Freelancing से पैसे कैसे कमाएं? – 10 Best तरीकों से

दोस्तों, क्या आप भी Freelancing करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन Freelancing से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता है? तो कोई बात नहीं, इस लिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ।

जिसमें मैं Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ। जिसको पूरा पढ़ने के बाद आप Freelancing से पैसा कमाना सीख जाएंगे।

Freelancing से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

Table of Contents

Freelancing क्या होती है?

Freelancing एक प्रकार का ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका होता है जिसमें किसी कंपनी या किसी दूसरे व्यक्ति का ऑनलाइन काम करना होता है। जब वह काम पूरा हो जाता है, तो उसका पैसा भी आपको मिल जाता है।

Freelancing करने के लिए किसी भी ऑनलाइन स्किल का होना बहुत जरूरी है। जब आपको कोई ऑनलाइन स्किल आएगी, तभी आप ऑनलाइन काम कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे। जैसे मान लीजिए, आपको thumbnail डिज़ाइन करना आता है।

कोई Youtuber आपको अपने लिए Thumbnail डिज़ाइन करने के लिए बोलता है। अगर आप उसका Thumbnail बना देते हैं, तो वो Youtuber आपको पैसा देता है। इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing कहते हैं और जो Freelancing करके पैसा कमाता है, उसे Freelancer कहते हैं।

Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?

Freelancing में आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कोई भी ऑनलाइन स्किल का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि जब आपको कोई स्किल आएगी, तभी आप काम करेंगे और पैसे कमा पाएंगे। Freelancing से पैसा कमाने के लिए नीचे मैं आपको स्टेप से बताया हूँ, जिससे आप बहुत आसानी से Freelancing से कमाई कर सकते हैं।

Step 1. स्किल सीखें

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ, Freelancing से पैसा कमाने के लिए किसी भी ऑनलाइन स्किल का आना जरूरी होता है। तभी आपको ऑनलाइन काम मिलता है। अगर आपको कोई भी ऑनलाइन स्किल नहीं आती है, तो पहले आप कोई स्किल सीखें। नीचे मैं आपको कुछ स्किल्स के बारे में बता रहा हूँ, जिन्हें आप सीख सकते हैं।

  • Content Writing
  • Script Writing
  • Thumbnail Design
  • Logo Design
  • Ghost Writing
  • SEO – Search Engine Optimization
  • Video Editing
  • Web Design
  • Web Creation
  • Data Entry
  • Photo Editing

ये कुछ पॉपुलर Freelancing स्किल हैं। इन्हें सीखने के बाद आपको बहुत काम मिलेंगे। इनमें से किसी भी स्किल को सीखने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं या फिर कोई ऑनलाइन कोर्स खरीदकर सीख सकते हैं।

Step 2. Freelancing प्लेटफॉर्म चुनें

जब आप कोई ऑनलाइन स्किल सीख लेते हैं, तो अब कोई Freelancing प्लेटफॉर्म चुनें। क्योंकि केवल स्किल सीखने से ही आपको काम नहीं मिलेगा। जब लोग आपके बारे में जानेंगे कि आपको कौन सी स्किल आती है, तभी आपको काम मिलेंगे। इसके लिए आपको किसी Freelancing वेबसाइट पर अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा। तभी लोग आपके स्किल के बारे में जानेंगे और आपको काम देंगे। कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट नीचे इस प्रकार हैं…

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer
  • LinkedIn
  • Toptal
  • Guru
  • Truelancer
  • 99Designs
  • Flexjobs
  • Worknhire
  • Designhill

ये कुछ Freelancing वेबसाइट हैं, जिनमें आप अपने स्किल से संबंधित पोर्टफोलियो बना सकते हैं। मुझे सबसे अच्छा Fiverr लगता है, क्योंकि इसमें Gig बनानी होती है और इसमें से बहुत आसानी से पैसा Withdraw भी कर सकते हैं।

Step 3. Gig बनाएं

अगर आप भी Fiverr को चुनते हैं, तो उसमें Gig बनाने की जरूरत होती है। जब आपकी Gig बन जाती है, फिर अगर किसी क्लाइंट को Freelancer की जरूरत होती है, तो वो Fiverr में सर्च करता है। आपकी Gig दिखती है, तो क्लाइंट आपसे संपर्क करते हैं। Fiverr में Gig बनाने के लिए नीचे आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Fiverr की वेबसाइट पर जाएं और उसमें Selling वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके Create Gig के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Overview का सेक्शन दिखाई देगा, जिसे आप सही से भरें और Save Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Price Rate डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। जितना भी पैसा आप लेना चाहते हैं, उसे डालें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Description सेक्शन खुलेगा, जिसमें आपको अपनी स्किल से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से भरनी है।
  • अब जो भी स्किल आपने सीखी है, उसका Resume या Certificate अपलोड करें। तभी लोगों को पता चलेगा कि आप उस काम को करने में कितना तेज हैं।
  • अब आपको अपनी Gig का Feature Image लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आप Feature Image लगाएं और Publish बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी Gig बन जाएगी।

Step 4. Order पूरा करें

Gig बनाने के बाद क्लाइंट को आपकी Gig दिखेगी, जहां से लोग आपके स्किल के बारे में जानेंगे। अगर उन्हें आपका काम अच्छा लगता है, तो वो आपको Order देंगे, जिसके लिए आपको उनका काम करना पड़ेगा।

जैसे आप उनका काम पूरा करके देंगे, उसका पैसा मिल जाएगा, जो आपके Fiverr Account में चले जाएगा। जितना जल्दी आप उस ऑर्डर को पूरा कर देंगे, उतना ही जल्दी आपको पैसा मिल जाएगा।

Step 5. पैसे लें

क्लाइंट जितना भी पैसा आपको भेजेंगे, वो आपके Fiverr Account में ही रहेगा। जब उसमें $100 पूरा हो जाएगा, तो आप उसे Withdraw कर सकते हैं। Fiverr से पैसे लेने या Withdraw करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Fiverr में अपना अकाउंट लॉगिन करें और Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Fiverr में जितनी भी कमाई होगी, वो आपको दिख जाएगी। उसमें Withdraw बटन पर क्लिक करें।
  • अब उसमें आप अमाउंट डालें, जितना भी पैसा आप Withdraw करना चाहते हैं। डालने के बाद Withdraw बटन पर क्लिक करें। फिर 7 दिन के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में चले जाएंगे।

तो इस प्रकार से आप Freelancing से पैसा कमा सकते हैं। जितनी भी Freelancing वेबसाइट हैं, सभी में पैसे कमाने का नियम एक जैसा होता है। इसी प्रकार से आप किसी भी Freelancing वेबसाइट के जरिए freelancing करके पैसा कमा सकते हैं।

Freelancing से पैसे कमाने के तरीके –

फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। 

#1 – Fiverr में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Fiverr

Fiverr दुनिया का सबसे बड़ा फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है। इसमें फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं होती है। जिस भी प्रकार की सर्विस आप बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, उससे संबंधित Fiverr में Gig बनानी होती है। जब कोई क्लाइंट उस सर्विस के लिए Fiverr में सर्च करता है और आपकी Gig उसे दिखती है, तो वह आपको Order करता है। जैसे ही आप उसका काम पूरा करके देते हैं, पैसा आपके अकाउंट में जुड़ जाता है। 

अगर आप नए freelancer हैं, तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बेहतर नहीं है क्योंकि इसमें एक्सपर्ट लोग होते हैं, जिसके कारण कोई भी New gig जल्दी रैंक नहीं करती है। अगर आपको SEO करना आता है, तो SEO करके अपने gig को बहुत ही आराम से रैंक कर सकते हैं। 

#2 – Upwork में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Upwork

Fiverr के बाद Upwork सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। अगर आप नए हैं, तो भी इसमें बहुत आसानी से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं। Upwork में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए इसमें पोर्टफोलियो बनाना होता है। 

जिस स्किल से संबंधित आपकी पोर्टफोलियो बनी रहेगी, उससे संबंधित जितने भी नए प्रोजेक्ट आएंगे, उसका नोटिफिकेशन आपको मिलता रहेगा। अगर आप उसके लिए Interested हैं, तो अप्लाई करें। अगर आप इसके लिए योग्य रहेंगे, तो वह प्रोजेक्ट आपको मिल जाएगा। फिर उस प्रोजेक्ट को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पैसे निवेश करने पड़ते हैं, क्योंकि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ पैसे अपने Upwork अकाउंट से कटाने पड़ते हैं। 

#3 – Freelancer में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Freelancer

Freelancer भी बहुत पॉपुलर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है, जिसके जरिए आप दुनिया के किसी भी देश में सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। Freelancer में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए इसमें रजिस्टर करके Bidding बनानी होती है। 

जिस भी स्किल से आप Bidding बनाते हैं, उससे संबंधित जितने भी प्रोजेक्ट इसमें पोस्ट होते हैं, दिख जाते हैं। उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर उस क्लाइंट को आपकी Bidding अच्छी लगती है, तो वह आपको प्रोजेक्ट देगा। 

जिसके बाद आप उस प्रोजेक्ट को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। अगर किसी भी स्किल में आपको ज्यादा अनुभव न हो, तो शुरुआत में अपनी कीमत कम रखें। और जब आप पुराने हो जाएं और आपको उस स्किल में ज्यादा अनुभव हो जाए, तो ज्यादा कीमत बढ़ा सकते हैं। 

#4 – Toptal में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Toptal

Toptal भी बहुत अच्छा फ्रीलांसिंग नेटवर्क है, जिसमें बहुत सर्विस बेचीं जाती हैं। अगर आपको किसी भी फील्ड में ज्यादा अनुभव हो, तो उससे संबंधित आप सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Toptal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है। 

फिर अपनी प्रोफाइल को बेहतर बनाना होता है ताकि जब किसी क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल दिखे, तो वह तुरंत आपकी सर्विस के लिए अप्लाई करे। 

#5 – Linkedin में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Linkedin

Linkedin भी बहुत बेहतरीन फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें छोटी से बड़ी सभी प्रकार की सर्विस बेचीं जाती हैं। यानी अगर आप किसी स्किल में Beginner हैं, तो भी Linkedin की मदद से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं। 

Linkedin में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए इसमें रजिस्टर करने की जरूरत होती है। जिस भी प्रकार की सर्विस आप दे सकते हैं, उसे लिस्ट करना होता है। फिर उसी से संबंधित आपको बहुत सी जॉब दिखेगी, जिसमें अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

#6 – Guru में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Guru

Guru भी एक ग्लोबल फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी देश के क्लाइंट के साथ जुड़ सकते हैं और उसे अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें क्लाइंट से बात करने का भी ऑप्शन होता है, जिससे आप क्लाइंट से बात कर सकते हैं और उसे फाइल भी शेयर कर सकते हैं। 

Guru पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसमें रजिस्टर करें। जिस भी प्रकार की जॉब आप करना चाहते हैं, उसे पोस्ट करें। जब किसी क्लाइंट को सर्विस की जरूरत होगी, तो आप संपर्क करके प्रोजेक्ट देंगे, जिसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। 

#7 – Truelancer में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Truelancer

Truelancer भी बहुत बेहतरीन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं। Fiverr और Upwork की तुलना में इसमें थोड़ा कम Competition होता है, जिससे अगर आप किसी भी फील्ड में नए हैं, तो भी इसकी मदद से फ्रीलांसिंग सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। 

फ्रीलांसिंग के जरिए जल्दी ही कमाई शुरू करने के लिए आप Truelancer की Official वेबसाइट पर जाएं और उसमें रजिस्टर करके अपना पोर्टफोलियो तैयार करें, जिसके माध्यम से आपको प्रोजेक्ट मिलेंगे और उसे पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

#8 – 99Design में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

99design

99Design जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें डिजाइन सर्विस बेचीं जाती है। तो अगर आपको ग्राफिक डिजाइन जैसे Logo Design, Thumbnail Design, Banner Design आदि किसी भी प्रकार की सर्विस बेचना चाहते हैं, 

तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इसके लिए आप 99Design की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पोर्टफोलियो बनाएं। जब किसी क्लाइंट को डिजाइन सर्विस की जरूरत होगी, तो उसे सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।

#9 – Flexjobs में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Flexjobs

Flexjob भी एक बेहतरीन वेबसाइट है, जिसके माध्यम से अनेकों प्रकार की फ्रीलांसिंग सर्विस बेचीं जाती हैं। घर बैठे ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के माध्यम से पैसा कमाने के लिए यह बेहतर प्लेटफार्म हो सकता है। इसमें सभी प्रकार की ऑनलाइन सर्विस दी जाती हैं। 

आप ऑनलाइन सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Flexjob की जॉब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और रजिस्टर करके अपना पोर्टफोलियो तैयार करें, जिसके बाद आपको क्लाइंट मिलेंगे, जिसे सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। 

#10 – Designhill में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

Designhill

यह भी एक डिजाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है, जिसमें आप लोगो डिजाइन, वेब डिजाइन, टी-शर्ट डिजाइन, बैनर, विजिटिंग कार्ड, और अन्य ग्राफिक डिजाइनिंग से जुड़ी सेवाएं देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको इनमें से कोई स्किल आती है, 

तो आप Designhill पर अपनी प्रोफाइल बनाएं और उससे संबंधित सर्विस बेचकर पैसा कमाएं। जितना अच्छा आपकी प्रोफाइल रहेगी, उतने ही ज्यादा क्लाइंट आपको मिलेंगे।

निष्कर्ष – Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको Freelancing से पैसे कैसे कमाएं, यह जानकारी कैसी लगी, जिसमें मैंने Freelancing से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है।

जिससे कोई भी व्यक्ति Freelancing करके पैसा कमा सकता है। अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Freelancing से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Freelancing में पैसा आप अपनी स्किल के अनुसार कमा सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसे काम होते हैं जिनके लिए कम पैसे मिलते हैं, और कुछ ऐसे काम होते हैं जिनके लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं। जैसे अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं 20PPW लिखता हूँ।

Q2. क्या Freelancing एक जॉब होती है?

Freelancing जॉब नहीं होती है, इसमें व्यक्ति free रहते हैं। जब उनको काम आता है, तो किसी भी टाइम उसे पूरा करके पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment