Threads App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप इंटरनेट यूजर होंगे, तो आपने Threads App का नाम जरूर सुना होगा। यह Facebook और Twitter की तरह एक Social Media App है, जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।
तो अगर आपको Threads App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता है, तो मैं इस पोस्ट में Threads App से पैसे कमाने के 12 तरीकों के बारे में बता रहा हूँ।

जिससे आप 13 तरीकों से Threads App से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Threads App से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।
Threads App क्या है?
Threads Instagram द्वारा बनाया गया एक Twitter की तरह का Social Media App है, जिसे 6 जुलाई 2023 को Launch किया गया था। इस App में आप अपने कंटेंट को Text, Image, और Videos के रूप में शेयर कर सकते हैं।
इसमें Message का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे इंस्टाग्राम की तरह अपने दोस्तों को Message भी कर सकते हैं।
इस App को बिलकुल Twitter की तरह बनाया गया है, लेकिन Twitter से भी ज्यादा Features आपको Threads App में देखने को मिल जाते हैं। जैसे, अगर आप Twitter User होंगे, तो उसमें केवल 2 मिनट की Video ही Upload होती है, लेकिन इसमें आप 4 मिनट की भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
इसमें आप 10 फोटो को एक साथ और उसके साथ में Links भी लगा सकते हैं, और इसमें किसी की भी पोस्ट पर कमेंट, लाइक, और शेयर भी कर सकते हैं। Threads App से आप Instagram पर Switch हो सकते हैं।
Threads App Overview
App Name | Threads |
App Category | Social Media |
Founder | mark zuckerberg |
Size | 75MB |
Rating | 4.0 |
Reviews | 4.13L |
Installation | 10Cr |
Threads App में Account कैसे बनायें?
Threads App क्या है, इसके बारे में तो आपने जान लिया। तो चलिए अब Threads App में Account कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। तो मैं आपको बता देता हूँ कि Threads App पर Account बनाने से पहले आपका Instagram पर Account बना होना चाहिए। तभी आप इस Steps को Follow करके Threads App में Account बना सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने Instagram को खोलें और अपनी Profile में जाएँ। ऊपर Right Side तीन Three Line पर क्लिक करें।
- अब दूसरे नंबर पर आपको Threads App का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आप Play Store में चले जाएँगे। अगर आप पहले से ही Threads App को इंस्टॉल किए हुए हैं, तो वहीं से डायरेक्ट Threads App खुल जाएगा।
- अब आपका Instagram User Name के साथ ही Threads App का अकाउंट बनेगा, जिसमें आपके बायो में एक External Link होगा। वहाँ पर आप अपना कोई External Link जोड़ सकते हैं।
अब इस प्रॉसेस को फॉलो करके आपने अपने Threads App पर अकाउंट बना लिया है, अब इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Threads App कैसे चलायें?
जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि Threads App को Instagram द्वारा बनाया गया है, इसलिए Threads App से Instagram कनेक्ट रहता है। जो ID और Password Threads App का होगा, वही ID और Password Instagram का भी होगा। ऐसे में आप Instagram के ID और Password से भी Threads App को चला सकते हैं। चलिए अब Threads App से पैसे कैसे कमाएँ, इसके बारे में जानते हैं।
Threads App से पैसे कैसे कमाएं?
आप मेरे द्वारा बताए इन सभी तरीकों के माध्यम से बहुत आसानी से Threads App से पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है। कम मेहनत में भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#1. Sponsored Post करके Threads App से पैसे कमाएं
जैसा कि मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ कि यह एक Social Media App है जिससे आप Post के माध्यम से अपने कंटेंट को शेयर कर सकते हैं। तो अगर आपके Threads App पर ज्यादा Followers हो जाते हैं,
तो आपको बहुत सी कंपनियाँ अपने Promotion करने के लिए Contact करती हैं, जिसके बाद वो अपने Brand से Related पोस्ट करने के लिए बोलती हैं।
जिसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं, जिसको Sponsored Post कहते हैं। तो इस प्रकार से Threads App में Sponsored Post के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।
#2. Affiliate Marketing करके Threads App से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing भी Threads App से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, जिससे आप Amazon और Flipkart जैसी कंपनियों के Affiliate Program में शामिल होकर उनके प्रोडक्ट का Affiliate Link Threads App पर शेयर करते हैं।
अगर उस लिंक के माध्यम से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका Commission मिलता है।
जिसे Affiliate Marketing कहते हैं। तो इस प्रकार से आप Affiliate Marketing करके Threads App से पैसे कमा सकते हैं।
#3. Course बेचकर Threads App से पैसे कमाएं

अब इसके अलावा, आप Course बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिए, आप एक ब्लॉगर हैं और आपको Blogging के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप Blogging का Course बनाते हैं।
जिसके बारे में Threads App पर लोगों को बताते हैं। अगर किसी को आपका कोर्स अच्छा लगता है, तो वह आपके Course को खरीदता है।
जिससे आपकी कमाई होती है। इस प्रकार से, आप Course बेचकर भी Threads App से पैसे कमा सकते हैं।
#4. Business को Promote करके Threads App से पैसे कमाएं
आप अपने बिजनेस को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं। जब आप Threads ऐप के माध्यम से लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बताते हैं, तो लोग आपके बिजनेस के बारे में जानते हैं, जिससे आपका बिजनेस प्रमोट भी हो जाता है।
इससे आपका बिजनेस और भी आगे बढ़ता है, जिससे आपकी सेलिंग बढ़ती है और आपकी कमाई भी बढ़ती है। तो इस प्रकार से अपने बिजनेस को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।
#5. Paid Posting करके Threads App से पैसे कमाएं
Paid Posting करके भी Threads ऐप से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Threads ऐप में कोई ऐसी पोस्ट करते हैं, जिससे आपके फॉलोवर्स का एज ग्रुप 18 से 24 वर्ष के बीच है, तो आप Paid Posting करके भी Threads ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
#6. सर्विस देकर Threads App से पैसे कमाएं
अब इसके बाद आप सर्विस देकर भी Threads ऐप से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई स्किल्स हैं और आप Skills के बारे में Threads ऐप पर बताते हैं, तो अगर किसी को आपका काम पसंद आता है, तो वो आपसे काम करने के लिए बोलता है, जिसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं। इस प्रकार आप सर्विस प्रोवाइड करके भी Threads ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको कोई भी स्किल्स अच्छे से आनी चाहिए, तभी कोई भी आपसे काम करवाएगा, अन्यथा नहीं। तो इस लिए किसी स्किल्स में एक्सपर्ट बनें।
#7. ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर Threads App पैसे कमाएं
अगर आपका कोई ब्लॉग है, जिस पर Google AdSense का अप्रूवल मिला है, लेकिन आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं है, तो अपने ब्लॉग का यूआरएल आप Threads ऐप पर शेयर करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपके ब्लॉग पर Google AdSense अप्रूवल होना चाहिए।
#8. रेफरल प्रोग्राम के जरिए Threads App से पैसे कमाएं
आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जो रेफरल प्रोग्राम चलाती हैं। जिसमें अगर आप किसी को रेफर करते हैं और वो आपके रेफरल लिंक से उस वेबसाइट पर साइन अप करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। तो इस तरह से आप रेफरल प्रोग्राम वाली वेबसाइट को ढूंढकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
#9. Refer & Earn App से पैसे कमाएं

अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं तो आपको पता होगा कि आज समय बहुत से ऐसे Apps हैं जिनसे आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए आपको ऐसे Apps को Find करना है।
फिर उसके बाद उस App में Sign up करना है और अपना रेफेर लिंक Threads App पर शेयर करना है। अगर कोई उस लिंक के माध्यम से उस App को इंस्टॉल करता है, तो आपके पैसे मिलते हैं। इस प्रकार से आप Refer & Earn करके Threads App से पैसे कमा सकते हैं।
#10. Link Share करके Threads App में पैसे कमाएं
इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट हैं जो कि Link Short करती हैं। अगर उस Short Link पर कोई यूजर क्लिक करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। इसके लिए Link Shortner वेबसाइट पर अपना Account बनाएं।
किसी भी Link को शार्ट करके Threads App पर शेयर करें। जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। इस प्रकार से आप Threads App के माध्यम से लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
#11. कंटेंट को Monetize करके पैसे कमाएं
अभी तक Threads App पर कोई भी Monetization का ऑप्शन नहीं है, लेकिन Threads App की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले समय में इसमें Monetization का भी ऑप्शन दिखेगा, जिससे आप Threads App से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
#12. Premium Content से पैसे कमाएं
जिस प्रकार से YouTube में Premium Subscription होता है, उसी प्रकार से Threads App में भी है। अगर कोई यूजर आपके Premium Subscription लेता है, तो आप उसे Premium Content शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
#13. अपना Product बेचकर पैसे कमाएं
अब इसके बाद आप अपना खुद का Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Threads App पर अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपने प्रोडक्ट के बारे में Threads App पर बताएं। अगर किसी को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है, तो वह आपके Product को खरीदता है, जिससे आपकी कमाई होती है। इस प्रकार से आप अपने Product को बेचकर Threads App से पैसे कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- Koo App से पैसे कैसे कमायें?
- Frizza App से पैसे कैसे कमाएं
- Probo App से पैसे कैसे कमायें?
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- महिलाएं पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – Threads App से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट Threads App से पैसे कैसे कमाएं जरूर पसंद आई होगी। इसमें मैं आपको 13 तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिससे आप Threads App से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ पूछना हो तो कमेंट में जरूर बताएं, और अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
FAQ – Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Q1. Threads App पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Threads App से आप Affiliate Marketing और Sponsored Post के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट में मैं और भी तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप Threads App से पैसे कमा सकते हैं।
Q2. Threads App को किसने बनाया है?
Threads App को इंस्टाग्राम के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने बनाया है।