₹10,000 तक, Hipi App Se Paise Kaise Kamaye – 5 Best तरीकों से

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, क्या आप Hipi App के बारे में जानते हैं? यह एक Shorts Video शेयर करने का प्लेटफॉर्म है, जिसमें आप वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। तो इस पोस्ट में मैं Hipi App Se Earning Kaise Kare?, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ।

जिससे आप भी Hipi App से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Hipi App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।

Hipi App क्या है?

Hipi App के Shorts Video शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं और वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन अगर आप इसमें वीडियो बनाकर अपने Followers को Increase करते हैं।

तो आपको इसमें पैसे कमाने के एक से ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं। Hipi App में आपको Entertainment, Education, Arts आदि जैसी बहुत सी Categories मिलती हैं।

जिसमें आप वीडियो देखकर मनोरंजन भी कर सकते हैं और उसके साथ में पैसे भी कमा सकते हैं। और जब आप अपनी वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं,

तो इसमें आपको YouTube और Facebook की तरह Monetization का ऑप्शन मिलता है, जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो को मोनेटाइज करके भी Hipi App से पैसे कमा सकते हैं।

Hipi App Overview 

App NameHipi
CategoryShort video
FounderRohit Chadda
Rating4.5 Star
Review300k+
Installation10 Millions+

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye?

Hipi App में आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसमें आप Viewer बनकर भी पैसे कमा सकते हैं और Creator बनकर भी पैसे कमा सकते हैं, यानी कि वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं।

और वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। नीचे Hipi App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया गया है, जिससे आप उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Rozdhan App Se Paise Kamane ka tarikaकैसे पैसे कमाएं?
Scratch CardHipi पर वीडियो देखने के बाद Scratch Card मिलता है, जिसे Scratch करने पर Coins मिलते हैं। Coins को पैसे में बदलकर बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Lucky Winnerज्यादा वीडियो देखने वाले यूजर्स में से Lucky Winners चुने जाते हैं, जिन्हें ₹10,000 तक का इनाम मिलता है।
Monetizationअपनी Original Videos को Upload करें और Hipi Monetization की Terms पूरी करें। Approve होने पर Ads से पैसे मिलते हैं।
Affiliate MarketingAmazon या Flipkart के Affiliate Program से लिंक लेकर वीडियो में प्रोडक्ट Promote करें। हर खरीद पर कमीशन पाएं।
Paid PromotionApps, Products या Services का Promotion करके कंपनियों से Direct पैसे कमाएं।

#1 – Scratch Card से Hipi App में पैसे कमाएं

Scratch card in hipi

इसमें सबसे पहले Viewers के लिए Scratch Card मिलता है। जितने भी लोग इसमें वीडियो देखते हैं, कुछ वीडियो देखने के बाद उन्हें Scratch Card मिलता है।

जिसको Scratch करने पर कुछ कॉइन मिलते हैं, जिन्हें फिर पैसे में बदलकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। जितना ज्यादा वीडियो आप Hipi में देखेंगे, उतना ही ज्यादा आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा। इस प्रकार से आप Hipi App में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।

#2 – Lucky Winner से Hipi App में पैसे कमाएं

Lucky Winner in hipi

इसमें जो लोग ज्यादा वीडियो देखते हैं, उन्हें Lucky Winner भी चुना जाता है, जिसमें सभी Winners को 10,000 रुपये मिलते हैं। मतलब, अगर आप ज्यादा वीडियो देखेंगे, तो आप भी Lucky Winner में सेलेक्ट हो सकते हैं।

जिसमें आप 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं। तो इस प्रकार से आप Hipi App में Lucky Winner से भी पैसे कमा सकते हैं। 

#3 – Monetization से Hipi App में पैसे कमाएं 

Monetization in hipi

Hipi App में आप Monetization से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप Hipi में Shorts वीडियो बनाते हैं जो आपकी रियल वीडियो होती है और किसी की कॉपी नहीं होती है।

तो आप अपनी वीडियो को monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं। Hipi में Monetization के लिए आपको इसकी Terms और Conditions को पूरा करना होता है।

जिसको पूरा करने के बाद आप इसे अप्रूवल के लिए भेजते हैं। फिर उसके बाद जब आपका Account Monetize के लिए Approve हो जाता है, तो आपकी वीडियो पर Ads चलते हैं।

जिससे आपको पैसे मिलते हैं। तो इस प्रकार से आप Hipi में अपनी वीडियो को Monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

#4 – Affiliate Marketing से Hipi App में पैसे कमाएं

Hipi App से पैसे कैसे कमाएं

फिर उसके बाद आप Hipi में Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइटों में Affiliate Program Join करना होता है।

फिर उसके बाद उसमें किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करके अपनी वीडियो में Mention करना होता है और अपनी वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में Review करना होता है।

तो जिसको वह प्रोडक्ट खरीदना होता है, वह आपके Affiliate Link से खरीदता है, जिसके लिए आपको कुछ Commission मिलता है। तो इस प्रकार से आप Hipi App में Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।

फिर उसके बाद इसमें आप Paid Promotion से भी पैसे कमा सकते हैं। Paid Promotion में आप App, Video, Product, Digital Product आदि बहुत सी चीजों का Paid Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको उन सभी Products के बारे में अपनी वीडियो में बताना है। फिर उसके बाद वहाँ तक पहुंचने के लिए उसका Link अपनी वीडियो में Mention करना होता है।

Hipi App को इनस्टॉल कैसे करें?

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Hipi App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए आप नीचे इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Play Store को ओपन करें और उसमें Hipi लिखकर सर्च करें।
  • जिसके बाद सबसे ऊपर आपको Hipi App दिखाई देगा।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें। अब कुछ ही देर में Hipi App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा।

Hipi App में Account कैसे बनायें?

Hipi App में Sign Up करने के लिए आप नीचे वाले स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप Hipi App को ओपन करें।
  • अब इसमें आप Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर Get OTP पर क्लिक करें, फिर उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा।
  • OTP डालकर Verify पर क्लिक करें, फिर इसके बाद इसमें आपका Account बन जाएगा।
  • अब आप अपनी प्रोफाइल को Complete करें।

Hipi App से पैसे कैसे निकालें?

इस पोस्ट में आप Hipi App से पैसे कैसे कमाएं और Hipi के बारे में बहुत जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, तो चलिए अब Hipi App से अपने पैसे को कैसे निकालते हैं, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले, आप Hipi App को ओपन करें और Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद Reward वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद जितने भी कॉइन आपने कमाए हैं, वो सब दिख जाएंगे।
  • अब आप Redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आपको बैंक और UPI का ऑप्शन दिखाई देगा। उनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके Details को भरें।
  • फिर उसके बाद Amount डालकर Redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप 2 से 3 दिनों के अंदर पैसे अपने बैंक में प्राप्त कर लेंगे।

Hipi App के फायदे

Hipi App के फायदे इस प्रकार हैं:

  • इसमें सबसे पहले आपको वीडियो देखकर और वीडियो बनाकर दोनों तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलता है।
  • और इसमें आपको Education, Entertainment आदि कई प्रकार की वीडियो देखने के लिए मिलती हैं।
  • इसमें आपको Live Streaming का ऑप्शन मिलता है।
  • इसमें आप वीडियो बनाकर अपने बहुत से Followers बढ़ा सकते हैं।
  • इसका User Interface बहुत आसान होता है, जिसे भी इस App को बहुत आसानी से चला सकता है।

Hipi App के नुकसान

Hipi App के फायदे के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार हैं:

  • इस app में ज्यादा यूजर नहीं हैं, जिसके कारण इसमें Followers बहुत जल्दी नहीं बढ़ते हैं।
  • इसमें वीडियो देखने के स्क्रैच कार्ड ज्यादा नहीं मिलते हैं, जिसके कारण इसमें वीडियो देखकर ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।

Hipi पर Growth बढ़ाने के Secret Tips

अगर आप Hipi App पर वीडियो बनाकर फेमस होना या पैसे कमाना चाहते हैं, तो सिर्फ वीडियो डालना काफी नहीं होता। आपको कुछ स्मार्ट Growth Tips अपनाने पड़ते हैं जिससे आपका अकाउंट जल्दी Grow करे और ज़्यादा लोग आपके कंटेंट को देखें।

1. Trending Topics पर वीडियो बनाएं – हर दिन Hipi पर नए-नए ट्रेंड चलते हैं। आप इन ट्रेंड्स पर जल्दी वीडियो बनाएं ताकि आपकी वीडियो जल्दी वायरल हो सके।

2. वीडियो की Quality और Lighting का ध्यान रखें – साफ़ और अच्छी Quality की वीडियो ज़्यादा लोगों को पसंद आती है। Natural light या ring light का इस्तेमाल करें।

3. Hashtags का सही इस्तेमाल करें – हर वीडियो में Topic से जुड़े 2-3 Hashtags लगाएं। इससे आपका वीडियो Search में जल्दी दिखेगा।

4. Regular पोस्ट करें – अगर आप रोज़ या हफ़्ते में 3-4 वीडियो डालेंगे, तो आपके Followers लगातार बढ़ते रहेंगे। Consistency बहुत ज़रूरी है।

5. Audience से जुड़ें (Engage करें) – Comments का जवाब दें, Likes और Shares के लिए Encourage करें। इससे लोगों को लगेगा कि आप Real और Friendly Creator हैं।

6. Music और Effects का सही Use करें – Hipi पर अच्छे Sound Effects और Music चुनें जो आपके वीडियो के Mood से मेल खाते हों। इससे Viewer ज़्यादा देर तक वीडियो देखता है।

