Jar App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आपने Jar App का नाम जरूर सुना होगा, जो एक Investing Platform है, जिसकी मदद से आप डिजिटल गोल्ड में पैसे निवेश करके प्रॉफिट कमा सकते हैं।
और इससे आप बिना पैसे निवेश किए भी Jar App से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको Jar App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इसमें मैं आपको Jar App से पैसे कमाने के आसान स्टेप के बारे में बता रहा हूँ जिससे आप जार ऐप से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं जार ऐप से पैसे कैसे कमाएं।
Jar App क्या है?
Jar App एक Investing Marketplace है जिसकी मदद से आप डिजिटल गोल्ड में पैसे निवेश कर सकते हैं। इसमें आप 10 रुपये से भी investing करना शुरू कर सकते हैं।
जैसे-जैसे Gold का प्राइस बढ़ेगा, वैसे-वैसे आपका प्रॉफिट भी होगा। जो आपका प्रॉफिट होगा, उसको आप चाहें तो अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर से उसे Gold में Invest कर सकते हैं।
Jar App के हमेशा कुछ न कुछ Updates आते रहते हैं, जिसके माध्यम से Jar App में नए-नए Features जुड़ते रहते हैं। Jar App में Daily Saving, Weekly Saving और Monthly Saving का ऑप्शन मिलता है।
जिससे आप पैसे भी बचा सकते हैं। Jar App के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Jar App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।
Jar App Overview
App Name | Jar |
Founder | Nishchay Ag and Misbah Ashraf |
Launch Year | 2021 |
Rating | 4.4 Star |
Reviews | 800K+ |
Category | Finance |
App Size | 35MB |
Installation | 10 Million+ |
Jar App इनस्टॉल कैसे करें?
Jar App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें क्योंकि जब आप इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल करेंगे तभी आप उससे पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Google Play Store को ओपन करें।
- अब उसमें आप Jar App लिखकर सर्च करें।
- अब सबसे पहले ऊपर ही आपको Jar App दिख जाएगा, उसमें आप Install बटन पर क्लिक करें। फिर उसके कुछ समय बाद Jar App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
Jar App में अकाउंट कैसे बनाएं?
Jar App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लेने के बाद Jar App में अकाउंट बनाने की बारी आती है। जब आप Jar App में अकाउंट बनाएंगे तभी आपको इसके सभी Features दिखाई देंगे और आप इससे पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे। इसके लिए आप इन प्रोसेस को देखें।
- सबसे पहले आप Jar App को ओपन करें।
- ओपन करते ही आपको कुछ Permission Allow करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे Allow करें।
- अब इसके बाद आपको Language सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस भी भाषा में आप Jar App का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Jar App की कुछ विशेषताएं दिखेंगी, उसे Skip करें।
- फिर उसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस भी नंबर से आप Jar Account बनाना चाहते हैं, उसे डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। उस OTP को डालें और Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद आपको Daily Saving Setup करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप चाहे तो उसका Setup कर सकते हैं या फिर उसे स्किप कर सकते हैं।
- Skip करने के बाद Jar App में आपका अकाउंट बन जाएगा और आप Jar App के Home सेक्शन में चले जाएंगे।
Jar App से पैसे कैसे कमाएं?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद चलिए अब मैं आपको Jar App से पैसे कमाने के बारे में बताता हूँ, जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है!
यह एक Investing App है। इसकी सहायता से आप Digital Gold में पैसे निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके अलावा भी Jar App से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं, जिसके बारे में मैं नीचे विस्तार से बता रहा हूँ।
#1 – Digital Gold में निवेश करके Jar App पैसे कमाएं
सबसे पहले आप Digital Gold में पैसे निवेश करके अपना Profit Generate कर सकते हैं। जिस प्रकार से गोल्ड का दाम बढ़ेगा, उसी प्रकार से आपका पैसा भी बढ़ेगा। निवेश करने के बाद से जितना भी Price बढ़ेगा, उतना आपका Profit होगा और वही Jar App से आपकी कमाई होगी।
जैसे मान लीजिए गोल्ड का Price इस समय 50000 है। तो अगर आप Gold में 50000 रुपये निवेश कर देते हैं, तो कुछ दिनों बाद गोल्ड का Price बढ़कर 70000 हो जाता है। तो आप उसे बेचते हैं।
तो 20000 रुपये आपका Profit होता है। Jar App के माध्यम से डिजिटल गोल्ड में पैसे निवेश करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Jar App ओपन करें।
- फिर उसके बाद ऊपर Tree Line पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Save In Gold का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- फिर कितना पैसा आप Gold में निवेश करना चाहते हैं, उस Amount को डालें और Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके फ़ोन में जितने भी UPI Apps होंगे, वो दिखेंगे। जिस भी App से आप Payment करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप उस App में Redirect हो जाएंगे और UPI Pin डालकर Payment करें। फिर उसके बाद पैसे Digital Gold में निवेश हो जाएंगे।
#2 – Spin & Win करके Jar App से पैसे कमाएं
Jar App में Digital Gold से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं, लेकिन Jar App में Spin & Win का ऑप्शन होता है, जिसके माध्यम से आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं।
इसमें Spin करने पर आपको Cash या Brand Offer मिलते हैं। इसमें एक दिन में 5 बार Spin करने का मौका मिलता है। जो पैसे आप जीतेंगे, वो आपके Winning Account में Add हो जाएंगे। Jar App में Spin करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Jar App को ओपन करें।
- अब इसे आप नीचे स्क्रॉल करें, जिसमें आपको Spin & Win का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको Spin Box दिख जाएगा। उसे आप नीचे Swipe Up करें। फिर उसके बाद आप पैसे जीतेंगे।
#3 – Refer & Earn से Jar App में पैसे कमाएं
Jar App में Refer & Earn का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें प्रति रेफर 75 रुपये मिलते हैं। जिसको भी आप रेफर करते हैं, अगर वो आपके लिंक से डाउनलोड करके Sign Up करता है, तो 15 रुपये आपको मिलते हैं। फिर जब वो गोल्ड में पैसे निवेश करेगा, तो आपको 50 रुपये मिलेंगे। इसके लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Jar App को खोलें।
- अब उसमें आप नीचे स्क्रॉल करें। फिर आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर आपको इसकी सभी Details दिखेंगी। Referal Link शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- जिसको भी आप लिंक शेयर करना चाहते हैं, उसे शेयर करें। जब वो इस लिंक पर क्लिक करके Jar App को डाउनलोड करता है, तो आपको पैसे मिलेंगे।
#4 – Offer से Jar App में पैसे कमाएं
Jar App में Offer का ऑप्शन दिखाई देता है। जिस पर क्लिक करने के बाद Spin करने पर जो भी Offer आपको मिलेगा, वो दिखाई देगा। इससे पैसे कमाने के लिए आप इस ऑफर को पूरा करें, जिसके बाद आपको पैसे मिल जाएंगे। इस प्रकार से आप Jar App में Offer से भी पैसे कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमाएं
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
Jar App से पैसे Withdraw कैसे करें?
Jar App से पैसे कमाने के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Jar App से अपने कमाए हुए पैसे को Withdraw कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। जार ऐप से पैसे निकालने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Jar App को ओपन करें।
- अब इसके बाद नीचे Transaction वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जितने भी आप पैसे Transaction किए हैं, उसकी History दिखेगी।
- उसमें आप Winning वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, अब जितने भी पैसे आप Win किए हैं, दिख जाएंगे।
- उसे आप Gold में निवेश करें, फिर कुछ समय बाद उस Gold को बेच दें, फिर पैसे आपके वॉलेट में आ जाएंगे, जिसे आप Withdraw कर सकते हैं।
Jar App के जरूरी Features:
Jar App के कुछ जरूरी Features नीचे इस प्रकार हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए!
- Daily Saving: इस फीचर के माध्यम से आप Daily Saving कर सकते हैं।
- Weekly Saving: इस फीचर के माध्यम से आप Weekly Saving कर सकते हैं।
- Monthly Saving: इस फीचर के माध्यम से आप Monthly Saving कर सकते हैं।
- Shopping & Returns: इस फीचर के माध्यम से Gold की कोई भी सामान खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं।
- इसको आपको बहुत सी वीडियो मिल जाती हैं, जिनको Watch करके आप Jar App के बारे में और भी जानकारी ले सकते हैं।
- Saving Calculator के माध्यम से आप अपने Saving के पैसे को Calculate कर सकते हैं।
FAQ – Jar App Se Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या हम जार ऐप से पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ, आप जार ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इसमें फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको रेफेर का ऑप्शन मिलता है, जिसके माध्यम से आप फ्री में अपने दोस्तों को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं।
Q2. जार ऐप नकली है या असली?
जार ऐप असली है। इससे आप सच में पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जार ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, जो मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ।
निष्कर्ष – Jar App से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों, आपको Jar App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानकर कैसा लगा? इसमें जार ऐप से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में बताया गया है, जिससे आप बहुत आसानी से जार ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
मुझे जार ऐप में रेफर करके पैसे कमाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि प्रति रेफर 75 रुपये तक मिलते हैं। अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।