दोस्तों, आपने Amazon का नाम जरूर सुना होगा, जिसमें लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Amazon से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं? जी हाँ, आपने सही पढ़ा है, Amazon से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
कुछ लोग Amazon से लाखों रुपये कमाते हैं, लेकिन सभी लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता है। तो अगर आपको नहीं पता है, तो परेशान न हों।

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Amazon से पैसा कमाना सीख जाएंगे, जिसमें मैं अमेज़न से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ!
तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और अमेज़न से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।
Amazon क्या है?
Amazon एक Shopping Marketplace है जहाँ आप ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद और बेच सकते हैं। Amazon की शुरुआत 5 जुलाई को जेफ़ बेजोस द्वारा की गई थी। जल्दी ही Amazon में UPI Facility जोड़ी गई है।
जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे का लेन-देन कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। अगर आप Amazon से मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो आपको कुछ Cashback भी मिलता है।
Amazon का इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर से आप Amazon App को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसमें आपको Amazon की सभी सुविधाएँ मिलती हैं।
आज के समय में Amazon बहुत बड़ी कंपनी है जिसकी नेटवर्थ 148 डॉलर से भी अधिक है। Amazon Mini TV भी है, जिसमें आपको प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलते हैं।
Amazon से पैसे कैसे कमाएं?
Amazon से पैसे कमाने के लिए मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिससे आप बहुत आसानी से Amazon से पैसे कमा सकते हैं। इसमें कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिसके लिए आपको कुछ पैसे भी निवेश करने पड़ सकते हैं।
और कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिससे आप बिना पैसे निवेश किए ही पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब अमेज़न से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1 – Amazon Affiliate Program से पैसे कमाएं
Amazon से पैसे कमाने के लिए Affiliate Program बहुत अच्छा तरीका है, जिसमें आपको Amazon Affiliate Program Join करना होता है। फिर जब आपका Affiliate Program Approve हो जाता है, तो आपको उसका Dashboard मिलता है, जहाँ से आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Create कर सकते हैं।
फिर जब कोई उस Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है। सभी प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कमीशन मिलता है। Amazon Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आप इन प्रोसेस को देखें।
- सबसे पहले आप https://affiliate-program.amazon.in/ वेबसाइट पर जाएँ।
- फिर आपको Affiliate Program Join करने के लिए Join Now का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपसे कुछ जानकारी जैसे Name, Address, Mobile No, Social Media Account आदि सभी को भरें, जिसके बाद आपका Affiliate Account बन जाएगा।
- अब जितने भी प्रोडक्ट होंगे, वो सब आपको दिखाई देंगे। तो जिस भी प्रोडक्ट को आप Promote करना चाहते हैं, उसको affiliate link बनायें।
- अब उस प्रोडक्ट को आप अपने सोशल मीडिया या ब्लॉग वेबसाइट पर प्रमोट करें, जहाँ से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आपको Affiliate Commission मिलेगा।
- ध्यान रहे कि Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपके Audience बनी होनी चाहिए, तभी आप Affiliate Products Sale कर पाएंगे।
#2 – अपना Product बेचकर Amazon से पैसे कमाएं
Amazon में जितने भी प्रोडक्ट बिकते हैं, वो सभी प्रोडक्ट Amazon खुद नहीं बनाता है, बल्कि अलग-अलग कंपनी अपने प्रोडक्ट को बनाती हैं, जिसको Amazon का Seller Account बनाकर अपने प्रोडक्ट को वहाँ बेचते हैं। प्रोडक्ट का जितना भी प्राइस होता है, उसमें से कुछ पैसे Amazon अपने रख लेता है और पूरा पैसे कंपनी को देता है।
तो इस प्रकार से आप भी अपना प्रोडक्ट Amazon पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए Amazon Seller Account बनाना होता है। फिर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है, तब आपके प्रोडक्ट अमेज़न यूजर को दिखते हैं।
जहाँ से लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदते हैं और आपकी कमाई होती है। Amazon पर अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप कोई अच्छा सा प्रोडक्ट बनायें, जिसको लोगों को जरूरत हो ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदें।
- अब इसके बाद https://sell.amazon.in/hi वेबसाइट पर जाएँ और अपना Amazon Seller Account बनायें।
- जब आप इसमें अपना अकाउंट बना लेंगे, तो आपको प्रोडक्ट लिस्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। वहाँ से आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करें।
- फिर अब अपने प्रोडक्ट को Social Media पर प्रमोट करें, जहाँ से लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे। अगर उनको आपके प्रोडक्ट की जरूरत होगी, तो वो उसे खरीदेंगे।
- जब कोई यूजर आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा और वह प्रोडक्ट यूजर के पास Deliver हो जाएगा, तो पैसे आपके Account में Add कर दिए जाते हैं।
#3 – Glowroad से Reselling करके Amazon से पैसे कमाएं
जिस प्रकार से Flipkart का Shopsy Reselling प्लेटफॉर्म है, उसी प्रकार से Amazon का Glowroad Reselling प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप प्रोडक्ट को Resale करके पैसे कमा सकते हैं।
Reselling में किसी भी प्रोडक्ट में मार्जिन रखकर उसे बेचना होता है। फिर जब वह प्रोडक्ट बिक जाता है, तो जितना भी आप मार्जिन रखते हैं, उतना आपका प्रॉफिट होता है।
जैसे अगर किसी प्रोडक्ट की कीमत 100 रुपये है, उसमें आप 50 रुपये Margin Add करके 150 में बेचते हैं, तो 50 रुपये आपका फायदा होता है। Glowroad पर Reselling करके पैसे कमाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें….
- सबसे पहले आप अपने फोन में Glowroad App इंस्टॉल करें।
- फिर Glowroad में Sign Up करके अपना अकाउंट बनायें।
- जब इसमें आपका अकाउंट बन जाएगा, तो आप किसी भी प्रोडक्ट में मार्जिन जोड़कर उसे बेच सकते हैं।
- अब जिस भी प्रोडक्ट में आप मार्जिन जोड़ें, उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें, जहाँ से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आपकी कमाई होगी।
#4 – Amazon Products Office खोलकर पैसे कमाएं
Amazon प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग जगह Product Office खोले हैं। जब उस जगह के आस-पास कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो वह प्रोडक्ट पहले नजदीकी ऑफिस पर जाता है।
फिर वह प्रोडक्ट कस्टमर तक Deliver किया जाता है। तो आप भी अपना Office खोल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको करीब चार से पांच लाख रुपये तक निवेश करने पड़ते हैं।
और साथ में जमीन भी आपकी ही होनी चाहिए। तब आपको Amazon का फ्रेंचाइजी मिलेगा और ऑफिस खोल सकते हैं। अमेज़न की फ्रेंचाइजी लेने के लिए https://logistics.amazon.in इस वेबसाइट पर जाएँ और फ्रेंचाइजी के लिए Apply करें।
#5 – Amazon Customer Care बनकर पैसे कमाएं
जिस प्रकार से अगर आपके सिम में कोई भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है, तो आप उसके कस्टमर केयर से बात करके अपनी प्रॉब्लम को Solve करते हैं। उसी प्रकार से Amazon का भी Customer Care नंबर होता है।
जिससे अगर अमेज़न यूजर को कोई परेशानी होती है, तो वह कस्टमर केयर से बात करते हैं। हर समय Customer Care के लिए Vacancy निकलती रहती है।
अगर आप चाहें, तो Amazon Customer Care के लिए Apply करें, जिसमें आपको Amazon के यूजर से बात करके उनकी परेशानी दूर करनी होती है, जिसके लिए Salary मिलती है।
#6 – Amazon Pay से पैसे कमाएं
जल्दी ही Amazon द्वारा UPI Add किया गया है, जिसे Amazon Pay कहते हैं। इससे आप किसी को ऑनलाइन पैसे लेन-देन कर सकते हैं और अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
जब आप इससे किसी भी प्रकार का Transaction करते हैं, तो आपको Cashback मिलता है, जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं, जिससे आप Shopping कर सकते हैं।
#7 – Amazon Delivery Boy बनकर पैसे कमाएं
Amazon के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाने का काम Delivery Boy करते हैं, जिससे उन्हें दूरी के हिसाब से पैसे मिलते हैं। अगर आप अमेज़न से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Delivery Boy बन सकते हैं।
जिसके लिए आपके पास एक बाइक होनी चाहिए, क्योंकि बाइक से प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करना होता है, जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।
#8 – Cashkaro App से जुड़कर पैसे कमाएं
Cashkaro एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला App है, जिसमें बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जुड़ी हैं और उसमें Amazon भी है। अगर आप डायरेक्ट अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है।
अगर आप Cashkaro App के माध्यम से Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो आपको उसका कुछ Cashback मिलता है, जो आपके वॉलेट में जोड़ दिए जाते हैं।
इसके लिए पहले आप Cashkaro App को अपने फोन में इंस्टॉल करें, फिर उसमें Sign Up करके अकाउंट बनायें। फिर जब आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना हो, तो Cashkaro ऐप में Amazon का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
जिसके बाद आप Amazon में रेडिरेक्ट हो जाएंगे और जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना हो, उसे खरीदें। फिर उसका Cashback आपके Cashkaro के वॉलेट में जोड़ दिए जाएंगे।
#9 – Amazon Merch से पैसे कमाएं
अगर आपको Design करने में अच्छा लगता है और आप Shirt, T-shirt, Shoes आदि किसी भी पर भी डिज़ाइन कर लेते हैं, तो Amazon Merch की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
जिसके लिए आपको Amazon Merch में अकाउंट बनाना है और डिज़ाइन को अपलोड करना है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है।
#10 – Amazon में नौकरी करके पैसे कमाएं
आपको तो पता ही होगा कि Amazon बहुत बड़ी कंपनी है, जिसमें बहुत से कर्मचारी काम करते हैं, जो कि अलग-अलग पोस्ट पर काम कर रहे होते हैं। उनके पद के अनुसार पैसे मिलते हैं।
तो आप चाहें, तो Amazon में कोई नौकरी कर सकते हैं और Amazon से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप https://www.amazon.jobs/ इस वेबसाइट पर जाएँ।
और जिस प्रकार की जॉब आपको चाहिए, उसके लिए Apply करें और अपने सभी Documents Upload करें। फिर आपको Amazon में जॉब मिलेगी और आप अमेज़न से पैसा कमा पाएंगे।
इन्हे भी पढें –
- Upstox App से पैसे कैसे कमाएं
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें
- Probo App से पैसे कैसे कमाएं
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- Navi App से पैसे कैसे कमाएं
- Koo App से पैसे कैसे कमाएं
- महिलाएं पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
- Moj App से पैसे कैसे कमाएं
- Sharechat App से पैसे कैसे कमाएं
- Frizza App से पैसे कैसे कमाएं
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमाएं
Amazon की विशेषताएं!
तो दोस्तों, आपने Amazon से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जान चुका है। तो चलिए अब Amazon की कुछ विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं। नीचे इस प्रकार हैं…
- Amazon में आप पहनने से लेकर खाने तक सभी प्रकार का सामान खरीद सकते हैं।
- अगर Amazon में आप किसी भी ऑर्डर को कैंसल करते हैं, तो उसका रिफंड आपको 24 घंटे के अंदर मिल जाता है।
- Amazon से आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताया गया है।
- इसमें कस्टमर सर्विस भी मिलती है, जिससे अगर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो कस्टमर केयर से बात करके उसे ठीक करा सकते हैं।
- अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है, तो उसे आप एक हफ्ते के अंदर वापस भी कर सकते हैं।
FAQ – Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Q1. बिना बेचे अमेज़न पर पैसे कैसे कमाएं?
बिना बेचे अमेज़न से पैसे कमाने के लिए आप अमेज़न में नौकरी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बेचना नहीं होता है, बल्कि अमेज़न में काम करना होता है, जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।
Q2. अमेज़न पैसे कैसे कमाता है?
जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेचती है, तो उसके प्रोडक्ट की कीमत में से कुछ अमेज़न अपने पास रखता है और बाकी कंपनी को मिलता है।
निष्कर्ष – Amazon से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों, आपको Amazon से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा, जिसमें मैं अमेज़न से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहा हूँ!
जिससे आप अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।