Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं – Best Guide

Guru Trade 7 App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आपने Guru Trade 7 का नाम तो जरूर सुना होगा क्योंकि इसके Ads बहुत चलते हैं, जो कि एक Option Trading Platform है जिसमें आप Trading करके पैसे कमा सकते हैं।

तो इसीलिए मैं इस पोस्ट Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं को तैयार किया हूँ, जिससे आप गुरु ट्रेड 7 ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और गुरु ट्रेड 7 में Earning कैसे करें इसके बारे में जानते हैं।

Guru Trade 7 क्या है?

Guru Trade 7 एक Option Trading App है जिसमें आप Option Trading करके पैसे कमा सकते हैं। Guru Trade 7 को 2020 में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको 50 से अधिक कंपनियों और धातुओं में पैसे इन्वेस्ट करके कमा सकते हैं।

आप इसमें 20 रुपये से trading करना शुरू कर सकते हैं। इसमें trading सीखने के लिए Demo Account मिलता है, जिसमें 10000 रुपये Add होते हैं।

जिससे आप trading सीख सकते हैं। Guru Trade 7 में Real Account बनाने के लिए आपकी Age 18+ Years होनी चाहिए, तभी आप इसमें Account बना सकते हैं। इसमें आप Trade द्वारा कमाए गए पैसे को बहुत आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Guru Trade 7 Overview

App NameGuru Trade 7
Size13MB
CategoryOption Trading
Rating3.7 Star
Reviews200k
Installation1Cr+

Guru Trade 7 को इनस्टॉल कैसे करें?

चलिए अब Guru Trade 7 को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब तक आप इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल नहीं करेंगे, तब तक उसके बारे में अच्छे से समझ नहीं पाएंगे। तो इसलिए गुरु ट्रेड 7 को इंस्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Guru Trade 7 App Se Paise Kaise Kamaye
  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • फिर उसमें आप गुरु ट्रेड 7 लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद यह आपको ऊपर ही पहले नंबर पर दिख जाएगा।
  • अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही यह आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Guru Trade 7 में अकाउंट कैसे बनायें?

Guru Trade 7 को आपने इंस्टॉल तो कर लिया, तो चलिए अब इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। लेकिन इससे पहले, इसमें अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

तो इसके लिए आपकी कोई भी डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है। आप इसमें Facebook अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं। तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

  1. सबसे पहले आप Guru Trade App को खोलें और अपनी Country चुनकर Continue बटन पर क्लिक करें।
  2. अब इसके बाद आपको इसमें ट्रेडिंग करने के लिए सिखाया जाता है, तो चाहे तो आप इससे सीख सकते हैं या फिर इसे स्किप कर सकते हैं।
  3. अब आप अपने Demo Account में चले जाएंगे जिसमें आपके 10,000 रुपये जोड़े जाते हैं, जिसे आप केवल सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. तो इसमें आप Real Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपका इसमें Account बना रहेगा, तो आप अपने Real Account में चले जाएंगे और अगर नहीं बना रहेगा, तो आपको Account Create करने का ऑप्शन मिलेगा।
  5. तो इसमें आप अपने Gmail या Facebook Account की मदद से Sign Up कर सकते हैं। इसमें आप अपनी Gmail Id और उसका Password डालें, जिसके बाद आपका इसमें Account बन जाएगा।
Guru Trade 7 App Se Paise Kaise Kamaye

Guru Trade 7 में Trading कैसे सीखें

Guru Trade 7 में आपने अकाउंट बना लिया है, तो चलिए अब इसमें ट्रेडिंग करना कैसे है, इसे सीखते हैं। क्योंकि जब तक आप इसमें ट्रेडिंग करना नहीं सीखेंगे, तब तक आप इससे पैसे नहीं कमा पाएंगे।

तो चलिए इसके बारे में बताता हूँ, जिससे आप Guru Trade 7 में ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

Guru Trade 7 App Se Paise Kaise Kamaye
  • सबसे पहले आप अपने Demo वाले अकाउंट में जाएं, इसमें आप जिस भी Currency में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • अब इसके बाद इसमें आप ग्राफ को समझें, इसमें Trading करने के लिए टाइम Select करने का ऑप्शन दिया जाता है कि इतने समय बाद आप अपने शेयर को बेचेंगे।
  • फिर उसके बाद आप समय को Select करें और जिस Asset में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • फिर उसके बाद आपने जो समय चुना रहेगा, अगर उतने समय में ग्राफ ऊपर जाता है और Asset का प्राइस बढ़ता है, तो आपका Profit होता है और अगर ग्राफ नीचे जाता है, तो आपका Loss हो जाता है।
  • तो इस प्रकार से आप इसमें Trade करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन अगर आपके Demo Account में आपका Profit होता है, तो उसे आप Withdraw नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह केवल सीखने के लिए होता है। जब आप अपने Real Account से Trading करेंगे और उसमें आपका Profit होगा, तो उसे आप Withdraw कर सकते हैं। 

Guru Trade 7 में पैसे कैसे Deposit करे?

यहाँ तक आने के बाद आपने गुरु ट्रेड ऐप में ट्रेडिंग करना भी सिख लिया है, तो चलिए अब अपने रियल अकाउंट में पैसे को डिपॉजिट कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

क्योंकि पैसा केवल डेमो अकाउंट में मिलता है, और रियल अकाउंट में आपको पैसे खुद से ऐड करने पड़ते हैं, तभी आप ट्रेड ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Guru Trade 7 App को खोलें और खोलते ही आपको ऊपर Deposit का ऑप्शन दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप इसमें जितना भी Amount जोड़ना चाहते हैं, उसे डालें और फिर उसके बाद आप जिस method से पेमेंट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
  • फिर उसके बाद Deposit बटन पर क्लिक करें। जिस भी UPI को आप डालेंगे, उस पर Notification जाएगा, वहां से आप पेमेंट को कम्पलीट करें।
  • जिसके पैसे आपके गुरु ट्रेड 7 के अकाउंट में जोड़ दिए जाएंगे।
Guru Trade 7 App Se Paise Kaise Kamaye

Guru Trade 7 में पैसे कैसे कमाएं?

अब चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं। गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ, कि इसमें आप Option Trading करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप trading करके पैसे कमाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने Real Account में जाएँ जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है, इसमें आप 20 रुपये से Trading करना शुरू कर सकते हैं।
  • तो इसलिए आप इसमें कोई भी Trade लें और उसमें आप जितना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, इन्वेस्ट करें।
  • अब इसके बाद टाइम सेलेक्ट करें और आपको क्या लगता है, उतने समय में ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे। अगर आपको लगता है कि ग्राफ ऊपर जाएगा, तो up वाले ऑप्शन को चुनें और अगर आपको लगता है कि ग्राफ नीचे जाएगा, तो Down वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • तो आपने जो ऑप्शन दिया, अगर वो सही होता है, तो आपको पैसे मिलते हैं, यानी कि Profit होता है और जितना भी आपका Profit होता है, वो आपके Real Account में add हो जाता है। फिर उसको आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Guru Trade 7 App से पैसे Witdhraw कैसे करें?

Guru Trade 7 में पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में आपने सिख लिया है। तो चलिए, आप इसमें से पैसे को Withdraw कैसे करते हैं, यानी कि गुरु ट्रेड 7 से पैसे को कैसे निकालते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Guru Trade 7 App को खोलें और Me वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, आपके अकाउंट में जितने पैसे रहेंगे, दिख जाएंगे।
  • अब उसमें आप Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब जितने भी पैसे आप निकालना चाहते हैं, उस Amount को डालें।
  • अब आप जिस method से पैसे लेना चाहते हैं, उसकी Details भरें।
  • फिर उसके बाद Withdraw बटन पर क्लिक करें।
  • अब 3 से 7 दिन के भीतर आपके बैंक में पैसे चले जाएंगे।

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष – Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानकारी कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं। इसमें मैंने Guru Trade 7 के बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में बताई है।

जिससे आप गुरु ट्रेड ऐप से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Guru Trade 7 App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या गुरु ट्रेड 7 सुरक्षित है?

इसमें पैसे लगाकर पैसे कमाना होता है, जिसके कारण लोग सोचते हैं कि गुरु ट्रेड 7 रियल है या नहीं। तो मैं आपको बता देता हूँ, यह एक बिलकुल रियल ऐप है क्योंकि मैं इसमें खुद पैसे कमा चुका हूँ।

Q2. गुरु ट्रेड ऐप से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले आप गुरु ट्रेड 7 के डेमो अकाउंट के माध्यम से ट्रेडिंग करना सीखें, फिर उसके बाद आप रियल अकाउंट बनाकर उसमें पैसे ऐड करके कोई भी ट्रेड लेकर प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Leave a Comment