सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं? – 10 Best तरीकों से।

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमाएं जा सकते हैं जी हाँ आपने सही सुना है सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसमे मैं सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ!

सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं

जिससे आपको Quiz से पैसे कमाने के बारे में या Question के Answer देकर पैसे कमाने के बारे में पता चल जायेगा तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं?

सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने के लिए निचे मैं आपको कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में बताया हूँ जहाँ आप अपना अकाउंट बनाकर कुछ सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसे पैसे को बहुत आसानी से बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 

#1 – Quora से पैसे कमाएं

Quora

Quora एक बहुत ही बड़ा QNA प्लेटफॉर्म है जिसमे अनेकों प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और उनके जवाब भी दिए जाते हैं इसमें जो लोग सवाल पूछते हैं।

उनको भी पैसा मिलता है और जो लोग सवाल का जवाब देते हैं उनको भी पैसा मिलता है इसके लिए आप Quora की वेबसाइट या इसके ऐप को डाउनलोड करें फिर उसमे अकाउंट बनायें।

अब इसमें आपको सवाल पूछने का भी ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप किसी भी सवाल को पूछ सकते हैं और बहुत से सवाल भी दिखाई देंगे जिसका जवाब आप अपनी भाषा में दे सकते हैं जब आपके दिए गए Answer पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आते हैं तो आप Quora Partener Program के तहत पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन ये केवल English भासा के लिए है अगर आप हिंदी में किसी सवाल का जवाब देते हैं तो उसका पैसा आपको नहीं मिलता है लेकिन अगर जब आपके Followers बढ़ जाते हैं तो इसमें आप Affiliate Marketing और Digital Products Sale करके पैसा कमा सकते हैं। 

#2 – Amazon से पैसे कमाएं

Amazon quiz

Amazon में भी सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है Amazon में ही Quiz खेलने का ऑप्शन दिखता है जो सुबह 8 बजे से रात 12 तक चलता है।

जिसमे कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है और सवालों के जवाब दे सकता है इसमें कुछ ही लोग चुने जाते हैं लेकिन उसका रिजल्ट तीन महीने बाद आता है।

जिसमे अगर आप अच्छी रैंक पाते हैं तो आपको Amazon द्वारा इनाम मिलता है खाली समय में आप Quiz को खेल सकते हैं और पैसे जित सकते हैं इसके लिए आप Amazon को खोलें और Quiz वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको सवाल दिखेंगे जिसके जवाब आप दे सकते हैं। 

#3 – Winzo App से पैसे कमाएं

Winzo

Winzo भी एक Quiz खेलकर पैसा कमाने ऐप है वैसे तो इसमें आप Refer करके टीम बनाकर आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें हम Quiz खेलकर पैसा कमाने के बारे में बात कर रहे है।

तो इसके लिए आप Winzo App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और अकाउंट बनायें फिर आपको बहुत से गेम खेलने के ऑप्शन दिखाई देंगे।

उसमे आप Quiz वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने Quiz गेम खुलकर आ जायेगा जिसमे सवालों के जवाब दें अगर आपका सवाल सही होता है तो आपको पैसे मिलते हैं जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं जिसको आप बहुत आसानी से Redeem कर सकते हैं। 

#4 – Google Opinion Rewards से पैसे कमाएं

Google Opinion Rewards

Google के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन Google Opinion Rewards के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जिसको गूगल द्वारा ही बनाया गया है जिसमे आपको अनेकों Category के सवाल मिलते हैं।

जिसका Answer देने पर आपको पैसे मिलते हैं जिसको आप Paypal के जरिये Withdraw कर सकते हैं या प्ले स्टोर से कोई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

इसके लिए आप Google Opinion Rewards में अकाउंट बनायें जिस भी तरीके के आप सर्वे करना चाहते हैं उसको चुनें फिर उसी से Related आपको सर्वे दिखाई देंगे जिसको पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

#5 – JustAnswer से पैसे कमाएं

Just Answer

Just Answer एक ऐसा प्लेटफॉर्म है आप किसी एक टॉपिक से Related सवाल देकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उस टॉपिक में एक्सपोर्ट होना चाहिए।

क्योंकि इसमें वेरीफाई करना होता है की अगर उस टॉपिक में आप एक्सपर्ट होते हैं तभी आपका Answer Aprove होता है जैसे अगर आप Digital Marketing में एक्सपर्ट हैं।

तो उसका Certificate वेरीफाई करना होगा फिर उससे रिलेटेड जितने भी Question होंगे उसका Answer आप देंगे तो वो अप्रूव हो जायेगा और आपको पैसे मिलेंगे। 

#6 – Baazi Now से पैसे कमाएं

Baazi now

Baazi Now भी एक बहुत अच्छा सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने वाला ऐप है इसमें पैसे कमाने के लिए Game ,Refer And Earn आदि बहुत से तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं इसमें जितने भी सवाल होते हैं।

वो बहुत आसान होते जिसका जवाब कोई भी बहुत आसानी से दे सकता है और जवाब देने के जितने भी पैसे होंगे वो आपके वॉलेट में जुड़ जायेंगे।

जिसको आप बहुत आसानी से UPI के जरिये Withdraw कर सकते हैं इसमें जितने भी सवाल होते हैं उसका Answer आपको बस 10 Seconds में देना होता है।

उससे ज्यादा समय आप लेते हैं तो उसका पैसा आपको नहीं मिलता है Baazi Now App से पैसे कमाने के लिए इसको अपने फोन में इनस्टॉल करें और अकाउंट बनायें।

जिसके बाद आप आपको सवाल के जवाब देकर पैसा कमाने का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप किसी भी सवाल का जवाब दे और पैसे कमाएं। 

#7 – Brain Baazi से पैसे कमाएं

Brainbaazi जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा की यह दिमाग का टेस्ट करना वाला ऐप है इसमें पहले एक cheat दिखाई जाती है जिसको याद करना है फिर उसी के बारे में सवाल पूछे जाते हैं।

जिसका जवाब आपको देना होता है अगर आपका जवाब सही होते है तो उससे आप पैसा कमा सकते हैं इसमें जितने भी पैसे आप कमाएंगे उसको डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। 

#8 – Qureka से पैसे कमाएं

Qureka

Qureka भी एक अच्छा सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमे आपको Quiz का ऑप्शन मिलता है जिसमे भाग लेकर कमाई कर सकते हैं इसमें Quiz सुबह के 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक चलता है।

इसमें भी किसी सवाल का जवाब देने के लिए आपको 10 Seconds मिलते हैं अगर उतने समय में ही किसी सवाल का सही जवाब दे लेते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

तो इसके लिए आप Qureka App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और Sign Up करें अब आपको Quiz का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको बहुत से जवाब दिखाई देंगे जिसके जवाब दें और पैसे कमाएं और कमाए हुए पैसे को बहुत आसानी से withdraw कर सकते हैं। 

#9 – Mathplus से पैसे कमाएं

Mathplus

Mathplus जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें Math Related सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देकर आप पैसा कमा सकते हैं इससे पैसा कमाने के लिए पहले इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने की जरूरत है फिर Sign Up करने के बाद बहुत मैथ से रिलेटेड सवाल दिखाई देंगे जिसके जवाब देकर आप पैसा कमा सकते हैं।

इसमें जीतनी भी कमाई होती है वो USD में होती है जिसको Paypal के माध्यम से आप Withdraw कर सकते हैं। 

#10 – Quizstan से पैसे कमाएं

Quizstan App में आप अपनी रूचि के अनुसार सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं इसको खास करके Students के लिए बनाया गया है इसमें Questions के Answer देने के साथ साथ Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसमें समय के अनुसार ज्यादा पैसे मिलते हैं अगर ज्यादा समय तक आप किसी Survey को पूरा करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।

इससे पैसे कमाने के लिए आप प्ले स्टोर से Quizstan App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और Sign Up करके Quiz खेलें जितना अच्छा आपकी Ranking होगी उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलेगा जिसको अपने बैंक में ले सकते हैं। 

Quiz से पैसा कैसे मिलता है?

दोस्तों आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर किसी सवाल का जवाब देने के पैसे क्यों मिलते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की Quiz खेलकर जितने भी पैसा कमाने वाले ऐप हैं।

उनमे कोई भी सुर्वे होता है तो वो data किसी बड़ी कंपनी को शेयर किया जाता है फिर कंपनी द्वारा पैसे मिलते हैं और कुछ प्लेटफॉर्म में Ads चलते हैं जिससे उनकी कमाई होती है।

तो उसमे से कुछ पैसा प्लेटफॉर्म अपने पास रखता है और कुछ पैसा हम लोगों को मिलता है तो इस प्रकार से Quiz खेलने से दोनों की कमाई होती है।

Conclusion – सवालों के जवाब देकर पैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको Quiz से पैसे कैसे कमाएं या सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जान चुके होंगे अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो उसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

इन्हे भी पढ़ें:-

FAQ – Questions Ke Answer Dekar Paise Kaise Kamaye

Q1. कौन सा ऐप सवालों के जवाब देकर असली पैसा देता है?

Qureka, Baazinow ,Amazon Quiz बहुत प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं 

Q2. सवाल का जवाब देकर पैसा कैसे कमाएं?

सवाल का जवाब देकर पैसे कमाने के लिए आपको पहले ऐसे प्लेटफॉर्म की खोज करनी होगी जिसमे सवाल के जवाब देकर पैसे कमाएं जाते हों फिर उसमे अकाउंट बनायें और सवालों के जवाब देकर पैसे कमाएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top