Koo App Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप एक Android User हैं तो आपने Koo App का नाम जरूर सुना होगा, जो कि Facebook और Instagram की तरह एक Social Media App है।
इस पर भी अपने Interest के अनुसार पोस्ट शेयर करके Followers बढ़ा सकते हैं। और पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए अब Koo App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।

Koo App क्या है?
जिस प्रकार से Facebook, Instagram और Twitter(X) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिन पर लोग अपने कंटेंट को शेयर करके अपने Followers बढ़ाते हैं।
ठीक उसी प्रकार से Koo App भी एक Social Media App है, जिसको Twitter(X) का Alternative Design दिया गया है। इस ऐप को पूरी तरह से Twitter की तरह ही Design किया गया है।
जिसमें आप किसी एक टॉपिक से Related पोस्ट कर सकते हैं और अपने Followers को बढ़ा सकते हैं। इसमें भी आपको Hashtag का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप किसी Trending Hashtag का इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को Viral कर सकते हैं। Koo App की खासियत यह है कि यह हिन्दी, अंग्रेजी, तेलगू , मराठी, आदि सभी भाषाओं को सपोर्ट करता है।
जिससे आप अपने अनुसार किसी भी भाषा को चुनकर इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप अपने अनुसार किसी भी टॉपिक को चुन सकते हैं। आप जिस भी टॉपिक को चुनेंगे, उसी टॉपिक से related आपको ज्यादा पोस्ट दिखाई देंगी।
Koo App Reviews In Hindi
App Name | Koo |
Launch Date | 24 April 2020 |
Founder | Aprameya Radhakrishna and Mayank Bidawatka |
Size | 88MB |
Rating | 4.0/5 |
Reviews | 479K+ |
Installation | 10M+ |
App Category | Social Media |
Koo App में अकाउंट कैसे बनायें?
तो चलिए अब Koo App में Account कैसे बनाते हैं या फिर Register कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब आप इसमें Sign Up कर लेंगे तो आपकी एक Profile बन जाएगी।
फिर उसके बाद आप कंटेंट शेयर करके अपने Followers बढ़ाकर Koo App से पैसे कमा सकते हैं। तो Koo App में Account बनाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Koo App को Open करें, जिसके बाद आपको Language चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा। तो जिस भी भाषा में आप इस Koo App का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस भाषा को चुनें।
- अब इसके बाद इसमें Sign Up करने के लिए आपको ईमेल और मोबाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। तो जिस तरीके से इसमें Sign Up करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
- फिर उसके बाद आप मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP जायेगा, उसे डालकर Verify बटन पर क्लिक करें।

- अब इसके बाद Name ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आप अपना नाम डालें।
- अब इसके बाद Profile Picture लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आप कोई इमेज लगाएं। फिर उसके बाद Koo App में आपका Account बन जाएगा।
Koo App से पैसे कैसे कमाएं?
जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ कि यह एक Social Media App है, तो इसलिए आप इसमें अपने कंटेंट शेयर करके बहुत से Followers बढ़ा सकते हैं।
और इसके साथ ही आप पैसे भी कमा सकते हैं। तो चलिए Koo App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं….
#1. Jackpot खेलकर पैसे कमाएं
इसमें पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Jackpot मिल जाता है, जिसको आप खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Jackpot पर क्लिक करना होता है फिर उसके बाद वो गोल-गोल घूमने लगता है।
और फिर जिस Point पर Jackpot रुकता है उतने Point आपको मिलते हैं, और Daily इसको आप 65 बार घुमा सकते हैं यानी कि आप 65 बार Spin करके Point इकट्ठा कर सकते हैं।

फिर उसके बाद आप उन Point को पैसे में भी Convert कर सकते हैं, फिर बाद में आप इसको Withdraw भी कर सकते हैं। इसमें अगर आपका 1000 Point हो जाता है तो इसको आप पैसे में Convert करेंगे तो ₹100 मिलेगा।
और इसके साथ में आपको बहुत से Company का Coupan भी मिलता है। जिससे आप कुछ खरीदते हैं तो, आपको कुछ छूट मिलेगी तो इस प्रकार से आप अपने पैसे को बचा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

जब आप Koo App पर कोई भी कंटेंट लिखते हैं, तो आपको Links भी Add करने का Option मिलता है। जिससे अगर आप Amazon और Flipkart जैसी कंपनी का Affiliate Program Join करते है।
फिर उसके बाद किसी भी Product का Affiliate Link अपने कंटेंट में Add करते हैं और उस Link से कोई भी उस Product को खरीदता है, तो आपको कुछ प्रतिशत Commission मिलता है।
कितना प्रतिशत Commission आपको मिलता है वो आपके Product की Category पर Depend करता है अगर आप ऐसे Product को Promote करेंगे। जिस पर Commission बहुत High होगा तो आपकी कमाई बहुत ज्यादा होगी तो इस प्रकार से आप Koo App में Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Sponsorship से पैसे कमाएं

अब इसके बाद आप Sponsorship से भी पैसे कमा सकते हैं। जिस प्रकार से Instagram और Facebook पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आपको Sponsorship मिलता है।
ठीक उसी प्रकार से Koo app पर भी अगर आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो बहुत सी कंपनियाँ आपसे संपर्क करेंगी और अपने Brand का Promotion करने के लिए बोलेंगी।
जिसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं। अगर आपको कोई कंपनी संपर्क नहीं करती है, तो आप उनकी Websites पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं और उनका Promotion करने के लिए बोल सकते हैं। इस प्रकार से आप Sponsorship या Promotion करके भी पैसे कमा सकते हैं।
4. अपना Product बेचकर पैसे कमाएं
अगर आपकी कोई कंपनी है जिसमें आप कोई उत्पाद बनाते हैं, तो आप उस उत्पाद के बारे में लोगों को Koo App के माध्यम से बताकर उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
जैसे मान लीजिए, आपको कोई कंपनी है जो सॉफ़्टवेयर बनाती है, तो आप उस सॉफ़्टवेयर के बारे में कंटेंट लिखकर Koo App पर शेयर करते हैं और किसी को आपका सॉफ़्टवेयर पसंद आता है।
तो वह आपके सॉफ़्टवेयर को खरीदता है, जिससे आपकी कमाई होती है। इस प्रकार से आप अपनी कंपनी के उत्पाद को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
5. Website पर Traffic लेकर पैसे कमाएं
अगर आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर Google Adsense का अप्रूवल मिला हुआ है, यानी कि आपकी वेबसाइट Monetize है, तो आप अपनी वेबसाइट से संबंधित कंटेंट लिखकर और उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक जोड़कर Koo App पर शेयर करते हैं।
तो उस लिंक पर क्लिक करके लोग आपकी वेबसाइट जाते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है।
और कमाई होती है, लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट पर Ads लगी होनी चाहिए, तभी आपको उस ट्रैफिक के माध्यम से कमाई होगी।
6. Youtube पर Views बढ़ाकर पैसे कमाएं
जैसा कि आपको पता ही होगा कि YouTube चैनल Monetize होने के बाद Videos पर जितना ज्यादा Views आता है, उतना ही ज्यादा कमाई होती है। तो अगर आप अपनी YouTube वीडियो को Koo App पर शेयर करते हैं, जहाँ से आपकी YouTube वीडियो पर Views बढ़ता है, जिससे आपकी earning भी बढ़ती है। लेकिन इसके लिए आपका चैनल Monetize होना चाहिए।
तो इस प्रकार से Koo App से अपनी YouTube Video पर Views बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।
7. Service देकर पैसे कमाएं
Koo App के माध्यम से आप सेवा देकर भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिए, आप एक वेब डेवलपर हैं और आप अपनी पोर्टफोलियो को Koo App पर शेयर करते हैं। तो अगर किसी को आपका काम अच्छा लगता है, तो वह भी आपसे अपनी वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क कर सकता है, जिससे आप वेबसाइट बनाने के पैसे चार्ज कर सकते हैं।
जरूरी नहीं है कि अगर आप एक वेब डेवलपर हैं, तभी आप सेवा देकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको इसके अलावा भी कोई स्किल आती है, तो आप सेवा देकर पैसे कमा सकते हैं।
8. Refer And Earn से पैसे कमाएं

