Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं | 4 Practical Strategy

Earn Money From Logo Creation In Hindi– दोस्तों, क्या आपको लोगो बनाने आता है और लोगो बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं, लेकिन लोगो बनाकर पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में आपको पता नहीं है?

तो मैं इस पोस्ट में लोगो बनाकर पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ, जिससे लोगो बनाकर कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं

क्योंकि मैं इसमें लोगो बनाकर पैसे कमाने के चार तरीकों के बारे में बता रहा हूँ, जिससे लोगो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब लोगो बनाकर earning कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं।

Logo Designing क्या है?

आपने देखा होगा कि किसी भी कंपनी को पहचानने के लिए उसका Logo जरूर होता है, या फिर कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल हो, तो भी उसका लोगो होता है। किसी भी ब्रांड की पहचान उसके लोगो से की जाती है, तो उस Logo बनाने की प्रक्रिया को Logo Designing कहते हैं। किसी भी ब्रांड का लोगो जितना छोटा होता है, उतना ही ज्यादा टाइम उसे बनाने में लगता है।

लोगो Design करने के लिए Photoshop, Coral Draw आदि कंप्यूटर के बहुत से सॉफ्टवेयर हैं, जिनकी मदद से आप Logo Design कर सकते हैं। फिर उसके बाद आप लोगो बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। Logo design के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब लोगो डिज़ाइन करके पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।

Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

Logo बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप Logo Design के बारे में जानें क्योंकि जब आप Logo Design के बारे में जानेंगे और लोगो बनाना सीखेंगे तभी आप लोगो बनाकर पैसे कमा पाएंगे। तो Logo बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत से Course मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप Logo Designing सीखकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

जब आप लोगो बनाना सीख जाएं, तब आप Logo बनाकर पैसे कमाने के बारे में जानें क्योंकि लोगो बनाकर पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

Logo बनाकर पैसे कमाने के तरीके

जैसा कि मैं आपको ऊपर ही बता चुका हूँ कि लोगो बनाकर पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं, तो मैं नीचे कुछ लोगो बनाकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से बता रहा हूँ। तो इसमें आप चाहें तो किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

#1 – Freelancing करके कमाएं

Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं

Logo बनकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Freelancing होता है, जिसमें आपको घर से Online अलग-अलग कंपनियों के लिए Logo बनाना होता है। फिर उसके बाद कंपनी आपको पैसे देती है, लेकिन अब सोच रहे होंगे कि कोई कंपनी आपको अपना Logo बनाने के लिए क्यों बोलेगी। तो इसके लिए आपको Fiverr और Upwork जैसे वेबसाइट पर Account बनाना होता है।

फिर उसमें आपको अपनी Logo Designing की Certificate Add करनी होती है और साथ में आपको कुछ Logo बनाकर भी Submit करना होता है। फिर उसके बाद जिस कंपनी को किसी प्रकार का Logo बनवाना होता है, तो वह सर्च करती हैं। अगर इसमें आपकी Profile दिखती है, तो वो आपसे Logo Design करवाते हैं।

फिर उसके बाद उसी में पेमेंट का भी ऑप्शन होता है, जिससे वो कंपनी जब आपको पेमेंट करती है, तब उसे उसका Logo मिल जाता है। इसे Freelancing कहते हैं। तो इस प्रकार से आप Freelancing के जरिये Logo बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

1 – Agency खोलके कमाएं

अब इसके बाद, जब आप Logo Design में बहुत पॉपुलर हो जाएँ, तब आप एक Logo Designing Agency खोलें, जिसमें आप अपने द्वारा बनाए गए सभी Logo को मिलाकर एक Portfolio तैयार करें। फिर उसके बाद आपके जितने भी Client रहेंगे, उन्हें शेयर करें। जिसके बाद वो आपके Agency के बारे में जानेंगे और फिर वहाँ से Logo Design करवाएंगे।

और जब आपके ज्यादा client न मिले, तो आप अपनी Agency का ads चलाएं। जिसके बाद लोग आपकी Logo Designing Agency के बारे में जानेंगे और जिसको Logo बनवाना रहेगा, वो आपसे Logo बनवाएगा। तो इस प्रकार से आप Logo Designing Agency खोलकर पैसे कमा सकते हैं।

3 – Templates बनाकर कमाएं

अब इसके बाद आप किसी भी प्रकार के Logo Templates बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। जैसे अगर आप देखें, तो Canva एक बहुत बड़ा Designing Software है। इसमें आपको Thumbnail, Document, Logo आदि बहुत से प्रकार के Templates मिलते हैं, जिसमें बस थोड़ा बहुत Edit करना होता है। तो इसी प्रकार से आप भी Logo का Templates बनाकर Canva या इसके जैसे किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।

तो लोग आपके Templates को जितने ज्यादा अपनी Designing में इस्तेमाल करेंगे, तो आपको उतना ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। तो इस प्रकार से आप Logo Templates बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

4 – Logo बेचकर पैसे कमाएं

अब इसके बाद इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट हैं, जो Logo खरीदती हैं। जिसमें आप अपने Logo को Design करके उसे बेच सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। Logojoy और Designcrowd बहुत पॉपुलर वेबसाइट हैं, जिन पर आप Logo बनाकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। तो इन तरीकों से आप Logo बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Logo Banakar Paise Kaise Kamaye

Q1. लोगो डिजाइन करके पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको लोगो बनाना आता है और आप लोगो डिज़ाइन करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो Fiverr पर अपनी प्रोफाइल बनाएं। फिर उसके बाद आप लोगो बनाकर Fiverr के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Q2. लोगो बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आपको पता नहीं है कि लोगो बनाने के लिए क्या करना पड़ता है, तो मैं आपको बता देता हूँ कि लोगो बनाने के लिए Logo Design का Course करना होता है। फिर उसके बाद आप लोगो बना सकते हैं।

निष्कर्ष – Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, मेरी यह पोस्ट “Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं” आपको कैसी लगी? इस पोस्ट में मैंने लोगो बनाकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया है, जिससे अगर आपको लोगो बनाना आता है और आप Logo बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे थे, तो इस पोस्ट के माध्यम से सिख गए होंगे। मुझे Fiverr में Logo बनाकर पैसे कमाने में बहुत अच्छा लगता है।

क्योंकि इसमें आपको प्रोफाइल बनानी होती है। फिर उसके बाद, जिसको Logo Design करवाना होता है, वो आपको खुद contact करता है। फिर लोगो बनाने के पैसे देता है। अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे सभी Social Media पर शेयर जरूर करें।

1 thought on “Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं | 4 Practical Strategy”

Leave a Comment