Moj App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आपने Moj App का नाम तो जरूर ही सुना होगा क्योंकि इंडिया में TikTok बंद होने के बाद सभी क्रिएटर Moj पर अपनी वीडियो बनाने लगे, जिसके कारण Moj बहुत पॉपुलर हो गया। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Moj से पैसे भी कमाए जा सकते हैं? जी हाँ, आप Moj से पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट में Moj App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

और साथ में कुछ टिप्स को भी बताया हूँ, जिनको फॉलो करके आप Moj से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए Moj App Se Paise Kaise Kamaye? इसके बारे में जानते हैं।
Moj App क्या है?
Moj App एक Shorts Videos Sharing प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। Moj App को ShareChat कंपनी द्वारा बनाया गया है, जो कि एक इंडियन ऐप है।
इसमें आप न केवल वीडियो अपलोड कर सकते हैं, बल्कि इसमें वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं, जिसके कारण Moj आज के समय में बहुत ही पॉपुलर ऐप बन चुका है।
और सभी लोग Moj App से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन सभी लोगों को Moj App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप भी Moj App से पैसे कमा सकते हैं।
Moj App Overview
App Name | Moj |
Category | Video Sharing |
Rating | 4.2 Stars |
Reviews | 1.8 Million+ |
Installation | 100 Millions+ |
Founder | Ankush Sachdeva |
Moj App से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
Moj App Se Earning Kaise Kare इसके बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर इससे Moj से पैसे कमाने के लिए क्या करें ताकि आप सच में Moj App से पैसे कमा पाएं। तो जब इन सभी चीजों के बारे में सब कुछ जान जाएंगे, तो आप बहुत आसानी से Moj App से पैसे कमा सकते हैं।
Moj App को इनस्टॉल करें
Moj से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Moj App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा क्योंकि जब आपके फ़ोन में Moj App इंस्टॉल रहेगा तभी आप Moj से पैसे कमा पाएंगे। तो Moj को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने के लिए आप इन स्टेप्स करें।

- सबसे पहले आप Play Store को खोलें।
- फिर उसमें आप Moj लिखकर सर्च करें।
- जिसके बाद आपको Moj App सबसे ऊपर दिखाई देगा। अब Install बटन पर क्लिक करें।
- अब कुछ समय बाद ही Moj App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
Moj App में Account बनायें
अब इसके बाद आप Moj में अपना अकाउंट बनाएं, यानी कि Moj ऐप में रजिस्टर करें। तो इसमें अकाउंट बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Moj App को खोलें।
- फिर उसके बाद आप अपनी भाषा को चुनें, जिस भी भाषा में आप Moj App का उपयोग करना चाहते हैं।
- अब इसके बाद आपको इस App में Shorts Videos दिखने लगेंगी। उसमें आप Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपको Account बनाने के लिए Google, Facebook, Mobile Number के ऑप्शन दिखाई देंगे। जिससे आप बनाना चाहते हैं, उसे चुनें।
- अगर आपने मोबाइल नंबर पर क्लिक किया, तो अपना मोबाइल नंबर डालें और Continue बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपके मोबाइल Number पर OTP जाएगा, उसे डालें और Verify बटन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आप Name, User Name, Date of Birth आदि को डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपका Moj पर Account बन जायेगा।
Moj App पर वीडियो अपलोड करें
Moj App पर अपना Account बनाने के बाद आप Moj पर Shorts Video अपलोड करें क्योंकि मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ यह एक Shorts Videos Sharing प्लेटफॉर्म हैं।
तो इसमें जब आप कोई वीडियो अपलोड नहीं करेंगे तब आप आप Moj से कोई पैसा नहीं कमा पाएंगे तो इसलिए अब आप Moj पर अच्छी अच्छी Videos अपलोड करें।
ताकि लोगों को आपकी वीडियो पसंद आये और आपके Followers बढ़ें जब आपके Moj App अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तो आप moj से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Moj App से पैसे कमाने के तरीके
मोज ऐप्प से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानने से पहले मैं आपको Moj App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता देता हूँ। फिर उसके बाद मैं नीचे आपको उन सभी तरीकों के बारे में डिटेल में बताऊंगा।
तो ये रहे Moj App से पैसे कमाने के कुछ तरीके, जिसके बारे में नीचे पूरा डिटेल में बताया गया है।
Moj App से पैसे कैसे कमाएं
जब आपके Moj पर ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
#1 – MFC के जरिए Moj App से पैसे कमाएं

सबसे पहले तो इसमें आप MFC के जरिए पैसे कमा सकते हैं। MFC का मतलब Moj For Creator होता है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको Moj का Criteria पूरा करना होता है।
जिसके बाद आपको MFC का Approval मिलता है। फिर उसके बाद आप MFC Program के जरिए पैसे कमा सकते हैं। MFC का Approval लेने के लिए आप इन पॉइंट्स को फॉलो करें:
- अपनी खुद की वीडियो अपलोड करें, किसी दूसरे का वीडियो अपलोड न करें।
- आपकी वीडियो में आपका Face अच्छे से दिखना चाहिए।
- जब आप 3 से ज्यादा Shorts अपलोड कर लें, तब आप MFC का फॉर्म Submit करें।
- जिसके बाद आपको MFC का Approval बहुत आसानी से मिल जाएगा।
#2 – Promotion करके Moj App से पैसे कमाएं
अब इसके बाद आप Promotion के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जब Moj App में आपके लाखों Followers हो जाते हैं, तो आपको बहुत सी Companies अपने प्रोडक्ट का Promotion करने के लिए आपसे Contact करती हैं।
और आपसे अपने Product का Promotion करने के लिए बोलती हैं, जिसके लिए आप उन Companies से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इसमें आपको App Promotion भी मिलता है, जिसमें कुछ Companies आपसे अपने app का प्रमोशन करने के लिए बोलती हैं और उसके लिए आपको पैसे भी देती हैं।
Promotion करने के लिए आपको कितना ज्यादा पैसा मिलता है, वो आपके Followers पर Depend करता है। अगर आपके Followers ज्यादा रहेंगे, तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे और कम Followers रहेंगे, तो कम पैसे मिलेंगे।
#3 – Affiliate Marketing करके Moj App से पैसे कमाएं

अब इसके बाद Moj App में आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, Chroma आदि E-Commerce वेबसाइट के Affiliate Program को Join करना है।
फिर उसके बाद जिस Product को आप Sell करना चाहते हैं, उस Product के बारे में आप वीडियो के माध्यम से बताएं या Reviews Videos बनाएं।
और उस वीडियो को Moj पर अपलोड करें और उस Product का Affiliate Link Moj के Bio में जोड़ें, जिससे आपके जितने भी Followers होंगे, सभी लोग उस Product के बारे में जानेंगे और जिनको भी वह Product अच्छा लगेगा।
वो आपके Bio में Affiliate Link के माध्यम से उस Product को खरीदेगा, जिससे आपको 1% से 10% तक Commission मिलेगा। तो इस प्रकार से आप Moj में Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
#4 – Moj Account को प्रमोट करके पैसे कमाएं
अब इसके बाद Moj में Moj Account को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं, जिस प्रकार से छोटे Youtuber अपने Youtube Channel का Promotion बड़े-बड़े Youtubers से करवाते हैं।
जिसके लिए बड़े Youtuber पैसे भी लेते हैं। ठीक उसी प्रकार से जब आपके Moj पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं और आप एक बड़े Moj Creator बन जाते हैं।
तो आप छोटे-छोटे Moj Creator का Promotion करके उनसे पैसे ले सकते हैं। तो इस प्रकार से आप Moj Account को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
#5 – Refer करके Moj App से पैसे कमाएं

अब इसके बाद आप इसमें रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो बाकी ऐप की तरह इसमें Refer And Earn की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन Moj के जरिए आप दूसरे ऐप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप ऐसे ऐप की खोज करें जो आपको रेफर करके बहुत अच्छे पैसे देता हो। फिर उसके बाद आप उस ऐप को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें।
फिर उसके बाद उसमें रजिस्टर करें। फिर उसके बाद उस ऐप के बारे में वीडियो के माध्यम से बताएं और उस वीडियो को Moj पर अपलोड करें और अपना रेफर लिंक Moj के बायो में जोड़ दें।
जिससे आपकी ऑडियंस उस ऐप के बारे में जानेगी और जिनको भी वह ऐप अच्छा लगेगा, वो आपके रेफर लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करेंगे, जिससे आपको पैसे मिलेंगे।
तो इस प्रकार से आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। जरूरी नहीं है ऐप के माध्यम से ही आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, बल्कि कोई वेबसाइट हो जिसमें Refer And Earn का प्रोग्राम हो, तो उससे भी आप पैसे कमा सकते हैं।
#6 – Contest के जरिए Moj App में पैसे कमाएं
Moj ऐप में हमेशा Contest रखा जाता है, जिसमें सभी Moj क्रिएटर भाग ले सकते हैं। भाग लेने के बाद उन क्रिएटर्स को एक टॉपिक दिया जाता है और सभी लोग उस टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं।
और जिसकी भी वीडियो ज्यादा वायरल होती है, उसको उस Contest का विनर माना जाता है। जिसके बाद उस क्रिएटर को अवार्ड मिलते हैं।
और वो इनाम मोबाइल, पैसा, बाइक आदि कुछ भी हो सकता है। तो इस प्रकार से आप Moj ऐप में Contest के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
#7 – Online Product बेचकर Moj App से पैसे कमाएं
अब इसके बाद आप अपना प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी कोई कंपनी है और उसमें आप कोई भी प्रोडक्ट बनाते हैं, फिर उसके बाद उस प्रोडक्ट का प्रमोशनल वीडियो बनाकर Moj पर शेयर करते हैं।
और उस वीडियो को जितने भी लोग देखते हैं, उनमें से अगर किसी को भी आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है, वे लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदते हैं।
#8 – YouTube Channel प्रमोट करके Moj App से पैसे कमाएं
अब इसके बाद आप अपने YouTube चैनल को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिए, आप Moj पर अपनी शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते हैं, जिससे Moj पर आपके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं।
फिर उसके बाद अपना एक YouTube चैनल बनाते हैं, जिसको आप Moj के माध्यम से प्रमोट करते हैं, जिससे आपका YouTube चैनल ग्रो हो जाता है।
फिर उसके बाद आपको YouTube से भी पैसे मिलते हैं। या तो आप किसी दूसरे के YouTube चैनल को प्रमोट करके उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
#9 – Online Service देकर Moj App पैसे कमाएं
अब इसके बाद अगर आपको कोई स्किल आती है, तो आप सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिए, आप एक Moj क्रिएटर हैं और आप अपनी अच्छी-अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं।
तो आपको वीडियो एडिटिंग अच्छे से आती होगी। तो ऐसे में आप अपनी वीडियो के अलावा किसी दूसरे का वीडियो एडिट करके उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
#10 – सोशल मीडिया अकाउंट प्रमोशन करके Moj App से पैसे कमाएं
जब आपके Moj अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आप Facebook, Instagram, YouTube का प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए जब भी आप कोई वीडियो Moj ऐप पर शेयर करें, उस वीडियो में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में बताएं।
जिसको आप प्रमोट करना चाहते हैं। फिर जितने भी आपके Moj अकाउंट पर फॉलोअर्स रहेंगे, वो लोग आपके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानेंगे और उसे फॉलो करेंगे।
तो वहां भी आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्रमोट करते हैं, तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
या फिर अगर किसी दूसरे का सोशल मीडिया अकाउंट प्रमोट करते हैं, तो उसके बदले आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
#11 – यूआरएल शॉर्टनर के जरिए Moj App से पैसे कमाएं
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में रुचि रखते होंगे, तो आपने यूआरएल शॉर्टनर का नाम जरूर सुना होगा। जो कि एक टूल वेबसाइट होती है, जिसमें आप किसी भी वेब पेज के यूआरएल को छोटा कर सकते हैं। और जब कोई व्यक्ति उस छोटे यूआरएल पर क्लिक करता है।
तो पहले उसको ऐड्स दिखती हैं, उसके बाद वो यूआरएल खुलता है। उस ऐड्स दिखने के ही पैसे मिलते हैं। URL शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए आप पहले किसी भी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के जरिए किसी भी वेब पेज के यूआरएल को छोटा करें।
फिर जब आप Moj ऐप पर वीडियो अपलोड करें, तो अपनी वीडियो में उस वेब पेज और यूआरएल के बारे में बताएं और साथ उस यूआरएल को भी जोड़ें।
जितने लोग आपकी वीडियो देखेंगे, उनको उसके बारे में पता चलेगा। अगर उनको जरूरत होगी, तो उस पर क्लिक करेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी। नीचे कुछ यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट हैं, जो यूआरएल छोटा करके पैसे कमाने का मौका देती हैं।
- Adfly
- Short.st
- Shrinkme.io
- Linkvertis
- Shrinkearn
#12 – Products Reselling करके Moj App से पैसे कमाएं
इसमें प्रोडक्ट रिसेलिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे रिसेलिंग मार्केटप्लेस हैं, जिसमें रजिस्टर करके उसके किसी भी प्रोडक्ट पर मार्जिन जोड़कर उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
जितना भी मार्जिन आप रखते हैं, वही आपकी कमाई होती है। जैसे मान लीजिए, किसी प्रोडक्ट की कीमत 100 रुपये है, तो उसमें आप 50 रुपये मार्जिन जोड़कर 150 रुपये में बेचते हैं, तो 50 रुपये आपका मुनाफा होता है।
इसके लिए आप किसी भी रिसेलिंग वेबसाइट में रजिस्टर करें, फिर उसके प्रोडक्ट में मार्जिन रखकर Moj वीडियो के माध्यम से शेयर करें।
और साथ में उस प्रोडक्ट का लिंक भी शेयर करें। जितने भी लोग आपकी वीडियो देखेंगे, वो लोग उस प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे। अगर उनको उस प्रोडक्ट की जरूरत होती है, तो आपके लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे।
और उस प्रोडक्ट के बिक जाने के बाद, जितना भी आप मार्जिन रखेंगे, उतना आपकी कमाई होगी। कुछ पॉपुलर रिसेलिंग प्लेटफॉर्म नीचे इस प्रकार हैं, जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं।
- Meesho
- Glowroad
- Shopsy
- Ebay
- Shop101
#13 – Moj Gift के जरिए पैसे कमाएं
Moj ऐप में Moj Gift का ऑप्शन होता है, जिसके जरिए यूजर किसी भी क्रिएटर को गिफ्ट भेज सकते हैं। फिर क्रिएटर उस गिफ्ट को पैसे में बदलकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो इसलिए मैं Moj ऐप से पैसे कमाने के तरीके में इसको भी शामिल किया हूँ।
इसके लिए आप अच्छा कंटेंट बनाकर Moj ऐप पर शेयर करें। फिर लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे और साथ में आपको गिफ्ट भी भेजेंगे। तो इस प्रकार से आप Moj ऐप में गिफ्ट लेकर भी पैसा कमा सकते हैं।
#14 – Moj Account बेचकर पैसे कमाएं
दोस्तों, जब आपके Moj अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां आपके Moj अकाउंट को खरीदने के लिए आपसे संपर्क करती हैं। जिसको बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Moj अकाउंट के बायो में ईमेल को जोड़ें।
जहां से लोग आपके Moj अकाउंट को खरीदने के लिए संपर्क करेंगे। फिर अपने फॉलोअर्स के अनुसार अच्छी कीमत लगाकर उसे बेच सकते हैं।
#15 – Collaboration करके Moj App से पैसे कमाएं
Collaboration के जरिए आप भी Moj ऐप से पैसा कमा सकते हैं। जब आपके ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो छोटे क्रिएटर आपसे Collaboration करने के लिए संपर्क करते हैं। जिसमें आपको उन छोटे क्रिएटर्स के साथ वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है।
और साथ में उनके अकाउंट को भी मेंशन करना होता है, जिसके बदले छोटे क्रिएटर्स द्वारा आपको पैसे मिलते हैं।
Moj App में वीडियो कैसे बनाएं?
moj app में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उसमें वीडियो बनाने की जरूरत होती है। जब आप Moj पर वीडियो बनाते हैं, तो लोग आपकी वीडियो देखते हैं और उसे Likes, Share करते हैं, जिससे Moj पर आपके Followers बढ़ते हैं। तो इस लिए moj में वीडियो बनाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Moj App को खोलें और नीचे Plus (+) वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप वीडियो को अपनी Gallery से अपलोड करना चाहते हैं या फिर Create करना चाहते हैं।
- तो इसमें आप Create New वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप Music, Filter आदि सब कुछ Choose करके वीडियो बनाना शुरू करें।
- जब आप वीडियो बना लेंगे, तो आपको वीडियो Edit करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें Voice Effect, Video Effect, Text, Sticker आदि Add करने का ऑप्शन होगा। तो इन ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी वीडियो को Edit कर सकते हैं।
- वीडियो Edit करने के बाद उसे अपलोड करें, जिसमें आप Viral Hashtag का इस्तेमाल करें और अच्छा Cover लगाएं ताकि आपकी वीडियो Engaging हो।
- ये सब करने के बाद आप वीडियो की कुछ Settings करें, जिसमें आप Duet, Comment, Save On Device आदि बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं, जिन्हें आप On करें।
- अब वीडियो का Upload कर सकते हैं या फिर Draft में Save कर सकते हैं। तो इस प्रोसेस के माध्यम से Moj पर वीडियो बना सकते हैं।
Moj App की विशेषताएं
मोज ऐप के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Moj App की विशेषताएं जान लेते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं…
- जब आप Moj App को Open करते हैं, तो उसमें आपको Trending का ऑप्शन मिलता है। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Moj की सभी Trending Videos दिखाई देती हैं।
- Moj में सर्च का ऑप्शन होता है, जिसके माध्यम से किसी भी Creator का नाम सर्च करके उसकी Profile पर जा सकते हैं और उसकी सारी वीडियो देख सकते हैं।
- Moj App में आपको Refer & Earn Program होता है, जिससे किसी को भी आपका रेफेर लिंक शेयर करके मौज ऐप में पैसे कमा सकते हैं।
- मोज में आप अपनी Profile को Complete कर सकते हैं और उसे Edit कर सकते हैं।
- Moj में आप किसी भी वीडियो को लाइक और शेयर कर सकते हैं।
Moj App से पैसे कैसे कमाएं?-Pro Tips
दोस्तों, Moj App से पैसा कमाना जितना आसान लोग बताते हैं, वास्तव में उतना आसान नहीं होता। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, High Quality Content बनाकर Upload करना होता है।
तब जाकर आपके Followers बढ़ते हैं और फिर उसके बाद Moj App से पैसे कमा सकते हैं। तो नीचे आपको Moj से पैसे कमाने की Full Strategy शेयर की है। अगर आप इसे फॉलो करते हैं, तो आप सच में Moj App से पैसे कमा सकते हैं।
Step#1 – वीडियो टॉपिक चुने
पॉपुलर Moj Creator बनाने के लिए आप सबसे पहले एक टॉपिक चुनें जिस टॉपिक में आपको अच्छी जानकारी है और जिस टॉपिक पर वीडियो बनाने में आपको मजा आए। अगर आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो अपलोड करते हैं जिस पर कोई और वीडियो नहीं बनाता है, तो आपकी वीडियो और भी जल्दी वायरल होगी। जब आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार टॉपिक चुनते हैं, तो आपको वीडियो बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। आप बहुत आसानी से अच्छी वीडियो बनाकर उसे वायरल कर सकते हैं।
अगर आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं जिस पर पहले से ही लोग वीडियो बना चुके हैं, तो आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी। इसलिए ऐसे टॉपिक को चुनें जिस पर केवल आप वीडियो बनाएं।
Step#2 – प्रतिदिन वीडियो अपलोड करें
नियमित रूप से आपको Moj पर वीडियो अपलोड करनी है। जब आप Daily Shorts वीडियो Moj पर अपलोड करेंगे, तो आपकी वीडियो वायरल होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
लेकिन ध्यान रहे कि जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हैं, उसी टॉपिक पर बनाएं। तभी आपके अकाउंट को रीच मिलेगा और आपकी वीडियो वायरल होगी।
Step#3 – यूनिक वीडियो बनाएं
Moj से पैसे कमाने के लिए आप यूनिक वीडियो बनाएं। किसी दूसरे का कॉपी न करें। कुछ लोग होते हैं जो किसी दूसरे वीडियो को देखते हैं और फिर जो वो अपने वीडियो में बताते हैं, वही वो भी अपने वीडियो में बताते हैं।
अगर आप ऐसी गलती करेंगे, तो कभी भी आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी। इसलिए आप यूनिक वीडियो बनाएं, यानी ऐसी वीडियो बनाएं जो पहले से किसी ने न बनाई हो। तब आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल होगी और आप पैसे कमा पाएंगे।
Step#4 – वायरल हैशटैग का इस्तेमाल करें
जब आप Moj पर वीडियो अपलोड करते हैं, तो उसमें हैशटैग का ऑप्शन होता है जो आपकी वीडियो को वायरल करने में मदद करता है। जब भी कोई वीडियो अपलोड करें, अपने टॉपिक से रिलेटेड वायरल हैशटैग का इस्तेमाल करें।
जिससे जब कोई उस हैशटैग को सर्च करेगा, तो आपकी वीडियो भी रैंक होगी। इससे लोग आपकी वीडियो देखेंगे और लाइक, शेयर करेंगे, जिससे आपकी वीडियो वायरल होगी और आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। फिर उसके बाद आप Moj से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इन टिप्स को अपनाते हैं, तो आप सच में Moj ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- Sharechat App से पैसे कैसे कमाएं?
- Frizza App से पैसे कैसे कमाएं?
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमायें
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- Probo App से पैसे कैसे कमायें?
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- गूगल से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Sikka App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Meesho App से पैसे कैसे कमाएं
- गांव में पैसे कैसे कमाएं
- Quora से पैसे कैसे कमाएं
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या Moj ऐप पैसे देती है?
जी हाँ, Moj में MFC (Moj For Creator) प्रोग्राम होता है, जिसके लिए Moj की क्राइटेरिया होती है। अगर आप उसे पूरा करते हैं, तो आपको MFC का अप्रूवल मिलता है। फिर उसके बाद आप Moj से पैसे कमा सकते हैं।
Q2. 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
आपकी जानकारी के लिए मैं बता देता हूँ कि Moj में आपको Like के पैसे नहीं मिलते हैं, बल्कि Views के पैसे मिलते हैं। जितने ज्यादा लोगों तक आपकी वीडियो की Reach पहुंचेगी, उतना ही ज्यादा आप Moj से पैसे कमा पाएंगे।
निष्कर्ष – Moj App से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों, इस पोस्ट में मैं Moj App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरा डिटेल में बताया हूँ। साथ ही, मैंने कुछ प्रो टिप्स भी बताए हैं, जिसमें मैं Moj से पैसे कमाने की फुल स्ट्रेटेजी को शेयर किया हूँ।
अगर आप उन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो सच में Moj App से पैसे कमा सकते हैं। और अगर आपको मुझसे कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे आप शेयर जरूर करें।