IPL से पैसे कैसे कमाएं – जितने भी लोग क्रिकेट खेलने के शौकीन होंगे उनको आईपीएल के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके लिए आईपीएल किसी त्यौहार से कम नहीं है। आईपीएल एक टूर्नामेंट है जी भारत में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसको रतन टाटा द्वारा 2022 में शुरू किया गया था और 2027 तक चलेगा।

बहुत लोग आईपीएल मैच देखकर मजे करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आईपीएल से पैसे भी कमाया जा सकता है, जी हाँ! आपने सही सुना आईपीएल से पैसा भी कमाया जा सकता है। अगर आपको आईपीएल से पैसा कमाने के बारे में नहीं पता है तो यह लेख आपके लिए ही है।
जिसमे मैं आईपीएल से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीकों के बारे में बताया हूँ इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप आईपीएल से पैसा कमाना सिख जायेंगे तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और आईपीएल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
IPL क्या है?
IPL क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है जो प्रति वर्ष भारत में आयोजित किया जाता है जिसमे विश्व के सभी क्रिकेट प्लेयर खेलते हैं। अगर देखा जाय तो यह क्रिकेट प्लेयर के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि जितने लोग क्रिकेट देखने या क्रिकेट खेलने के शौक़ीन होते हैं।
वो लोग टिकट बुक करके IPL मैच देखने जाते हैं, और क्रिकेट देखकर मजे करते हैं। आईपीएल का पहला सीजन 2008 में शुरू किया गया था। IPL का पूरा नाम Indian Premier Leage है जिसमे हर टीम 20 vover का मैच खेलती है।
IPL से पैसे कैसे कमाएं?
आईपीएल के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब आईपीएल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं। जो निचे प्रकार हैं:
#1 – यूट्यूब चैनल शुरू करके IPL से पैसे कमाएं
अगर आपको कंटेंट बनाने आता है या कंटेंट क्रिएशन में रूचि रखते हैं तो यूट्यूब चैनल शुरू करके आप बहुत आसानी से आईपीएल से पैसा कमा सकते हैं। जिसमे आप Upcoming Matches के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
या किस प्लेयर ने क्रिकेट मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया इसके बारे में भी जानकारी दे सकते हैं। तो जिस टॉपिक के बारे में आप लोगों को बताना चाहते हैं उससे रिलेटेड वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 365 दिन में 1k Subscriber और 4k Hours Watch Time पूरा हो जाता है।
तो आपके YouTube Channel का Monetization On हो जाता है तो जब कोई ब्यक्ति आपकी वीडियो देखता है तो वीडियो देखने के दौरान उसको Ads दिखती हैं जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं, इसमें व्यूज के अनुसार पैसे मिलते हैं।
अगर ज्यादा व्यूज आते हैं तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं और अगर कम व्यूज आते हैं तो कम पैसे मिलते हैं तो ऐसे में आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाने की कोशिश करें। इसके लिए अच्छी वीडियो बनायें क्योंकि जब आपकी विडिओ अच्छी रहेगी तो लोग आपकी वीडियो ज्यादा समय तक देखेंगे और आपके यूट्यूब चैनल को Subscribe भी करेंगे।
जिससे आपकी यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। जब नया यूट्यूब चैनल बनाकर आप वीडियो अपलोड करना शुरू करंगे, तो आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आएंगे लेकिन जब आप पसेंस रखकर नियमित रूप से प्रतिदिन वीडियो अपलोड करेंगे तो धीरे-धीरे आपकी वीडियो पर व्यूज आना शुरू हो जायेंगे।
#2 – ब्लॉग शुरू करके IPL से पैसे कमाएं
जिस प्रकार से आप यूट्यूब चैनल शुरू करके आईपीएल से पैसा कमा सकते हैं उसी प्रकार से अपना एक ब्लॉग शुरू करके भी IPL से पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको वीडियो बनाने की जरूरत नहीं होती है IPL से रिलेटेड जो भी जानकारी आप लोगों को देना चाहते हैं उससे रिलेटेड एक 500 से 600 words बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखें।
और उसको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें जब आपके ब्लॉग पर 30 से 40 पोस्ट हो जाएँ और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं। हालांकि ब्लॉग बनाने के लिए Domain और Hosting की जरूरत होती है जिसको खरीदने के लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने पड़ सकते हैं।
ब्लॉग को सफल बनाने के लिए आपको SEO की गहरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग का SEO करेंगे तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू कर पाएंगे अगर आपको कोडिंग की जानकारी नहीं है तो WordPress पर अपने ब्लॉग को बना सकते हैं।
#3 – Fantasy टीम बनाकर IPL से पैसे कमाएं
Fantasy टीम बनाकर भी आप आईपीएल से पैसा कमा सकते हैं जिसमे आपको Upcoming Matches में एक Fantasy टीम बनाना होता है। और मैच के दौरान आपके द्वारा बनायी गयी टीम अच्छा प्रदर्सन करती है तो आपको पॉइंट मिलते हैं और उसी पॉइंट के अनुसार आपकी रैंकिगं होती है, अगर आपको ज्यादा पॉइंट मिलते हैं और आप Winning Zone में आ जाते हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आईपीएल में fantasy team बनाकर पैसा कमाने के लिए आपको बहुत से एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनको डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाकर टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं हालांकि टीम बनाने के लिए आपको पैसे भी लगाने होते हैं।
अगर आपके द्वारा बनायीं गयी टीम अच्छा नहीं खेलती है तो आपका पैसा भी डूब भी सकता है। इसलिए टीम बनाते समय आप अच्छे प्लेयर को चुनें।
ताकि वो प्लेयर अच्छा खेलें जिससे आपको ज्यादा पॉइंट मिलेंगे और आप पैसे जीत पाएंगे। निचे मैं आपको कुछ पॉपुलर ऐप के बारे में बताया हूँ जिसकी मदद से आप Fantasy Team बनाकर आईपीएल से पैसा कमा सकते हैं।
- Dream11
- My11Circle
- MPL
- Paytm First Game
- Ballebazi
- Real11
#4 – इंस्टाग्राम पेज बनाकर IPL से पैसे कमाएं
आज समय में जिसको देखो वो इंस्टाग्राम चलाता है जिसके कारण इंस्टाग्राम के यूजर बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। तो ऐसे में इंस्टाग्राम पेज बनाकर आईपीएल से पैसा कमा सकते हैं जिसमे आपको आईपीएल मैच की छोटी-छोटी क्लिप बनाकर अपलोड करना है। जब लोगों को आपकी वीडियो पसंद आएंगी तो लोग आपकी वीडियो लाइक शेयर और फॉलो करेंगे।
और जब इंस्टाग्राम पर आपके ज्यादा Followers हो जायें तो पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं हालांकि इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का ऑप्शन कोई ऑप्शन नहीं होता है लेकिन फिर भी आप प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, रील बोनस के जरिये पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे की आपको ऐसी वीडियो क्लिप अपलोड करनी है जो जल्दी वायरल हो जाये क्योंकि जब वीडियो वायरल होगी तभी आप पैसा कमाना शुरू कर पायेंगे।
#5 – फेसबुक पेज बनाकर IPL से पैसे कमाएं
फेसबुक पेज बनाकर भी आप आईपीएल से पैसा कमा सकते हैं, जिस प्रकार यूट्यूब पर Monetization On करके पैसा कमाया जाता है उसी प्रकार से फेसबुक में भी Monetization का ऑप्शन होता है। जब आपके फेसबुक पेज पर 10k Followers और 60k मिनट Watch Time पूरा हो जाता है तो आपके फेसबुक पेज का Monetization On हो जाता है।
जिसके बाद फेसबुक से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन,collabration के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं।
#6 – टेलीग्राम चैनल शुरू करके IPL से पैसे कमाएं
टेलीग्राम भी बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमे आप चैनल और ग्रुप बना सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। टेलीग्राम के जरिये आईपीएल से पैसा कमाने के लिए आप कोई एक टॉपिक चुने और उसी से रिलेटेड कंटेंट बनाकर अपने टेलीग्राम चैनल पर अपलोड करें हालांकि टेलीग्राम पर पैसे कमाने का भी ऑप्शन नहीं है लेकिन जब आपके Subscriber ज्यादा हो जाते हैं।
तो प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, fantasy team बेचकर पैसा कमा सकते हैं। fantasy team बेचने का मतलब है जिनको भी टीम बनाने नहीं आता है उनको आप टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से Fantasy Team बनाना सिखाकर भी पैसा कमा सकते हैं।
#7 – एप्लीकेशन बनाकर IPL से पैसे कमाएं
अगर आपको Programing के बारे में जानकारी है तो आप एप्लीकेशन बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं जिसमे आप यूजर को Live Score और Live Match देखने की फैसिलिटी दे सकते हैं। और जब आपके एप्लीकेशन के ज्यादा डाउनलोड हो जायें तो Admob की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं।
उसके अलावा आप प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब आपके एप्लीकेशन के यूजर बढ़ जाते हैं तो किसी ब्रांड का प्रमोशन करते हैं तो लाखों में कमाई कर सकते हैं।
#8 – ऐप प्रमोशन करके IPL से पैसे कमाएं
जब आप आईपीएल शुरू होने वाला होता है तो जितने भी Fantasy Application होते हैं उनका प्रमोशन बड़े-बड़े क्रिएटर करते हैं। ऐसे में आप Fantasy Application का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले क्रिएटर बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
निष्कर्ष – IPL से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा? लगा इसमें मैं आईपीएल से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ। इसमें से जो भी तरीका आपको पसंद आता है उसके जरिये पैसा कमा सकते हैं मुझे तो ब्लॉग बनाकर आईपीएल से पैसा कमाना बहुत अच्छा लगता है।
क्योंकि जब तक आईपीएल है तब तक ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है जिससे उस ब्लॉग से बहुत ज्यादा कमाई हो जाती है। तो अगर आपको मेरा यह लेख IPL से पैसे कैसे कमाएं पसंद आया होगा तो उसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें या तो कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा।
इन्हे भी पढें –
- News पढ़कर पैसे कैसे कमाएं
- Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं
- IND money App से पैसे कैसे कमाएं
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
- Upwork से पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- Probo App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – IPL Se Paise Kaise Kamaye
Q1. आईपीएल से कैसे कमाते हैं?
आईपीएल ब्रांड प्रमोशन, टिकट बुकिंग, स्पोंसरशिप, आदि तरीकों से पैसा कमाते हैं।
Q2. IPL में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
Jansatta के अनुसार रोहित शर्मा आईपीएल में 210 करोड़ और विराट कोहली 209 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं।
Q3. कौन सा क्रिकेट ऐप असली पैसा देता है?
मेरे हिसाब से My11Circle और Dream11 बहुत अच्छा ऐप है तो Fantasy टीम बनाने पर असली पैसा देता है।
Q4. टाटा आईपीएल से पैसे कैसे कमाती है?
टाटा आईपीएल से पैसे स्पॉन्सरशिप, मीडिया राइट्स, और टिकट बिक्री से कमाती है