
Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप इंटरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे तो आप Sharechat App के बारे में जरूर जानते होंगे। जो की एक सोशल मीडिया ऐप है इसमें आप Sign Up करके वीडियो, इमेज, टेक्स्ट, आदि फॉर्मेट में कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
जब इसमें आप कंटेंट अपलोड करना शुरू करते हैं तो आपके Followers भी बढ़ने लगते हैं जिसके बाद आप Sharechat App से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको Sharechat से पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं इस लेख मैं Sharechat से पैसा कमाने के लिए Spotlight, Referral Program, Affiliate Marketing, Link Shortner, Paid Promotion आदि तरीकों के बारे में बताया हूँ।
अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो Sharechat से पैसा कमाना सिख जायेंगे तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और Sharechat App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।
Sharechat App क्या है?
Sharechat App एक सोशल मीडिया ऐप है, जिसमे आप वीडियो, इमेज, टेक्स्ट आदि सभी प्रकार के कंटेंट शेयर कर सकते हैं। इसमें आपको News, Comedy, Educaction, Technology आदि सभी प्रकार के कंटेंट देखने को मिलते हैं।
Sharechat App एक इंडियन ऐप है अभी समय में इसके 100 मिलियन से अधिक यूजर हैं। अगर आपको किसी से मैसेज के माध्यम से बात करना है तो इसमें आपको Chatroom का भी ऑप्शन दिखता है जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं।
Sharechat App को Ankush Sachdeva, Bhanu Pratap Singh and Farid Ahsan ने मिलकर 2015 में बनाया था। आप भी चाहे तो Sharechat में अपना अकाउंट बनाकर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
Sharechat App Overviews
Main Point | Details |
---|---|
App Name | Sharechat |
Rating | 4.2 Star |
Size | 37MB |
Reviews | 3.8 Millions+ |
Category | Social Media |
Installation | 50Cr+ |
Sharechat App डाउनलोड कैसे करें?
Sharechat App का उपयोग करने से पहले आपको इसको अपने फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा तभी आप Sharechat App से पैसा कमाना शुरू कर पाएंगे। तो शेयरचैत ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब उसमे सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके आप Sharechat App लिखकर सर्च करें।
- अब सबसे ऊपर ही आपको Sharchat App दिख जायेगा उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें।
- फिर कुछ समय में Sharechat App आपके फोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जायेगा।
Sharechat App में अकाउंट कैसे बनायें?
Sharechat App को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें Sign Up या अकाउंट बनाना होता है। जिसके बाद ही आप इसमें वीडियो अपलोड कर सकते हैं। हालांकि Sharechat App में रजिस्टर करने के लिए आपको ईमेल, मोबाइल नंबर, आदि की जरूरत होती है उसके बाद ही आप Sharechat App में अकाउंट बना सकते हैं।
और वीडियो अपलोड करके अपने Followers बढ़ा सकते हैं और Sharechat से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं तो Sharechat App में अकाउंट बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Sharchat App को खोलें।
- अब आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा तो जिस भी भाषा में आप Sharechat App का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भाषा को चुनें।
- अब आपको कुछ जानकारी जैसे नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, देना होगा उसके बाद आप Adult Post के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको सबमिट बटन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें वेरीफाई करते ही Sharechat App में आपका अकाउंट बन जायेगा।
Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye – टॉप 20 तरीकों से
Sharechat के बारे इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Sharechat से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए Affiliate Marketing, Monetization, Referral Program, Sharechat Spotlight, Paid Promotion, Ebook बेचकर, Service बेचकर आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1 – Spotlight Program से Sharechat App में पैसे कमाएं
Sharechat App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इसमें आपको Spotlight का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप इसमें पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इसमें भाग लेना पड़ता है हालांकि इसके लिए आपको Sharechat Spotlight के सभी critearia को पूरा करना पड़ेगा।
तभी आप इसमें सेलेक्ट होंगे फिर Brand Collaboration opportunities मिलती है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं।
Sharechat Spotlight Program से जुड़ने के लिए आप सबसे पहले sharechat ऐप को खोलें और उसमे अपनी प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको Spotlight का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको सभी जानकारी देनी होगी अगर Spotlight में आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
#2 – Paid Promotion करके Sharechat App में पैसे कमाएं
Sharechat App से पैसा कमाने के लिए आपको Paid Promotion भी बहुत अच्छा तरीका है जिसके जरिये आप Sharechat App से पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ज्यादा Followers की जरूरत होती है जब आपके Sharechat Account पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो बहुत से Brand अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आप से संपर्क करेंगे।
जब आप किसी Brand का प्रमोशन अपने Sharechat Account पर करेंगे तो आपको उस ब्रांड द्वारा पैसे मिलते हैं। जो आपके Followers के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकते हैं अगर आपके Followers ज्यादा रहेंगे तो आपको ज्यादा पैसा मिलेंगे और कम Followers रहेंगे तो कम पैसे मिलेंगे।
#3 – Affiliate Marketing करके Sharechat App में पैसे कमाएं
अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने में रूचि रखते होंगे तो आप Affiliate Marketing के जरूर जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ इसमें किसी भी Affiliate Network से जुड़कर उसके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर प्रमोट करना होता है। जब कोई ब्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको पैसा मिलता है।
Sharechat App की मदद से आप भी Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी Affiliate Program से जुड़ना है। फिर आपको उसका Dashboard मिलेगा जहाँ से आप उसके किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बना सकते हैं।
फिर उस एफिलिएट लिंक को आप अपने Sharechat Account पर शेयर करें। आपके जितने भी Followers होंगे उनको वो प्रोडक्ट दिखेगा अगर वो लोग उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से खरीदते हैं तो आपको पैसा मिलता है। निचे कुछ एफिलिएट प्रोग्राम इन प्रकार से हैं:
#4 – Ebook बेचकर Sharechat App से पैसे कमाएं
अगर इंटरनेट का इस्तेमाल आप करते होंगे तो Ebook के बारे में जरूर जानते होंगे इसको Digital Book कहा जाता है। Ebook में किसी एक टॉपिक के में गहरी जानकारी दी गयी होती है जिसको भी उस टॉपिक के बारे में जानकारी लेना होता है वो उस Ebook को खरीदता है। जो ब्यक्ति उस Ebook को बनाया होता है उसकी कमाई होती।
अगर आपकी भी कोई Ebook है तो Sharechat App की मदद से उसको बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी Ebook के बारे में जानकारी लिखकर Sharechat पर शेयर करें जितने भी आपके Followers होंगे वो लोग आपकी Ebook के बारे में जानेंगे।
अगर उनको आपकी Ebook भी जरूरत होगी तो वो खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। अपनी Ebook को डिज़ाइन करने के लिए आप इन प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं:
- Amazon Kindle Direct Publishing (KDP)
- Draft2Digital
- Smashwords
- Google Play Books Partner Center
- Kobo Writing Life
#5 – Referral Program से Sharechat App में पैसे कमाएं
इंटरनेट पर आपको बहुत से रेफरल प्रोग्राम मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों को रेफर करके प्रति रेफरल के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं। उसी प्रकार से Sharechat App में भी रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है जिसकी मदद आप Sharechat App में पैसा कमा सकते हैं।
इसमें प्रति रेफरल के आपको 40 रुपये मिलते हैं इस प्रकार से अगर आप एक दिन में 10 लोगों को भी रेफर कर देते हैं तो 400 रुपये आपकी कमाई हो जाती है।
Sharechat में अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमाने के लिए आप सबसे पहले Sharechat App को खोलें। फिर प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक दिख जायेगा वहां से किसी को भी अपना रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं। और जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Sharechat App को डाउनलोड करेगा और उसमे अकाउंट बनाएगा तो आपको 40 रुपये मिलेंगे।
#6 – Collabration करके Sharechat App से पैसे कमाएं
Sharechat App से पैसा कमाने के लिए Collabration भी बहुत अच्छा तरीका है। हालांकि इसके लिए आपके Followers अधिक होने चाहिए फिर जितने भी छोटे क्रिएटर होंगे वो आपके साथ वीडियो बनाने के लिए सम्पर्क करेंगे। अगर उनके साथ आप वीडियो बनाते हैं तो छोटे क्रिएटर द्वारा आपको पैसे मिलेंगे।
इसमें पैसे आपके Followers के अनुसार मिलते हैं अगर आपके Followers अधिक होते हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। और अगर आपके Followers कम होते हैं तो आपको कम पैसे मिलते हैं।
#7 – Sharechat Champion Program से पैसे कमाएं
Sharechat App से पैसा कमाने के लिए इसमें आपको Champion Program का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। Sharechat Champion Progarm से पैसा कमाने के लिए आपको इसमें भाग लेना पड़ता है जिसके दौरान आपको अपनी खुद की यूनिक वीडियो बनानी होती है।
और वो वीडियो 1 से 3 नंबर पर रैंक करती हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। इसके लिए आप Sharechat App को खोलें फिर आपको उसमे Champion का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके ज्वाइन हो जायें फिर आपको अपनी अच्छी सी वीडियो अपलोड करनी होगी।
ध्यान रहे की वो वीडियो आपकी ओरिजिनल होनी चाहिए फिर अगर वो वीडियो टॉप पर रैंक करती है तो आपको पैसे मिलते हैं।
#8 – Monetization Program से Sharechat App में पैसे कमाएं
Sharechat App से पैसा कमाने के लिए इसमें Monetization Program भी चलाया जाता है जिसके जरिये आप Sharechat App से पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Sharechat Monetization के नियमों का पालन करना होता है।
इसमें आपकी वीडियो पर व्यूज और लाइक के अनुसार पैसे मिलते हैं। अगर आपकी वीडियो पर ज्यादा लाइक और व्यूज आते हैं तो ज्यादा पैसा मिलता है।
इसके लिए आप Sharechat App को खोलें फिर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको उसमे Creator Rewards Program का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
जिसके बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, शहर आदि भरना होगा अगर आपको इसका अप्रूवल मिल जाता है तो इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
#9 – Link Shortener के जरिये Sharechat App से पैसे कमाएं
क्या आप Link Shortner के बारे में आप जानते हैं जिसको URL Shortner के नाम से भी जाना जाता है। यह भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका होता है जिसके लिए इंटरनेट पर आपको बहुत से URL Shortener वेबसाइट मिल जायेंगे।
उसमे register करें फिर आपको लिंक शार्ट करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और जिस भी लिंक को छोटा करना चाहते हैं उसको डालें और छोटा करें। फिर उस शार्ट लिंक को अपने Sharechat अकाउंट पर शेयर करें।
जब कोई ब्यक्ति उस शार्ट लिंक पर क्लिक करेगा तो पहले उसको Ads दिखेगा फिर उसके बाद वो लिंक खुलेगा जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। निचे कुछ बेहतर Link Shortener वेबसाइट इस प्रकार हैं:
- ShrinkEarn
- ShrinkMe.io
- AdFly
- PMLink.net
- GPLinks.in
#10 – Online Course बेचकर Sharechat App से पैसे कमाएं
Sharechat की मदद से आप Online Course बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आप कभी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बारे बारे में सर्च किये होंगे तो इसके बारे में जरूर जानते होंगे। ऑनलाइन कोर्स में किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी वीडियो लेक्चर के माध्यम से दी गयी होती है।
जिसको भी किसी एक टॉपिक में गहरी जानकारी लेनी होती है या कोई स्किल सीखनी होती है तो उससे रिलेटेड वो ऑनलाइन कोर्स खरीद लेता है। जिसके बाद माध्यम से स्किल को सीखता है जो ब्यक्ति कोर्स को बेचता है उसकी कमाई होती है।
Sharechat की मदद से ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कमाने के लिए आप अपना कोई ऑनलाइन कोर्स बनायें। फिर उसको आप Sharechat Account पर शेयर करें जितने भी आपके Followers होंगे वो आपके कोर्स को देखेंगे। अगर उनको आपके कोर्स की जरूरत होगी तो उसको आप कोर्स बेचकर पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए आप Udemy या Coursea का सहारा ले सकते हैं।
#11 – Cross Promotion से Sharechat App में पैसे कमाएं
Cross Promotion के जरिये भी आप Sharechat से पैसा कमा सकते हैं। जब आपके फोल्लोवेर्स बढ़ जाते हैं तो कंटेंट अपलोड करते समय किसी छोटे क्रिएटर के Sharechat Account को मेंशन करके प्रमोट करते हैं तो उसको Cross Promotion कहते हैं।
इसमें पैसे आपके Followers के अनुसार मिलते हैं अगर कम Followers होते हैं तो कम पैसे मिलते हैं और अगर ज्यादा Followers होते हैं तो ज्यादा पैसे मिलते हैं।
इसके लिए आप अपने Sharechat अकाउंट में अपनी ईमेल या मोबाइल नंबर जोड़ें। ताकि जब किसी छोटे क्रिएटर को अपना Sharechat अकाउंट प्रमोट करवाना हो तो वो बहुत आसानी से आप से संपर्क कर सकता है।
#12 – Sharechat में दूसरे रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाएं
ऊपर मैं आपको शेयरचैट से पैसा कमाने के लिए इसके रेफरल प्रोग्राम के बारे में बताया हूँ। लेकिन आप किसी दूसरे रेफरल प्रोग्राम की मदद से भी Sharechat App से पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट पर आपको बहुत से रेफरल प्रोग्राम मिल जाते हैं जो आपको प्रति रेफरल के हिसाब से बहुत अच्छा पैसा देते हैं।
तो ऐसे में आप किसी भी रेफरल प्रोग्राम से जुड़ें फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा। फिर अपने रेफरल लिंक आप sharechat account पर शेयर करें।जितने भी आपके Followers रहेंगे वो आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उसमे रजिस्टर करेंगे तो आपको पैसे मिलते हैं। निचे कुछ पॉपुलर रेफरल प्रोग्राम इस प्रकार हैं:
#13 – यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लेकर Sharechat App से पैसे कमाएं
अगर आप एक youtuber हैं तो ये तरीका आपके लिए बेहतर हो सकता है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं लेकिन आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आ रहे हैं। लेकिन आपके Sharechat अकाउंट पर Followers ज्यादा हैं तो ऐसे में आप जब आप कोई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें।
उसके लिंक आप अपने Sharechat Account पर शेयर करें जितने भी आपके Followers होंगे वो लोग आपकी वीडियो देखेंगे। जिससे आपकी यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ेगा और आपकी कमाई भी होगी।
#14 – ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर Sharechat App से पैसे कमाएं
अगर एक ब्लॉगर हैं तो आप Sharechat App की मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी लेकर पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत मुश्किल हो गया है जिसके कारन सभी ब्लॉगर सोशल मीडिया की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजते हैं और पैसे कमाते हैं।
हालांकि इसके लिए आपके ब्लॉग पर Google Adsense की Ads लगी होनी चाहिए हैं तभी आपको पैसे मिलेंगे। नहीं तो ब्लॉग पर ट्रैफिक लेने का कोई भी फायदा आपको नहीं मिलेगा।
इसके लिए आप अपना एक ब्लॉग बनायें और उस पर अच्छा कंटेंट अपलोड करें फिर उस पर google adsense का अप्रूवल लें। फिर अपने ब्लॉग को आप अपने sharechat अकाउंट पर शेयर करें जितने भी आपके Followers होंगे वो लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे।
जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की जितना भी कमाई होगी वो आपके Google Adsense अकाउंट में जुड़ जाएगी। फिर बाद में उसको आप अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
#15 – Digital Products बेचकर Sharechat App से पैसे कमाएं
शेयरचैट से पैसे कमाने के तरीकों में डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाना बहुत अच्छा तरीका है। अगर आपका WordPress Themes/Plugins, Canva Templates, Fonts, App, आदि किसी भी प्रकार डिजिटल प्रोडक्ट है तो उसके बारे में आप Sharechat अकाउंट पर जानकारी शेयर करें।
फिर जितने भी आपके Followers होंगे वो लोग आपके डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और जिसको भी आपके प्रोडक्ट की जरूरत होगी वो वहीँ Purchage करेगा जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
#16 – Live Gift लेकर Sharechat App से पैसे कमाएं
Sharechat में Live का भी ऑप्शन मिलता है और Live के दौरान आपके Fans आपको बहुत से गिफ्ट भी भेजते हैं जिसको आप पैसे में बदल सकते हैं। जितना ज्यादा आपके Followers होंगे उतना ही ज्यादा आपको गिफ्ट मिलेंगे, जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
इसके लिए आप Sharechat पर Live आयें जिसके बाद आपके Fans द्वारा आपको गिफ्ट मिलना शुरू हो जायेंगे जिसको पैसे में बदलकर आप अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
#17 – Online Service बेचकर Sharechat App से पैसे कमाएं
आज के समय किसी भी काम को ऑनलाइन घर बैठे करना बहुत आसान हो गया है। जिससे बहुत लोग Web Design, Content Writing, SEO, Video Editing आदि से रिलेटेड सर्विस बेचकर ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा रहे हैं। अगर आपके Sharechat Account पर Followers ज्यादा हैं तो ऑनलाइन सर्विस बेचने के लिए आप Sharechat की मदद ले सकते हैं।
जो ऑनलाइन स्किल आपको आती है उसके बारे में जानकारी आप अपने sharechat account पर शेयर करें। फिर अगर किसी भी ब्यक्ति को उससे Related Service की जरूरत होगी तो वो आप से संपर्क करेगा जिसके बाद उसको आप ऑनलाइन सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।
#18 – Donation लेकर Sharechat App से पैसे कमाएं
Donation लेकर भी पैसा कमाने का बहुत बेहतरीन तरीका है अगर आप Sharechat App पर ऐसा कंटेंट शेयर करते हैं जिसके माध्यम से लोगों को कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे में आप डोनेशन लेकर भी Sharechat से पैसा कमा सकते हैं।
जो लोग भी आपका कंटेंट देखेंगे उनको कुछ नया सीखने को मिलेगा और उनकी मदद होगी तो ऐसे में अगर वो आपके फीस के रूप में कुछ पैसे डोनेशन करना चाहे तो कर सकते हैं।
#19 – इंस्टाग्राम Followers बढाकर Sharechat App से पैसे कमाएं
अगर आप मोबाइल चलाते होंगे तो आप इंस्टाग्राम के बारे में जरूर जानते होंगे क्योंकि आजकल सभी के फोन में इंस्टाग्राम जरूर होता है और सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। जितने भी लोग इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनायें हैं और उनके Followers बहुत अधिक हैं तो वो बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
अगर आपका कोई इंस्टाग्राम पेज है लेकिन उस पर Followers ज्यादा नहीं हैं जिसके कारण आप इंस्टाग्राम से पैसा नहीं कमा रहे हैं तो ऐसे में आप इंस्टाग्राम पेज के यूआरएल Sharechat Account पर शेयर करें। वहां से इंस्टाग्राम पेज पर आपके Followers बढ़ेंगे।
#20 – फेसबुक पर Followers बढ़ाकर Sharechat App से पैसे कमाएं
जिस प्रकार से इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आप sharechat के सहारा ले सकते हैं उसी प्रकार से फेसबुक पेज पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के लिए Sharechat का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने फेसबुक पेज का यूआरएल Sharechat Account पर शेयर करें वहां से आपके Followers बढ़ेंगे जिसके बाद आप Monetization, Affiliate Marketing, Facebook star, आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- तुरंत पैसे कैसे कमाएं
- Free Fire से पैसे कैसे कमाएं
- लूडो खेलकर पैसे कैसे कमाएं
- 2025 में कार से पैसे कैसे कमाएं
- Seekho App से पैसे कैसे कमाएं
- Blinkit से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- IPL से पैसे कैसे कमाएं
- News पढ़कर पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
Sharechat App की विशेषताएं!
इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपने Sharechat App से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जान लिया है। तो चलिए अब Sharechat की कुछ विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।
- Chatroom – इसमें आपको Chatroom का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी से भी प्राइवेट मैसेज भेजकर बात कर सकते हैं।
- Video Editer Tool – इसमें आपको वीडियो एडिटर टूल मिलता है जिससे जब आप Sharechat पर कोई वीडियो बनाते हैं उसमे Text, Filter, Effect आदि जोड़कर बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं।
- Language – इसमें आपको अनेकों प्रकार की भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप जिस भी भाषा में Sharechat का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भाषा में कर सकते हैं।
- Sharechat Camera – इसमें वीडियो बनाने के लिए कैमरा का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप इसका कैमरा चालू करके विडिओ बनी सकते हैं।
- Categories – इसमें आपको Entertenment, Education, Comedy आदि बहुत से Categories मिलती है जिससे जिस भी प्रकार का कंटेंट आपको अच्छा लगता है उस प्रकार के कंटेंट को देख सकते हैं।
- Monetization – इसमें आपको Monetization का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप कंटेंट Monetize करके पैसा भी कमा सकते हैं।
Sharechat App से पैसे कैसे निकालें?
शेयरचैट से पैसा कमाने के तरीकों की लिस्ट में मैं आपको Sharechat App के रेफरल प्रोग्राम के बारे में भी बताया हूँ। जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं जितना पैसा आप रेफर करके कमाते हैं वो आपके Sharechat Account में जुड़ जाते हैं जिसको विथड्रॉ करना होता है तो इसके लिए आप निचे इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Sharechat App को खोलें।
- अब ऊपर की तरफ आपको Golden Rupees का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- फिर उसमे आपको Rewards का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर जितने भी पैसे आपके वॉलेट में रहेंगे दिख जायेंगे।
- अब उसमे आप Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको UPI या अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी।
- फिर अमाउंट डालने के बाद आप Redeem Now ऑप्शन पर क्लिक करें अब 45 मिनट के अन्दर आपके पैसे विथड्रॉ हो जायेंगे।
Sharechat App पर Followers कैसे बढ़ाएं?
मैं इस लेख में जितने भी Sharechat App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया हूँ। उन सभी तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपके Sharechat Account पर Followers की जरूरत होती है। जब आपके Sharechat Account पर ज्यादा Followers रहेंगे तभी आप Sharechat से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो Sharechat पर Followers बढ़ाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।
- Trending Topic पर वीडियो बनाकर अपलोड करें जिससे लोग आपकी वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करेंगे।
- अपनी वीडियो में Text, Filter, Effects, Music आदि जोड़ें जिससे आपकी वीडियो ज्यादा बेहतर बनेगी और लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे।
- लगातार वीडियो अपलोड करें जब आप लगातार वीडियो अपलोड करते हैं तो आपकी वीडियो को रीच मिलती है जिससे आपकी वीडियो जल्दी वायरल होती हैं।
- वीडियो अपलोड करते हैं जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं उससे रिलेटेड Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें।
- शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड करें क्योंकि अभी के समय में लोग शार्ट वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
Sharechat App में वीडियो कैसे अपलोड करें?
चलिए अब Sharechat पर वीडियो अपलोड करना सीखते हैं जिसके लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Sharechat App को खोलें फिर उसमे आपको निचे (+) आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- फिर इसमें आपको वीडियो अपलोड करने का और वीडियो बनाने का ऑप्शन दिखेगा तो अगर आप वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके फोन में जीतनी भी वीडियो होंगी दिख जाएँगी उसमे जिस भी वीडियो को आप अपलोड करना चाहते हैं उसको चुने।
- अब आपको वीडियो का Title, Hashtag, Caption आदि सेट करने का ऑप्शन दिखेगा उसको सेट करें फिर उसके बाद Publish Video के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद sharechat पर आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी।
FAQ – Sharechat से पैसे कैसे कमाएं?
Q1. Sharechat पर कितने फोल्लोवेर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
जरूरी नहीं है कि केवल Followers बढ़ने पर आपको पैसे मिलाना शुरू हो जाये इसके लिए आपकी वीडियो और इमेज पर लाइक और शेयर, व्यूज भी होने चाहिए तभी आपको पैसा मिलना शुरू होगा फिर भी अगर आपके Sharechat अकाउंट पर 10 हजार रियल Followers हो जाते हैं तो आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Q2. शेयरचैट से पैसा पैसा कैसे कमाया जाता है?
शेयरचैत से पैसा कमाने के लिए Spotlight, Affiliate Marketing, Ebook selling, link shortener, Paid Promotion आदि ऑप्शन होते हैं जिसके माध्यम से आप sharechat से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको Sharechat App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ। जिससे आपको Sharechat से पैसा कैसे कमाते हैं इसके बारे में पता चल गया होगा। sharechat से पैसा कमाने के लिए पहले आप अपने Followers बढ़ाने पर फोकस करें जब आपके Followers बढ़ जायेंगे तो आप sharechat से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा अगर आपको मेरे इस लेख Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।