MX Player से पैसे कैसे कमाएं? – 6 Best तरीकों से

MX Player से पैसे कैसे कमाएं – दोस्तों आज के समय में बहुत लोग अपनी मोबाइल की मदद से घर ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। क्या आपके पास भी मोबाइल है और उसके जरिये आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं? तो आज मैं MX Player के बारे में बताने वाला हूँ।

MX Player से पैसे कैसे कमाएं

जिसकी मदद से आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। हालांकि सभी लोग MX Player का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन MX Player से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में सभी को नहीं पता होता है।

तो इसीलिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमें MX Player से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया हूँ। तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और MX Player Se Paise Kaise Kameye जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

MX Player क्या है?

MX Player एक वीडियो प्लेयर और ऑडियो प्लेयर एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप बहुत आसानी से अपने फोन में डाउनलोड की ऑडियो वीडियो फाइल को देख सकते हैं। अब इसमें ऑनलाइन मूवीज, वेब सीरीज, बहुत आसानी से देख सकते हैं।

MX Player को आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर Android Phone चलाते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और अगर iPhone चलाते हैं तो iOS Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

MX Player में Audio Track का ऑप्शन मिलता है जिससे आप कई भाषाओं में वीडियो को देख सकते हैं। 

MX Player डाउनलोड कैसे करें?

चलिए अब MX Player को डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब तक इसको आप अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल नहीं करेंगे, MX Player से पैसा कमाना नहीं सिख पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें। 
  • अब उसमें MX Player लिखकर सर्च करें, फिर सबसे ऊपर ही आपको MX Player ऐप दिख जाएगा। 
  • उसमें इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही MX Player ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा। 

MX Player में रजिस्टर कैसे करें?

MX Player को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें रजिस्टर करने की बारी आती है। जब इसमें रजिस्टर करके अकाउंट बनाते हैं, तभी आपको इसमें पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिखते हैं। तो, MX Player में Sign Up करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले MX Player को खोलें। 
  • फिर ऊपर Left Side में आपको थ्री डॉट का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 
  • अब आपको Sign Up का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 
  • फिर इसमें रजिस्टर करने के लिए आपको गूगल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट, मोबाइल नंबर, तीन ऑप्शन दिखेंगे। तो जिस भी ऑप्शन के जरिये इसमें अकाउंट बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अगर आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को चुनते हैं तो उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसको डालकर वेरिफाई करें। 
  • अब आपसे कुछ जानकारी जैसे – Username, Gender, Age आदि पूछी जाएंगी, तो उनको सही से भरें। 
  • इतना करने के बाद Finish बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद MX Player में आपका अकाउंट बन जाएगा। 

MX Player से पैसे कैसे कमाएं?

MX Player के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब इस लेख के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और MX Player से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं। 

#1 – Rewards से पैसे कमाएं

MX Player में पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Rewards का ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। MX Player में Rewards ऑप्शन के जरिये पैसा कमाने के लिए आपको इसकी कुछ शर्तें होती हैं। 

जिनको पूरा करते हैं तभी पैसा कमा पाते हैं। इसके लिए आप MX Player ऐप को खोलें, और My Account के सेक्शन में जाने के बाद आपको Rewards का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 

जिसके बाद इसकी सभी शर्तें दिखाई देंगी, जिनको पूरा करके Rewards जीत सकते हैं। रिवार्ड्स के माध्यम से जितने भी कॉइन मिलेंगे, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाएंगे। 

#2 – ज्वाइन बोनस से पैसे कमाएं

जब आप MX Player में किसी नए नंबर से ज्वाइन करते हैं, जो पहले से MX Player में रजिस्टर नहीं होता है, तो आपको कुछ कॉइन ज्वाइन बोनस के रूप में मिलते हैं। तो इसके लिए आप MX Player को डाउनलोड करें और रजिस्टर करें, जिसके बदले 100 कॉइन आपको ज्वाइन बोनस मिलेंगे। 

#3 – रेफरल कोड डालकर पैसे कमाएं

MX Player में जब आप रजिस्टर कर लेते हैं, तो इसमें आपको रेफरल कोड डालने का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप किसी का रेफरल कोड डालकर पैसा कमा सकते हैं। इससे जिसका भी आप रेफरल कोड डालते हैं, उसकी भी कमाई होती है। 

और आपको भी कॉइन मिलते हैं। इसके लिए आप MX Player ऐप को खोलें और My Account के सेक्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Earn Coin का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 

फिर आपको रेफरल कोड डालने का ऑप्शन दिखेगा। जब इसमें किसी का रेफरल कोड डालकर सबमिट करते हैं, तो 100 कॉइन आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं। 

#4 – डेली चेक इन से पैसे कमाएं

MX Player में पैसा कमाने के लिए Daily Check In का भी ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिये आप कॉइन कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्रतिदिन MX Player का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद आप Daily Check In ऑप्शन के जरिये 25 कॉइन रोज कमा सकते हैं। 

इसके लिए MX Player ऐप को खोलें और My Account के सेक्शन में जाएं और Earn Coin के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको Daily Check In का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां से 25 कॉइन क्लेम कर सकते हैं। 

#5 – Invite Friends के जरिये पैसे कमाएं

इसमें पैसा कमाने के लिए Invite Friends का भी ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से MX Player एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है। 

और उसमें Sign Up करता है, तो 100 कॉइन आपको मिलते हैं। तो इसके लिए आप MX Player ऐप को खोलें और My Account के ऑप्शन पर क्लिक करके Earn Coin के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Invite Friends का ऑप्शन दिखेगा। 

वहां से आप किसी भी अपना रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं। जैसे कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से MX Player को डाउनलोड करता है और रजिस्टर करता है, 100 कॉइन आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं। 

#6 – गेम खेलकर पैसे कमाएं

MX Player से पैसे कमाने के लिए गेम का ऑप्शन होता है, जिससे आप इसमें गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं। मैं पैसा कमाना इस लिए बोला हूँ, क्योंकि इसमें गेम खेलकर रियल पैसे मिलते हैं, जिन्हें आप बहुत आसानी से विथड्रॉ भी कर सकते हैं। 

तो इसके लिए आप MX Player को खोलें, फिर नीचे आपको Game का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको बहुत से गेम दिख जाएंगे। उनमें से जो भी गेम आपको अच्छा लगता है, उस गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं। 

MX Player में कॉइन रिडीम कैसे करें?

MX Player से पैसे कमाने के तरीकों में हमने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जाना है, जिसके माध्यम से आप कॉइन कमा सकते हैं। इसमें जितने भी कॉइन मिलते हैं, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं। जिसको रिडीम करने के लिए नीचे इन स्टेप्स को फॉलो करें – 

  • सबसे पहले MX Player को खोलें और My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • जिसके बाद आपको वॉलेट का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। जितने भी कॉइन आपके वॉलेट में रहेंगे, दिख जाएंगे। 
  • अब उसमें आप Redeem Coin के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिस भी मेथड से आप कॉइन को रिडीम करना चाहते हैं, उसकी जानकारी को भरें। 
  • फिर जितना भी कॉइन रिडीम करना चाहते हैं, उसको डालें और Redeem Now पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके कॉइन रिडीम हो जाएंगे। 

MX Player से पैसे कैसे निकालें?

जैसा कि मैं बता चुका हूँ कि MX Player में आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। गेम खेलने पर आपको रियल पैसे मिलते हैं। तो उन पैसों को निकालने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें – 

  • सबसे पहले MX Player को खोलें। 
  • फिर नीचे आपको गेम का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। जिसके बाद वॉलेट का भी ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • गेम खेलकर जितने भी पैसे आप जीते रहेंगे, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाएंगे। उसमें Cashout के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • जिस भी मेथड से पैसे को विथड्रॉ करना चाहते हैं, उसकी जानकारी को भरें और अमाउंट डालकर Cashout ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके पैसे विथड्रॉ हो जाएंगे। 

निष्कर्ष – MX Player से पैसे कैसे कमाएं?

तो आपको MX Player से पैसे कमाने के बारे में जानकर कैसा लगा? इसमें मैंने MX Player से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बहुत ही आसान भाषा में विस्तारपूर्वक बताया है। और साथ में MX Player को डाउनलोड करना और रजिस्टर करने के बारे में भी बताया है। 

अगर आपको अभी भी MX Player के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपकी कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। 

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख MX Player से पैसे कैसे कमाएं जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – MX Player Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. क्या MX Player से सच में पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ! MX Player से सच में पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए इस लेख में मैंने कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया है। 

Q2. MX Player में कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं?

इस लेख में मैंने MX Player से पैसे कमाने के 6 आसान तरीकों के बारे में बताया है, जिससे आप MX Player की मदद से पैसा कमा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top