₹20,000 से ₹30,000 महीना, Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं? – 12 Proven तरीकों से 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अपने Pinterest का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Pinterest App से पैसे भी कमाए जा सकते हैं? अगर नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं। आज मैं आपको इस पोस्ट में Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं, इसके कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Pinterest पर Followers बढ़ाने की जरूरत होती है, तभी आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए, बिना देर किए Pinterest से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

Table of Contents

Pinterest App क्या है?

Pinterest एक इमेज सबमिशन वेबसाइट है जिस पर लोग इमेज शेयर करते हैं और उसके साथ में इमेज के बारे में कुछ लिख भी सकते हैं, यानी कि इसमें इमेज के साथ-साथ टेक्स्ट को ऐड करने का भी ऑप्शन होता है।

लेकिन इसमें आप 500 शब्दों से ज्यादा नहीं लिख सकते हैं और जितने भी ब्लॉगर होते हैं, वो Pinterest पर अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स भी बनाते हैं।

इसमें Instagram की तरह फॉलोअर्स बढ़ने का भी ऑप्शन होता है। इसमें जब आप अच्छी-खासी इमेज शेयर करते हैं, जिसे लोग पसंद करते हैं, तो आपके फॉलोअर्स भी बढ़ते हैं और जब आपके फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं।

तो Pinterest से पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें आप अपना खुद का भी फोटो शेयर कर सकते हैं या तो किसी टॉपिक से रिलेटेड इमेज क्रिएट करके अपलोड कर सकते हैं।

Pinterest का इस्तेमाल कैसे करें?

अब चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Pinterest ऐप का इस्तेमाल कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं, क्योंकि जब तक आप इसके बारे में नहीं जानेंगे, तब तक Pinterest ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में नहीं जान पाएंगे।

#Step1 – Pinterest App को इनस्टॉल करें

सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Pinterest App को इंस्टॉल करें क्योंकि जब आप अपने फ़ोन में इसे इंस्टॉल करेंगे तभी आप इसके सभी फीचर्स के बारे में जानेंगे।

या तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके सभी Features के बारे में जान सकते हैं। Pinterest App को इंस्टॉल करने के लिए आप इन Steps को फॉलो करें।

Install Pinterest app
  1. सबसे पहले आप Google Play Store को ओपन करें।
  2. अब उसमें आप Pinterest लिखकर सर्च करें, जिसके बाद यह App आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा।
  3. अब आप Install बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही कुछ समय में Pinterest App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

#Step2 – Pinterest App में Sign Up करें

Pinterest App को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें Sign Up करने की जरूरत है। जब आप इसमें Sign Up कर लेंगे, तब उसके बाद आपको इसके सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। तो Sign करने के लिए आप नीचे इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Pinterest App को ओपन करें या तो इसकी Official Website पर जाएँ। जिसके बाद आपको इसमें Sign करने के लिए Email, Google Account और Facebook के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आप अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  • इसमें आप Google Account वाले ऑप्शन को चुनें क्योंकि इसके माध्यम से Sign Up करना बहुत आसान होता है।
  • अब इसके बाद आप Date of Birth डालें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब इसमें आप Gender चुनें और उसके बाद आपको Country Select करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे Select करने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आपको बहुत सी Category दिखाई देगी। अपने इंटरेस्ट के अनुसार आप Category चुनें। जिस भी Category को आप चुनेंगे, उसी से Related आपको इसमें पोस्ट दिखाई देंगी। फिर उसके बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आपका Account Pinterest में बन जाएगा। तो इस प्रकार से आप Pinterest में बहुत आसानी से Sign Up कर सकते हैं।

#Step3 – Pin या Post करें

Pinterest साइन इन करने के बाद आपको पिन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन के माध्यम से आप इसमें पोस्ट कर सकते हैं। Pinterest में पोस्ट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Pinterest खोलें, इसके बाद इसमें आपको पिन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप अपने फ़ोन में से किसी भी इमेज को सेलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद आप इसका टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें।
  • इसमें आपको लिंक का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपनी इमेज के साथ किसी भी लिंक को जोड़ सकते हैं।
  • अब इसके बाद आप बोर्ड को चुनें और पब्लिश बटन पर क्लिक करें, तो इस प्रकार से आप Pinterest में पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।

Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं?

अब चलिए इस पोस्ट के मुख्य बिंदु पर चलते हैं और Pinterest ऐप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं। Pinterest से पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके हैं, जिसके बारे में मैंने पूरी विस्तार से बताया है!

