Unikon.ai Se Paise Kaise Kamaye? Step-by-Step Guide 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unikon.ai Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, जल्दी ही आया Unikon.ai इंटरनेट पर बहुत तेजी से चल रहा है, जिसे सलाह लेने और सलाह देने के लिए बनाया गया है। अगर आपको किसी चीज के बारे में गहरी जानकारी है और उसमें आप माहिर हैं, तो उससे संबंधित सलाह देकर भी पैसा कमा सकते हैं।

यह देखने में बिलकुल Linkedin की तरह लगता है। इसमें आप बहुत आसानी से प्रोफाइल बना सकते हैं और लोगों को सलाह दे सकते हैं।  

तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं, Unikon.ai Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं।  

Table of Contents

Unikon.ai क्या है?  

Unikon.ai एक सलाह देकर पैसा कमाने वाला प्लेटफार्म है, जिसमें आप किसी भी सलाह को देकर प्रति घंटे के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। इसका इंटरफेस देखने में पूरा Linkedin के जैसा है, लेकिन अगर आप Linkedin में किसी एक्सपर्ट से कुछ पूछना चाहें, तो कोई जल्दी नहीं पूछ सकते हैं।  

लेकिन Unikon.ai में आप किसी एक्सपर्ट से कोई सलाह लेना चाहें, तो बहुत आसानी से ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ पैसे चार्ज देने होते हैं।  

इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि इसमें आप सलाह देकर पैसा भी कमा सकते हैं और एक्सपर्ट से सलाह लेकर बहुत कुछ सीख भी सकते हैं।  

Unikon.ai App Overview

App NameUnikon.ai
CategoryEarning
FounderAkash Anand
Size42MB
Rating4.0 Star
Reviews800+
Installation100k+

Unikon.ai App कैसे डाउनलोड करें?  

Unikon.ai के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब इसे डाउनलोड करना सीखते हैं, क्योंकि जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तभी इसके सभी फीचर के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे। Unikon.ai app को डाउनलोड करने के लिए नीचे इस स्टेप को फॉलो करें।  

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें।  
  • अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Unikon.ai लिखकर सर्च करें।  
  • जिसके बाद सबसे ऊपर ही आपको Unikon.ai App दिख जाएगा, उसमें इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।  
  • क्लिक करते ही Unikon.ai आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।  

Unikon.ai में रजिस्टर कैसे करें?  

Unikon.ai App को डाउनलोड करना आपने सीख लिया है, तो चलिए अब Unikon.ai में रजिस्टर कैसे करें इसके बारे में जानते हैं, जिसके लिए नीचे कुछ स्टेप बताए गए हैं।  

  • सबसे पहले Unikon.ai App खोलें।  
  • फिर उसमें रजिस्टर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखेगा, तो उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें।  
  • जिसके बाद आपको Name, Date Of Birth, Gender सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा, तो उसे अपने अनुसार सेलेक्ट करें।  
  • जिसके बाद Unikon.ai में Sign Up कर लेंगे।  

Unikon.ai से पैसे कैसे कमाएं?  

Unikon.ai में रजिस्टर करना आपने सीख लिया, तो चलिए अब Unikon.ai से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि इसमें आप सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए जिस भी फील्ड में आप एक्सपर्ट हैं, उससे संबंधित Unikon.ai में प्रोफाइल बनाएं और उसमें अपनी फीस भी जोड़ें। जब किसी भी व्यक्ति को आपसे कोई सलाह लेनी होगी, तो वह फीस भरकर सलाह लेगा, जिससे आपकी कमाई होगी।  

जैसे मान लीजिए आप एक ब्लॉगर हैं और Blogging के बारे में आपको गहरी जानकारी हो गई है, तो Blogging से संबंधित Unikon.ai में प्रोफाइल बनाएं और सलाह देने के लिए जितना भी पैसा आप चार्ज करना चाहते हैं, उसे जोड़ें।  

तो जब किसी व्यक्ति को Blogging के बारे में कुछ जानकारी लेनी होगी, तो वह आपकी फीस भरने के बाद सलाह लेगा, जिससे आपकी कमाई होगी।  

इसके अलावा इसमें रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है, जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। जिसे आप रेफर करेंगे, उसकी कमाई का कुछ प्रतिशत आपको हमेशा मिलता रहेगा।  

Unikon.ai से कौन लोग पैसे कमा सकते हैं?  

Unikon.ai से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जान लिया, तो चलिए अब बात करते हैं कि आखिर कौन लोग Unikon.ai से पैसा कमा सकते हैं। जिसके बारे में नीचे मैं विस्तारपूर्वक बताया हूँ।  

#1 – Students Unicon.ai से पैसे कमा सकते हैं  

अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो भी Unikon.ai से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए जिस भी कोर्स को आप पढ़ रहे हैं या जिस भी क्लास में पढ़ रहे हैं, उसके बारे में आप Unikon.ai की प्रोफाइल में बताएं और साथ में अपनी फीस भी रखें।  

जब किसी स्टूडेंट को उसी क्लास में पढ़ना होगा या उस कोर्स को पढ़ना होगा और वह आपसे सलाह लेगा, तो आपको सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं।  

#2 – Doctors Unicon.ai से पैसे कमा सकते हैं  

आज के समय में सभी प्रकार के डॉक्टर हर जगह पर पाना बहुत मुश्किल है, जिसके कारण लोग अच्छे डॉक्टर से सलाह लेने के लिए बहुत दूर-दूर तक चले जाते हैं। तो ऐसे में अगर आप डॉक्टर हैं, तो Unikon.ai पर अपनी प्रोफाइल बनाएं।  

और जितनी भी फीस लोगों से चार्ज करना चाहते हैं, उसे जोड़ें। जब किसी व्यक्ति को आपसे सलाह लेनी होगी, तो वह आपकी फीस भरेगा और आपसे सलाह लेगा। इस प्रकार से डॉक्टर भी Unikon.ai पर सलाह देकर पैसे कमा सकते हैं।  

#3 – YouTuber Unicon.ai से पैसा कमा सकते हैं  

आज के समय में आप तो देख ही रहे होंगे कि YouTuber कितना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं, जिसके कारण बहुत लोग YouTuber बनना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं। तो ऐसे में अगर आप एक YouTuber हैं, तो उससे संबंधित प्रोफाइल Unikon.ai पर बना सकते हैं।  

और जब किसी व्यक्ति को YouTuber बनना होगा, तो वह आपसे सलाह लेगा और आपको सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं।  

#4 – House Wife Unicon.ai से पैसा कमा सकती हैं  

अगर आप एक हाउस वाइफ हैं, तो खाना बनाना तो आपको जरूर ही आता होगा। तो अगर आपको अनेकों प्रकार की रेसिपी आती है, तो उससे संबंधित प्रोफाइल Unikon.ai पर बना कर खाना बनाने के बारे में सलाह देकर पैसा कमा सकती हैं।  

#5 – Bloggers Unicon.ai से पैसा कमा सकते हैं  

अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो यह  unikon ai से ऑनलाइन कमाई करने का बहुत अच्छा तरीका है, क्योंकि Blogging के बारे में सभी लोगों को अच्छी जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण लोग YouTube पर Blogging के बारे में सिखाते हैं।  

इसके लिए आप Unikon.ai पर Blogging से संबंधित प्रोफाइल बनाएं। जब किसी भी व्यक्ति को Blogging के बारे में जानकारी लेनी होगी, तो वह आपसे सलाह लेगा, तो उससे आप प्रति घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।  

#6 – Freelancer Unicon.ai से पैसे कमा सकते हैं  

Freelancer भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते होंगे, तो फ्रीलांसिंग के बारे में जरूर जानते होंगे। जिसमें किसी भी ऑनलाइन स्किल से संबंधित सर्विस बेचना होता है, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।  

उसी प्रकार से बहुत से फ्रीलांसिंग सीखकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप Unikon.ai में प्रोफाइल बनाकर फ्रीलांसिंग के बारे में सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं।  

#7 – Business Coach Unicon.ai से पैसा कमा सकते हैं  

अगर आप एक Business Coach हैं, तो भी Unikon.ai से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Unikon.ai पर प्रोफाइल बनाकर लोगों को Business Coaching देकर पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में सभी लोग अपना Business शुरू करना चाहते हैं।  

लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण अच्छे Business Coach की तलाश करते हैं और उसके बारे में सीखते हैं।  

Unikon.ai में प्रोफाइल कैसे बनाएं?  

जैसा कि आपको तो पता ही चल चुका है कि Unikon.ai से पैसा कमाने के लिए इसमें प्रोफाइल बनानी पड़ती है, जिससे आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट हैं, उसके बारे में सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं। तो Unikon.ai में प्रोफाइल बनाने के लिए नीचे इन स्टेप को फॉलो करें।  

Step#1. सबसे पहले आप Unikon.ai App को खोलें और उसमें रजिस्टर करें।  

Step#2. अब नीचे Right Side में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें, फिर Update Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।  

Step#3. जिसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी, जिसे भरकर प्रोफाइल बना सकते हैं।  

  •   Image – इसमें आप अपनी इमेज लगाएं।  
  •   Basic Info – जिस भी फील्ड में आपको गहरी जानकारी है, उससे संबंधित सभी जानकारी को भरें।  
  •   About Me – इसमें आप अपने बारे में सभी जानकारी भरें।  
  •   My Expertise – जिस भी फील्ड में आप एक्सपर्ट हैं, उसके बारे में जानकारी दें।  
  •   Pricing Details – सलाह देने के प्रति घंटे के हिसाब से जितना भी पैसा चार्ज करना चाहते हैं, सेट करें।  

इस पर कर से आप Unikon.ai में बेहतर प्रोफाइल बना सकते हैं और ऑर्डर ले सकते हैं।  

Unikon.ai को कब किसने बनाया?  

Unikon.ai को आकाश आनंद द्वारा 2024 में बनाया गया था। इसको बनाने का उद्देश्य यही है कि लोगों को बहुत कम समय में सभी चीजों के बारे में जानकारी मिल जाए।  

निष्कर्ष – Unikon.ai Se Paise Kaise Kamaye  

तो दोस्तों, आपको Unikon.ai से पैसे कमाने के बारे में जानकारी कैसी लगी? इसमें मैंने आपको Unikon.ai से पैसे कमाने की सभी जानकारी को आसान भाषा में विस्तारपूर्वक बताया है, जिससे आप Unikon.ai से पैसा कमाना सीख सकते हैं।  

अगर आपको Unikon.ai के बारे में और कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपकी कमेंट का जवाब जल्दी देने की कोशिश करूंगा।  

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको मेरा यह लेख Unikon.ai से पैसे कैसे कमाएं, जरूर पसंद आया होगा। अगर इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।  

FAQ – Unikon.ai Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. Unikon.ai में रेफरल करने पर कितना पैसा मिलता है?  

Unikon.ai में रेफरल करने पर 20% मिलता है, यानी जिसको भी आप रेफर करते हैं, उसकी कमाई का 20% आपको हमेशा मिलेगा।  

Q2. Unikon.ai से कितना पैसा कमा सकते हैं?  

जितना ज्यादा आपको जानकारी होगी, उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा पाएंगे, क्योंकि इसमें कुछ लोग प्रति घंटे के 20000 से 25000 भी चार्ज करते हैं और कुछ लोग 50 से 100 रुपये भी चार्ज करते हैं।

Q3. Ai Tools Website से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपको कोई डिजिटल स्किल आती है जैसे Content Writing, Website Design, Graphic Design, Video Editing आदि। तो इन सभी काम को करने के लिए आप Ai Tools Website का सहारा लेकर अपने काम को आसान बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Q4. Unikon AI consultancy पैसे कमाएँ?

अगर आपको किसी चीज के बारे में गहरी जानकारी तो उससे रिलेटेड लोगों को सलाह देकर आप Unikon Ai Se Income कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment