Frizza App Se Paisa Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो आपने Frizza App का नाम जरूर सुना होगा। यह एक Earning App है। इस पोस्ट में मैं Frizza App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ।

जिससे आप भी Frizza App से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Frizza App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं।
Frizza App क्या है?
Frizza एक Earning App है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप एक ही नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
जैसे कि गेम खेलकर, वीडियो देखकर, रेफर आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में आप नीचे पूरा विस्तार से जानेंगे।
Frizza App में पैसा कॉइन के रूप में मिलता है, जिसे विड्रॉ करते समय रुपये में बदल सकते हैं। इस ऐप को साहिल चलाना द्वारा 2016 में बनाया गया था।
इसमें से आप अपने कमाए गए पैसे को UPI के माध्यम से विड्रॉ कर सकते हैं।
Frizza App Overview
App Name | Frizza |
Category | Earning |
Rating | 4.1 Star |
Reviews | 98K |
Founder | Sahil chalaana |
Installation | 10 Millions |
Frizza App से पैसे कैसे कमाएं?
Frizza app के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Frizza App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। तो जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है,
कि इसमें आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिनके बारे में मैं नीचे विवरण में बताया हूँ।
#1 – Videos Ads देखकर Frizza App से पैसे कमाएं

इसमें सबसे पहले आप Video Ads देखकर पैसे कमा सकते हैं। Frizza App में वीडियो देखकर पैसे कमाने का ऑप्शन होता है, जिसमें आपको Video Ads दिखाई जाती हैं।
और अगर आप उस Video Ads को पूरा देखते हैं, तो आपको कुछ कॉइन मिलते हैं जो आपके Wallet में जुड़ जाते हैं, जिसे फिर आप Withdraw कर सकते हैं।
Frizza App में Video Ads देखकर पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए steps को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Frizza App को ओपन करें।
- फिर उसके बाद Watch And Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Ads चलने लगेंगे।
- उस Ads को आप पूरा देखें, जिसके बाद इस देखने का कॉइन आपके Wallet में Ads हो जाएगा।
#2 – गेम खेलकर Frizza App से पैसे कमाएं

Frizza App में गेम खेलकर भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है, जिसमें आपको कई प्रकार के गेम दिए जाते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी गेम को खेल सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।
इसमें गेम खेलने से आपका मनोरंजन भी हो जाएगा और कमाई भी हो जाएगी। तो Frizza App में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Frizza App को ओपन करें और Game वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको अनेकों प्रकार के गेम दिखाई देंगे।
- अब आप जिस भी गेम को खेलना चाहते हैं, उस गेम पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद वो गेम शुरू हो जाएगा।
- अब उस गेम को आप अंत तक खेलें। पूरा अंत तक खेलने के बाद कॉइन आपके Wallet में Add कर दिए जाएंगे।
#3 – Apps इनस्टॉल करके Frizza App से पैसे कमाएं

इसमें Apps इंस्टॉल करके भी पैसे कमाने के ऑप्शन होते हैं, जिसमें आपको कुछ Apps का लिंक दिया जाता है और फिर उस App पर क्लिक करने के बाद वो App प्ले स्टोर में ओपन हो जाएगा।
इसके बाद आप उस ऐप को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करेंगे, फिर उसे ओपन करेंगे, जिसके बाद Coin आपके Wallet में Add कर दिए जाएंगे। इसके लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें…
- सबसे पहले आप Frizza App को ओपन करें, फिर उसके बाद See All वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको बहुत से Apps की लिस्ट दिखाई देगी।
- फिर उसके बाद उस App की Terms and Conditions को ध्यान से पढ़ें।
- फिर उसके बाद उस App को इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल करने के बाद उस App की जो भी Terms and Conditions होंगी, उन्हें पूरा करें।
- जिसके बाद आपके Wallet में इसके Coin Add हो जाएंगे।
#4 – Refer करके Frizza App में पैसे कमाएं