आपने देखा होगा कि आज के समय में बहुत से ऐप या वेबसाइट हैं जो कि अपना Refer & Earn प्रोग्राम चलाती हैं, जिसके लिए आपको उस ऐप या वेबसाइट में अकाउंट बनाना होता है।
फिर उसके बाद आपको रेफरल लिंक मिलता है, जिसे आपको किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करना होता है, जिससे अगर वो आपके रेफरल लिंक से उस ऐप को इंस्टॉल करता है, तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं।
तो आपको ऐसे ऐप और वेबसाइट को ढूंढना है और उस पर अकाउंट बनाना है और अपने रेफरल लिंक को कू ऐप पर शेयर करना है।
अगर उस लिंक से कोई उस ऐप को इंस्टॉल करेगा, तो आपको पैसे मिलेंगे। इस प्रकार से आप Koo App से Refer And Earn करके पैसे कमा सकते हैं।
9. URL Shortener से पैसे कमाएं
अपने URL Shortener का नाम जरूर सुना होगा जिसमें आपको किसी URL को डालकर उसे शॉर्ट करना होता है और उस शॉर्ट URL पर जितने ज्यादा क्लिक आते हैं, उतना ज्यादा पैसा मिलता है। तो आप चाहें तो किसी यूआरएल को शॉर्ट करके Koo App पर शेयर करके ज्यादा क्लिक लेकर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप जो यूआरएल शॉर्ट करें, वो आपके वेबसाइट यूआरएल हो, ये जरूरी नहीं है। आप किसी दूसरे की वेबसाइट का यूआरएल शॉर्ट करके शेयर करके क्लिक के पैसे कमा सकते हैं।
10. Koo App का अकाउंट बेचकर पैसे कमाएं
जिस प्रकार Instagram और Facebook पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, फिर उसके बाद आप उस Account को Sell करते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा मिलते हैं। ठीक उसी प्रकार, आप Koo App पर भी बहुत ज्यादा Followers बढ़ाकर अपने Koo App के Account को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
जब आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाएंगे, तो बहुत सी कंपनियां आपको Contact करेंगी और आपके Account को खरीदने के लिए बोलेंगी।
11. Course बेचकर पैसे कमाएं
अब इसके बाद आप Course बेचकर भी Koo App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिए, आप एक टीचर हैं और आपने English Speaking का एक Course बनाया है और उस Course के बारे में Koo App पर बताते हैं।
जिसको भी आपका Course अच्छा लगता है, वह आपके Course को खरीदता है, जिससे आपकी Earning होती है। इस प्रकार से आप Course बेचकर भी Koo App से पैसे कमा सकते हैं।
Koo App पर Followers कैसे बढ़ायें
Koo App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Koo App पर Followers कैसे बढ़ाएं, इसके बारे में जानते हैं।
क्योंकि इस पोस्ट में Koo App से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया गया है, इसके लिए आपके Followers ज्यादा रहेंगे, तभी आप पैसे कमा पाएंगे।
1. टॉपिक चुनें
सबसे पहले आप एक टॉपिक को चुनें, फिर उस टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट बनाने का आईडिया लें। फिर उस टॉपिक पर कंटेंट बनाएं और उसे Koo App पर शेयर करें। ध्यान रहे कि आपने जिस टॉपिक को चुना है, उसी टॉपिक से रिलेटेड ही कंटेंट बनाना है, किसी दूसरे टॉपिक पर नहीं बनाना है, तभी आपके Followers बढ़ेंगे।
2. Daily Post करें
नियमित रूप से पोस्ट करें, यानी कि अगर आप Daily पोस्ट करना चाहते हैं, तो Daily पोस्ट करें और एक टाइम पर करें। अगर सुबह कर रहे हैं, तो सुबह करें और शाम कर रहे हैं, तो Daily शाम के टाइम पोस्ट करें, जिससे आपके Followers जल्दी बढ़ेंगे।
3. Trending टॉपिक पर पोस्ट करें
Trending टॉपिक पर पोस्ट करें। अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करेंगे, तो लोग आपकी पोस्ट को ज्यादा पसंद करेंगे और आपकी पोस्ट जल्दी से वायरल भी हो जाएगी, जिससे आपके Followers भी बढ़ेंगे।
4. Hashtag लगाएं
आप जिस भी टॉपिक पर पोस्ट बनाएं, उस टॉपिक से रिलेटेड Hashtag लगाएं, जिससे आपकी पोस्ट को वायरल होने की संभावना ज्यादा हो जाएगी और आपके Followers बढ़ने लगेंगे।
5. अपनी पोस्ट को शेयर करें
जिस प्रकार से आप YouTube Videos और वेबसाइट को दूसरे Social Media App पर शेयर करते हैं, उसी प्रकार से आप Koo App की पोस्ट को भी शेयर करें, जिससे आपकी पोस्ट को ज्यादा लोग देखेंगे और Follow भी करेंगे।
Read More Posts –
- Navi App से पैसे कैसे कमायें?
- Threads App से पैसे कैसे कमायें?
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें?
- Probo App से पैसे कैसे कमायें?
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं?
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमायें
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष – Koo App से पैसे कैसे कमाएं?
इस पोस्ट में मैं Koo App से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ, उसके लिए आपके Followers ज्यादा होना जरूरी है। तो इसलिए पहले Followers बढ़ाने पर ध्यान दें।
फिर उसके बाद पैसे कमाने पर ध्यान दें। मुझे उम्मीद है कि आपको Koo App से पैसे कैसे कमाएं, ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ पूछना हो, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।