Josh App से पैसे कैसे कमाएं – 6 Best तरीकों से 

Josh App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आपने Josh App का नाम जरूर सुना होगा। जब से टिकटोक बंद हुआ है, तब से Josh App बहुत ही पॉपुलर हो गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि Josh App से पैसे भी कमाए जा सकते हैं?

अगर नहीं जानते, तो कोई बात नहीं। इस पोस्ट में Josh App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है, जिसमें मैं Josh App से पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहा हूँ।

Josh App से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Josh App से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।

Josh App क्या है?

Josh App एक शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफॉर्म है जहाँ पर Reels की तरह शॉर्ट्स वीडियो शेयर की जाती हैं। इसे इंडिया द्वारा ही बनाया गया है, यानी Josh App इंडिया का भी ऐप है।

जब टिकटोक बंद हुआ था, तो Josh App को लॉन्च किया गया था, जो कि आज के समय में बहुत ही पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया है।

जिस पर आप वीडियो अपलोड करके मिलियन्स में फॉलोअर्स बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। Josh App के इस समय में 100 मिलियन्स से भी ज्यादा Active Users हैं, जिसके कारण जोश ऐप बहुत पॉपुलर हो गया है।

Josh App Overview

App NameJosh
FounderVirendra Gupta
Rating4.0 Star
Reviews900K+
CategoryShorts Video
Installation100 Millions+

Josh App Features In Hindi

चलिए अब Josh App के कुछ Features के बारे में बात करते हैं, क्योंकि जब आपको Josh के Features के बारे में जानकारी होगी, तो आप Josh App का इस्तेमाल कर पाएंगे और Josh App से पैसे कमा पाएंगे। तो Josh App के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं…

  1. Home – जब आप Josh App खोलते हैं तो नीचे सबसे पहले Home का ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आपको कुछ Shorts वीडियो देखने को मिलती हैं, जिन्हें स्क्रॉल करके आप जितनी चाहें उतनी वीडियो देख सकते हैं।
  2. Discover – फिर उसके बाद Discover का ऑप्शन दिखाई देता है। Josh App में हमेशा कोई न कोई इवेंट चल रहे होते हैं जो आपको Discover वाले ऑप्शन में दिखाई देते हैं, जिसमें आप भी भाग ले सकते हैं।
  3. Live Stream – जोश ऐप में आपको Live Stream का भी ऑप्शन दिखाई देता है। इसमें जाने के बाद जितने भी लोग Live Stream कर रहे होते हैं, वो लोग दिखते हैं, जहाँ से आप उसमें ज्वाइन भी हो सकते हैं और उन्हें गिफ्ट भी भेज सकते हैं।
  4. Message – फिर इसके बाद Message का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमें अगर किसी का आपको Message आया रहता है तो दिखता है और कोई Notification आया रहता है तो भी दिखता है। यानी कि इस ऑप्शन से आप Message और Notification को देख सकते हैं।
  5. Profile – अब इसके बाद Profile का ऑप्शन दिखता है, जिसमें आप अपनी प्रोफाइल को देख सकते हैं और आपकी वीडियो पर कितने Likes आ रहे हैं, ये भी देख सकते हैं। इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने Account को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं। 

Josh App में पैसे कैसे कमाएं?

josh-app-se-paise-kaise-kamaye

Josh App के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिया, तो चलिए अब जोश ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो मैं आपको बता देता हूँ कि Josh App में जल्द ही Diamond का ऑप्शन जोड़ा गया है।

जिसके माध्यम से आप Josh App में पैसे कमा सकते हैं। जब आप Josh App पर वीडियो बनाते हैं, तो आपके जितने भी Fans होते हैं, वो लोग आपकी वीडियो देखते हैं। देखते समय में ही Like बटन के नीचे Gift का ऑप्शन होता है, जहाँ से आपके Fans आपको Gift भेजते हैं, जो आपके पास Diamond के रूप में जाते हैं।

फिर बाद में उसको आप पैसे में बदल सकते हैं। आपके Fans द्वारा भेजा गया गिफ्ट Diamond Wallet में दिखता है, फिर उसको आप Redeem कर सकते हैं।

इसमें 10 Diamond का 1 रुपया मिलता है। मतलब अगर आपको 10,000 Diamond मिल जाते हैं, तो आपको 1,000 रुपये मिलते हैं। जितने ज्यादा आपके Fans होंगे, उतने ही ज्यादा आपको गिफ्ट भेजेंगे और उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Josh App से पैसे कमाने के तरीके –

Josh App में पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में तो जान चुके हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे आप Josh App से पैसे कमा सकते हैं। ऊपर जो मैंने बताया है, उससे आप डायरेक्ट Josh App पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ये जो तरीके हैं, ये सभी जोश ऐप से बाहर हैं। केवल जोश ऐप जरिया रहेगा पैसा कमाने का। तो चलिए अब इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1- Josh App में Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

सबसे पहले, आप Josh App में Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। Josh App के माध्यम से Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आप Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट में Affiliate Program को ज्वाइन करें। फिर उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Links Generate करें।

फिर Josh App में वीडियो के माध्यम से उस प्रोडक्ट को प्रमोट करें। जिससे अगर आपके किसी फैन को वह प्रोडक्ट पसंद आता है, तो वह आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है।

जिससे आपको कुछ कमीशन मिलता है। इस पूरे प्रोसेस को Affiliate Marketing कहते हैं। तो इस प्रकार से आप Josh App के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

#2- Josh App में Apps Promotions करके पैसे कमाएं

जब Josh App पर आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आपको बहुत सी कंपनियां अपने Apps का प्रमोशन करने के लिए Contact करती हैं, जिसमें आप अपने App का प्रमोशन करने के लिए बोलती हैं।

तो आपको Josh App में अपनी वीडियो के माध्यम से उन Apps का Promotion करना होता है, जिसके लिए आपको उस Apps की कंपनी बहुत अच्छा पैसा देती है।

#3- Josh App में Account Manage करके पैसे कमाएं

जिस प्रकार से बड़े-बड़े YouTubers अपने यूट्यूब चैनल को Manage करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को देते हैं, फिर उसके बाद आप उसे Monthly Salary देते हैं। तो अगर आपको Josh App के बारे में अच्छी जानकारी है और आप किसी भी Josh Account को अच्छे से Manage कर सकते हैं, तो इसी प्रकार से आप भी किसी दूसरे का Josh Account Manage करके उससे पैसे कमा सकते हैं।

#4- Josh Account Sell करके पैसे कमाएं

Josh App से पैसे कमाने के तरीकों में यह भी शामिल है कि आप Josh Account बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जब आप Josh पर वीडियो अपलोड करते हैं और आपके Followers Millions में बढ़ जाते हैं, तो आप अपने उस Josh Account को Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं। अब आपको इसके लिए कितने पैसे मिलते हैं, वो आपके Followers पर निर्भर करता है।

अगर आपके ज्यादा Followers रहेंगे, तो आपका Client आपको ज्यादा पैसा देगा, और अगर कम Followers रहेंगे, तो वो आपको कम पैसे देगा। इस प्रकार से आप Josh App Account बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

#5 – Josh App में Service देकर पैसे कमाएं

Josh App के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की Service देकर भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे अगर आपको Web Designing, Content Writing, Facebook Ads आदि के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप Josh App के माध्यम से अपनी Audience को अपनी Skills के बारे में बताएं। अगर किसी को भी Service लेनी होगी, तो वो आपसे Contact करेगा। तो इस प्रकार से आप Service देकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढें –

Josh App को डाउनलोड कैसे करें? 

Josh App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Play Store को खोलें और Josh लिखकर सर्च करें।
  • अब इसके बाद ऊपर ही आपको Josh App दिख जाएगा, अब install बटन पर क्लिक करें।
  • अब कुछ समय बाद Josh App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।  

Josh App में Account कैसे बनाएं?

दोस्तों, मैंने आपको Josh App से पैसे कैसे कमाएं और Josh App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बता चुका हूँ। अब आपको Josh ऐप में अकाउंट या साइन अप करने की जरूरत है।

क्योंकि जब आप इसमें Sign Up करेंगे, तभी मेरे द्वारा बताए गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो इसलिए अब Josh App में अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Josh App को खोलें, फिर उसके बाद जिस भाषा में आप वीडियो देखना चाहते हैं, उस भाषा को चुनें।
  • अब इसके बाद नीचे Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप इसमें साइन अप करने के लिए आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आप अपने मोबाइल नंबर, Google Account, और Facebook से साइन अप कर सकते हैं।
sign-up-in-josh-app
  • इसमें आप Google Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद आपके फ़ोन में जितने भी Gmail लॉगिन रहेंगे, सभी दिखाई देने लगेंगे। तो जिस भी Gmail से आप Sign Up करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Josh App में आपका Account बन जाएगा।

Josh App में प्रोफाइल को Complete करें?

Josh App में आपने Account बना लिया है, तो अब इसमें आपको प्रोफाइल को complete करने की जरूरत है क्योंकि जब तक आपकी प्रोफाइल complete नहीं रहेगी, तब तक आपका Account देखने में professional नहीं लगेगा। इसलिए आप इन तरीकों से अपने Josh प्रोफाइल को complete करें –

  • सबसे पहले आप Josh App को खोलें और नीचे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप Go to Profile या Edit Profile पर क्लिक करें, फिर उसके बाद इस पेज पर चले जाएंगे।
complete-josh-app-profile
  • अब इसमें आप Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो लगाएं और Name वाले ऑप्शन में अपना नाम डालें और Username वाले ऑप्शन पर कोई अपना नाम लिखें, फिर उसमें Numerical जोड़कर उसे यूनिक बनाएं। फिर अब Bio वाले ऑप्शन में आप अपने बारे में कुछ लिखें और Year चुनें। वेबसाइट वाले ऑप्शन में अगर आपकी कोई वेबसाइट है, तो उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक जोड़ सकते हैं। इस प्रकार से आप अपने Josh App की प्रोफाइल को पूरा कर सकते हैं।

Josh App पर वीडियो अपलोड कैसे करें?

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप Josh App Se Paise Kaise Kamaye और Josh App में साइन अप करने के बारे में जान चुके हैं। अब बारी आती है इसमें वीडियो अपलोड करने की, क्योंकि जब आप इस पर वीडियो अपलोड करेंगे, तो आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे। तभी आप Josh App से पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए आप Josh App को ओपन करें और प्रोफाइल वाले पेज में जाकर कैमरा वाले सिंबल पर क्लिक करें।

upload-video-on-josh-app

फिर उसके बाद आपको इसकी कुछ अनुमति को अनुमति देना होगा। फिर उसके बाद जिस भी वीडियो को अपलोड करना है, उसे अपलोड करें। फिर उसके बाद आप हैशटैग आदि लगाएं। फिर “Done” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी।

Josh App में Followers कैसे बढ़ाएं?

अब चलिए Josh App में Followers कैसे बढ़ाते हैं, इसके बारे में जानते हैं क्योंकि मैं आपको Josh App से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ, उन सभी तरीकों से आप पैसे तभी कमा सकते हैं जब आपके Followers ज्यादा रहेंगे।

तो इसलिए चलिए अब Josh App में Followers कैसे बढ़ाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। नीचे मैं कुछ टिप्स बताता हूँ जो कि आपके Followers बढ़ाने में मदद करेंगे।

  • Josh ऐप पर लगातार वीडियो अपलोड करें जिससे आपकी वीडियो को ज्यादा Reach मिलेगी और आपके Followers बढ़ेंगे।
  • आप जो भी वीडियो अपलोड करें, वह वीडियो अच्छी होनी चाहिए ताकि लोग आपकी वीडियो को पसंद करें और आपको Follow भी करें।
  • Hashtag का इस्तेमाल करें, जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हैं, उसी टॉपिक से संबंधित Hashtag का इस्तेमाल करें जिससे आपकी वीडियो वायरल होगी।
  • Trending टॉपिक पर वीडियो बनाएं, इससे आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल होगी और आपके Followers बढ़ेंगे।
  • अपनी वीडियो आप दूसरे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करें जिससे वहां से आपके Followers बढ़ेंगे। 

FAQ – Josh App Paise Kaise Kamaye

Q1. जोश ऐप से हमें कितने पैसे मिलते हैं?

जोश ऐप्प से कितने पैसे मिलते हैं, वो आपके फॉलोवर्स के ऊपर निर्भर करता है। जितने ज्यादा आपके फॉलोवर्स रहेंगे, उतना ही ज्यादा वो लोग आपको गिफ्ट भेजेंगे और उतना ही ज्यादा आप कमाई कर पाएंगे।

Q2. क्या जोश अप्प असली है?

जी हाँ, Josh असली है। इससे आप सच में पैसे कमा सकते हैं, जो मैं आपको इस पोस्ट में सब बताया हूँ।

निष्कर्ष – Josh App से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों, अब आपको Josh App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पता चल ही गया होगा। इस पोस्ट में मैं आपको Josh App के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ, जिसमें मैं Josh App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताया हूँ।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। और आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें, जिससे वो भी जोश ऐप से पैसे कमाने के बारे में जान सकें।

Leave a Comment