Frizza App में रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन होता है, जिसमें आपको अपना रेफर लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करना होता है। फिर उसके बाद आपका दोस्त Frizza App को डाउनलोड करता है।
फिर उसके बाद वो भी Frizza App से पैसा कमाता है, तो आपको कुछ कॉइन मिलते हैं जो आपके Wallet में Add हो जाते हैं। इसके लिए इन Steps को Follow करें:
- सबसे पहले आप Frizza App को ओपन करें।
- फिर अपनी Profile पर जाएं, जिसके बाद आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Refer & Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आप Whatsapp के माध्यम से अपने दोस्तों को रेफर लिंक शेयर करें।
- फिर जिसको भी रेफर लिंक भेजते हैं, अगर वो आपके लिंक से इस App को डाउनलोड करता है, तो आपको कॉइन मिलते हैं जो आपके Wallet में Add कर दिए जाते हैं।
#5 – Daily Checking के जरिये Frizza App से पैसे कमाएं

फिर उसके बाद इसमें Daily Checking का भी ऑप्शन होता है, जिसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको Daily कुछ Tasks दिए जाते हैं, जिनको पूरा करने के बाद आपके Wallet में Coins Add किए जाते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Frizza App को ओपन करें।
- फिर उसके बाद Daily Checking वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर उसके कुछ Ads दिखाई देंगे, उनको पूरा देखें।
- फिर उसके बाद इसका कॉइन आपके Wallet में जुड़ जाएगा।
तो इस प्रकार से आप Frizza में Refer करके, Videos Ads, Apps Install करके और गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
Frizza App को इनस्टॉल कैसे करें?
फ़्रिज़ा एप से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में तो आपने जान लिया। तो चलिए अब Frizza app इंस्टॉल कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप इसको इंस्टॉल करेंगे तभी इससे पैसे कमा पाएंगे। तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Play Store खोलें।
- फिर उसके बाद Frizza लिखकर सर्च करें।
- अब आपको टॉप में ही ये ऐप दिख जाएगा।
- अब आप Install बटन पर क्लिक करें।
- तो इस प्रकार से आप अपने फ़ोन में Frizza App को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Frizza App में Account कैसे बनायें?
चलिए अब Frizza App में अकाउंट कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब आप इसमें अकाउंट बनाएंगे, तभी आपको पैसे कमाने के ऑप्शन दिखाई देंगे। तो इसके लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें।

- सबसे पहले आप Frizza App को खोलें।
- फिर उसके बाद आप Language को चुनें।
- फिर उसके बाद कुछ Terms and Conditions होंगी, उन्हें Allow करें।
- फिर उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपके मोबाइल पर OTP जाएगा, उसे डालकर Verify करें।
- Verify हो जाने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा, आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
Frizza App से पैसे कैसे निकालें?
मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि Frizza में आपको Coin मिलते हैं, जिसे Withdraw करते समय पैसे में बदल सकते हैं। तो इसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने पैसे को Frizza App से निकाल सकते हैं।
- सबसे पहले, आप Frizza App को ओपन करें।
- अब आप Wallet बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके Wallet में जितने भी Coin रहेंगे, सब दिखाई देंगे।
- उसमें आपको Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद Amount डालें और Withdraw पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके बैंक में आपका पैसा चला जाएगा।
FAQ – Frizza App Se Paise Kaise Kamaye
Q1. फ्रिजा ऐप में पैसे कैसे कमाए?
फ़्रिज़ा ऐप में रेफर करके, गेम खेलकर, वीडियो देखकर आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में मैं इस पोस्ट में पूरी डिटेल्स में बताया हूँ।
Q2. क्या Frizza Real App है?
इंजीहे हाँ Frizza पैसा कमाने वाला एक रियल ऐप है जिससे आप सच में पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इसकी सभी टर्म्स और कंडीशंस को फॉलो करना होगा।
इन्हे भी पढें –
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमायें
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- Probo App से पैसे कैसे कमायें
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें
- Threads App से पैसे कैसे कमायें
- Navi App से पैसे कैसे कमायें
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं
- IND money App से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
- Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- Koo App से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष – Frizza App से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट Frizza App से पैसे कैसे कमाएं, कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं। इसमें मैंने इस ऐप को डाउनलोड करने से लेकर पैसे कमाने तक की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया है।
जिससे आप इस पोस्ट को पढ़कर Frizza App से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी, तो आप इसे सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।