#1 – Affiliate Marketing से Pinterest App में पैसे कमाएं

Affiliate Marketing

Pinterest में आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जब आप कोई भी Image या पोस्ट करते हैं, तो इसमें आपको टाइटल और Description के साथ-साथ Link का भी ऑप्शन होता है।

जिससे आप किसी भी लिंक को अपनी पोस्ट के साथ जोड़ सकते हैं। ऐसे में आप Amazon और Flipkart जैसी किसी भी वेबसाइट के Affiliate Program को Join करें।

फिर उसके बाद आप किसी भी Product का Affiliate Link Generate करें और उस Affiliate Link को Pinterest में पोस्ट करते समय Link वाले में Add करें।

और Description में उस Product के बारे में कुछ लिखें, जिससे अगर किसी भी यूजर को वो Product अच्छा लगता है, तो वो आपके Affiliate Link से उस Product को खरीदता है।

फिर उसके बाद आपको उसका कुछ Commission मिलता है, जिसको Affiliate Marketing कहते हैं। इस प्रकार से आप Pinterest में Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

  • Fivver Affiliates 
  • Amazon Associate
  • ClickBank 
  • ShareAsale 
  • CJ Affiliate 
  • Shopify Affiliate Program 
  • Bluehost Affiliate Program 
  • Hostinger Affiliate Program  

#2 – Digital Product बेचकर Pinterest App से पैसे कमाएं

Digital Products

अब इसके बाद आप Pinterest में Digital Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले Course, Ebook, Software किसी भी प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट को बनाएं। फिर उसके बाद आप उस Product से Related अच्छी सी पोस्ट तैयार करें और Link वाले ऑप्शन में अपने digital product के लिंक को Add करें।

तो Pinterest पर आपके जितने भी Followers रहेंगे, उनमें से किसी को अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है, तो वह आपके प्रोडक्ट को खरीदता है, जिससे आपकी Earning होती है। इस प्रकार से आप Pinterest में Digital Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Pinterest में आप Sponsored Post के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। जब आप Pinterest पर High Quality पोस्ट शेयर करते हैं, तो लोगों को आपकी पोस्ट अच्छी लगती है और लोग आपको Follow करते हैं।

इसी तरह से अगर आपके लाखों Followers हो जाते हैं, तो आपको बहुत सी कंपनियों का Message आता है, जिसमें वे आपको अपनी कंपनी के लिए पोस्ट करने के लिए बोलती हैं।

जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। अब आप उनसे कितना पैसे लेते हैं, वो आपके Followers पर Depend करता है। अगर ज्यादा Followers होते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं और अगर कम Followers होते हैं, तो आपको कम पैसे मिलते हैं। इस प्रकार से आप Pinterest में Sponsored Post के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

#4 – URL Shortener से Pinterest App में पैसे कमाएं

Pinterest में पैसे कमाने के लिए URL Shortener भी एक बहुत अच्छा तरीका होता है। इसके लिए आप किसी भी URL Shortener वेबसाइट पर अपने किसी भी URL को Short करना होता है।

फिर उसके बाद उस Short URL पर जितने भी क्लिक आते हैं, उन क्लिक के आपको पैसे मिलते हैं। तो ऐसे में आप किसी वेबसाइट के पोस्ट के URL को शॉर्ट करके Pinterest के Link वाले ऑप्शन में Add करें।

फिर उसके बाद जितने भी क्लिक आपको Pinterest से मिलेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। इस प्रकार से आप URL Shortener से भी पैसे कमा सकते हैं।

#5 – ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर Pinterest App से पैसे कमाएं

इससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए आपका कोई ब्लॉग है और उस पर Google Adsense का अप्रूवल मिल चुका है।

लेकिन आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है, जिसके कारण आप अपने ब्लॉग से कमाई नहीं कर पाते हैं। तो ऐसे में अगर Pinterest पर आपके ज्यादा Followers हैं, तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में एक पोस्ट बनाएं और उसे Pinterest पर शेयर करें और अपने ब्लॉग का लिंक भी Add करें, जिससे लोग आपके ब्लॉग पर Visit करेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आप कमाई कर पाएंगे।

#6 – अपना Product Promote करके Pinterest App से पैसे कमाएं

अगर आपका कोई प्रोडक्ट है, तो उसे Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी कंपनी है, जिसमें आप किसी प्रकार के प्रोडक्ट बनाते हैं, तो ऐसे में अगर आप अपने प्रोडक्ट को Promote करते हैं, तो आपके प्रोडक्ट की Sales बढ़ेगी, जिससे आपकी कमाई होगी। इस प्रकार से आप Pinterest से अपने Product को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#7 – YouTube Channel Promote करके Pinterest App से पैसे कमाएं

जब Pinterest पर आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आपकी बहुत Audience हो जाती है, जिससे आप अपने YouTube Channel को Promote करके पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि जब आप अपनी Pinterest की Audience से अपने YouTube चैनल को subscribe करने के लिए बोलते हैं, तो वे लोग आपके चैनल को Subscribe करते हैं। इससे आपका YouTube Channel Grow होता है और आप अपने चैनल से पैसे कमा पाते हैं।

#8 – Refer And Earn से Pinterest App में पैसे कमाएं

Refer & Earn
Top Refer & Earn Programरेफेर करने की कमाई
Meesho Refer & Earn₹50 per referral
Flipkart Refer & Earn₹100 – ₹250 cashback
Upstox Refer & Earn₹500
Swiggy Refer & Earn₹100 – ₹200 cashback
Google Pay₹100 – ₹150

आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइटें और ऐप्स हैं जिनमें Refer And Earn की सुविधा मिलती है। तो इसके लिए आपको ऐसी कुछ वेबसाइटों या ऐप्स को ढूंढना है और फिर उनका Sign Up करना है। उसके बाद, उसके Refer लिंक को Pinterest की पोस्ट में Add करना है।

और फिर यदि कोई उस लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। इस प्रकार से आप Pinterest में Refer And Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

#9 – Reselling करके Pinterest App से पैसे कमाएं

Reselling Business

Pinterest में आप Reselling करके भी पैसे कमा सकते हैं। Meesho और Glowroad ऐसे वेबसाइट हैं जिनके किसी भी प्रोडक्ट को आप Resell कर सकते हैं, यानी कि अगर कोई प्रोडक्ट 100 रुपये का है, तो उसको आप 150 रुपये में बेच सकते हैं, जिससे आपको 50 रुपये का प्रॉफिट होगा। तो ऐसे आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने हिसाब से प्राइस रखकर उसको Pinterest पर प्रमोट करना है।

जिसके बाद अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आप जितना भी मार्जिन रखकर उसको सेल करते हैं, तो आपको उतना प्रॉफिट होगा।

#10 – Pinterest Account Promote करके पैसे कमाएं

जिस प्रकार यूट्यूब में जिसका Youtube Channel बड़ा होता है, तो वह किसी छोटे यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके उससे पैसे कमाता है। इसी प्रकार, अगर Pinterest पर आपके ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आप किसी छोटे Account को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#11 – Pinterest Account बेचकर पैसे कमाएं

जब कोई डिजिटल मार्केटिंग में नई कंपनी खुलती है, तो Pinterest Account की जरूरत होती है। ऐसे में, जिनके भी ज्यादा Followers होते हैं, कंपनी उनके Account को खरीद लेती है। अगर आपके ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आप Pinterest Account को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

#12 – Image बेचकर Pinterest App से पैसे कमाएं

अगर आपको Photography का शौक है, तो आप Pinterest के जरिए Image को Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको हमेशा नई-नई प्रकार की Image Pinterest पर शेयर करनी है।

फिर उसके बाद, अगर किसी कंपनी को आपका फोटो पसंद आता है, तो वह आपसे संपर्क करती है। अगर उसे इस फोटो की जरूरत होती है, तो वह उसे खरीदती है। इस प्रकार, आप Pinterest के माध्यम से Image बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

Pinterest से पैसे कमाने के लिए जरूरी Tools

Pinterest से पैसे कमाने के लिए सिर्फ Creativity ही नहीं, बल्कि कुछ जरूरी Tools की भी जरूरत होती है जो आपके काम को आसान और प्रोफेशनल बना देते हैं। इन Tools की मदद से आप अपने Pins को ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं और Traffic बढ़ा सकते हैं।

Pinterest से पैसे कमाने के लिए जरूरी Tools:

  • Canva: आकर्षक Pins डिजाइन करने के लिए सबसे आसान Tool है।
  • Tailwind: यह Tool Pins को Schedule करने और Traffic बढ़ाने में मदद करता है।
  • Pinterest Analytics: इससे आप जान सकते हैं कि कौन-से Pins ज्यादा Perform कर रहे हैं।
  • Google Keyword Planner: Trending Topics और Keywords खोजने के लिए बहुत उपयोगी है।
  • Grammarly: अगर आप Description या Blog लिखते हैं तो यह Tool Grammar और Spelling सुधारता है।