7. Profile को Professional बनाएं – अपनी Profile में Clear Photo, Bio और Links डालें ताकि लोग आपको जल्दी पहचान सकें।

छोटे-छोटे ये Growth Tips आपको Hipi पर आगे बढ़ने में बहुत मदद करेंगे। अगर आप Regular रहेंगे और Quality Content बनाएंगे, तो जल्दी ही आपका Fan Base बढ़ेगा और आप Hipi से अच्छा Earning Source बना सकते हैं।

Hipi App से पैसे कमाने के लिए जरूरी सावधानियां

अगर आप Hipi App से वीडियो बनाकर या फॉलोअर्स बढ़ाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो कुछ सावधानियां बहुत ज़रूरी हैं। ये न केवल आपकी कमाई को सुरक्षित रखेंगी बल्कि आपका अकाउंट भी लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा।

  • फेक फॉलोअर्स से बचें – जल्दी ग्रोथ के लिए नकली फॉलोअर्स या लाइक खरीदना नुकसानदायक हो सकता है। इससे अकाउंट बंद हो सकता है।
  • कंटेंट कॉपी न करें – किसी और का वीडियो या म्यूजिक बिना अनुमति के इस्तेमाल न करें। हमेशा अपना ओरिजिनल कंटेंट ही डालें।
  • नियम पढ़ें और फॉलो करें – Hipi App के सभी नियम (Community Guidelines) ध्यान से पढ़ें ताकि कोई पोस्ट डिलीट या अकाउंट ब्लॉक न हो।
  • पर्सनल जानकारी शेयर न करें – अपने बैंक डिटेल्स या OTP किसी से शेयर न करें। हमेशा App के अंदर ही ट्रांजैक्शन करें।
  • सही ब्रांड से ही Collaboration करें – Sponsorship या Promotion करने से पहले ब्रांड की सच्चाई ज़रूर जांचें।

इन छोटी-छोटी सावधानियों से आप Hipi App पर सुरक्षित तरीके से पैसा कमा सकते हैं और लंबे समय तक एक Trustworthy Creator बने रह सकते हैं। हमेशा याद रखें, ईमानदारी और मेहनत से बनाई गई पहचान ही सबसे बड़ी कमाई होती है।

अन्य Apps जो Hipi जैसे हैं

अगर आपको Hipi App पर वीडियो बनाना और पैसे कमाना पसंद है, तो आपके लिए कुछ और ऐसे ऐप्स भी हैं जहाँ आप Short Videos बनाकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। ये ऐप्स भी बिल्कुल वैसे ही काम करते हैं जैसे Hipi करता है — यानी वीडियो बनाओ, फॉलोअर्स बढ़ाओ और ब्रांड्स से पैसे कमाओ।

  • Josh App – भारत में बहुत मशहूर शॉर्ट वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है। यहाँ आप Trending वीडियो बनाकर जल्दी पॉपुलर हो सकते हैं।
  • Moj App – ये ShareChat का App है जहाँ लाखों यूज़र्स रोज वीडियो देखते हैं। अगर आपकी वीडियो वायरल हुई तो Sponsorship और Gift दोनों से कमाई होती है।
  • Roposo App – Fashion, Comedy और Music वीडियो के लिए ये ऐप सबसे बढ़िया है। यहाँ Creator Fund से भी पैसा मिलता है।
  • TakaTak App – MX Player का बनाया हुआ यह App भी Hipi जैसा ही है जहाँ आप Entertainment वीडियो बनाकर View के हिसाब से पैसे पा सकते हैं।
  • Snack Video App – यह ऐप इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रिय है और इसमें Coins सिस्टम से Earn किया जा सकता है।

इन सभी Apps पर आपको सिर्फ़ एक चीज़ करनी है — Regular वीडियो पोस्ट करना और अपने Content को Unique और Interesting रखना। जितने ज़्यादा Views और Followers होंगे, उतनी ही आपकी कमाई बढ़ेगी।

👉 अगर आप सही Strategy और Consistency से काम करें तो इन Apps से आप Online Income शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपनी पहचान एक Digital Creator के रूप में बना सकते हैं।

FAQ – Hipi App से पैसे कैसे कमाएं?

Q1. क्या हम हिप्पी ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

Ans👉जी हाँ, आप hipi app से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप एक नहीं, बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Q2. हिप्पी ऐप असली है या नकली?

Ans👉Hipi एक रियल ऐप है जिसमें आप अपने पैसे को बहुत आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष – Hipi App Se Paise Kaise Kamaye?

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट Hipi App Se Paise Kaise Kamaye कैसी लगी अगर आपको Hipi App के बारे में कुछ पूछना हो तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

और अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसके अपने सभी दोस्तों को शेयर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है, मैं करीब 3 साल से Make Money Online, Blogging, Finance पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, और अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के Proven तरीकों और Finance के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment