Public App Se Paise Kaise Kamaye – 11 Best तरीकों से

Public App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं, तो आपने Public App के बारे में जरूर सुना होगा। यह एक न्यूज़ ऐप है जिसमें आपके क्षेत्र में सभी प्रकार की न्यूज़ मिलती है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि Public App से पैसे कमाए जा सकते हैं? अगर नहीं, तो मैं बता देता हूँ कि आप Public App से पैसे कमा सकते हैं।

Public App Se Paise Kaise Kamaye

इस पोस्ट में Public App से पैसे कमाने के 11 Best तरीकों के बारे में बताया गया है। तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Public App से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

Table of Contents

Public App क्या है?

Public App एक वीडियो प्लेटफॉर्म है, जिस प्रकार से आप YouTube और Facebook पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं, उसी प्रकार से आप Public App पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह एक News Application है, इस पर केवल आप News की वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

जिस प्रकार से YouTube में Subscribers होते हैं, उसी प्रकार से इसमें Followers होते हैं। इसमें आप वीडियो अपलोड करके अपने Followers बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। इस app को खास करके News शेयर करने के लिए ही बनाया गया है। इसमें आपको अपने क्षेत्र की न्यूज़ मिलती है।

जिससे अगर आपके शहर और गांव में कोई भी दिक्कत होती है, तो आपको तुरंत Public App के माध्यम से पता चलता है। इसमें आप अपने क्षेत्र की News Upload कर सकते हैं। अब Public App के बारे में तो आपने जान लिया, चलिए अब इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं, Public App से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

Public App Overview 

App NamePublic
CategoryNews
FounderAzhar Aqubal
Rating4.3 Star
Reviews1 Millions+
Installation100 Millions+

Public App का इस्तेमाल कैसे करें?

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ, यह एक News प्लेटफॉर्म है जहाँ आप News अपलोड भी कर सकते हैं और न्यूज़ देख सकते हैं।

लेकिन इन दोनों के लिए आपको सबसे पहले Public App को अपने Phone में इनस्टॉल करना है। फिर उसके बाद आप इसमें Sign Up करना है, यानि कि Account बनाना है। फिर आप Public App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Public App को इनस्टॉल करें?

चलिए अब आप Public App को इनस्टॉल कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को ओपन करें। फिर उसके बाद सर्च बार में Public लिखकर सर्च करें।

फिर उसके बाद सबसे ऊपर ही आपको Public App दिखाई देगा और नीचे Install बटन भी दिखाई देगा। अब आप Install बटन पर क्लिक करें। अब कुछ समय में Public App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा।

Public App में अकाउंट बनायें

Public App को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें Account बनाने की जरूरत पड़ती है क्योंकि अकाउंट बनाने के बाद ही आप Public App का इस्तेमाल कर पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Public App को Open करें। Open करते ही आपको इसमें Sign Up करने के लिए Google और Facebook का ऑप्शन दिखाई देगा। तो इसमें आप गूगल वाले ऑप्शन को चुनें क्योंकि अगर आप Facebook वाले ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपको इसमें अपना Facebook Account Login करना पड़ेगा।
  • जब आप गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके फ़ोन में जितनी भी Email Id होंगी, वो सब दिखने लगेंगी। तो जिस Email Id से आप इसमें Account बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद इसमें आपको अपना Location Set करने की जरूरत होगी क्योंकि जिस भी Location को आप इसमें सेट करेंगे, वहाँ की News आपको सबसे पहले दिखाई देगी।

Public App में VIP Profile क्या होता है?

Public App में सिंपल प्रोफाइल के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन जब आप Public App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको Public App के VIP Profile के बारे में जरूर जानना चाहिए।

जिससे आपके followers बढ़ेंगे। फिर उसके बाद आप Public App से पैसा कमाना शुरू कर पाएंगे। VIP Profile में आपको बहुत से Advance Features देखने को मिलते हैं।

जिससे जब आप अपनी VIP प्रोफाइल बना लेते हैं, तो जब आप कोई पोस्ट करते हैं, तो आपकी पोस्ट बहुत जल्दी वायरल होती है क्योंकि VIP Account की पोस्ट Public App दूसरों को बहुत ज्यादा Recommend करता है, जिससे आपकी पोस्ट बहुत लोगों को दिखाई देती है, जहाँ से आपके followers बढ़ते हैं।

तो Public App में VIP Account बनाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें, जिसके बाद आपके followers बहुत तेजी से बढ़ेंगे।

  • सबसे पहले आप Public App में Sign Up करें। उसके बाद My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको VIP Profile Application का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने VIP Profile का फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको कुछ Details भरनी होंगी। उसमें आप अपनी सभी जानकारी भरें और नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब कुछ समय में आपका VIP Profile बन जाएगा। अब आपका VIP Profile बन जाने के बाद हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करें, जिससे आपके Followers बहुत तेजी से बढ़ेंगे। फिर उसके बाद आप Public App से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे।

Public App पर वीडियो अपलोड करें

अब इसके बाद आप Public App पर वीडियो अपलोड करें क्योंकि जब आप Public App पर वीडियो अपलोड करेंगे, तभी आपके followers बढ़ेंगे और आप Public App से पैसे कमा पाएंगे। Public App पर वीडियो अपलोड करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Public App को खोलें। फिर उसके बाद आपको नीचे Home, Search, + Notification, Profile का ऑप्शन दिखाई देगा। तो आप + वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें आप पहले वाले ऑप्शन Add New Video पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपसे कुछ Permission पूछेगा, उसे Allow करें।
  • फिर उसके बाद आप उस वीडियो पर Title, Location आदि बदलें। फिर उसके बाद आप Save पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी।

Public App से पैसे कमाने के तरीके

Public App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद, चलिए अब इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और Public App से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में जानते हैं।

तो जब वीडियो अपलोड करने के बाद आपके Followers बढ़ जाते हैं, तो आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिन तरीकों के बारे में मैंने नीचे पूरा Detailed में बताया है।

#1. Paid Promotion करके Public App से पैसे कमाएं

जब आपके Public App पर Followers बढ़ जाते हैं, तो बहुत सी कंपनियों के द्वारा आपको Message आता है, जिसमें वे लोग अपने Product का Promotion करने के लिए बोलते हैं, जिसके लिए वो आपको पैसे देते हैं। अब वो आपको कितने पैसे देते हैं, यह आपके Followers पर Depend करता है।

जितना ज्यादा आपके Followers रहेंगे, उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।लेंगे क्योंकि जब ज्यादा Followers रहते हैं तो जिस कंपनी का Promotion करते हैं उस Company का ज्यादा फायदा होता है इसलिए आपको वो ज्यादा पैसे देते हैं। 

#2. Affiliate Marketing करके Public App से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing in Public App

अब Public App में आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing पैसा कमाने की ऐसी Technique होती है जिसमें आपको Amazon, Flipkart जैसी बड़ी-बड़ी वेबसाइटों में Affiliate Program को Join करना है। फिर उसके बाद आप किसी भी Product का Affiliate Link Generate करके किसी यूजर को शेयर करना होता है।

फिर जब वह यूजर आपके Affiliate Link से उस Product को खरीदता है, तो आपको Commission मिलता है, जिसको Affiliate Marketing कहते हैं। तो आप Public App में Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी Product का Affiliate Link पब्लिक ऐप पर शेयर करें और जिसको भी वह Product पसंद आता है, वो उस प्रोडक्ट को खरीदता है, जिसका आपको Commission मिलता है।

तो इस प्रकार से आप Public App में Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। कुछ पॉपुलर Affiliate Program इस प्रकार हैं, जिनकी मदद से आप Public App में Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

  • Fivver Affiliates 
  • Amazon Associate
  • ClickBank 
  • ShareAsale 
  • CJ Affiliate 
  • Shopify Affiliate Program 
  • Bluehost Affiliate Program 
  • Hostinger Affiliate Program 

Affiliate Marketing में पैसा आपको Commission के अनुसार मिलता है। कुछ एफिलिएट प्रोग्राम ज्यादा पैसा देते हैं और कुछ कम पैसा देते हैं। तो ऐसे में आप उसी प्रोडक्ट को प्रमोट करें, जिसके आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।

#3. Product बेचकर Public App से पैसे कमाएं 

Public App में आप प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना कोई प्रोडक्ट तैयार करना है। फिर उसके बाद आपको Public App की ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना है। जिसको भी आपका प्रोडक्ट अच्छा लगेगा, वो आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा, जिससे आपकी कमाई होगी। जरूरी नहीं है कि आपको अपना ही प्रोडक्ट बेचना है।

आप किसी और का भी प्रोडक्ट मार्जिन रखकर बेच सकते हैं। यानि कि अगर कोई प्रोडक्ट 100 रुपये का है, तो आप उसको 150 रुपये में बेचते हैं, तो आपको 50 रुपये का फायदा होगा। इस प्रकार से आप प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

#4. URL Shortner के जरिए Public App से पैसे कमाएं

URL Shortener से भी पैसे कमा सकते हैं। URL Shortener एक टूल होता है जिसके माध्यम से किसी भी बड़े यूआरएल को छोटा किया जाता है। फिर उसके बाद उस छोटे यूआरएल पर जितने भी क्लिक आते हैं, उन क्लिक के पैसे मिलते हैं। तो उसी प्रकार से आप Public App में URL Shortener से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप जिस भी न्यूज़ के बारे में वीडियो अपलोड करते हैं और उसी न्यूज़ से रिलेटेड किसी ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल शॉर्ट करके Public App पर शेयर करते हैं, तो आपके उस यूआरएल पर क्लिक आते हैं।

जिससे आपको पैसे मिलते हैं। क्लिक के जितने भी पैसे होंगे, वो आपके उस यूआरएल शॉर्टनर टूल के Dashboard में मिलेंगे। फिर उसको आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। कुछ पॉपुलर URL Shortener Tools नीचे इस प्रकार हैं, जिनकी मदद से आप URL शॉर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

  • Linkvertise
  • ShrinkEarn
  • Exe.io
  • AdShrink.it
  • Adf.ly
  • ShrinkMe.io

#5. Refer And Earn से Public App में पैसे कमाएं

Refer & Earn

Public App में आप Refer And Earn से भी पैसे कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए आपको बता देता हूँ कि Public App में refer करके पैसे कमाने का ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन आप किसी दूसरे Refer And Earn App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Groww और Upstox जैसे ऐप में Sign Up करें।

इनमें Refer करके पैसे कमाने का ऑप्शन होता है, तो ऐसे में आप इन Apps का Refer लिंक Public App में शेयर करें और अपनी Audience को आपके Refer लिंक से इस App को डाउनलोड करने के लिए बोलें।

तो जब कोई यूजर आपके Refer लिंक से उस App को डाउनलोड करेगा, तो आपको पैसे मिलेंगे। इस प्रकार से आप Public App में Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Top Refer & Earn Programरेफेर करने की कमाई
Meesho Refer & Earn₹50 per referral
Flipkart Refer & Earn₹100 – ₹250 cashback
Upstox Refer & Earn₹500
Swiggy Refer & Earn₹100 – ₹200 cashback
Google Pay₹100 – ₹150

#6. Online Course बेचकर Public App से पैसे कमाएं

Online Course Selling

अगर आपको YouTube, Blogging और Trading आदि के बारे में अच्छी जानकारी हो तो आप उसके बारे में अपना Online Course बनाकर उसे Public App के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी चीज के बारे में अच्छा सा कोर्स बनाना है, फिर उस कोर्स के बारे में Public App के माध्यम से बताना है।

तो जिसको उस कोर्स की जरूरत होगी, वह आपके कोर्स को खरीदेगा, जिससे आपकी उस कोर्स को बेचकर कमाई होगी। इस प्रकार से Public App में ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

#7. Ebook बेचकर Public App से पैसे कमाएं

Ebook Selling

आज के समय में लोग ईबुक बनाकर भी पैसे कमा रहे हैं। इसमें जिस प्रकार किसी चीज के बारे में ऑनलाइन कोर्स बनाते हैं, उसी प्रकार से अगर किसी टॉपिक के बारे में आपको गहरी जानकारी हो, तो आप उस टॉपिक के बारे में अपनी ईबुक तैयार करें और उसे पब्लिक ऐप के माध्यम से बेचें। इस प्रकार से आप ईबुक बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

#8. YouTube चैनल पर व्यूज बढ़ाकर Public App से पैसे कमाएं

अगर आपका कोई YouTube चैनल है जिस पर ज्यादा Views नहीं आते हैं, तो उस चैनल पर Public App के माध्यम से Views लेकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने YouTube चैनल से संबंधित कोई वीडियो बनाएं।

फिर उस वीडियो का लिंक आप Public App पर शेयर करें, जहाँ से लोग आपकी YouTube वीडियो को देखेंगे और आपकी वीडियो पर Views बढ़ेंगे, जिससे आप Public App के माध्यम से अपने YouTube चैनल पर व्यूज लेकर पैसे कमा पाएंगे।

#9. ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर Public App से पैसे कमाएं

इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी कोई एक वेबसाइट बनाएं और फिर जिस न्यूज़ की वीडियो को बनाते हैं, उसी से संबंधित पोस्ट भी लिखें।

और उस पोस्ट का लिंक अपनी न्यूज़ वाली वीडियो में मेंशन करें, जहाँ लोग आपकी पोस्ट पर आएंगे, जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और आप पैसे कमा पाएंगे।

Public App की विशेषताएं!

Public App से इनकम कैसे करें, इसके बारे में आपने सीख लिया है, तो चलिए अब Public App की कुछ विशेषताएं जानते हैं।

  • Public App को कोई भी यूजर बहुत आसानी से उपयोग कर सकता है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल होता है।
  • इसमें आप न्यूज़ वीडियो देखने के साथ-साथ न्यूज़ वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं।
  • इसमें जिस लोकेशन को सेट किए रहते हैं, वहां की कोई वीडियो अपलोड होती है, तो नोटिफिकेशन जाता है।
  • इसमें आपको Offline Mode का भी ऑप्शन है, जिससे आपका इंटरनेट खत्म हो जाने पर इसे चला सकते हैं।
  • इसको आप अपने Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट से कनेक्ट कर सकते हैं।

FAQ – Public App से पैसे कैसे कमाएं

Q1. पब्लिक ऐप से कमाई कैसे करें?

Public App में वीडियो बनाकर अपने Followers बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं इस पोस्ट में मैं Public App से पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा तरीकों के बारे में बताया हूँ। 

Q2. पब्लिक ऐप का मालिक कौन है?

Public App के फाउंडर Azhar Aqubal जी हैं।

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष – Public App Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट Public App Se Paise Kaise Kamaye कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं। इसमें मैं आपको Public App से पैसे कमाने के 11 तरीकों के बारे में बताया हूँ।

जिसमें मुझे सबसे अच्छा अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमाने में लगता है। इसके लिए आप जिस न्यूज़ को Public App पर पोस्ट करते हैं, उसी टॉपिक के बारे में अच्छी पोस्ट लिखता हूँ।

और कहता हूँ कि इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे लोग मेरी पोस्ट को पढ़ते हैं और मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे आप अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment