डॉलर में पैसे कैसे कमाएं? – 10 Best तरीकों से  

दोस्तों, आपने कभी डॉलर का नाम जरूर सुना होगा जिसकी कीमत इंडिया में 83 रुपये है, यानी अगर आप एक डॉलर कमाते हैं तो 83 रुपये मिलते हैं। जिसके बहुत लोग डॉलर में पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानना चाहते हैं।

डॉलर में पैसे कैसे कमाएं

अगर आप उन्हीं में से एक हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इसमें मैं डॉलर में पैसे कमाने के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिसकी मदद से आप डॉलर कमा सकते हैं।  

और उसको अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और Dollar Me Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं।  

Table of Contents

डॉलर में पैसे कैसे कमाएं?

ऑनलाइन घर बैठे डॉलर कमाने के लिए या डॉलर में पैसे कमाने के लिए नीचे मैं आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिसकी मदद से आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब उन सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।  

#1 – Blogging करके डॉलर में पैसे कमाएं  

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए या फिर डॉलर कमाने के लिए Blogging बहुत अच्छा तरीका है, जिसकी मदद से आप घर बैठे डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की जरूरत होती है और प्रतिदिन कंटेंट लिखना होता है।  

फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense का अप्रूवल लेकर डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Google Adsense के नियमों का पालन करना होता है, उसके बाद ही आपको Google Adsense का अप्रूवल मिलता है।  

जिसके बाद आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense की Ads चलने लगती हैं, जिसके बदले ही आपको पैसे मिलते हैं और वो पैसे डॉलर में होते हैं।  

हालांकि ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है, जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे निवेश करने पड़ते हैं। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो Blogger.com पर आप फ्री में ही अपना ब्लॉग बना सकते हैं।  

लेकिन https://www.blogger.com/ पर बना फ्री ब्लॉग जल्दी गूगल में रैंक नहीं करता है, जिसके कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है और आपकी कमाई भी नहीं हो पाती है। क्योंकि ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए उस पर ट्रैफिक की जरूरत होती है।  

तभी आप डॉलर कमा सकते हैं। Blogging में सफल होने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है और बहुत सी स्किल भी सीखनी होती है, तभी आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। नीचे मैं कुछ जरूरी स्किल के बारे में बताया हूँ, जिसकी जरूरत आपको ब्लॉग्गिंग में पड़ती है।  

  • Content Writing
  • Web Design  
  • SEO – Search Engine Optimization  
  • Graphic Design  
  • Keywords Research  

जब आप एक सफल ब्लॉग बना लेते हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, तो आप अपने ब्लॉग से एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। वो नीचे इस प्रकार हैं:  

  • Affiliate Marketing  
  • Google Adsense  
  • Direct Ads  
  • Sponsored Posts  
  • Online Course Selling  

#2 – Freelancing करके डॉलर में पैसे कमाएं  

Freelancing करके भी आप डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन स्किल की जरूरत होती है। फिर उससे रिलेटेड आपको सर्विस बेचना होता है, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। जैसे अगर आपको कंटेंट राइटिंग आती है, तो कंटेंट राइटिंग सर्विस देकर आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।  

या अगर ग्राफिक डिजाइन आती है, तो उससे रिलेटेड आप सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग के जरिए डॉलर में पैसा कमाने के लिए आप पहले कोई भी ऑनलाइन स्किल सीखें, फिर Fiverr और Upwork पर उस स्किल से रिलेटेड पोर्टफोलियो बनाएं।  

जब किसी क्लाइंट को सर्विस की जरूरत होगी, तो Gig या पोर्टफोलियो के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा। फिर उसको सर्विस बेचकर डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।  

अगर आप ज्यादा फ्रीलांसिंग के जरिए ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो कोई ऐसी स्किल सीखें जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा हो और जिसके आपको बहुत ज्यादा पैसे मिलते हों। नीचे कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग सर्विस इस प्रकार हैं:  

  • Content Writing  
  • Web Design  
  • Graphic Design  
  • Data Entry  
  • Video Editing  
  • Thumbnail Design  
  • Logo Design  

#3 – यूट्यूब चैनल शुरू करके डॉलर में पैसे कमाएं  

ऑनलाइन घर बैठे डॉलर में पैसा कमाने के लिए यूट्यूब बहुत अच्छा ऑप्शन होता है, जिसकी मदद से आप डॉलर कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है और उस पर वीडियो अपलोड करने की जरूरत होती है।

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1k Subscriber और 4k Hours Watch Time पूरा हो जाता है, तो Monetization चालू करके आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। या फिर अगर आप Shorts Videos बनाते हैं, तो 90 दिन में 10 Millions व्यूज आने पर भी Monetization चालू हो जाता है।  

जब आपके चैनल का Monetization On हो जाता है, तो जब कोई व्यक्ति आपकी वीडियो देखता है, तो बीच-बीच में Ads दिखती हैं, जिसके बदले आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं।  

और वो पैसे आपके Google Adsense में जुड़ते हैं, फिर बाद में आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।  

आज के समय में यूट्यूब पर बहुत ज्यादा Competition हो गया है, जिसके कारण कोई भी यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो नहीं होता है। तो इसके लिए आप ऐसे टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल बनाएं, जिस पर कम्पटीशन बहुत कम हो। तभी आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो हो जाएगा।  

आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं:  

  • Monetization  
  • Membership  
  • Shorts Funds  
  • Thanks Button  
  • Affiliate Marketing  

#4 – फेसबुक पेज से डॉलर में पैसे कमाएं  

जिस तरह से यूट्यूब में चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं, उसी तरह से फेसबुक में पेज बनाकर डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक में डॉलर कमाने के लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाना होता है और उस पर वीडियो अपलोड करना होता है।  

और जब आपके फेसबुक पेज पर 10k Followers और 60k Minutes Watch Time पूरा हो जाता है, तो उसका Monetization चालू करके पैसा कमा सकते हैं।  

इसके लिए भी आप एक टॉपिक चुनें और उसी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करें। जब आपकी वीडियो पर व्यूज आना शुरू हो जाएं, तो Monetization On करके डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।  

#5 – यूआरएल शॉर्टनर से डॉलर में पैसे कमाएं  

यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के माध्यम से भी आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। यूआरएल शॉर्टनर के टूल वेबसाइट होती है, जिसमें रजिस्टर करने के बाद आप किसी भी लंबे यूआरएल को छोटा कर सकते हैं। और उस छोटे यूआरएल पर जब कोई व्यक्ति क्लिक करेगा, तो पहले उसको Ads दिखेंगी। उसके बाद वो यूआरएल खुलेगा।  

जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। इसके लिए आप किसी भी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट में रजिस्टर करें, फिर आपको उसका Dashboard मिलेगा। वहां से आप किसी भी बड़े यूआरएल को छोटा करें और उस छोटे यूआरएल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।  

सोशल मीडिया पर जितने भी आपके followers रहेंगे, उनको वो यूआरएल दिखेगा और वो उस पर क्लिक करेंगे और आपकी कमाई होगी।  

जितना ज्यादा यूआरएल पर क्लिक आएंगे, उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। नीचे मैं आपको कुछ पॉपुलर यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के बारे में बताया हूँ, जिससे डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।  

  • ShrinkMe.io  
  • AdFly  
  • Shortest  
  • Clicksfly  
  • Ouo.io  

#6 – सर्वे करके डॉलर में पैसे कमाएं  

जब भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की बात की जाती है या फिर मोबाइल से पैसे कमाने की बात की जाती है, तो सर्वे का नाम जरूर आता है। यह ऑनलाइन डॉलर कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। सर्वे करके डॉलर कमाने के लिए आपको किसी भी सर्वे वेबसाइट में जुड़ना होता है।  

फिर आपको बहुत से सर्वे मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। अब सोच रहे होंगे कि आखिर सर्वे में क्या करना होता है, तो मैं आपको बता देता हूँ, इसमें आपको आसान सवालों के जवाब अपने अनुसार देने होते हैं।  

वो सवाल किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में भी हो सकता है, जैसे “Realme Mobile की बैटरी कितनी अच्छी चलती है” तो इसका जवाब आपको अपने अनुसार देना होता है। फिर वो डाटा Realme कंपनी के पास जाएगा और कंपनी सर्वे वेबसाइट को पैसा देगी।  

तो उसमें से कुछ पैसा आपको भी मिलेगा। नीचे कुछ पॉपुलर सर्वे वेबसाइट इस प्रकार हैं, जिसमें डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।  

  • ySense  
  • PrizeRebel  
  • Survey Junkie  
  • Toluna Influencers  
  • Swagbucks  

#7 – एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए डॉलर में पैसे कमाएं  

डॉलर में पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी बहुत अच्छा तरीका है, जिसके जरिए आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए डॉलर में पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम के साथ ज्वाइन करना होता है।  

और उसके प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से बेचना होता है, जिसके बदले आपको कमीशन मिलता है। प्रोडक्ट के अनुसार कमीशन कम या ज्यादा भी हो सकता है। अगर आप डिजिटल प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक द्वारा बेचते हैं, तो आपको ज्यादा पैसा मिलता है। लेकिन डिजिटल प्रोडक्ट में Competition बहुत ज्यादा होता है।  

तो आप किसी ऐसे प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक द्वारा बेचें, जिसकी जरूरत लोगों को बहुत ज्यादा हो। तब वो प्रोडक्ट बहुत तेजी से बिकेगा और आपकी कमाई भी होगी।  

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए नीचे मैं आपको कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया हूँ, जिसके जरिए डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।  

इनमें से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ें और उसके प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक द्वारा बेचें। जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट बेचेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।  

#8 – Quora पर जवाब देकर डॉलर में पैसे कमाएं  

क्या आप Quora के बारे में जानते हैं? इसके मदद से भी आप डॉलर में पैसा कमा सकते हैं। यह एक Q&A वेबसाइट है, जिसमें Entertainment, Education, Technology, Sports, आदि से रिलेटेड सवालों के जवाब दिए जाते हैं।  

इसके सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सवाल पूछने के भी पैसे मिलते हैं और सवाल के जवाब देने के भी पैसे मिलते हैं।  

हालांकि अगर आपको इंग्लिश आती है, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि जब आप इंग्लिश में सवालों के जवाब देते हैं, तभी आपको पैसे मिलते हैं।  

इसके लिए आप Quora वेबसाइट पर जाएं और उसमें रजिस्टर करें। फिर आपको बहुत से Questions दिखेंगे। तो उसमें से कोई ऐसा Question खोजें, जिसका Answer कोई नहीं दिया हो। फिर उसका Answer आप इंग्लिश में दें।  

जब आपके Answer पर व्यूज आने लगे, तो उसका Monetization On करके आप पैसा कमा सकते हैं। जितना ज्यादा आपके Answer पर Views आएंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।  

#9 – Clickbank के प्रोडक्ट बेचकर डॉलर में पैसे कमाएं  

Clickbank एक ऐसी वेबसाइट है, जिसमें अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट बिकते हैं, जिसकी कीमत डॉलर में होती है। Clickbank से पैसा कमाने के लिए आपको इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है। फिर आपको उसका Dashboard मिलता है।  

वहां से आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक Generate कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा, जो डॉलर होगा।  

जितना ज्यादा प्रोडक्ट आप अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा बेचेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। इसके लिए आप Clickbank वेबसाइट पर जाएं और उसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें। फिर किसी भी प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक से बेचें, जिसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।  

#10 – इंस्टाग्राम पेज से डॉलर में पैसे कमाएं  

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे, तो उसमें इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, जिसमें आप फोटो, वीडियो, रील आदि शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की मदद से आप डॉलर में पैसा भी कमा सकते हैं। इसके लिए आप इंस्टाग्राम पेज बनाएं।  

और उस पर लगातार कंटेंट अपलोड करें। जब आपके Followers बढ़ जाएं, तो उसका Monetization On करके आप पैसा कमा सकते हैं।  

Monetization On के बाद जितना ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।  

हालांकि इसके लिए आपको Monetization के सभी नियमों का पालन करना होता है, तभी Monetization चालू कर पाएंगे।

इसके लिए पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करें और उसमें अकाउंट बनाएं। फिर आपको Page बनाने का ऑप्शन दिखेगा, तो उस पर क्लिक करके पेज बनाएं और कंटेंट अपलोड करना शुरू करें।  

इंस्टाग्राम पर जब Followers बढ़ जाते हैं, तो Paid Story के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है, जिसके बदले वो कंपनी बहुत ज्यादा पैसा देती है।  

डॉलर में पैसे कमाने के फायदे  

डॉलर में पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो जान चुके हैं, तो चलिए अब डॉलर में पैसे कमाने के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं। इस प्रकार हैं:  

  • डॉलर कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आप एक डॉलर की कमाई करते हैं, तो इंडिया में उसकी 80 रुपये से भी ज्यादा होती है, जिससे एक डॉलर कमाने के 80 रुपये आपको मिलते हैं।  
  • अगर आप फ्रीलांसिंग करते हैं, तो अलग-अलग देश के क्लाइंट मिलते हैं, जिनको सर्विस बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं।  
  • डॉलर कमाकर अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है।  
  • Blogging, YouTube, Affiliate Marketing, Freelancing आदि सभी तरीकों से आप घर बैठे डॉलर में पैसा कमा सकते हैं।  
  • जब आप डॉलर में पैसे कमाते हैं, तो आपको महंगाई बढ़ने की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होती है।  
  • Paypal, Payoneer की मदद से आप बहुत आसानी से डॉलर को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।  

निष्कर्ष – डॉलर में पैसे कैसे कमाएं  

दोस्तों, इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप डॉलर में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान चुके हैं। मुझे तो Blogging और YouTube सबसे अच्छा तरीका डॉलर कमाने का लगता है। क्योंकि इन तरीकों से आप लंबे समय तक पैसा कमा सकते हैं।  

डॉलर कमाने के बारे में अगर आपको और भी कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी देने की कोशिश करूँगा।  

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख डॉलर में पैसे कैसे कमाएं जरूर पसंद आया होगा। अगर इसमें आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।  

FAQ – Dollar Me Paise Kaise Kamaye

Q1. फ्री में डॉलर पैसे कैसे कमाएं?  

फ्री में डॉलर कमाने के लिए YouTube बेहतर ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लगाने होते हैं। जब आपकी वीडियो पर व्यूज आना शुरू हो जाएं, तो Monetization On करके फ्री में डॉलर कमा सकते हैं।

Q2. यूट्यूब से डॉलर कैसे कमाएं? 

यूट्यूब से डॉलर कमाने के लिए सबसे पहले आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएं और उस पर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करें। चैनल में 1k Subscriber और 4k Hours Watch Time पूरा हो जाने पर Monetization चालू करें, जिसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

Q3. डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Google Opinion Rewards बहुत अच्छा डॉलर कमाने वाला ऐप है, जिसमें आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं, जिसके बदले आपको डॉलर मिलते हैं।

Q4. गेम खेलकर डॉलर कैसे कमाएं?

गेम खेलकर डॉलर कमाने के लिए Mistplay और Lucktastic बहुत गेम हैं, जिसमें आपको गेम खेलने के पैसे मिलते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top