MPL App से पैसे कैसे कमाएं – ₹550 प्रतिदिन – 6 Best तरीकों से। 

MPL App Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप पैसे कमाने वाले गेम के बारे में सर्च करते होंगे तो अपने एमपीएल का नाम जरूर सुना होगा जो की बहुत ही बेहतरीन गेम है। इस गेम के माध्यम से बहुत लोग लाखों रुपये जित चुके हैं अगर आप भी एमपीएल से पैसा कमाने की सोच रहे हैं।

MPL App Se Paise Kaise Kamaye

लेकिन आपको एमपीएल ऐप में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से एमपीएल ऐप से पैसा कमाना सिख जायेंगे क्योंकि इसमें मैं एमपीएल से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूँ। 

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

MPL App क्या है?

एमपीएल ऐप एक पैसा कमाने वाला गेम है जिसका पूरा नाम “Mobile Premier League” इसमे आप गेम खेलकर, रेफर करके, Spin & Win करके, टूर्नामेंट में भाग लेकर आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको अनेकों प्रकार के गेम खेलने को मिलेंगे जिसको खेलकर आप पैसा जित सकते हैं। 

एमपीएल ऐप में पैसा कमाने के लिए आपको Ludo, Snake ,Cricket, Poker, Spin & Win आदि जैसे 60 से अधिक गेम मिलते हैं। जिसमे से किसी भी गेम को खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं। 

हालांकि एमपीएल में गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए आपको पैसे निवेश करने पड़ते हैं क्योंकि इसमें जितने भी गेम होते हैं उसको खेलने के लिए पहले पैसे लगाने होते हैं। 

अगर फ्री में आप गेम खेलते हैं तो आपको कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं एमपीएल को 2018 में श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा के द्वारा बनाया गया था। 

MPL App Overview

App NameMPL
Rating4.2 Star
Size109MB
Reviews200K+
CategoryGame, Earning
Installation10 Million+

MPL App डाउनलोड कैसे करें?

चलिए अब एमपीएल ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

Mpl app download
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें। 
  • अब उसमे आप एमपीएल लिखकर सर्च करें उसमे सबसे ऊपर ही आपको एमपीएल ऐप दिख जायेगा।
  • अब उसमे आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही एमपीएल ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा। 

MPL App में अकाउंट कैसे बनायें?

एमपीएल ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें अकाउंट बनाने की बारी आती है जब तक इसमें आप Sign Up नहीं करेंगे पैसे नहीं कमा पाएंगे।

तो चलिए अब एमपीएल ऐप में Register कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप एमपीएल ऐप को खोलें। 
  • अब आपको इसमें भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा तो जिस भी भाषा में आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको चुने।
Mpl app Sign up
  • फिर उसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें फिर उस पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें या तो Automatic ही वेरीफाई हो जायेगा।
Mpl app Sign up
  • अब एमपीएल में आपका अकाउंट बन जायेगा। 

MPL App से पैसे कमाने के तरीके –

चलिए अब एमपीएल में पैसे कमाने के जितने भी तरीके होते हैं उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं निचे मैं एमपीएल से पैसे कमाने के 6 आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप एमपीएल से पैसा कमा सकते हैं। 

#1 – गेम खेलकर पैसे कमाएं

एमपीएल में पैसा कमाने के लिए सबसे पहले गेम का ऑप्शन मिलता है जिसमे  Rummy, Poker, Ludo, Winpatti, Call Break, Snack & Ladder, Draw 4, Fruit Chop, Fruit Dirt, Bingo Clash जैसे 60 से भी अधिक गेम मिलते हैं जिसको खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं। 

इन सभी गेम को खेलन के लिए आपको एंट्री फीस देनी होती है जितना ज्यादा आप एंट्री फीस देंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। और अगर फ्री में ही आप गेम को खेलते हैं तो आपको उसका कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं। 

अगर आप इसमें गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें कुछ पैसे लगाकर ही गेम खेलना पड़ेगा इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप एमपीएल ऐप को खोलें। 
  • खोलने के बाद आपको Rummy का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें करने के बाद उसकी जतनी भी फीस होगी दिख जाएगी। 
  • अब इसमें आपको दो ऑप्शन मिलता है पहले आप इसमें पैसा लगाकर गेम खेल सकते हैं और दूसरा फ्री में भी गेम खेल सकते हैं। 
  • गेम खेलने के जितने भी पॉइंट मिलेंगे वो कॉइन में बदलकर आपके वॉलेट में जुड़ जायेगा फिर उसको आप विथड्रॉ कर सकते है। 

#2 – Refer करके पैसे कमाएं

Mpl app Refer And Earn

एमपीएल ऐप में गेम खेलने के साथ साथ रेफर करके भी पैसा कमाने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एमपीएल ऐप का रेफरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करना होता है। 

और आपका दोस्त उस रेफरल लिंक के माध्यम से एमपीएल ऐप को डाउनलोड करता है और उसमे अकाउंट बनाकर गेम खेलता है तो आपको पैसे मिलते हैं। इसमें रेफर करके पैसे कमाने कोई अमाउंट नहीं है जिसको आप रेफर करते हैं। 

अगर वो ब्यक्ति एमपीएल ऐप में पैसे deposit करके गेम खेलता है तो जितना भी पैसा वो deposit करता है उसका 1% आपको हमेशा मिलता है एमपीएल ऐप में रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप एमपीएल ऐप को खोलें। 
  • अब उसमे आप ऊपर थ्री डॉट के आइकॉन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • फिर उसके बाद आपको Share with Friends का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • जिसको आप रेफरल लिंक शेयर करना चाहते हैं उसको शेयर करें अगर वो ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से एमपीएल को डाउनलोड करता है और उसमे अकाउंट बनाता है तो आपको पैसा मिलना शुरू हो जाते हैं। 

#3 – Spin & Win से पैसे कमाएं

एमपीएल में Spin & Win का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप स्पिन करके भी पैसा कमा सकते हैं वैसे तो इसमें ज्यादा पैसा नहीं मिलता है। 

फिर भी एमपीएल ऐप में स्पिन करके पैसे कमाने के लिए आप एमपीएल ऐप को खोलें अब आपको Spin & Win का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको बहुत से स्पिन करके पैसे कमाने के गेम मिलेंगे। 

उसमे से किसी भी गेम पर क्लिक करें और स्पिन करें जहाँ स्पिन बॉक्स रुकता है वही आपकी कमाई होती है। 

#4 – Turnament में भाग लेकर पैसे कमाएं

टूर्नामेंट में भाग लेकर भी पैसा कमा सकते हैं जिस प्रकार से Dream11 और My11Circle में किसी भी गेम में Fantasty Team बनाकर पैसा कमा सकते हैं। उसी प्रकार से एमपीएल में भी आप fantasty team बनाकर या टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं। 

जो भी टीम आप बनाते हैं अगर आपके द्वारा बनाई गयी टीम खेल के दौरान अच्छा खेलती है तो आपको ज्यादा पॉइंट मिलते हैं। फिर उस पॉइंट के अनुसार ही आपको रैंकिंग मिलती है अगर Winning Zone में आप आ जाते हैं तो कुछ पैसे आपको इनाम मिलते हैं। 

हालांकि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं एमपीएल के जरिये टूर्नामेंट में भाग लेकर पैस कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप एमपीएल ऐप को खोलें। 
  • अब ऊपर ही आपको Fantasty का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें। 
  • अब आपको बहुत मैच दिखाई देंगे तो जिस भी मैच में आप टीम बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। 
  • अब अपने हिसाब इसमें आप टीम बनायें जिसमे आपको 11 खिलाड़ियों को चुनना होता है। 
  • अब आपको Player Select करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • कप्तान चुनने के लिए आप C वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और वॉइस कप्तान चुनने के लिए VC के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब निचे आपको Register का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपकी टीम बन जाएगी। 
  • अगर आपकी टीम अच्छा खेलती है तो आपको ज्यादा पॉइंट मिलते हैं जिससे आपकी रैंकिंग बढ़ती है और आप ज्यादा पैसा जित सकते हैं। 

#5 – ज्वाइन बोनस से पैसे कमाएं

ज्वाइन बोनस के जरिये भी आप एमपीएल से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब आप एमपीएल में Register करते हैं तो ₹30000 तक आपको ज्वाइन बोनस मिलता है। जिसको आप डायरेक्ट विथड्रॉ नहीं कर सकते हैं बल्कि उस पैसे से गेम खेलकर पैसा जित सकते हैं। 

और उस जीते हुए पैसे को Withdraw कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप एमपीएल में ज्वाइन बोनस के जरिये पैसा कमा सकते हैं। 

#6 – ओपिनियन देकर पैसे कमाएं

दोस्तों इसमें ओपिनियन देकर भी पैसा कमा सकते हैं इसमें जो मैच चल रहे होते हैं उससे रिलेटेड सभी मैच के बारे में कुछ सवाल का जवाब देना होता है अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको पैसे मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ देने होते हैं। 

यानि फ्री में ही किसी के बारे में अपना ओपिनियन नहीं दे सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं अगर आपका ऑप्शन गलत होता है आपका पैसा भी डूब सकता है। 

MPL App से पैसे कैसे निकालें?

दोस्तों अब तो आपने एमपीएल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जान लिया है तो चलिए अब एमपीएल से अपने कमाए हुए पैसे को withdraw कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप एमपीएल ऐप को खोलें। 
  • अब आपको निचे वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपके वॉलेट में जितने भी पैसे होंगे दिख जायेंगे उसमे आप Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब जिस भी तरीके से आप पैसा विथड्रॉ करना चाहते हैं उसको चुने और उसकी Details भरें। 
  • जितना पैसा आप Withdraw करना चाहते हैं उस अमाउंट को डालें और Withdraw बटन पर क्लिक करें। 
  • जिसके बाद पैसे विथड्रॉ हो जायेंगे तो इस प्रकार से एमपीएल ऐप से पैसा निकल सकते हैं। 

निष्कर्ष – MPL App से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको MPL App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकर कैसा लगा इसमें मैं आपको एमपीएल से पैसे कमाने के जितने भी तरीकें हैं।

उन सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ और एमपीएल से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में भी बताया हूँ। 

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ और पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे। 

और अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

इन्हे भी पढें –

FAQ – MPL App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. मपीएल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

एमपीएल ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप एमपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Download सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर से एमपीएल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q2. एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

एमपीएल ऐप से पैसे कमाने के लिए इसमें आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं जिसके बारे में मैं इस पोस्ट में पूरी जानकारी दिया हूँ इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

Q3. एमपीएल ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

एमपीएल से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका सही उत्तर तो नहीं क्योंकि इसमें पैसे आपके गेम स्कोर के अनुसार मिलते हैं। 

Q4. एमपीएल से पैसे कैसे निकल सकते हैं?

एमपीएल से पैसा निकलने के लिए आप वॉलेट के सेक्शन में जाएँ वहां आपको विथड्रॉ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर जिस भी मेथड से आप पैसे निकालना चाहते हैं उसको चुने और सभी जानकारी भरें फिर अमाउंट डालकर Withdraw बटन पर क्लिक करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top