इन Tools का सही इस्तेमाल करने से आप अपने Pinterest Account को एक मजबूत Income Source बना सकते हैं। जब आपके Pins पर Traffic और Engagement बढ़ेगी, तो Affiliate Marketing, Blog Promotion या Product Selling से आपकी कमाई अपने आप बढ़ने लगेगी।

Pinterest से Earning बढ़ाने के Advanced Tips

Pinterest से Earning बढ़ाने के लिए सिर्फ Pins बनाना काफी नहीं होता, बल्कि सही Strategy अपनाना जरूरी है। अगर आप अपने Pins को Optimize करेंगे और Audience की जरूरत के हिसाब से Content बनाएंगे, तो आपकी Income जल्दी बढ़ सकती है।

  • High Quality Pins बनाएं: Attractive और Clear Images का इस्तेमाल करें ताकि लोग ज़्यादा क्लिक करें।
  • SEO Optimization करें: Pins के Title और Description में Keywords जोड़ें ताकि Search में आसानी से दिखें।
  • Affiliate Links का Use करें: Relevant Products के Affiliate Links डालकर हर Click या Sale पर Commission कमाएं।
  • Consistent Posting करें: Regular Pins डालने से Profile की Reach और Trust दोनों बढ़ते हैं।
  • Pinterest Analytics देखें: कौन-सा Content सबसे अच्छा चल रहा है, उसे समझें और उसी दिशा में काम बढ़ाएं।

अगर आप Regularly Quality Content पोस्ट करते हैं और Audience के Interest को समझते हैं, तो Pinterest आपके लिए एक बढ़िया Passive Income Source बन सकता है। थोड़ी मेहनत और सही Planning से आप अपनी Earning को अगले Level तक ले जा सकते हैं।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. लोग Pinterest पर पैसे कैसे कमाते हैं?

Pinterest में डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई भी ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन फिर भी आप Pinterest में कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में मैं इस पोस्ट में बताया हूँ।

Q2. मैं Pinterest पर पोस्ट करना कैसे शुरू करूं?

Pinterest पर पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आप इसमें Sign Up करें, फिर उसके बाद पिन ऑप्शन के माध्यम से पोस्ट कर सकते हैं।

Q3. क्या Pinterest से बिना Website पैसे कमा सकते हैं?

हाँ, Pinterest से बिना Website के भी पैसे कमाए जा सकते हैं। आप Affiliate Marketing Links, Sponsored Pins, या Pinterest Creator Rewards Program के जरिए Income कर सकते हैं। बस आपको Engaging Pins बनाकर अपने Audience को Valuable Content देना होगा ताकि Views और Clicks लगातार बढ़ते रहें।

Q4. Pinterest पर कितने Views से पैसा मिलता है?

Pinterest सीधे Views के आधार पर पैसे नहीं देता। लेकिन ज्यादा Views का मतलब है ज्यादा Traffic और Clicks, जिससे Affiliate Sales या Sponsored Deals बढ़ती हैं। अगर आपके Pins हर महीने 1 लाख से ज्यादा Views लाते हैं, तो आप आसानी से ₹10,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं।

Q5. Pinterest India में Payment कैसे करता है?

Pinterest खुद Users को सीधे Payment नहीं देता, बल्कि आप Affiliate Network, Brand Deals या Creator Program के जरिए Payment प्राप्त करते हैं। इन Platforms से Payment आमतौर पर PayPal, Bank Transfer या UPI के जरिए होती है। हर Platform की Minimum Payout Limit अलग-अलग होती है।

Q6. Pinterest से Monthly कितनी Income हो सकती है?

Pinterest से आपकी Monthly Income आपके Content Quality, Followers और Traffic पर निर्भर करती है। एक Beginner ₹5,000–₹10,000 प्रति माह तक कमा सकता है, जबकि एक Professional Pinterest Creator ₹50,000 से ₹1 लाख या उससे अधिक भी कमा सकता है अगर उसका Audience और Engagement अच्छा है।

निष्कर्ष – Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों, मैं इस पोस्ट के माध्यम से Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में बेस्ट तरीकों के बारे में बता रहा हूँ, जिससे आप Pinterest से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इन सभी तरीकों में से मुझे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाने में बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि इसमें ब्लॉग पर ट्रैफिक भी जाता है और ब्लॉग के लिए backlinks भी बन जाती हैं।

मेरे द्वारा बताये गये तरीकों के अनुसार काम करते हैं तो महीने आप ₹20,000 से ₹30,000 तक Pinterest App से पैसा कमा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है, मैं करीब 3 साल से Make Money Online, Blogging, Finance पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, और अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के Proven तरीकों और Finance के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment