वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं? – 10 Best तरीकों से 

Videos Editing Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों जब से यूट्यूब से लोग पैसा कमाना शुरू किये हैं तब से कंटेंट क्रिएटर भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं जिसके कारण बहुत से लोग वीडियो एडिटिंग से पैसा कमा रहे हैं।

लेकिन कुछ लोगों को वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता होता है अगर आपको भी नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज आप इस पोस्ट के मध्याम से वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाना सिख जायेंगे।

वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना सिखते हैं। 

Videos Editing से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें 

वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी चीजों आवश्यकता होती है जो आपके पास रहेगी तभी आप video editing से पैसे कमा पाएंगे जो निचे इस प्रकार हैं।

  • मोबाइल या कंप्यूटर 
  • Videos Editing Skils 
  • Mobile नंबर 
  • UPI Id

अगर ये सब चीजें आपके पास हैं तो बहुत आसानी से आप Videos Editing करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब वीडियो एडिट करके पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। 

वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए निचे मैं आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से वीडियो एडिट करके पैसे कमा सकते हैं। 

#1 – Freelancing Service बेचकर

Videos Editing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Freelancing आता है अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो Freelancing के जरिये पैसा कमा सकते हैं इसके लिए कोई भी Freelancing Plateform चुने।

और उस पर Videos Editing का पोर्टफोलियो बनायें फिर जितने भी लोगो को वीडियो एडिट करवाने की जरूरत होगी वो आपसे संपर्क करेंगे।

और वीडियो एडिट करने के लिए बोलेंगे जैसे ही आप उनकी वीडियो Edit करके देंगे वो आपका पेमेंट कर देंगे Freelancing शुरू करने के लिए आप Upwork या Fiverr पर अपनी Gig बनायें वहां से क्लाइंट आपको Massage करेंगे और वीडियो एडिट करने के लिए बोलेंगे जब आप उनकी वीडियो एडिट करके देंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। 

#2 – YouTube से

यूट्यूब के बारे में तो आप जानते ही होंगे आज के समय में यूट्यूब सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म बन चूका है जिसमे बहुत से यूटूबेर अपनी वीडियो अपलोड करके लाखों रुपये कमा सकते हैं लेकिन यूट्यूब पर वही वीडियो ज्यादा चलती है जिसकी Quality और Content अच्छा हो तो आपको वीडियो एडिटिंग आती ही है ऐसे में आप बड़े बड़े Youtuber से संपर्क करें।

और अपनी वीडियो एडिटिंग स्किल के बारे में बताएं अगर उनको आपकी वीडियो एडिटिंग अच्छी लगती है तो आपसे वीडियो एडिट करवाएंगे जिसके बदले वो आपको पैसे देंगे चाहे तो आप खुद की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप Youtube पर अपना चैनल बनायें और लगातार वीडियो बनाकर अपलोड करें जब आपके चैनल पर 1k Subscriber और 4000 घंटा Watch Time पूरा हो जाता है तो Monetization Enable करके पैसे कमा सकते हैं जिसके बाद आपकी सभी वीडियो पर Ads चलने लगती है और आपको पैसे मिलाना शुरू हो जाते हैं। 

#3 – Agency खोलकर

Video Editing Service Agency खोलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं जिस प्रकार से Graphic Design Angecy में सभी प्रकार की Design की जाती है और SEO Agency में सभी वेबसाइट का SEO करके उसको रैंक किया जाता है उसी प्रकार से Video Editing Agency खोलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए अपनी Video Editing Service Agency की वेबसाइट बनायें।

और उसका सही से SEO – Search Engien Optimization करें जिससे जब किसी को Video Editing की जरूरत होगी तो गूगल में सर्च करेगा अगर उसमे आपकी वेबसाइट दिखती है वहां से आपको बहुत से आर्डर आएंगे जिसको पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं या फिर क्लाइंट लाने के लिए Ads भी चला सकते हैं। 

#4 – Videos Editing Course से

आपको Videos Editing आती है और इसमें आप मास्टर हो गए होंगे तो आज के समय में वीडियो एडिटर की मांग भी बहुत ज्यादा हो रही है क्योंकि Content Creator भी बढ़ रहे हैं तो ऐसे में बहुत से लोग Videos Editing सीखना चाहते हैं लेकिन उनको सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है तो ऐसे में उन लोगों के लिए एक अच्छा सा Video Editing Course बनायें।

फिर उसको Udemy या Coursea पर लिस्ट करें जहाँ से लोग आपके Videos Editing Course को देखेंगे अगर उनको सीखना होगा तो आपके कोर्स को खरीदेंगे इसमें कमाई आपके कोर्स की कीमत के अनुसार होती है।

अगर ज्यादा कीमत रखेंगे तो आपकी कमाई ज्यादा होगी और अगर कम कीमत रखेंगे तो आपकी कमाई कम होगी लेकिन ध्यान रहे की आपको सही कीमत रखनी है तभी आपका कोर्स बिकेगा। 

#5 – Videos बेचकर

Videos बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं अगर आपको वीडियो एडिटिंग करने में मजा आता है तो जब भी आप कहीं घूमने जायेंगे तो वहां की छोटी छोटी वीडियो क्लिप बनायें और उसको बेचें वीडियो क्लिप बेचने के लिए आप ऐसी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाये।

जिसमे video clip बेची जाती है फिर अपनी वीडियो को अपलोड करें जब कोई व्यक्ति आपको वीडियो को डाउनलोड करेगा।

तो उसको कुछ पैसे देने पड़ेंगे जो पैसा आपको मिलेगा इस प्रकार से आप अपनी वीडियो क्लिप बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं Video Clip बेचने के लिए निचे में आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से अपनी वीडियो बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

  • Canva
  • iStock
  • Sutterstock
  • Alamy
  • Dreamstime

#6 – Instagram Reels से

Instagram Reels के बारे में तो आप जानते ही होंगे क्योंकि आज के समय में सभी लोग Instagram चलाते हैं और Reels देखते हैं वीडियो देखने वालों को तो कुछ नहीं मिलता है लेकिन जो Reels Videos बनाते हैं उनको पैसे मिलते हैं आप भी Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप कोई एक टॉपिक चुने फिर उसी टॉपिक से Related वीडियो बनायें।

और उसको Edit करके Instagram पर शेयर करें जब Instagram Page पर आपके Followers बढ़ जाते हैं तो उसमे आप Promotion ,Course Selling ,Ebook Selling ,Monetization आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसमें जितना ज्यादा आपके Followers रहेंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।

#7 – Function Video Editing से

Function Videos Editing से भी आप पैसा कमा सकते हैं आपने देखा होगा की जब किसी की शादी या बर्थडे हो तो वीडियो जरूर बनती है जो वीडियो बनाता है उस वीडियो को एडिट करता है तो उसको पैसे मिलते हैं आप इस प्रकार की Function Video Edit करके पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप किसी स्टूडियो या marrage hall में सम्पर्क करें और वीडियो एडिट करने के लिए बोले फिर वो आपको वीडियो एडिटिंग का काम देंगे जिसको बदले आपको पैसे मिलेंगे। 

#8 – Videos Editing Job करके

Movies तो आप देखते ही होंगे जीतनी भी Movies होती है उनको एडिट किया जाता तब जाकर वो Movies बनती हैं तो आज समय ऐसी बहुत कंपनी हैं जिसमे Movies Editing की जाती है और उसमे जितने भी वीडियो एडिटर होते हैं।

उनको महीने की तनखाय मिलती है चुकी आप एक वीडियो एडिटर हैं तो इस प्रकार की कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करें अगर आपका चयन हो जाता है तो Videos Editing Job करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

#9 – Ads Video Edit करके

यूट्यूब जितने भी Ads आपको दिखते हैं उनको पहले Shoot किया जाता है और Edit क्या जाता है तब उनको Ads के लिए रन किया जाता है तो चाहे तो Ads Video एडिट करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप Fiverr पर अपनी Gig बनायें फिर जिसको भी Ads Video Edit करवानी होगी वो आपसे संपर्क करेगा और वीडियो एडिट करवाएगा जैसे ही आप उसकी वीडियो एडिट करेंगे उसका पैसा आपको मिल जायेगा। 

Videos Editing कैसे सीखें?

जितने भी लोगों को वीडियो एडिटिंग नहीं आती होगी वो इस पोस्ट को पढ़कर वीडियो एडिटिंग सीखने की सोच रहे होंगे लेकिन तो मैं आपको बता देता हूँ की वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं।

जिसमे आप फ्री में वीडियो एडिटिंग सिख सकते हैं या फिर अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसे हैं तो Videos Editing का कोर्स खरीदें।

और वीडियो एडिटिंग सीखें सीखने के बाद मैं इसमें वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों को बताया हूँ सभी तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं। 

मोबाइल Video Editing सॉफ्टवेयर

जिसके पास मोबाइल होती है तो वह मोबाइल से ही वीडियो एडिट करके पैसा कमाना चाहता है तो इसके लिए निचे कुछ बेहरीन मोबाइल सॉफ्टवेयर के बारे में बताया हूँ जिससे आप किसी भी प्रकार की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

  • Inshot 
  • VN Editor 
  • Kine Mastar 
  • Canva 
  • Power Director 

कम्प्यूटर Video Editing सॉफ्टवेयर

अब चलिए कुछ वीडियो एडिटिंग कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।

  • Ai 
  • Adove 
  • Pinnacle Studio 
  • Premier Pro 
  • Power Director 

निष्कर्ष – वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी कैसी लगी इसमें मैं एडिटिंग से पैसे कमाने के कुछ शानदार तरीकों के बारे में बहुत ही आसान भाषा में बताया हूँ अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Videos Editing Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. क्या हम मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं?

जी हाँ आप मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं जिसके लिए आप Kine Master और VN Editor का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Q2. वीडियो एडिटिंग में कितना पैसा मिलता है?

Videos Editing में पैसा आपकी स्किल और काम के अनुसार मिलता है अगर आपको इसमें ज्यादा अनुभव रहेगा और ज्यादा काम मिलेगा तो आपकी कमाई ज्यादा कमाई होगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top