Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं? – 10 Best Apps से 

Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों, Refer And Earn का नाम आपने जरूर सुना होगा क्योंकि आज के समय में Paytm, PhonePe और Google Pay में भी Refer & Earn का ऑप्शन होता है, जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए मैं “Refer And Earn” से पैसे कैसे कमाएं, इस पोस्ट को लिखा हूँ, जिसमें रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताया गया है।

Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और refer and earn से पैसा कमाना सीखते हैं।

Refer And Earn क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति ऐसी वेबसाइट या ऐप में साइन अप करके अकाउंट बनाता है जिसमें रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन दिया रहता है, तो उसे उसका रेफरल लिंक मिलता है। जब वह व्यक्ति अपना रेफरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करता है और अगर उसका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके साइन अप करता है, तो उसे पैसे मिलते हैं, जिसे Refer And Earn कहते हैं।

इसी प्रकार से आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट या ऐप हैं, जिनमें रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन दिया रहता है, जिससे आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।

Refer And Earn से पैसा कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

चलिए, रेफर करके पैसे कमाने से पहले इसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है, इसके बारे में जान लेते हैं। क्योंकि जब ये चीजें आपके पास रहेंगी, तभी आप Refer & Earn से पैसा कमा सकते हैं। जो नीचे इस प्रकार हैं:

  • मोबाइल
  • जीमेल
  • UPI
  • सिम

Refer And Earn करके पैसे कमाने वाला ऐप

नीचे मैं आपको कुछ ऐप के बारे में बता रहा हूँ, जिनमें Refer & Earn का ऑप्शन दिया रहता है, जिसकी मदद से आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

1. Winzo

Winzo

Winzo एक Gaming App है जिसमें आप Refer & Earn से भी पैसे कमा सकते हैं। गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसमें प्रति रेफर के 50 रुपये मिलते हैं, यानी अगर आप किसी एक व्यक्ति को अपना रेफरल लिंक शेयर करते हैं और वह आपके रेफरल लिंक से Winzo App को डाउनलोड करता है और उसमें अकाउंट बनाता है,

तो 50 रुपये आपको मिल जाते हैं, जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं। लेवल के अनुसार भी पैसे मिलते हैं, मतलब जिसको आप रेफर करते हैं, वो Winzo से पैसा कमाता है, तो उसमें से कुछ पैसे आपको भी मिलते हैं।

2. Angel One

Angel One

Angel One एक इन्वेस्टमेंट ऐप है जिसकी मदद से आप SIP, Mutual Fund, Share Market आदि में पैसा निवेश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। उसी के साथ इसमें Refer and Earn का भी ऑप्शन दिया गया है।

Angel One को रेफर करके आपको 100 रूपए मिलते हैं जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Angel One App को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा।

आपको पैसे नहीं मिलेंगे, बल्कि जब वह व्यक्ति अपना Demat Account खोलेगा, तब आपको पैसे मिलेंगे। Angel One में रेफर करके पैसे कमाने के लिए इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।

और अपना Demat Account खोलें, जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं।

3. Upstox

Upstox

Upstox भी एक Investment Application है, इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और अपना Demat Account भी खोल सकते हैं।

Upstox में successful refer करने पर 151 रुपये मिलते हैं। इस प्रकार, अगर आप एक दिन में अपने 10 दोस्तों को भी रेफर कर देते हैं, तो आपकी 1500 रुपये से अधिक कमाई हो जाती है।

लेकिन वह पैसा आपको तभी मिलेगा जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से इसे डाउनलोड करेगा और उसमें अपना Demat Account खोलेगा। अगर आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो, तो आप इसमें अपना पैसा निवेश करके भी प्रॉफिट कमा सकते हैं।

4. Groww

Groww

Groww एक बहुत पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें Refer करने पर आपको 100 रुपये मिलते हैं। यह भी एक इन्वेस्टमेंट ऐप है जिसकी मदद से आप अपना Demat account खोल सकते हैं।

और किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करके प्रॉफिट कमा सकते हैं। Groww में जल्दी ही UPI Facility जोड़ी गई है, जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार का bill payment और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।

Groww में रेफर करके पैसे कमाने के लिए इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं, जिसके बाद इसमें आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं। अगर एक दिन में 5 Successful Refer कर देते हैं, तो ₹500 आपकी कमाई हो जाती है।

5. Mstock

Mstock

अब refer करके पैसे कमाने वाली ऐप की लिस्ट में Mstock आता है, जिसमें आपको एक रेफर करने पर 500 रुपये मिलते हैं, यानी कि अगर आप 10 लोगों को भी रेफर कर देते हैं, तो ₹5000 आपकी कमाई हो जाती है। यह भी Groww और Angel One की तरह इन्वेस्टमेंट ऐप है, जिसमें आप अपना Demat Account खोल सकते हैं।

Mstock में जिसको भी आप refer करते हैं, उसका पैसा आपको तभी मिलता है जब वह Mstock का New User होता है और अपना Demat Account खोलता है।

Mstock में refer करके पैसे कमाने के लिए इसे आप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं, जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं।

6. Rozdhan

Rozdhan App का नाम आपने कभी जरूर सुना होगा, जो पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप गेम खेलकर, रेफर करके, आर्टिकल पढ़कर आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। Rozdhan में रेफर करने पर 26 रुपये मिलते हैं।

जब आप इसमें 30 लोगों को रेफर कर देते हैं, तो 1600 रुपये आपकी कमाई होती है। Rozdhan App से पैसा कमाने के लिए इसे आप अपने फोन में डाउनलोड करें।

और साइन अप करें। उसके बाद आपको आपका इनवाइट कोड मिलेगा, जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर करते हैं। जब आपके दोस्त इसे डाउनलोड करके अकाउंट बनाते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं।

7. Cashkaro

Cashkaro

Cashkaro एक बहुत बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप shopping, Recharge, Ticket Booking, Billpay, Refer & Earn आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसमें रेफर करने के तुरंत पैसे आपको नहीं मिलते हैं, बल्कि जिसको भी रेफर करते हैं, उसकी कमाई का 10% हमेशा आपको मिलता रहता है।

जैसे, अगर आप अपने किसी दोस्त को रेफर करते हैं, फिर आपका दोस्त इसमें दिए गए किसी भी तरीके से पैसा कमाता है, तो उसका 10% आपको मिलता है। मान लीजिए, आपका दोस्त shopping करके 1000 रुपये कमाता है, तो 100 रुपये आपको मिलते हैं। इसके लिए आप Cashkaro App डाउनलोड करें, फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसके माध्यम से आप refer करके पैसा कमा सकते हैं।

8. Frizza

Frizza

Frizza App की मदद से आप बहुत आसानी से रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। Frizza में आप Video Ads देखकर, Game खेलकर, App डाउनलोड करके, Refer करके आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

इसमें पैसे आपको कॉइन के रूप में मिलते हैं, जिसे पैसे में बदलकर आप Withdraw कर सकते हैं। Frizza App में रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप इसे डाउनलोड करें।

और अपना अकाउंट बनाएं। फिर आपको रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें प्रति रेफर आपको 1000 कॉइन मिलते हैं।

9. Pollpe

Pollpe भी बहुत अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें पैसे कमाने के लिए Refer & Earn, Coin Hunt, Lucky Wheel, Game Quiz, Offer बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं।

Pollpe में रेफर करने पर आपको 200 Coin मिलते हैं, जिन्हें बहुत आसानी से Redeem कर सकते हैं। इस प्रकार से आप Pollpe App में Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

10. Navi

Navi एक Loan App है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं, लेकिन इसमें लोन लेने के साथ Refer करके और investment करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। Navi App में रेफर करने पर आपको 100 रुपये मिलते हैं।

Navi App में रेफर करके पैसे कमाने के लिए इसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं। इसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसके जरिए आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको KYC करने की जरूरत होगी, जिसके लिए Pan Card लगते हैं। 

निष्कर्ष – Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं?

Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए वैसे तो बहुत से ऐप हैं, लेकिन इसमें मैं आपको कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में बता रहा हूँ, जिससे आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

तो आपको मेरी यह पोस्ट “Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएं” कैसी लगी? इसमें आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Refer करके पैसे कैसे कमाएं

Q1. Refer करने के सबसे ज्यादा पैसा किसमे मिलता है?

Mstock में रेफर करने के ज्यादा पैसे मिलते हैं, जिसमें प्रति रेफर 500 रुपये मिलते हैं। अगर 20 लोगों को refer कर देते हैं, तो 10,000 रुपये आपकी कमाई हो जाती है।

Q2. Refer & Earn से पैसे कैसे कमाएं?

Refer करके पैसे कमाने के लिए पहले आप किसी ऐसे को खोजें जिसमें refer करने के ज्यादा पैसे मिलते हों। फिर उसमें अकाउंट बनाएं, जिसके बाद आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसको शेयर करके आप पैसा कमा सकते हैं।

Quizys App से पैसे कैसे कमाएं? – Best Guide

Quizys App से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों, क्या आप Quizys App के बारे में जानते हैं जो एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप क्विज खेलकर और रेफर करके पैसा कमा सकते हैं? इस पोस्ट में मैं Quizys App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताऊँगा।

Quizys App से पैसे कैसे कमाएं

इस लेख को पढ़ने के बाद आप Quiz App से पैसा कमाना सीख जाएंगे। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Quizys App क्या है?

Quizys एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप Quiz खेलकर और Refer करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें पैसे Coin के रूप में मिलते हैं, जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं।

फिर आप उन पैसों को बदलकर अपने बैंक में Withdraw कर सकते हैं। Quizys App को 2 अगस्त 2022 को बनाया गया था, जिसे बहुत आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसमें सबसे ज्यादा Maths से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब आप बहुत आसानी से दे सकते हैं। इसके जितने भी Coin होते हैं, वो आपके वॉलेट में जुड़ते हैं।

Quizys App Overview

App NameQuizys
Rating3.8 Star
Size32MB
Reviews1K+
CategoryEarning
Installation500k+

Quizys App डाउनलोड कैसे करें?

चलिए अब Quizys App को डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानते हैं, जिसके लिए आप नीचे इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
  • अब उसमें Quizys App लिखकर सर्च करें।
  • फिर सबसे ऊपर ही आपको यह ऐप दिख जाएगा, जिसमें आप Install बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही Quizys App आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Quizys App अकाउंट कैसे बनायें?

Quizys App को इंस्टॉल कर लेने के बाद इसमें अकाउंट बनाने की बारी आती है क्योंकि जब तक आप इसमें Sign Up करके अकाउंट नहीं बनाते हैं, तब तक इसमें पैसे कमाने के ऑप्शन आपको नहीं दिखते हैं। तो इसके लिए नीचे आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

सबसे पहले आप Quizys App खोलें।

  • अब उसमें Sign Up करने के लिए मोबाइल नंबर और Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा। तो जिस भी तरीके से आप इसमें Sign Up करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अगर आप मोबाइल नंबर के माध्यम से इसमें Sign Up करते हैं, तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे डालकर वेरीफाई करें।
  • फिर उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें। अब Quizys App में आपका अकाउंट बन जाएगा।

Quizys App से पैसे कैसे कमाएं?

जैसा कि मैं आपको बता चुका हूँ कि Quizys App में आप Quiz Game खेलकर और Refer करके पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से देख लेते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं।

#1 – Quiz खेलकर

इसमें Quiz खेलकर आप पैसा बहुत आसानी से कमा सकते हैं। इसमें आपको लेवल के अनुसार मिलते हैं। जितना ज्यादा आपका लेवल बढ़ेगा, उतना ही कठिन गेम होता जायेगा और पैसे भी इसके लिए आपको ज्यादा मिलेंगे। जितना ज्यादा आप Quiz खेलेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। इसके लिए सबसे पहले Quizys App को खोलें।

Maths Quiz वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद इसमें सभी लेवल आपको दिखेंगे। जिसमें आप एक-एक करके सभी लेवल को पूरा करें, जिसका कॉइन आपको मिलेगा।

#2 – Refer And Earn से

Refer and Earn करके भी आप इसमें पैसा कमा सकते हैं, जिसमें प्रति रेफर के आपको 50 Coin तक मिलते हैं। इसके लिए आप Quizys App को खोलें, फिर आपको Refer And Earn का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

अब आपको आपका रेफरल लिंक दिखेगा, जिसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर करें। अगर आपके दोस्त आपके रेफर लिंक पर क्लिक करके Quizys App को डाउनलोड करते हैं और उसमें Sign Up करते हैं, तो आपको 50 Coin मिलते हैं, जो आपके वॉलेट में Add हो जाता है। इसमें Sign Up बोनस भी मिलता है। अगर इसमें अकाउंट बनाते हैं, तो 50 कॉइन Sign Up बोनस भी मिलते हैं।

Quizys App से पैसे Withdraw कैसे करें?

Quizys App से पैसा कमाना तो आपने सिख लिया, तो चलिए अब इसमें से अपने कमाए हुए पैसे को Withdraw कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। जिसके लिए नीचे इस स्टेप को देखें।

  • सबसे पहले आप Quizys App को खोलें।
  • अब उसमें ऊपर My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसमें Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। जितने भी कॉइन होंगे, सब दिखेंगे।
  • उसमें आप Redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर जितना भी कॉइन आप Redeem करना चाहते हैं, उसको इंटर करें और Redeem बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही कॉइन Withdraw हो जायेंगे। तो इस प्रकार से आप Quizys App से कॉइन को Withdraw कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Quizys App से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको Quizys App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानकर कैसा लगा? इसके लिए मैं इस पोस्ट में पूरी आसान भाषा में बताया हूँ।

जिससे आप Quizys App से पैसा कमाना सीख सकते हैं। अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

FAQ – Quizys App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या Quizys App सच में पैसा देता है?

जी हाँ, Quizys App सच में पैसा देता है। इसके लिए इसमें सही से गेम खेलें और कॉइन कमाएं।

Q2. Quizys App कब बनाया गया था?

Quizys App को 2 अगस्त 2022 में बनाया गया था। 

Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं? – Best Guide

Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं

Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की तलाश में हैं, तो आपने Dropshipping का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपको Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पता है?

अगर नहीं पता है, तो कोई बात नहीं। इस पोस्ट को मैं आपके लिए ही तैयार किया हूँ। इसमें मैं Dropshipping से पैसे कमाने की सभी जानकारी को Step by Step बताया हूँ!

Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं

और साथ में Dropshipping में Products Promote कैसे करते हैं, इसके बारे में भी बताया है। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Dropshipping से Earning कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं।

Dropshipping क्या है?

जब किसी भी Reselling प्लेटफॉर्म जैसे Meesho और Glowroad के प्रोडक्ट को अपने अनुसार प्राइस लगाकर उसे बेचते हैं और जो भी Margin बचता है, वो आपका प्रॉफिट होता है।

इसे ही Dropshipping कहते हैं। Dropshipping में जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं, वो आपके Selling पर निर्भर करता है कि आपका प्रोडक्ट कितना सेल हो रहा है।

अगर आपका Product ज्यादा बिकेगा, तो आपकी कमाई ज्यादा होगी और अगर आपका Product कम बिकेगा, तो आपकी कम कमाई होगी।

चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताते हैं। Meesho एक Reselling Platform है। मान लीजिए, इसमें आप कोई एक Product Select करते हैं।

जिसका प्राइस 500 रुपये है। तो अगर आप इसमें 200 रुपये मार्जिन रखकर इसे 700 रुपये में बेचते हैं और अगर कोई इसे खरीदता है, तो आपका 200 रुपये का Profit होता है, जिसे Dropshipping कहते हैं।

Dropshipping कैसे काम करता है?

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ कि Dropshipping करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Product को Manufacturer करने की जरूरत नहीं होती है।

बल्कि इसमें बस आपको Meesho जैसी वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट को चुनना होता है, फिर उसके बाद आप उस Product का Profit Margin रखकर उसे बेचना होता है।

और जब कोई यूजर उस Product को खरीदता है, तो Meesho कंपनी के Employees उसकी Packing करते हैं और उसे डिलीवर करते हैं। इसमें बस आपको उस प्रोडक्ट को Promote करने की जरूरत होती है।

Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं?

अब आपको ड्रॉपशिपिंग क्या होती है और वह कैसे काम करती है, इसके बारे में तो पता चल गया होगा। तो चलिए, अब ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में बताते हैं, जिससे आप ड्रॉपशिपिंग करके पैसे कमा सकें।

Step1 – Product Category चुने

Dropshipping से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप किसी भी Product की Category को चुनें। ऐसी Category को चुनें जिसकी सभी प्रोडक्ट की लोगों को जरूरत हो, क्योंकि जब लोगों को जरूरत होगी, तभी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आपकी कमाई होगी। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस भी प्रोडक्ट को चुन रहे हैं, उस प्रोडक्ट की Quality अच्छी हो।

क्योंकि जब किसी भी Product की Quality अच्छी होती है, तो लोग उस प्रोडक्ट को ज्यादा खरीदते हैं और जब ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, तभी आप उससे कमाई कर पाएंगे।

Step2 – अपनी Audience बनाएं

अब इसके बाद आप जिस भी Category को Select किए हैं, उससे Related आप अपनी Audience बनाएं क्योंकि जब उस Category से Related आपकी Audience बनी रहेगी, तभी आप अपने Product को आसानी से बेच पाएंगे और Profit कमा पाएंगे। तो इसके लिए आप YouTube Channel, WhatsApp Channel, Telegram Channel आदि बनाएं।

और उस पर अपनी Category से Related कंटेंट को शेयर करें, जिससे आपके Followers बढ़ेंगे और आपकी Audience Build होगी।

Step3 – Product को प्रमोट करें

अब इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें ताकि लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानें और जरूरत पड़ने पर उसे खरीदें। इसके लिए आप जो भी audience बनाई है, अपने प्रोडक्ट्स शेयर करें। जिसे भी खरीदना होगा, वह खरीदेगा, जिसमें आपको पैसे इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं होगी। अगर आपकी ऑडियंस नहीं बनी है, तो एड्स चलाकर उसे बेच सकते हैं।

Dropshipping Product को प्रमोट कैसे करें?

चलिए अब मैं आपको Dropshipping में प्रोडक्ट को प्रमोट करने की अपनी Strategy बताता हूँ, जिससे आप भी इस तरीके से Dropshipping में पैसे कमा सकते हैं। इसमें मैं दो Steps में बताता हूँ!

  1. सबसे पहले, मैं अपने प्रोडक्ट का स्टोर बनाता हूँ, यानी कि जिसमें एक वेबसाइट बनाता हूँ, उसमें सभी प्रोडक्ट को लिस्ट करता हूँ और उसे अच्छे तरीके से डिज़ाइन करता हूँ ताकि कोई यूजर मेरे स्टोर आए तो कोई भी प्रोडक्ट बहुत आसानी से खरीद सके।
  2. फिर उसके बाद, हम प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Facebook Ads और Google Ads का सहारा लेते हैं। इसमें थोड़ा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है, लेकिन जब सेल्स आती हैं, तो प्रॉफिट भी हो जाता है। तो इस प्रकार से आप भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए Facebook Ads और Google Ads की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

Dropshipping के लिए क्या Skills होनी चाहिए?

Dropshipping से Income Generate कैसे करें, इसके बारे में तो आपने सिख लिया, तो चलिए अब Dropshipping करने के लिए क्या-क्या Skills होनी चाहिए।

इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आपको इसके बारे में जानकारी रहेगी, तो Dropshipping में आपका किसी भी प्रकार का Loss नहीं होगा। इससे आप Profit ले पाएंगे।

Website Design

अगर आप सच में Dropshipping से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको वेबसाइट डिज़ाइन आनी चाहिए। क्योंकि जब आपको इसके बारे में जानकारी रहेगी, तो आप बहुत आसानी से अपने प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन स्टोर खोल पाएंगे।

और उसके बाद उसे यूजर-फ्रेंडली डिज़ाइन कर पाएंगे। जब आपके वेबसाइट का डिज़ाइन अच्छा होता है, तो कोई भी यूजर आपके स्टोर से ही प्रोडक्ट खरीदता है। 

Content Creation

अब इसके बाद आपको Content Creation आना चाहिए। मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ कि प्रोडक्ट को बेचने के लिए Audience बनाने की जरूरत होती है जब आपकी उस Product से Related audience बनी रहती है।

तो आप अपने प्रोडक्ट को Free में ही Promote कर सकते हैं और उसे बेच सकते हैं, जिसमें आपको किसी भी प्रकार का पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है।

Facebook Ads

अगर आपकी Audience नहीं बनी है लेकिन आपको कंटेंट Create करना नहीं आता है, तो आपको फेसबुक एड्स आना चाहिए ताकि आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Facebook और Instagram पर Ads चला सकें।

इसमें आपको थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है, लेकिन जब आप सही तरीके से एड्स रन करते हैं, तो आपका प्रॉफिट भी हो जाता है।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye

Q1. ड्रॉपशिपिंग से हम कितना कमा सकते हैं?

Dropshipping से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, वो आपकी sales पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आपका प्रोडक्ट बिकेगा, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी। आप ड्रॉपशिपिंग से लाखों में पैसा कमा सकते हैं।

Q2. Dropshipping से पैसे कैसे कमाए?

Dropshipping से पैसा कमाने के लिए किसी भी Reselling Platform पर जाएं और उसमें किसी भी प्रोडक्ट का मार्जिन लगाकर उसका Price सेट करें। फिर उसे ऐसे लोगों के साथ शेयर करें जिन्हें उसकी जरूरत हो, जिससे वह व्यक्ति उसे खरीदेगा और आपका profit होगा।

निष्कर्ष – Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं, यह पोस्ट आपको कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं। इसमें मैंने ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाने के लिए सभी जानकारी को Step By Step बताया है।

जिससे आप Dropshipping करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला हो, तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Rush App से पैसे कैसे कमाएं – Full Guide

Rush App से पैसे कैसे कमाएं

Rush App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप मोबाइल चलाते होंगे, तो आपने Rush App का नाम जरूर सुना होगा, जो एक गेमिंग एप्लिकेशन है। इसमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन कुछ लोगों को Rush App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पता नहीं होता है। अगर आपको भी Rush App से पैसे कमाने के बारे में नहीं पता है, तो परेशान न हों।

Rush App से पैसे कैसे कमाएं

इस पोस्ट में Rush App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में विस्तार से बताया है जिससे आप Rush App से पैसे कमा सकते हैं।

Rush App क्या है?

Rush App एक Gaming Application है जिसमें आपको अनेकों प्रकार के गेम देखने को मिलते हैं और उन गेम को खेलकर आप पैसे जीत सकते हैं। इसमें आपको हर एक गेम खेलने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।

अगर आप उस गेम को सही से नहीं खेल पाते हैं, तो आप उस पैसे को हार भी सकते हैं। इसलिए किसी भी गेम में पैसे लगाकर खेलने से पहले आप ये ध्यान दें कि जिस गेम को आपको अच्छे से खेलना आता हो, उसी गेम में आप पैसे लगाएं।

ताकि उसे खेलकर आप पैसे जीत सकें। हाल ही में Rush App में एक नया गेम Add हुआ है, जिसका नाम Ludo Ultra है। इसमें आप 50 पैसे से भी गेम खेल सकते हैं।

और इनाम जीत सकते हैं। Rush App में गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ-साथ Refer करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है।

अगर आप अपने किसी भी दोस्त को रेफेर करते हैं, तो आपको 10 रुपये तुरंत मिलते हैं। Rush App को Hike Company द्वारा 2021 में लॉन्च किया गया था। तब इसमें गेम खेलने के ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे, लेकिन इस समय में आप Rush App गेम खेलकर जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।

Rush App Overview 

App NameRush
FounderHike
Size15MB
Rating4.4 Star
Review374K+
Installation1Cr+

Rush App इनस्टॉल कैसे करें

Rush App से पैसे कमाने के लिए इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है। उसके बाद आप उसमें Sign Up करके पैसे कमा सकते हैं। Rush App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Rush App से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को खोलें।
  • अब सर्च बार में Rush App लिखकर सर्च करें, फिर सबसे ऊपर ही आपको यह ऐप दिख जाएगा।
  • अब आप Install बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के कुछ समय बाद Rush App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Rush App में अकाउंट कैसे बनाये?

अब तक तो आपने Rush App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लिया है। चलिए अब इसमें Sign Up कैसे करते हैं या Account कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। Sign Up कर लेने के बाद Rush App में जितने भी पैसे कमाने के ऑप्शन होंगे, वो सब आपको दिख जाएंगे। इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें…

  1. सबसे पहले आप Rush App को खोलें।
  2. अब Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उसे डालें और Verify पर क्लिक करें।
  5. अब इसके बाद आपका Rush App में अकाउंट बन जाएगा और Rush App में जितने भी फीचर होंगे, सब दिखने लगेंगे।

Rush App से पैसे कैसे कमाएं?

Rush App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Rush App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं। मैं आपको ऊपर ही बता चुका हूँ कि Rush App में आप गेम खेलकर और रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1 – गेम खेलकर पैसे कमाएं

Rush App से पैसे कैसे कमाएं

Rush App में गेम खेलकर पैसे कमाने का ऑप्शन होता है। इसमें आपको Ludo, Ludo Ultra, Tezz Leedo, Speed Ladders, Tezz Ladders, Call Break आदि बहुत से गेम मिलते हैं।

जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप जो भी गेम खेलते हैं, हर गेम को खेलने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। किसी गेम में कम पैसे देने पड़ते हैं तो किसी में ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।

तो इसलिए आप उसी गेम को खेलें, जिस गेम को आप अच्छे से खेल सकते हैं और जीत सकते हैं। नहीं तो आपके पैसे भी लॉस हो जाएंगे। इसके लिए आप प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Rush App को ओपन करें।
  • Rush App को खोलते ही इसमें जितने भी गेम होंगे, वो सब आपको दिख जाएंगे।
  • जिस भी गेम को आप खेलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद, आप उस गेम को खेलने के लिए जितना भी पैसा देना होगा, वो दिख जाएगा।
  • उस पैसे को आप वॉलेट से कटाएं और गेम खेलना शुरू करें। अगर आप गेम को जीतते हैं, तो उसका जो विनिंग प्राइज होगा, वो आपको मिलेगा।

#2 – Refer & Earn से पैसे कमाएं

Rush App से पैसे कैसे कमाएं

Rush App में आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको गेम खेलना नहीं आता है, तो आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। Rush App में आप 1000 रुपये तक प्रति रेफर कमा सकते हैं।

जब आप अपने किसी भी दोस्त को रेफर लिंक भेजते हैं, अगर वो उस लिंक से Rush App को डाउनलोड करता है और उसमें Sign Up करता है, तो आपको 10 रुपये तुरंत ही मिलते हैं। फिर जब वह किसी गेम को खेलता है और उसमें पैसे जीतता है, तो 50 रुपये आपको मिलते हैं।

उसी तरह से जब आपका दोस्त लगातार Rush App से पैसे कमाता है, तो 940 रुपये आपको मिलते हैं। इस प्रकार से आप Rush App में एक रेफर से 1000 तक कमा सकते हैं। इसके लिए आप इस प्रोसेस को देखें।

  • सबसे पहले आप Rush App को खोलें।
  • अब नीचे आपको Earn का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको उसकी सारी जानकारी दिखाई देगी और Refer Link शेयर करने के लिए WhatsApp, Message, Facebook आदि ऑप्शन दिखाई देंगे। तो जिससे भी आप शेयर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपका Refer Link शेयर हो जाएगा। अगर आपका दोस्त उस लिंक से Rush App को डाउनलोड करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।

#3 – Sign Up Bonus से पैसे कमाएं

Rush App से पैसे कैसे कमाएं

Rush App में Sign Up बोनस भी है। अगर आप किसी नए मोबाइल नंबर से इसमें Sign Up करते हैं, तो आपको 50 रुपये का Welcome Bonus मिलता है। इस प्रकार, आप Rush App में Sign Up Bonus से पैसे कमा सकते हैं।

#4 – Turnament से पैसे कमाएं

Rush App में Tournament भी आते रहते हैं, तो अगर आप उन Tournament में भाग लेते हैं, तो भी पैसे कमा सकते हैं। उसमें Winner के लिए जो प्राइज रखा रहेगा, वो पैसा आपको जीतने के बाद मिलेगा।

Rush App से पैसे Withdraw कैसे करें?

Rush App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आपने जान लिया है, तो चलिए अब Rush App से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में जानते हैं।

Rush App से जब आप पैसे Withdraw करते हैं, तो TDS और Withdrawal Fees लगती है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Rush App को Open करें।
  • अब उसमें आप My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके वॉलेट में जितने भी पैसे होंगे, दिखाई देंगे। उसमें Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अमाउंट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें अमाउंट डालें और Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Rush App से पैसे Withdraw हो जाएंगे।

Rush App में पैसे Deposit कैसे करें?

मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि Rush App में किसी भी गेम को खेलने के लिए पैसे देने होते हैं, तो इसके लिए आपके Wallet में पैसा होना चाहिए। Rush App में पैसे Deposit करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Rush App ओपन करें और My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसमें आपको Deposit का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब जिस Method से आप पैसे Deposit करना चाहते हैं, उसे Select करें।
  • फिर उसके बाद Amount डालें और Deposit बटन पर क्लिक करें।

FAQ – Rush App Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. Rush App में कितने प्रकार के गेम मिलते हैं?

Rush App में आपको Ludo, Ludo Ultra, Tezz Leedo, Speed Ladders, Tezz Ladders, Call Break आदि बहुत से गेम मिलते हैं, जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।

Q2. Rush App में Loss Limite क्या है?

Rush App में Loss Limit का ऑप्शन होता है। अगर आप इसमें लिमिट सेट करते हैं, तो उससे ज्यादा पैसे का आप गेम नहीं खेल सकते हैं।

निष्कर्ष – Rush App से पैसे कैसे कमाएं?

मुझे Rush App में रेफर करके पैसे कमाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें एक रेफर पर 1000 तक मिलते हैं। तो आपको मेरी यह पोस्ट “Rush App से पैसे कैसे कमाएं” कैसी लगी?

इसमें मैंने Rush App के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं – आसान तरीकों से

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं

Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं जिसमें आपको कोई फायदा नहीं होता है? तो आज मैं आपके लिए Cashkaro App के बारे में बताऊंगा, जिसमें आप शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।

यानी Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में बताऊंगा, जिससे आप Shopping ,Recharge ,Bill Pay ,Refer & Earn आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Cashkaro App से कमाई कैसे करें इसके बारे में जानते हैं।

Cashkaro App क्या है?

Cashkaro एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप Shopping, Recharge, Bill Pay, Ticket Booking, Movies आदि में Cashback ले सकते हैं। इसमें Amazon और Flipkart जैसी 15,000 से भी ज्यादा E-commerce Websites जोड़ी गई हैं।

जिसमें आप किसी भी वेबसाइट पर Shopping करके Cashback कमा सकते हैं और फिर Shopping करने से जो भी Cashback मिलता है, उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इस ऐप में रतन टाटा जी ने भी पैसा इन्वेस्ट किया है, जिससे आप यह सोच सकते हैं कि यह ऐप कितना अच्छा है। तो इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि Cashkaro Cashback कमाने वाला ऐप और वेबसाइट है, जिसमें Shopping करके भी 5% से 10% तक Cashback कमा सकते हैं।

आज के समय में Cashkaro बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसमें पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। इसमें बस आपको Shopping करना है और पैसा कमाना है। इसमें केवल आप ही नहीं, बल्कि आपके Friends और Family में भी अगर किसी को कोई चीज ऑनलाइन खरीदनी हो, तो उसका भी आप खरीदवा कर Cashback ले सकते हैं।

Cashkaro App Overviews

App NameCashkaro
Size20MB
Rating4.3 Star
Reviews100K
Installation10 Millions+

Cashkaro App Install कैसे करें?

Cashkaro App के बारे में जानने के बाद चलिए अब इसे इंस्टॉल कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल करके रजिस्टर करेंगे।

तभी आप इसके सभी फीचर्स के बारे में जान पाएंगे। तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को खोलें।
  • अब उसमें आप Cashkaro लिखकर सर्च करें। सर्च करने के बाद ऊपर सबसे पहले यह ऐप आपको दिख जाएगा।
  • अब उसमें आप Install बटन पर क्लिक करें। अब कुछ समय में यह आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Cashkaro App में Account कैसे बनायें?

Cashkaro ऐप को आपने अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लिया है, तो चलिए अब इसमें Sign Up कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब इसमें Account बनाएंगे, तभी आप इसके सभी Features के बारे में जानेंगे। तो इसमें Account बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं
  1. सबसे पहले आप अपने फोन में Cashkaro App को खोलें, इसके बाद आपको भाषा का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आप अपनी भाषा को सेलेक्ट करें।
  2. फिर उसके बाद इसमें साइन अप करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
  3. तो इसमें आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, आप चाहें तो ईमेल के माध्यम से भी इसमें साइन अप कर सकते हैं।
  4. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें, फिर जिस मोबाइल नंबर को डालेंगे, उसमें ओटीपी जाएगा।
  5. अब इसके बाद आप OTP डालकर वेरिफाई बटन पर क्लिक करें, फिर उसके बाद आपका Cashkaro में अकाउंट बन जाएगा।
  6. अब इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल को Complete करें, तो इस प्रकार से आप Cashkaro App में जॉइन कर सकते हैं।
Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं?

अब आपने कैशकरो ऐप को इंस्टॉल करके उसमें रजिस्टर भी कर लिया है, तो चलिए अब Cashkaro में पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि इस पोस्ट में आप कैशकरो ऐप से पैसे कैसे कमाएं।

इसके बारे में ही जानने के लिए आए हैं तो जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ, इसमें आप शॉपिंग करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है।

तो अब इसके लिए Cashkaro ऐप में आपको Amazon, Flipkart जैसी बहुत सी वेबसाइटें देखेंगी। तो इनमें से आपको जो भी ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग करनी है, उसे ओपन करें। ध्यान रहे कि आपको Cashkaro में जाकर Amazon वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद अगर आपके फोन में पहले से ही Amazon इंस्टॉल है, तो वह ऐप ओपन हो जाएगा। फिर वहां से आपको जो भी कुछ खरीदना हो, उसे खरीदें। फिर जितने रुपये का सामान आप खरीदेंगे, उसका 5% से 10% तक कैशबैक मिलता है। यानी कि अगर आप 1000 रुपये का कोई सामान खरीदते हैं, तो 50 से 100 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे।

ये मैं कहीं की सुनी-सुनाई बात नहीं कर रहा हूँ, बल्कि मैं खुद Cashkaro ऐप में कैशबैक कमाया हूँ और उसे अपने बैंक में ट्रांसफर भी किया है। और ये नहीं है, इसमें आपको केवल शॉपिंग करने का ही पैसा मिलता है।

किसी भी प्रकार का टिकट, रिचार्ज, बिल पे करने पर भी कैशबैक मिलता है। तो इस प्रकार से आप Cashkaro ऐप में कैशबैक कमा सकते हैं।

Cashkaro App से पैसे कमाने के तरीके

Cashkaro App से Earning या Income Generate कैसे करें, इसके बारे में आप जान गए हैं। तो चलिए अब कैशकरो ऐप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे Details डिटेल्स में जानते हैं।

#1 – Shopping

कैशकरो ऐप में तो सबसे पहले आप शॉपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Amazon, Flipkart, Chroma, Meesho, Myntra जैसी जितनी भी वेबसाइट हैं, वो सभी आपको इसमें देखने को मिलेंगी।

जिसमें अगर आप शॉपिंग करके कुछ खरीदते हैं, तो आपको कुछ प्रतिशत कैशबैक मिलता है। तो इस प्रकार से आप कैशकरो में शॉपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

#2 – Recharge

अब इसके बाद आप रिचार्ज करके भी कैशबैक कमा सकते हैं। जैसे, अगर आप PhonePe, Paytm, Google Pay आदि से रिचार्ज करते हैं, तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है।

बल्कि, इसमें आपको कुछ और पैसे एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं। तो ऐसे में, अगर आप Cashkaro ऐप के माध्यम से रिचार्ज करते हैं, तो आपको कैशबैक मिलता है। इस प्रकार, आप रिचार्ज करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#3 – Ticket Booking

फिर उसके बाद इसमें Ticket Booking का भी ऑप्शन होता है, जिससे अगर आप इसके माध्यम से कोई टिकट बुक करते हैं, तो उसका जितना भी पैसा लगता है, उसका भी कुछ प्रतिशत Cashback मिलता है। इस प्रकार से इसमें Ticket Booking से भी कैशबैक कमा सकते हैं।

#4 – Bill Pay

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको कभी न कभी Light, Gas आदि का बिल पे करने की जरूरत जरूर पड़ी होगी। तो ऐसे में, अगर आप Cashkaro App के माध्यम से किसी भी प्रकार का बिल पे करते हैं, तो आपको उसका भी कैशबैक मिलता है।

#5 – Refer And Earn

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं

फिर इसके बाद इसमें Refer And Earn का भी ऑप्शन होता है, जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। मुझे यह तरीका बहुत अच्छा लगता है।

क्योंकि जब किसी को भी refer करते हैं और वह आपके रेफेर लिंक से इस ऐप को इंस्टॉल कर लेता है, तो फिर जितना shopping करके पैसा कमाएगा, उसका 10% आपको हमेशा मिलेगा।

जैसे मान लीजिए, आपसे आपका कोई दोस्त पूछता है कि भाई, Cashkaro App से पैसे कैसे कमाते हैं, जरा मुझे भी बता। तो ऐसे में अगर आप अपने रेफेर लिंक से उसका भी Cashkaro App में अकाउंट बनाते हैं।

तो फिर जब वह shopping करके कैशबैक कमाता है, तो आपको उसका 10% मिलेगा। इस प्रकार से Cashkaro App में आप refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Cashkaro App पैसे कैसे देता है?

Cashkaro App पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर Cashkaro हमें पैसा क्यों देता है क्योंकि इसमें जब आप shopping करते हैं तो जितना भी Price होता है,

केवल उतना ही आपको देना होता है, उससे ज्यादा नहीं देना होता है। तो आखिर Cashkaro app का इसमें क्या फायदा है कि वो कैशबैक देता है।

तो मैं आपको बता देता हूँ Cashkaro Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाता है, फिर वो अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा अपने यूजर को देता है, जिससे Cashkaro की भी कमाई हो जाती है और साथ में हम लोगों की भी हो जाती हैं।

Cashkaro App में जितनी भी Amazon जैसी वेबसाइट होती हैं, उन सभी का Affiliate Program Join होता है।

जिससे आप जब कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, वो Cashkaro के Affiliate Link के माध्यम से Purchase होता है, जिससे Cashkaro की Affiliate Income होती है। फिर उसके बाद वो कुछ पैसे आपको कैशबैक के रूप में देता है। तो इस प्रकार से Cashkaro App काम करता है।

Cashkaro App से पैसे कैसे निकालें?

Cashkaro App से पैसे redeem करने के लिए दो ऑप्शन दिए जाते हैं: पहला, आप इसमें Amazon gift card ले सकते हैं।

दूसरा, आप अपने पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप Amazon gift लेते हैं, तो जब आप Amazon पर कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको कुछ पैसे की छूट मिलती है। तो चलिए इसके बारे में स्टेप से जानते हैं…

  1. सबसे पहले आप Cashkaro App को खोलें, फिर उसके बाद आप नीचे Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. फिर उसके बाद आपके Wallet में जितना भी कैशबैक मिलेगा, वो सब दिखेगा।
  3. फिर उसमें आप Redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब इसके बाद आप shopping का पैसा अलग दिखाई देगा और Refer का पैसा अलग दिखाई देगा।
  5. उसमें आप Redeem All पर क्लिक करें, फिर उसके बाद आप UPI डालें।
  6. फिर उसके बाद आपको जितना भी पैसा withdraw करना है, उसे डालें और Redeem बटन पर क्लिक करें। लेकिन ध्यान रहे कि इसमें आप 250 रुपये से कम पैसे Redeem नहीं कर सकते हैं। Redeem करने के 72 घंटे के अंदर पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. कैशकरो ऐप से कमाई कैसे करें?

कैशकरो ऐप में आप Shopping, Recharge, Bill Pay और Refer and Earn के माध्यम से कमाई कर सकते हैं।

Q2. कैशकरो ऐप से पैसे कैसे निकाले?

कैशकरो ऐप में आप चाहें तो बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, फिर Amazon Gift ले सकते हैं। इन दोनों तरीकों से पैसे निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष – Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों, आपको Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं, ये जानकारी आपको कैसी लगी? इस पोस्ट में मैंने Cashkaro App के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है।

जिससे आप Cashkaro App में शॉपिंग और रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आपको यह पोस्ट Cashkaro में कैशबैक कैसे कमाएं, अच्छी लगी हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

IND money App से पैसे कैसे कमाएं? – Online अपने मोबाइल से

IND money App से पैसे कैसे कमाएं

IND Money App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप पैसे निवेश करते हैं या फिर ट्रेडिंग करते हैं, तो आपने IND Money App का नाम जरूर सुना होगा, जिसकी मदद से आप US स्टॉक्स में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

लेकिन क्या आप IND Money App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप IND Money App से पैसे कमाना सीख जाएंगे।

IND money App से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और एंड मनी ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।

IND money App क्या है?

INDmoney एक Trading App है जिसमें आप Indian Stocks और US Stocks दोनों में पैसे Invest कर सकते हैं।

और साथ में INDmoney App में Mutual Fund, Real Estate, Stock Market, FD (Fixed Deposit), Crypto आदि में पैसे निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसा App है जिसकी मदद से आप भारतीय कंपनियों के साथ-साथ अमेरिकन कंपनियों के शेयर भी खरीद सकते हैं।

और जब आप विदेशी कंपनियों के Shares खरीदते हैं, तो उसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है। INDmoney app को 2019 में INDWealth के नाम से लॉन्च किया गया था।

और यह ऐप SEBI से सर्टिफाइड भी है, जिसे Finzoom Investment Advisor Private LTD द्वारा बनाया गया है।

INDmoney एक इंडियन ऐप है जिसके owner Ashish Kashyap जी हैं। इसमें आप पैसे निवेश करने के साथ-साथ Refer & Earn और Cashback के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

INDmoney App गूगल प्ले स्टोर पर Available है, जिसे आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

IND Money App Overviews

App Name INDmoney
Size25MB
CategoryTrading
Rating4.6 Star
Reviews296K
FounderAshish Kashyap
Installation10 Millions+

IND money App को इनस्टॉल कैसे करें

Indmoney क्या है, इसके बारे में तो आपने जान लिया है। तो चलिए अब इसको अपने फ़ोन में इंस्टॉल कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। आप चाहे तो किसी के रेफर लिंक के माध्यम से Indmoney ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

या फिर आप डायरेक्ट इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को ओपन करें।
  • अब इसके बाद उसमें आप INDmoney लिखकर सर्च करें, जिससे यह ऐप आपको सबसे पहले ही दिख जाएगा।
  • आप इसमें Install बटन पर क्लिक करें, फिर कुछ समय बाद यह ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा।

IND money App में Sign Up कैसे करें?

INDmoney App को इंस्टॉल करने के बाद अब बारी आती है इसमें अकाउंट बनाने की। जब इसमें रजिस्टर कर लेते हैं, तो आपको इसके सभी Features दिखने लगते हैं। तो INDmoney में आप Account बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  1. सबसे पहले आप INDmoney App को खोलें।
  2. अब इसके बाद इसमें आप मोबाइल नंबर डालें।
  3. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, OTP डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपको Name और Email का ऑप्शन दिखाई देगा, तो उसमें आप अपना नाम और Gmail ID डालें।
  5. अब आपको Refer Code का ऑप्शन दिखाई देगा, आप चाहें तो इसमें किसी का Refer Code डाल सकते हैं या इसे स्किप भी कर सकते हैं।
  6. अब इसके बाद आप Create Account पर क्लिक करें, अब इसके बाद आपका Indmoney में Account बन जाएगा।

IND money App में KYC कैसे करें?

चलिए अब जानते हैं INDmoney में KYC करने के बारे में क्योंकि KYC के बाद ही इसमें आपका Demat Account खुलता है, जिसके बाद आप इसमें Stocks खरीद सकते हैं और पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले INDmoney में KYC करने के लिए Documents क्या-क्या लगते हैं, इसको देख लेते हैं जो इस प्रकार हैं…

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • जीमेल 

अब इसके बाद KYC करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आप INDmoney में अपनी Profile को खोलें। अब इसके बाद आपको “Proceed To KYC” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  2. अब आपको Gender और Date of Birth का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे आप भरें।
  3. अब इसके बाद आपको Nominee का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आप जिसको भी Nominee में Add करना चाहते हैं, उसकी Details भरें।
  4. अब इसके बाद आप Income के बारे में बताएं कि आपकी प्रति वर्ष कमाई कितनी है, उसे आप भरें।
  5. अब इसके बाद आपको एक Gmail ID देनी होगी, उसमें आप अपनी Gmail ID डालें। फिर उसके बाद उस पर OTP जाएगा, उसे डालकर Verify करें।
  6. अब इसके बाद आपको अपनी एक Video Selfie लेनी होगी, जिसकी आपको Condition भी दिखेगी। उसे पढ़कर अपनी Video Selfie बनाएं और “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
  7. अब इसके बाद आपको Trading में कितना Experience है, वो पूछा जाएगा, उसे आप अपने अनुसार भरें।
  8. अब इसके बाद आपको Digital Signature करना होगा, उसे आप “Proceed” बटन पर क्लिक करके अपनी Signature करें।
  9. अब इसके बाद आपको इसमें अपनी बैंक की Details डालनी होगी, तो इसमें आप जिस भी बैंक में account खोले हैं, उसकी Details भरें।
  10. अब इसके बाद आपको अपना Address Confirm करना होगा।
  11. फिर उसके बाद आपको Account को Verify करने का ऑप्शन दिखाई देगा, तो इसके लिए आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें। फिर उसके बाद उसमें Link Mobile No पर OTP जाएगा, उसे डालकर Verify करें।
  12. फिर उसके बाद आपकी सभी Details Check होगी, जिसके बाद आपका KYC Complete हो जाएगा। इसके बाद आपको “Congratulations” लिखकर आएगा। इस प्रकार से आप INDmoney में अपनी KYC कर सकते हैं।

IND money App से पैसे कैसे कमाएं?

अब चलिए हम इस पोस्ट को Main Point पर चलते हैं और IND Money App से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो मैं आपको बता देता हूँ।

IND Money App में आपको निवेश के कई तरीके मिलते हैं, जिनके अनुसार आप इसमें पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब इसमें पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Investment से पैसे कमाएं

INDmoney में सबसे पहले आप पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं, जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ। इसमें आप Indian Stocks के साथ-साथ US Stocks में भी पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

या फिर अगर आपको trading का थोड़ा बहुत अनुभव हो तो आप उसमें trading करके भी पैसे कमा सकते हैं। यानि इसमें आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं, तो जब उस शेयर का प्राइस बढ़ जाता है, तो जितना प्राइस बढ़ेगा, उतना ज्यादा आपको Return मिलेगा।

इसमें आप Stocks, Mutual Funds, Cryptocurrency, Real Estate, FD (Fixed Deposit) आदि में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। और अगर आपने पहले से ही किसी और trading app के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट कर चुके हैं, तो उसके Price को आप देख सकते हैं।

वैसे अगर आप INDmoney app का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको US Stocks में Invest करना चाहिए। क्योंकि जब आप US Stocks में पैसे निवेश करते हैं, तो US की कंपनियाँ बहुत जल्दी पॉपुलर होती हैं, जिसके कारण आप इसमें US Stocks में पैसे निवेश करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Refer & Earn से पैसे कमाएं

IND Money App Se Paise Kaise Kamaye

अब इसके बाद इसमें आपको Refer & Earn की भी सुविधा मिलती है, जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको प्रति रेफर 500 रुपये मिलते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप INDmoney App में अकाउंट बनाएं, जिसके बाद आपको Refer Code और Refer Link प्राप्त होगा। फिर जब आप अपने रेफर लिंक को अपने किसी दोस्त के साथ शेयर करेंगे और आपका दोस्त उस लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है, तो उसके बाद उसमें रजिस्टर करता है, तो आपको 500 रुपये मिलते हैं। इस प्रकार आप Refer & Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Cashback से पैसे कमाएं

IND Money App Se Paise Kaise Kamaye

अब इसके अलावा IND Money App में पैसे कमाने का एक और तरीका है जो कि Cashback है, जिसके माध्यम से आप इसमें पैसे कमा सकते हैं, जिस प्रकार से UPI वाले ऐप में रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है।

ठीक उसी प्रकार इसमें भी कैशबैक मिलता है, लेकिन इसमें आपको रिचार्ज करने पर नहीं मिलता है, बल्कि इसमें पैसे Deposit करने पर कैशबैक मिलता है।

तो इसमें आप Account बना लेते हैं, फिर उसके बाद जब आप पहली बार 1000 रुपये Deposit करते हैं, तो आपको 250 रुपये का कैशबैक मिलता है। ठीक उसी प्रकार, इसमें जितना ज्यादा पैसे Deposit करेंगे, उसी प्रकार से इसमें कैशबैक मिलता जाएगा। तो इस प्रकार से आप Cashback के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

IND money App में पैसे Deposit करें

IND Money App के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिया है, तो चलिए अब इसमें पैसे कैसे डिपॉजिट करते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

क्योंकि जब आप इसके बारे में जानेंगे, तभी आप पैसे डिपॉजिट करके कैशबैक अर्न कर पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  1. सबसे पहले आप IND Money App को खोलें।
  2. अब इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल में जाएं, फिर उसके बाद आपको Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  3. फिर नीचे आपको Deposit करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब इसके बाद आपको Amount डालनी है, फिर उसके बाद जिस भी Method से आप पेमेंट करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  5. फिर उसके Details को भरें, फिर उसके बाद Deposit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका पैसा इसमें Add हो जाएगा। 

IND money App में US Stocks कैसे खरीदें?

अब आपको पता चल गया होगा कि यह IND Money एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप US stocks में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

तो इसलिए चलिए Ind Money app में US Stocks कैसे खरीदते हैं इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Ind Money app को ओपन करें।
  • अब इसके बाद आप Stocks वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद US Stocks का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आपको United States की सभी कंपनियों के शेयर दिख जाएंगे।
  • उसमे से आप जिस भी Stocks को खरीदना चाहते हैं, उसे खरीद सकते हैं और उस शेयर के प्राइस ग्राफ को भी देख सकते हैं।

IND money App के Features

IND Money App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में तो आपने जान लिया है, तो चलिए अब इसके कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं, जो इस प्रकार हैं…

  1. सबसे पहले आप इसमें US Stocks यानी कि अमेरिकन कंपनी Google, Microsoft, Tesla आदि जैसी कंपनियों में निवेश कर सकते हैं।
  2. IND Money SEBI द्वारा रजिस्टर्ड एक रियल ऐप है।
  3. IND Money में Refer & Earn की भी सुविधा मिलती है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
  4. इसमें आप Mutual Fund और Stocks के साथ-साथ Crypto और Real Estate में भी पैसे निवेश कर सकते हैं।
  5. इसमें आपको एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को ऐड करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप बैंक का पैसा चेक कर सकते हैं।
  6. IND Money में आप पैन कार्ड ऐड करके Civil Score चेक कर सकते हैं।
  7. इसमें आपको US Stocks खरीदने के लिए चार्ज नहीं देना पड़ता है।
  8. अगर आप पहले की किसी दूसरे ऐप से Investment कर रहे थे तो इसमें आप उस ऐप को भी मैनेज कर सकते हैं।
  9. अगर आपने कहीं से लोन लिया है तो इसमें आप लोन भी देख सकते हैं।

इन्हे भी पढें –

IND money Customer Care Number 

अब अगर आपको IND Money का इस्तेमाल करते समय किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो Customer Care वालों से बात कर सकते हैं। इसके लिए आप support@indwealth.in और support@indmoney.com इनकी Official मेल पर संपर्क कर सकते हैं।

FAQ – IND money App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. indmoney कितना पैसा चार्ज करती है?

indmoney में जब आप किसी भी स्टॉक्स को खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 20 रुपये चार्ज देने पड़ते हैं।

Q1. indmoney को पैसे निकालने में कितना समय लगता है?

जब indmoney ऐप से पैसे निकलते हैं, तो आपके पैसे को आपके बैंक में ट्रांसफर होने में 2 घंटे का समय लगता है।

निष्कर्ष – IND money App से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको IND Money App से पैसे कैसे कमाएं, यह पोस्ट आपको कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं। इसमें मैं आपको IND Money App के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हूँ।

जिससे आप INDmoney की मदद से US Stocks में पैसे निवेश कर सकते हैं और साथ ही इसमें पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है। तो अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो, तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं – Real है की नहीं

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं

Hamster Komabt Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आज समय में Hamster Kombat बहुत पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसमें आपको स्क्रीन पर टैब करने के पैसे मिलते हैं।

तो कुछ लोगों को Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता है। इसलिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ, जिसमें मैं Hamster Kombat से पैसे कैसे मिलते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं “Hamster Kombat Se Earning Kaise Kare” इसके बारे में जानते हैं।

Hamster Kombat क्या है?

Hamster Kombat एक Telegram Bot है जिसमें आप गेम खेलकर कॉइन में पैसे कमा सकते हैं। Hamster Kombat का पूरा नाम Hamster Kombat Token है।

लेकिन ज्यादा लोग Hamster Kombat के नाम से जानते हैं। यह एक Bot वाला गेम है जिसके माध्यम से आप अपने स्क्रीन पर Tap करके अपने कॉइन को बढ़ा सकते हैं।

और साथ अपने लेवल को भी बड़ा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ेगा, उतना ही तेजी से आपका कॉइन भी बढ़ेगा क्योंकि इसमें tap करने पर Coin मिलता है और जब Level बढ़ता है तो Tap करने पर Coin भी ज्यादा मिलता है।

Hamster Kombat 2024 में ही लॉन्च किया गया है, जिसके यूट्यूब पर 30 Millions+ Subscribers और Telegram पर 250 Millions+ Active Users हैं। तो इसी हिसाब से इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं कि यह कितना तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

तो अपने Hamster Kombat के बारे में जान लिया, तो चलिए आप Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं?

मैं आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ कि इसमें आपको पैसे डायरेक्ट नहीं मिलते हैं। सबसे पहले इसमें आपको कॉइन मिलते हैं, फिर उसके बाद आप इसे INR में बदल सकते हैं।

इसमें पैसे कमाने के लिए आपको लेवल और कॉइन बढ़ाने की जरूरत होती है। इसमें आपको कॉइन और लेवल बढ़ाने के लिए बहुत से तरीके मिल जाते हैं, जिसके माध्यम से आप अपना लेवल और कॉइन दोनों बढ़ा सकते हैं।

तो अगर आप Hamster Kombat में पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको इसमें कॉइन बढ़ाने के बारे में जानना होगा। तब जाकर Hamster Kombat से आप पैसे कमा सकते हैं।

Hamster Kombat में कॉइन और लेवल कैसे बढ़ाएं

Hamster Kombat में कॉइन और लेवल बढ़ाने के लिए इसमें आपको टैप करना पड़ता है और इसके अलावा आप Hamster Kombat के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल को Subscribe करके भी कॉइन बढ़ा सकते हैं। Hamster Kombat में कॉइन बढ़ाने के लिए कुछ पॉपुलर तरीके इस प्रकार हैं।

Daily Task

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं

इसको आपको कॉइन बढ़ाने के लिए Daily Task दिया जाता है, जिसे अगर आप पूरा करते हैं तो Hamster Kombat में अपने कॉइन को बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको इस गेम को ओपन करके अपनी स्क्रीन पर Tap करना होता है।

और तो और, इसमें आप Daily 6 Millions से ज्यादा कॉइन बढ़ा सकते हैं और इसमें आप Exchange करके अपने Coin को Increase कर सकते हैं। 

Daily Cipher

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं

Daily Cipher के माध्यम से आप अपने कॉइन को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको Telegram Channel पर एक कोड दिया जाता है, जिसे आपको Hamster Kombat में स्पेस और डैश के माध्यम से पूरा करना होता है।

जब आप इसे पूरा कर लेते हैं, तो उस कोड पर जितने भी कॉइन मिलने होते हैं, वो सब आपको मिल जाते हैं।

Daily Combo

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं

Daily Combo में आपको कार्ड मिलते हैं, जिन्हें आपको Exchange करना होता है। फिर उसके बाद आपको Coin बढ़ते हैं, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि कार्ड को बदलने के लिए आपको कुछ Coin कटते भी हैं।

तो आप ऐसे कार्ड को लें जो कम Coin में आपको ज्यादा Coin दे, तो इस प्रकार से आप अपने Coin को बढ़ा सकते हैं और साथ में अपने Coin को भी बढ़ा सकते हैं। 

Hamster Kombat Join कैसे करें?

अब आती है कि Hamster Kombat को ज्वाइन करें। कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि Hamster Kombat को इंस्टॉल कैसे करें, तो मैं आपको यह बता देता हूँ।

यह एक टेलीग्राम बॉट है, जिसको आपको इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती। इसके लिए आप Telegram में जाएँ और Hamster Kombat लिखकर सर्च करें, जिसके बाद यह आपको दिख जाएगा।

वहां से आप इसे डायरेक्ट Play कर सकते हैं। फिर उसके बाद इसमें आपको Sign Up करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। जिस भी मोबाइल नंबर से Telegram पर Account बनाए रहते हैं, उसी से यह Automatic कनेक्ट हो जाता है। फिर उसके बाद इसमें आप पैसे कमा सकते हैं।

Hamster Kombat से पैसे निकालें?

हैम्स्टर कॉम्बैट में पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में तो आपने सिख लिया है, तो चलिए आप इसमें हम पैसे को Withdraw या अपने बैंक में ट्रांसफर कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

क्योंकि जब हम अपने पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर लेंगे, तभी तो उस पैसे को कमाया हुआ पैसा बोला जाएगा। तो हैम्स्टर कॉम्बैट में जल्दी ही एक अपडेट है, जिसमें यह बताया गया है कि अपने कमाए हुए कॉइन का एयर्ड्रॉप ले सकते हैं।

लेकिन इसके लिए बहुत से प्रोसेस होंगे, जिनको फॉलो करने के बाद ही आप पैसे को USD में बदलकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…

  1. सबसे पहले आप टेलीग्राम में Kombo Wallet को कनेक्ट करें। इसके लिए आप Hamster Kombat के Official Social Media Page पर जा सकते हैं।
  2. फिर उसके बाद आप Hamster Kombat के कॉइन का Airdrop अपने में ले सकते हैं। तो आपके Level के अनुसार जितने भी Diamond आपको मिलेंगे, वो आपके वॉलेट में चला जाएगा।
  3. अब उसे आप USD में कन्वर्ट करें। US Dollar में पैसे कन्वर्ट करने के लिए आपको वॉलेट में ही ऑप्शन दिखाई देता है, जहाँ से आप Hamster Kombat Coin को USD में बदल सकते हैं।
  4. अब इसके बाद आप ऐसा अकाउंट बनाएं जिसमें आप USD Transfer कर सकते हैं। फिर उसके बाद आप अपने वॉलेट से डॉलर को ट्रांसफर करें।
  5. फिर वहां से आप USD को अपने बैंक में ट्रांसफर करें। वहां आपको INR Rupee दिखाई देगा, जो आपके बैंक में ट्रांसफर होगा।
  6. तो इस प्रकार से आप Hamster Kombat से पैसे Coin Redeem कर सकते हैं।

FAQ – Hamster Kombat Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या Hamster Kombat Real है

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि इसमें अभी Coin Withdraw नहीं हो रहे हैं, तो इसको 100% Real नहीं कहा जा सकता है।

Q2. Hamster Kombat Coin Price क्या है?

जब Hamster Kombat में पैसे Witdhraw होने लगेंगे, तब इसके Coin के Price का पता चलेगा। अभी तक तो इसके Coin में कितने पैसे मिलते हैं, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है।

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष: Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं, यह जानकारी आपको कैसी लगी? इस पोस्ट में मैंने आपको Hamster Kombat के बारे में पूरी जानकारी दी है।

जिससे आप Hamster Kombat से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो, तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं? – Best Guide

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो आपने Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि आज के समय में Affiliate Marketing से लोग महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं।

तो अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं। इस पोस्ट में Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप कई तरीकों से अपने Affiliate Product को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

Affiliate Marketing क्या होता है?

Affiliate Marketing पैसे कमाने की वह विधि होती है जिसमें किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने द्वारा Sell किया जाता है, फिर उसके बाद उस Product या Service को बेचने पर जितनी भी कमाई होती है।

उसमें से कुछ प्रतिशत जो उस प्रोडक्ट या सर्विस को बेचता है, उसको कमीशन के रूप में मिलता है, जिसको Affiliate Marketing कहते हैं।

Affiliate Marketing में किस प्रकार के Product को बेचने पर कितना कमीशन मिलता है, वो पहले से ही तय होता है, जैसे आप Amazon Affiliate Program को ही देख लें।

इसमें आपको अलग-अलग Category के प्रोडक्ट मिलते हैं और साथ में सभी Category के Product पर अलग-अलग Affiliate Commission भी तय होता है।

फिर जब आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को अपने Affiliate Link के माध्यम से Sell करते हैं, तो उसका जो भी Commission तय रहता है, वो आपको मिलता है।

Example: जब कोई व्यक्ति अपनी दुकान खोलता है, तो वह अपनी दुकान में अनेकों प्रकार का सामान Wholesell से लाकर रखता है और वो सभी सामान पर कुछ Margin रखकर उसे बेचता है।

उसी प्रकार से Affiliate Marketing भी होता है। जब आप Amazon या किसी भी वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचते हैं, तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing के प्रकार

अगर Affiliate Marketing के प्रकार की बात करें तो आज के समय में इंटरनेट पर लगभग सभी प्रकार की सेवाएं बेचने पर कमीशन मिलता है, जिसको एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। जैसे नीचे कुछ Affiliate Marketing Types इस प्रकार हैं…

  1. Ecommerce Website अगर आप Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra, Ajio आदि इस प्रकार की वेबसाइट में Affiliate Program Join करते हैं, फिर उसके बाद अपने Affiliate Link के द्वारा उसके Product को बेचते हैं, तब आपको कमीशन मिलता है, जिसको Affiliate Income कहते हैं। इस प्रकार की Affiliate Marketing आज के समय में बहुत लोग कर रहे हैं और अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं।
  2. Hosting इस प्रकार की Affiliate Marketing ज्यादातर Bloggers करते हैं, जिसमें लोग Blogging Guide करते हैं। ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए जब किसी भी Web hosting की जरूरत होती है, तो वो उनसे अपने Affiliate Link के माध्यम से Hosting Sell करते हैं। इस प्रकार की Affiliate Marketing करने में बहुत ज्यादा कमीशन मिलता है।
  3. Tools आपने देखा होगा कि ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत Tools मार्केट में आ गए हैं, जिससे किसी भी काम को करना बहुत आसान हो जाता है, लेकिन वो Premium होते हैं, जिसके लिए पैसे देने पड़ते हैं। तो अगर आप अपने Affiliate Link के माध्यम से किसी भी टूल का Premium Version बेचते हैं, तो उसके लिए भी आपको कमीशन मिलता है।
  4. Plugins वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए बहुत Plugins की जरूरत होती है, जिसमें कुछ फ्री भी होते हैं और कुछ Plugins का उपयोग करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। तो अगर आपके Affiliate Link के माध्यम से कोई भी Plugins को खरीता है, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
  5. Refer & Earn का नाम तो आपने बहुत सुना होगा, जिसमें किसी के Refer Link के माध्यम से कोई वेबसाइट या App में Sign Up करता है, तो उसके पैसे मिलते हैं। इसमें दोनों लोगों का फायदा होता है। इसको भी Affiliate Marketing कहते हैं।

Affiliate Marketing करने के लिए जरूरी चीजें

Affiliate Marketing के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिया है, तो चलिए अब Affiliate Marketing करने के लिए क्या-क्या चीजें होनी चाहिए, इसके बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार है…

  • Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपके पास लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए।
  • अब इसके बाद आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • इन सभी चीजों के साथ-साथ आपको Affiliate Marketing के बारे में जानकारी भी होनी चाहिए।
  • अब इसके बाद किसी भी प्लेटफॉर्म पर आपके Followers होने चाहिए।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं?

अब तक तो आपको Affiliate Marketing के बारे में पता चल ही गया होगा। तो चलिए, अब Affiliate Marketing से कमाई कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं।

इसके लिए मैं आपको सभी Steps के बारे में विस्तार से बताऊँगा, जिससे आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Step1. Affiliate Program Join करें

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप Affiliate Program चुनें, जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही कुछ Affiliate Marketing Types के बारे में बता दिया है। तो उसमें से आप किसी भी प्रकार के Affiliate Marketing को चुनें।

और उसके Affiliate Program join करें, क्योंकि जब तक आप किसी भी Affiliate Marketing Program को ज्वाइन नहीं करेंगे, तब तक आपको Affiliate Link Generate करने की सुविधा नहीं मिलेगी।

तो ऐसे में आप E-commerce, Web hosting, Tools किसी भी Affiliate Program को join करें, लेकिन ध्यान रहे कि आप उसी प्रकार की Affiliate Marketing को चुनें जिसके Affiliate Link को आप बहुत आसानी से promote कर सकते हैं।

अब इसके बाद आप जिस भी Affiliate Program को Join किए हैं, उसके किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करें। अगर आप Amazon का Affiliate Program Join किए हैं, तो उसमें Amazon Associate का Dashboard मिलता है, जिसमें आपको सभी प्रकार के प्रोडक्ट का Affiliate Link मिलता है। आप वहां से किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate कर सकते हैं।

ठीक उसी प्रकार से, आप जिस भी Affiliate Program को Join करेंगे, उसका Dashboard मिलेगा। वहां से आप Affiliate Link Generate करें। 

अब इसके बाद जो भी Affiliate Link को Generate किए हैं, उनको Promote करें क्योंकि Affiliate Marketing केवल Affiliate Link बनाने से पैसा नहीं मिलता है।

बल्कि इसके लिए Generate किए गए Affiliate Link को प्रमोट करने की जरूरत होती है, जहाँ से आपके Affiliate Link के माध्यम से Sales बढ़ती हैं और आपकी Affiliate Marketing कमाई होती है।

तो इसके लिए आप YouTube, Blogs, Telegram, WhatsApp आदि का सहारा लें और अपने Affiliate Link को Promote करें।

Step4. Leads Generate करें

अब इसके बाद आप Leads Generate करें, यानी अपनी Sales को बढ़ाएं क्योंकि Affiliate Link के माध्यम से कोई भी सामान बिकने पर Affiliate Income मिलती है। तो इसके लिए अब आप Leads Generate करें।

इसके लिए Quality Product का Review करें क्योंकि जब Product की Quality अच्छी रहेगी, तो लोग उसे खरीदेंगे और आपकी Leads Generate होगी।

तो इन Steps के माध्यम से आप Affiliate Marketing से Income Generate कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि Leads जल्दी नहीं आती हैं। इसके लिए आपको Develop करना पड़ेगा, अपने काम में बदलाव लाना पड़ेगा, तब आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

अब चलिए Affiliate Link प्रमोट करने के कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बताते हैं, जिसके माध्यम से आप अपने Affiliate Product को बेचकर Income Generate कर सकते हैं।

1. Youtube

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

अगर Affiliate Product को प्रमोट करने की बात की जाए तो YouTube सबसे पहले आता है क्योंकि यूट्यूब पर आज के समय में 10 Billion से भी अधिक यूजर हैं।

और सभी के मोबाइल में YouTube App इंस्टॉल होता है, जिसके कारण अगर आप YouTube के माध्यम से अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट करते हैं, तो वहां से आपको अच्छी सेल्स आती हैं।

आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आप कोई भी एक टॉपिक चुनें और फिर उसके बाद उस टॉपिक पर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें। लेकिन ध्यान रहे, आपको ऐसे टॉपिक चुनना है जिसमें आप Product Reviews करते हैं।

फिर उसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आपको बेचना हो, उसका वीडियो रिव्यू बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करें और उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक यूट्यूब वीडियो के Discription में ऐड करें। जिसको भी प्रोडक्ट लेना होगा, वो वहीं से आपकी वीडियो देखकर Affiliate Link के माध्यम से खरीद लेगा।

तो इस प्रकार से यूट्यूब के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, तब आपके वीडियो पर व्यूज आते हैं और आपकी Affiliate Sells होती हैं।

2. Blogs

Blogs भी बहुत पॉपुलर तरीका है Affiliate Link प्रमोट करने का। इसके लिए आप जिस भी Category के Product को बेचना चाहते हैं, उस टॉपिक पर अपने ब्लॉग बनायें और फिर उससे Related सभी Product का Review कंटेंट लिखें। फिर उसको अपने ब्लॉग पर शेयर करें और साथ उस प्रोडक्ट का Affiliate Link भी Add करें।

फिर उसके बाद जितने भी लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे, अगर किसी को वह प्रोडक्ट अच्छा लगेगा और वह उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा, वहीं से वो आपके Affiliate Link के माध्यम से उस Product को खरीद लेगा, जिससे आपकी Affiliate Marketing से Earning भी हो जाएगी।

ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से Affiliate Marketing करके बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे आपको ऐसे टॉपिक को चुनना है जिस टॉपिक पर Competition बहुत कम हो, तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा।

नहीं तो आज के समय में Product Reviews का ब्लॉग सर्च में रैंक करना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसमें लोग Ads चलाकर Paid Traffic भी लेते हैं, जिसके कारण Normal ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करता है।

3. Telegram Channel

Telegram Channel भी बहुत अच्छा तरीका होता है अपने Affiliate Link को Promote करने का। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का Content Create करने की जरूरत नहीं होती है।

बल्कि जब आप किसी Offer Link को अपने चैनल पर शेयर करते हैं, तो वहाँ से Direct आपको Leads Generate होती हैं, जिससे आपकी कमाई होती है।

लेकिन इसके लिए अपने Telegram Channel पर Followers बढ़ाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। या फिर आप Ads चलाकर भी अपने चैनल पर Followers बढ़ा सकते हैं और फिर अपने Affiliate Product को Sell कर सकते हैं।

कुछ चैनल ऐसे भी हैं जो Amazon और Flipkart के किसी भी Festival के ऑफर में अपने Affiliate Product का लिंक अपने चैनल पर शेयर करते हैं, जिससे जो खरीदता है, उसको भी फायदा होता है और जो Affiliate Product बेचता है, उसको भी कमीशन मिलता है।

4. WhatsApp Channel Or Group

अब इसके बाद आप WhatsApp चैनल और ग्रुप के माध्यम से भी अपने Affiliate Link को प्रमोट करके उससे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप WhatsApp ग्रुप या चैनल बनाएं, फिर उसके बाद अपने ग्रुप में ज्यादा लोगों को जोड़ें और चैनल हो तो उसमें Followers बढ़ाएं। फिर जिस भी प्रोडक्ट को आपको बेचना हो, उसके Affiliate Link को ग्रुप और चैनल में शेयर करें, जिससे जिसको भी वह प्रोडक्ट अच्छा लगेगा, वह वहीं से आपके प्रोडक्ट खरीदेगा और आपकी कमाई होगी।

5. Email

ईमेल भी बहुत अच्छा तरीका होता है अपने Affiliate Link को Promote करने का। इसके लिए किसी भी प्रकार की Audience बनाने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि टूल के माध्यम से Email Find करने की जरूरत होती है।

फिर उसके बाद अपने Product का अच्छा रिव्यू लिखकर सभी Email पर एक साथ भेजना होता है। उसके बाद जितने भी लोगों को वह Product खरीदना होता है, वो आपके Affiliate Link से खरीदते हैं। इसके लिए आपको ऐसे लोगों के Email को टारगेट करना होता है जिनको उस प्रोडक्ट की जरूरत होती है। जैसे, अगर आप Bloggers को Email कर रहे हैं, तो आप किसी भी Blogging Tools का Affiliate Link शेयर करें। Leads Generate होने की संभावना बहुत अधिक होती है। कुछ पॉपुलर Email Finding टूल इसके प्रकार हैं। 

  • Hunter.io 
  • Snov.io 
  • Rocketreach 
  • Lusha 
  • Contact Out  

6. Facebook Page

जिस प्रकार से आप यूट्यूब के माध्यम से अपने Affiliate Link को प्रमोट कर सकते हैं, उसी प्रकार से आप Facebook के माध्यम से अपने Affiliate Link को प्रमोट करके अपनी सेल्स बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए आप एक Facebook Page बनाएं, फिर उसके बाद उस पेज पर अपने प्रोडक्ट के टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट शेयर करें।

और साथ में अपने प्रोडक्ट के Affiliate Link को जोड़ें, फिर वहां से आपको सेल्स आएंगी और आप Affiliate Marketing से कमाई कर सकते हैं।

7. Instagram Page

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में Instagram बहुत पॉपुलर हो गया है क्योंकि लोग शॉर्ट वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसमें Reels का फीचर ऐड कर दिया गया है। तो जिस प्रोडक्ट को आपको बेचना है, उसका शॉर्ट Review वीडियो बनाकर Reels पर Upload करें।

और उस प्रोडक्ट का लिंक पेज के Bio में शेयर करें। जिसको भी वह प्रोडक्ट खरीदना होगा, वो उस लिंक से Purchage कर लेगा और आपकी Affiliate Income भी हो जाएगी।

तो अब Affiliate Link को प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जान चुके हैं। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Affiliate Marketing से जुड़ी कुछ और जानकारी लेते हैं।

Affiliate Marketing से जुड़ी जानकारी

Affiliate मार्केटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन सभी के बारे में जरूर जानना चाहिए, जो इस प्रकार हैं।

  1. CTR इसका पूरा नाम क्लिक-थ्रू रेट होता है। Affiliate Link पर क्लिक करने के बाद जितने भी लोग खरीदते हैं, उनकी संख्या को CTR कहते हैं।
  2. Leads Generation जितने लोगों द्वारा आपके प्रोडक्ट को ख़रीदा जाता है, उसको Leads Generation कहते हैं।
  3. Merchant इसके माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट का यूनिक Affiliate Generate होता है।
  4. Commission Affiliate Product बिकने के बाद उसमें जितना भी पैसा आपको मिलता है, उसको Commission कहते हैं।
  5. Conversion जब कोई यूजर आपके रेफर लिंक पर क्लिक करके उसमें Sign Up करता है, तो उसको Conversion Rate कहते हैं।
  6. Affiliate Network जिस भी कंपनी का आप प्रोडक्ट बेच रहे होते हैं, उसको Affiliate Network कहते हैं।

FAQ – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Q1. एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Affiliate Marketing से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसका कोई सही उत्तर नहीं दिया जा सकता है क्योंकि यह आपकी मेहनत और लगन के ऊपर निर्भर करता है। जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, आप उतना पैसा कमा सकते हैं।

Q2. बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

बिना पैसे की Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आप YouTube, Blogs, Facebook किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी Audience बनाएं, फिर उसके बाद उन्हें अपने Affiliate Product को बेचें।

निष्कर्ष – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं यह जानकारी आपको कैसी लगी इस पोस्ट में मैं Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में बताया हूँ।

जिससे आप Affiliate Marketing से पैसा कमाना बहुत आसानी से सिख सकते हैं तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Fiverr से पैसे कैसे कमाएं

Fiverr से पैसे कैसे कमाएं

जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तो Fiverr का नाम जरूर आता है, लेकिन क्या आप Fiverr से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं? Fiverr एक Freelancing प्लेटफॉर्म है जिसमें आप सेवा बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसमें पैसे कमाने के लिए Gig बनानी होती है, फिर उसके बाद सेवा के लिए ऑर्डर आते हैं। ऑर्डर पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे कमाएं

Fiverr का ऐप भी है, जिससे कुछ लोग Fiverr ऐप से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में भी सर्च करते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और फाइवर से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

Fiverr क्या है?

Fiverr एक Freelancing Platform है जो Clients को Service बेचने और पैसे Receive करने की Facility देता है, जिसमें आप बहुत आसानी से किसी भी Skills को बेचकर Fiverr में ही अपनी Payments को प्राप्त कर सकते हैं।

Fiverr को 2010 में Micha Kaufman और Shai Wininger ने लांच किया था। इसमें किसी भी Service की Price $5 से शुरू होती है।

आज के समय में जितनी भी ऑनलाइन सर्विस हैं, जैसे Graphic Design, Web Development, Video Marketing, Ai Content Creation आदि, सभी Fiverr में सेल की जाती हैं।

जिससे आप Fiverr में अपनी Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जब आप इसमें किसी भी Client को अच्छी Service बेचते हैं, तो वो आपको अच्छी Rating और Review देते हैं।

जिससे आपकी Gig की Ranking Improve होती है और सर्च में Gig अच्छा Performance करेगी, जिससे आपको ज्यादा Orders मिलेंगे और आपकी Service Sell होगी।

Name Fiverr
Founder Micha Kaufman,Shai Wininger
Launch 2010
CEOMicha Kaufman
Earning TypeFreelance Work

Fiverr कैसे काम करता है?

Fiverr में पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले चलिए जानते हैं कि आखिर Fiverr काम कैसे करता है क्योंकि जब इसके बारे में जानेंगे तभी आप Fiverr से पैसे कमा पाएंगे। तो मैं आपको बता देता हूँ।

Fiverr में सर्विस बेचने वाले और सर्विस खरीदने वाले दोनों प्रकार के व्यक्ति साइन अप करते हैं और अपना बैंक या PayPal अकाउंट ऐड करते हैं।

जिससे सेलर अपनी सर्विस को बेचने के बाद पेमेंट अपनी बैंक या PayPal में पैसे रिसीव करते हैं और buyer बैंक या PayPal के माध्यम से पेमेंट करते हैं। Fiverr में किसी भी सर्विस को बेचने के लिए गिग बनाया जाता है।

जिसमें अपनी स्किल्स के बारे में डिटेल्स में बताया जाता है और उससे रिलेटेड कुछ इमेजेस और डॉक्यूमेंट्स सबमिट किए जाते हैं।

जिसके बाद सेलर का पोर्टफोलियो तैयार होता है। फिर उसके बाद जब किसी क्लाइंट को सर्विस की जरूरत होती है, वो Fiverr में सर्च करता है। जैसे अगर उसको ग्राफिक डिजाइन की जरूरत होगी, तो ग्राफिक डिजाइनर लिखकर सर्च करेगा और कंटेंट राइटर की जरूरत होगी तो कंटेंट राइटर लिखकर सर्च करेगा।

तो जब सर्च में आपकी गिग रैंक करती है, तो क्लाइंट आपकी गिग के माध्यम से आपकी सर्विस के बारे में जानता है। अगर उनको आपकी सर्विस अच्छी लगती है, तो वो आपसे सर्विस खरीदते हैं।

और उस सर्विस का जो पैसा होगा, वो आपके Fiverr अकाउंट में ऐड हो जाएगा और जब उसमें $100 हो जाएंगे, तब उसको आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे कमाएं?

अब चलिए फाइवर से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो मैं आपको तीन तरीकों के बारे में बताता हूँ, जिससे आप Fiverr से पैसे कमा सकते हैं। चलिए इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पैसे कमाने के तरीकेसम्भावित कमाई
Service बेचकरUnlimited
Refer & Earn$100
Service खरीदकरUnlimited

#1 – Service बेचकर

Fiverr से पैसे कैसे कमाएं

सबसे पहले, आप Fiverr में सेवा बेचकर पैसे कमा सकते हैं, जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है। Fiverr में Content Writing, Video Marketing, Data Entry, Logo Design आदि।

कई प्रकार की सेवाएँ बेची जाती हैं, तो अगर आपको कोई भी ऑनलाइन Skills आती हैं, जिससे आप उस सेवा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

तो आप Fiverr पर उस Service से Related Gig बनाएं, अपनी सेवा का प्राइस रखें और उसे बेचें। जब कोई Buyer आपकी सेवा को खरीदता है, तो आप जितना Price रखेंगे, वो आपको पेमेंट करेगा, जिसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रकार से आप Fiverr में सेवा बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

#2 – Refer And Earn

Fiverr से पैसे कैसे कमाएं

अब इसके बाद Fiverr में Refer & Earn का फीचर होता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए आप Fiverr में साइन अप करें।

फिर उसके बाद Account वाले सेक्शन में जाएं और Refer & Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर वहां से आप किसी को भी अपना रेफर लिंक भेज सकते हैं।

और जब कोई आपके रेफर लिंक से Fiverr में साइन अप करता है, तो आपको $100 मिलते हैं, लेकिन वो पैसे आपको तुरंत नहीं मिलते हैं। जिसको आप Refer करते हैं, जब वो कोई Service बेचता है, तब आपको पैसे मिलते हैं।

#3 – Service लेकर

Service लेकर भी आप Fiverr में पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिए, आप किसी भी कंपनी में Content Writing का काम करते हैं, जिसमें आप 1000 Words का 500 रुपये लेते हैं।

तो अगर आप Fiverr पर किसी ऐसे Seller को ढूंढ लेते हैं जो 1000 Words का आर्टिकल 200 रुपये में ही लिख देता हो, तो ऐसे में आप उस Seller से Service लेकर अपनी कंपनी में 500 रुपये में देते हैं।

तो आपका 300 रुपये का फायदा होता है। इस प्रकार से आप Fiverr में Service लेकर भी पैसे कमा सकते हैं, जिसमें आपको कोई भी काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Fiverr से पैसे कमाना शुरू कैसे करें?

अब इसके बाद चलिए फाइवर से पैसे कमाना शुरू कैसे करें, इसके बारे में आसान Steps से जानते हैं। नीचे मैं आपको कुछ Steps बताता हूँ, जिनको फॉलो करके बहुत आसानी से Fiverr से पैसे कमा सकते हैं।

Low Competition Skills Find करें

Fiverr से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं, जिसके कारण Fiverr में Sellers बहुत ज्यादा हो गए हैं। जब कोई नया व्यक्ति Fiverr पर अपनी Gig बनाता है, तो उसकी Gig जल्दी रैंक नहीं करती है।

क्योंकि सभी Services में Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है, अगर आप किसी ऐसी Service को बेचने के लिए Gig बना देते हैं, तो आपकी Gig रैंक नहीं करती है।

इसलिए सबसे पहले आप Fiverr पर कोई ऐसी Skills खोजें जिसमें Competition बहुत कम हो, क्योंकि जब किसी भी Skills में Competition कम रहता है, तो उससे संबंधित Gig बहुत जल्दी रैंक करती है। इससे Orders भी मिलने लगते हैं और Services भी Sell होने लगती हैं। 

Skills सीखें

अब आपने जो भी Low Competitive Skills खोजी हैं, उन्हें सीखें क्योंकि Fiverr में अब पैसा कमाना आसान नहीं है जितना पहले था। तो इसके लिए आप Low Competition वाली स्किल सीखें।

और अगर आपको वह स्किल पहले से आती है, तो वह आपके लिए और बेहतर है। अन्यथा, आप YouTube या Online Course के माध्यम से किसी भी स्किल सीख सकते हैं।

Fiverr में Sign Up करें

अब इसके बाद आप Fiverr में Sign Up करें। जब आप Fiverr में अकाउंट बना लेते हैं, तो आपको Gig Create करने का भी ऑप्शन मिलता है।

कुछ लोगों को Fiverr में अकाउंट कैसे बनाएं या साइन अप कैसे करें, इसके बारे में पता नहीं होता है। तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप Fiverr की Official Website पर जाएँ।
  • अब इसके बाद आपको ऊपर Right Side में Join का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद इसमें Sign Up करने के लिए Email, Google Account, Facebook आदि ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • तो जिससे आप Sign Up करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। अगर आप Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो जितनी भी Gmail होती हैं, वो सब दिखाई देती हैं। जिससे आप Sign Up करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें और अपनी Profile Complete करें, जिसके बाद Fiverr पर आपका अकाउंट बन जाएगा। 

Gig Create करें

अब आप Fiverr में Gig बनाएं। Gig बनाने के बाद, आपका Fiverr पर Portfolio बन जाएगा, जहाँ से Clients आपके Service खरीदेंगे।

  1. सबसे पहले आप Fiverr में Selling वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप Selling वाले Section में चले जाएंगे।
  2. अब इसके बाद आप Create Gig वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब इसके बाद Overview का Section दिखेगा, जिसमें Title, Category, Search Tag आदि को भरने के बाद Save & Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब इसके बाद आप Price वाले सेक्शन में चले जाएंगे, जिसमें आप अपनी Service का Price Set करें।
  5. अब इसके बाद Description वाले सेक्शन में आप अपनी सर्विस की सभी Details भरें।
  6. अब इसके बाद आप Requirement में अपने Skills का Resume Submit कर सकते हैं।
  7. अब इसके बाद आप Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसमें आपको अपनी Gig की Feature Image Add करनी होगी।
  8. अब इसके बाद आपको US English Test देना होगा, जिसे पास करने के बाद आप अपनी Gig को Publish कर सकते हैं। 

Order लें

अब इसके बाद आप Fiverr से पैसे कमाने के लिए अपनी Service के लिए Order लें जब भी कोई Client आपको सर्विस के लिए Order करता है।

तो आप उसे अच्छी Service दें जिससे क्लाइंट को आपकी सर्विस पसंद आए और वह आपको अच्छी Rating और Positive Review दे, जिससे आपकी Gig पॉपुलर होगी।

Payment लें

अब इसके बाद आप पेमेंट लें। जिस क्लाइंट को आप सर्विस बेचेंगे, उससे आप पेमेंट करने के लिए बोलें। जैसे ही वो आपको पेमेंट करेगा, तभी उसकी आपकी सर्विस सेल हो जाएगी।

Fiverr पर जो भी पेमेंट आएगा, वो आपके Fiverr अकाउंट में मिलेगी। फिर उसके बाद जब यह $100 हो जाता है, तो आप इसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे निकाले?

Fiverr में Income कैसे करें इसके बारे में आप जान चुके हैं, तो चलिए अब Fiverr से अपने कमाए हुए पैसे को कैसे निकालते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए आप नीचे इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Fiverr को खोलें और Selling Account में जाएँ।
  • अब इसके बाद आप अपनी Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Fiverr में आपके जितने भी पैसे होंगे, वो सब दिखेंगे।
  • फिर उसके बाद आप Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप सभी Details को भरकर Amount डालकर Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर 7 दिन के अंदर आपके पैसे बैंक में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Fiverr की विशेषताएं

अब चलिए Fiverr की कुछ विशेषताओं के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार हैं…

  • जो Skills आपको आती हैं, उस Skills के अनुसार आप Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • इसमें आप अपने टाइम के अनुसार Order ले सकते हैं और Service बेच सकते हैं।
  • इसमें Review और Rating का भी ऑप्शन होता है, जो आपके Order लाने में मदद करता है।
  • इसमें आप जितना चाहे उतना Service बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
  • इसमें आप अपनी Service के अनुसार Price रख सकते हैं।

Best Low Competition Fiverr Skills 2024

अब चलिए Fiverr के कुछ बेस्ट Low Competition Skills के बारे में जानते हैं, जिसमें आप 2024 में अपनी Gig को रैंक करा सकते हैं, जिससे आपको Order भी मिलेंगे और आपकी Service बिकेगी।

  • Content Writing 
  • Youtube SEO 
  • Facebook Ads 
  • Google Ads 
  • Thumbnail Design 
  • Gig Creation 

FAQ – Fiverr Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. Fiverr पर शुरुआती पैसे कैसे कमाते हैं?

Fiverr एक freelancing प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी सेवा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Fiverr पर गिग बनाएं, जहाँ से आपको ऑर्डर आने शुरू हो जाएंगे और आपकी कमाई होने लगेगी।

Q2. Fiverr पर लोग कितना कमाते हैं?

Fiverr में आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं, वो आपकी Service पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आपकी Service बिकेगी, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।

निष्कर्ष – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको Fiverr से पैसे कैसे कमाएं, यह पोस्ट आपको कैसी लगी, कमेंट जरूर बताएं। इसमें मैंने Fiverr से पैसे कमाने के लिए सभी जानकारी सरल भाषा में बताई है।

जिससे आप फाइवर से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

जाने Upwork से पैसे कैसे कमाएं

Upwork से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों, क्या आपने Upwork का नाम सुना है? यह एक Freelancing Marketplace है। आप Upwork से पैसे भी कमा सकते हैं। तो इस पोस्ट में मैं Upwork से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।

तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, जिससे आप भी Upwork से पैसे कमाना सीख जाएंगे।

Upwork से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और अपवर्क से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। 

Upwork क्या है?

Upwork एक Freelance प्लेटफॉर्म है जिस पर आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं। Upwork में आपको अनेकों प्रकार की सेवाएँ देखने को मिलती हैं।

जिसके लिए फ्रीलांसर अपनी स्किल्स के बारे में बताकर अपनी बोली लगाते हैं। क्लाइंट को जिस फ्रीलांसर की स्किल्स और चार्ज अच्छा लगता है, वह उसी को प्रोजेक्ट देते हैं। Upwork को अमेरिकन कंपनी के दो कर्मचारी Fabio Rosati और Stephens Whetstone द्वारा 2015 में बनाया गया था। Upwork पर किसी भी फ्रीलांसर के लिए प्रोजेक्ट लेना बहुत आसान होता है, जिससे वह किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Company Name
Upwork Inc
Work TypeFreelance Work
FounderFabio Rosati and Stephens Whetstone
Launch Year2015
CEOHayden Brown
Official WebsiteUpwork.com

Upwork कैसे काम करता है?

Upwork क्या है, इसके बारे में तो जान लिया, तो चलिए अब Upwork कैसे काम करता है, इसके बारे में जानते हैं। Upwork पर Freelance Work करने के लिए इसमें अपना Account बनाना होता है।

और अपनी Skills, Certificate, Experience आदि Add करके Portfolio बनाना होता है। फिर जिस Category में आपका Portfolio बना होता है, उसी से Related आपको इसमें प्रोजेक्ट देखने को मिलते हैं, जिसमें आप उस प्रोजेक्ट को करने के लिए Condition होती है। अगर आप उसकी Condition को पूरा करते हैं, तो आप उस प्रोजेक्ट के लिए Apply कर सकते हैं।

फिर उसके बाद क्लाइंट आपके Portfolio को देखते हैं। अगर उनको आपका Experience सही लगता है, तो वो आपको Select करते हैं। तो इस प्रकार से आप भी Upwork में काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Upwork कमाई कैसे करता है?

Upwork के बारे में आपने जान लिया और Upwork कैसे काम करता है इसके बारे में भी आपने जान लिया तो क्या आप ये सोच रहे हैं कि आखिर Upwork कमाई कैसे करता है, तो मैं आपको बता देता हूँ।

Upwork कमीशन से कमाई करता है, जिसमें Upwork कुछ इस प्रकार से Freelancer की कमाई में से कमीशन लेता है…

  • जब कोई Freelancer 0 से $500 तक कमाई करता है, तो उसकी कमाई से Upwork 20% कमीशन लेता है।
  • जब कोई Freelancer $500 से $10,000 तक कमाई करता है, तो Upwork उसकी कमाई से 10% कमीशन लेता है।
  • जब कोई Freelancer $10,000 से अधिक कमाई करता है, तो Upwork उसकी कमाई से 5% कमीशन लेता है।

तो इस प्रकार से Upwork सभी Freelancer से कमीशन लेकर अपनी कमाई करता है।

Upwork से पैसे कैसे कमाएं?

चलिए अब Upwork से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि Upwork एक Freelance Platform है जिसमें किसी भी काम को करने के पैसे मिलते हैं।

तो Upwork से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी Online Skill सीखनी पड़ेगी, जिसे आप ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कर सकते हैं। किसी भी Skill को सीखने के लिए आप Online Course और YouTube का सहारा ले सकते हैं।

फिर जब आप कोई भी Skill सीख जाते हैं, तब आप उसका Portfolio Upwork पर बनाकर अपनी Skill से संबंधित कोई भी Project लेकर उस पर काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

किसी भी Skill में आपको जितना ज्यादा Experience होगा, उतना ज्यादा आपको प्रोजेक्ट मिलने के चांस होंगे और पैसे भी ज्यादा मिलेंगे।

Upwork में कौन सी Service दे सकते हैं?

जब मैं आपको ऊपर स्किल सीखने के लिए बता रहा था, तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि Upwork पर काम पाने के लिए किस प्रकार की स्किल सीखें। तो मैं आपको बता देता हूँ।

Upwork पर किस प्रकार की सर्विस दी जाती है, जिससे आप उसी से संबंधित कोई भी स्किल सीखकर Upwork से पैसे कमा सकते हैं।

Upwork Services
  • Grapics Design 
  • Logo Design 
  • Web Devlopment 
  • Website Design 
  • WordPress 
  • Translation 
  • Voice Over 
  • Video Editing 
  • SEO(Search Engien Optimization)
  • Google Ads 
  • Facebook Ads 
  • Keyword Research 
  • Email Marketing 
  • Content Marketing 
  • Copywrting

आदि, ये सभी Service Upwork पर दी जाती हैं जिससे Freelancer अपनी कमाई करते हैं। तो आप इनमें से किसी भी स्किल को सीखकर Upwork से Income Generate कर सकते हैं।

Upwork में Account कैसे बनायें?

Upwork में Earning कैसे करें इसके बारे में आपने जान लिया, तो चलिए अब Upwork पर Account या Portfolio कैसे बनाते हैं, इसके लिए Upwork पर Seller Account बनाना होता है।

जिसके लिए आपकी Age 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तभी आप Freelance Work शुरू कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं, इसके लिए आप नीचे वाले Process को देखें।

  • सबसे पहले आप Upwork की Official Website पर जाएं, जिसके बाद इसमें Sign Up करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप Upwork पर काम करने के लिए जुड़ रहे हैं या फिर काम करवाने के लिए जुड़ रहे हैं। तो उसमें आप Apply For Freelancer वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Upwork से पैसे कैसे कमाएं
Upwork से पैसे कैसे कमाएं
  • अब इसके बाद इसमें Account Create करने के लिए आपसे Google का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप अपनी Country को Select करें, फिर उसके बाद आप Upwork की Term Condition और Policy को Accept करने के बाद Create Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी Gmail पर Upwork द्वारा Confirmation ईमेल भेजा जायेगा, उसमें आप Verify Mail वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी स्किल के बारे में कुछ Questions पूछे जायेंगे, जिन्हें आप भरें।
  • अब इसके बाद आप Portfolio वाले फॉर्म को भरें, जिसमें आपको अपनी Service Experience और Price Rate आदि सभी के बारे में details में भरने हैं, फिर उसके बाद Submit Profile पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका Seller Account Upwork पर बन जायेगा।

Upwork से पैसे कैसे निकालें?

Upwork के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Upwork में कमाए हुए पैसे को कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए मैं आपको बता देता हूँ कि आपके पास Paypal या Payoneer Account होना चाहिए।

तभी आप Upwork से पैसे Withdraw कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके Upwork Account में $100 होने चाहिए। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप अपने Upwork के Account में Log In करें। फिर उसके बाद आप Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपको Get Paid का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप अपने Paypal Account को Upwork से लिंक करें।
  • फिर उसके बाद आप Amount डालकर Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद 3 दिन के अंदर आपके पैसे Paypal में Transfer कर दिए जाएंगे।

FAQ – Upwork Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या उपवर्क असली पैसे देता है?

जी हाँ, आप अपवर्क में असली पैसा कमा सकते हैं, जो डॉलर में होता है, जिसे आप अपने बैंक में भी भेज सकते हैं।

Q2. अपवर्क से पैसे कैसे कमाए?

अपवर्क से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले कोई स्किल सीखें, फिर उसके बाद अपवर्क पर सेलर अकाउंट बनाएं और प्रोजेक्ट लें और काम करें। इसके बारे में और जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष – Upwork से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी? इसमें मैंने Upwork से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है, जिससे आप बहुत आसानी से कोई भी स्किल सीखकर Upwork से पैसे कमा सकते हैं।

और साथ में मैंने Upwork से पैसे कैसे निकालते हैं, इसके बारे में भी बताया है। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।