CSC से पैसे कैसे कमाएं? – सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में 

CSC Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आपने कभी CSC का नाम जरूर सुना होगा जिसका पूरा नाम Common Service Center है और इसको हिंदी में जन सेवा केंद्र कहा जाता है। इसमें सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज बनाया जाता है इसका उद्देश्य सरकार के सभी योजना का लाभ देश सभी नागरिक तक पहुंचाना होता है।

CSC से पैसे कैसे कमाएं

अगर आपको CSC क्या है, CSC से पैसे कैसे कमाएं, CSC कैसे खोलें, CSC खोलने के जरूरी दस्तावेज, CSC के लिए आवेदन कैसे करें, इन सभी के बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

आज इस लेख के माध्यम से आप जन सेवा केंद्र के बारे पूरी जानकारी और जन सेवा केंद्र से पैसे कैसे कमाएं सभी के बारे में आसान भाषा में समझेंगे तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

CSC क्या होता है?

CSC का पूरा नाम Common Service Center है जिसको हिंदी जन सेवा केंद्र कहा जाता है इसके माध्यम से किसी भी सरकारी योजना का लाभ देश के सभी नागरिक को दिया जाता है। जन सेवा केंद्र में आय, जाति, निवास, श्रम कार्ड, आदि बहुत से सरकारी दस्तावेज बनाये जाते हैं। 

CSC Center खोलने के लिए या जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट के जरूरत होती है क्योंकि इसमें सभी काम को ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से ही किया जाता है। 

CSC देश के सभी राज्यों में PPP (Public Private Partenership) के जरिये काम किया जाता है। इसी के माध्यम से ही सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेजों को बनाया जाता है। 

CSC में कौन सा काम किया जाता है?

जन सेवा केंद्र क्या होता है इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब CSC में कौन सा काम किया जाता है इसके बारे में जानते हैं जो निचे इस प्रकार हैं। 

  • बैंकिंग सेवाएं
  • कृषि सेवाएं
  • आधार सेवाएं
  • शिक्षा सेवाएं
  • बिज़नेस तो कस्टमर सेवाएं
  • वित्तीय सेवाएं आदि।

CSC ID लेने के लिए जरूरी दस्तावेज –

CSC Center के बारे में इतना कुछ जानने के बाद अगर आप CSC या जन सेवा केंद्र खोलने की सोच रहे हैं तो मैं इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज के बारे में बता देता हूँ। अगर ये सब दस्तावेज आपके पास रहेंगे तो आप बहुत आसानी से जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं। 

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • VLE बनाने के लिए TEC सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल 
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • फोटो
  • बैंक अकाउंट
  • रिज्यूमे
  • जहाँ आप CSC खोलना चाहते हैं उस स्थान की फोटो

अगर ये सब दस्तावेज आपके पास हैं तो आप CSC ID के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं। 

CSC खोलने के लिए योग्यता

जैसा की आपको पता ही है की इसमें सभी सरकारी कामों को किया जाता है जिसमे पढ़ें लिखे ब्यक्ति की जरूरत होती है। सभी लोग जन सेवा केंद्र नहीं खोल सकते हैं इसके लिए कुछ योग्यता की जरूरत पड़ती है जो निचे इस प्रकार हैं। 

  • अगर आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके हाई स्कूल की सर्टिफिकेट होनी चाहिए। 
  • इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • इसमें सभी काम को कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर की थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए। 
  • इसके लिए TEC Certificate की जरूरत पड़ती है जिसको ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
  • सरकारी कार्यों के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए। 

CSC के जरूरी चीजें!

चलिए अब जन सेवा केंद्र में खोलने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है इसके बारे में जानते हैं अगर ये सब चीजें आपके पास हैं तो आप बहुत आसानी से जन सेवा केंद्र Id के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • TEC Certificate
  • Computer
  • UPS Power Backup
  • Morfo Device
  • Printer
  • Internet
  • CSC खोलने के लिए जगह

TEC Certificate के लिए आवेदन कैसे करें?

जैसा की आप देख ही रहे हैं की CSC खोलने के लिए TEC Certificate की जरूरत पड़ती है इसके बिना आप CSC ID के आवेदन नहीं कर सकते हैं। तो मैं आपको बता देता हूँ की TEC Certificate आप बहुत आसानी से आवेदन करके बना सकते हैं। 

जिसके लिए 1479 रुपये निवेश करने की जरूरत पड़ती हैं अगर आप निवेश करने के लिए तैयार हैं तो सबसे पहले आप  www.cscentrepreneur.in जाये। 

इस वेबसाइट पर आपको छोटा सा Test देना होगा अगर आप उस Test को पास कर लेते हैं तो TEC Certificate बन जायेगा। 

CSC से पैसे कैसे कमाएं?

चलिए अब जन केंद्र से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं जैसा की आपको पता ही है की इसमें सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज जैसे आय, जाति, निवास, श्रम कार्ड आदि बनाये जाते हैं। 

जिसके लिए 20 से 25 रुपये फीस देनी होती है लेकिन जिस ब्यक्ति का दस्तावेज बनता है उससे कुछ पैसे मुनाफा रखकर माँगा जाता हैं। 

मैं देखा हुं अगर जन सेवा केंद्र वाले किसी भी ब्यक्ति का आय, जाति, निवास बनाने का 150 रुपये लेते हैं। जिसकी तीनो की फीस 60 रुपये ही होती है। 

तो इस प्रकार से आप जनसेवा केंद्र में सरकारी दस्तावेज बनाकर पैसा कमा सकते हैं और इसमें बैंकिंग सेवा भी उपलब्ध कराई जाती है जिसमे अगर किसी एक ब्यक्ति का पैसा Transaction करते हैं तो 11 रुपये मिलते हैं। 

इस प्रकार से अगर आप एक दिन में 50 लोगो का भी Transaction कर देते हैं तो 555 रुपये बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। 

CSC ID के लिए आवेदन कैसे करें?

अब तक तो आपने इतना कुछ जाना तो चलिए अब जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले आप www.csc.gov.in की वेबसाइट पर जाये। 
  2. वहां आपको VLE Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  3. अब New Page के सेक्शन में जाकर New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  4. Application Type में आप VLE CSC को चुने फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें और capcha code डालकर Submit बटन पर क्लिक करें। 
  5. अब आपके मोबाइल नंबर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें। 
  6. आपको कुछ जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, स्थान आदि भरनी होगी उसको सही से भरें फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें। 
  7. अब आपको VLE CSC का फॉर्म भरना होगा उसको सही से भरें और Submit बटन पर क्लिक करें। 
  8. अब आपको अपनी ईमेल डालनी होगी जिसमे 30 और 90 के बिच में आपकी CSC ID और पासवर्ड भेज दिया जायेगा। 

निष्कर्ष – CSC से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा इसमें मैं आपको CSC Center या जन सेवा केंद्र के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया हूँ। इसलिए मुझे उम्मीद हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। 

इसमें मैं CSC से पैसे कैसे कमाएं, CSC क्या होता है, CSC खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज, CSC खोलने के लिए योग्यता आदि सभी के बारे में बताया हूँ। 

अगर आपको इस लेख के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

इन्हे भी पढें –

FAQ – CSC Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. CSC से कितना पैसा कमा सकते हैं?

CSC से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका कोई सटीक जवाब नहीं दे सकता है क्योंकि यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना ज्यादा मेहनत कर रहे हैं फिर भी अगर आप एक दिन में 50 लोगों का पैसा Transaction कर देते हैं तो 15000 रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैं। 

Q2. CSC खोलने में कितना पैसा लगता है?

CSC खोलने के लिए आपके पास करीब 50 से 60 हजार रुपए होने चाहिए क्योंकि इसके लिए TEC Certificate, Computer, Internet आदि चीजों की जरूरत होती है। 

Q3. CSC कौन ब्यक्ति खोल सकता है?

जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास 10 की मार्कशीट, TEC Certificate है तो वो ब्यक्ति जन सेवा केंद्र खोल सकता है। 

Q4. CSC का पूरा नाम क्या है।

CSC का पूरा नाम Common Service Center है जिसको हिंदी में जन सेवा केंद्र कहा जाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top