DeepSeek Ai Se Paise Kaise Kamaye – 12 Best तरीकों से

DeepSeek Ai Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, क्या आप DeepSeek AI के बारे में जानते हैं जो अभी सुर्खियों में है? जब से यह टूल मार्केट में आया है, तबाही मचा के रख दिया है। इस टूल के आने से बहुत सी अमेरिकी कंपनियों के शेयर डाउन हो गए हैं।

यह पूरा ChatGPT की तरह दिखता है और जो काम ChatGPT से किया जा सकता है, वह काम DeepSeek से भी किया जा सकता है।

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसमें भी यह आपकी मदद करेगा। इसीलिए मैं इस पोस्ट को लिख रहा हूँ जिसमें DeepSeek AI से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया गया है।

DeepSeek Ai Se Paise Kaise Kamaye

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप DeepSeek Ai से पैसे कमाना सीख जाएंगे। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और DeepSeek Ai से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

Table of Contents

DeepSeek Ai क्या है?

DeepSeek R1 Ai एक Writing Ai Tool है जो बिलकुल ChatGPT की तरह काम करता है, इसमें कोई भी छोटा सा Prompt देकर कुछ भी लिखवाया जा सकता है। और उसमें आप Coding भी कर सकते हैं अगर आपको पहले से ही Coding के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी है।

तो जिस प्रकार का Code चाहिए, इसमें बस छोटा सा Prompt डालें, फिर DeepSeek Ai आपको वैसा ही Code लिखकर देगा।

DeepSeek R1 Ai को चीन की एक कंपनी द्वारा बनाया गया है, जिसके पहले दिन ही मिलियन में यूजर हो गए थे। अभी इस समय भी इसके यूजर बढ़ते जा रहे हैं।

DeepSeek Ai App Overview

App NameDeepSeek
Rating4.6 Star
Size70MB
Reviews3K+
CategoryAi
Installation10 Million+

DeepSeek Ai App डाउनलोड कैसे करें?

DeepSeek Ai का ऐप भी है, जिसे डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल में ही DeepSeek Ai का इस्तेमाल कर सकते हैं। और किसी भी प्रकार का काम इससे कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
  • अब उसमें सर्च बटन पर क्लिक करें और DeepSeek Ai लिखकर सर्च करें।
  • जिसके बाद सबसे ऊपर ही आपको यह ऐप दिख जाएगा, उसमें आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के कुछ समय बाद ही DeepSeek Ai App आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

DeepSeek Ai में रजिस्टर कैसे करें?

अब इसमें रजिस्टर करने की बारी आती है क्योंकि जब आप इसमें रजिस्टर नहीं करेंगे, तो चैट करने का ऑप्शन नहीं दिखेगा। इसमें रजिस्टर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप DeepSeek App को खोलें।
  • अब उसमें रजिस्टर करने के लिए गूगल अकाउंट और फेसबुक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा।
  • तो जिस भी ऑप्शन के जरिए आप इसमें रजिस्टर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अगर गूगल अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो जितने भी ईमेल आपके फोन में लॉगिन होते हैं, दिख जाते हैं।
  • तो जिस भी ईमेल से आप इसमें अकाउंट बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • तो इस प्रकार से बहुत आसानी से आप DeepSeek Ai में रजिस्टर कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

DeepSeek Ai से पैसे कमाने के तरीके –

चलिए अब DeepSeek Ai से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं। हालांकि इसमें पैसे कमाने के लिए कोई ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन इसमें काम करने के बहुत ऑप्शन होते हैं, जिसके कारण आप इसमें किसी भी प्रकार का काम कराकर पैसे कमा सकते हैं।

नीचे मैं आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ, जिसके जरिए आप बहुत आसानी से DeepSeek Ai से पैसे कमा सकते हैं।

#1 – Content Writing करके DeepSeek से पैसे कमाएं

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि यह एक Writing Ai Tool है, जिसके कारण इसमें आप छोटा सा Prompt देकर किसी भी टॉपिक के बारे में कंटेंट लिखवा सकते हैं। फिर उस कंटेंट को किसी क्लाइंट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

या अपने ब्लॉग पर शेयर करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर पैसा कमा सकते हैं। अगर Ai Content Writing Service बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए Fiverr और Upwork पर उससे रिलेटेड Gig बनाएं।

फिर अगर किसी क्लाइंट को Content Writing Service की जरूरत होगी, तो वह आपसे संपर्क करेगा और उस क्लाइंट को Ai Content Writing Service बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इसमें पैसे आपके कंटेंट अनुभव के अनुसार मिलेंगे। जितना ज्यादा आपको अनुभव होगा, उतना ही ज्यादा अच्छा आप कंटेंट लिख पाएंगे और उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।

#2 – Ebook लिखकर DeepSeek से पैसे कमाएं

क्या आप Ebook के बारे में जानते हैं? यह एक डिजिटल बुक होती है, जिसमें किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी दी गई होती है। अगर किसी व्यक्ति को उस टॉपिक के बारे में जानकारी की जरूरत होती है, तो वह उस Ebook को खरीदता है और जानकारी हासिल करता है। अगर आपको किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी है, तो उससे रिलेटेड आप Ebook बनाकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। जिस भी टॉपिक के बारे में आप Ebook लिखना चाहते हैं, उससे रिलेटेड Prompt आप DeepSeek में डालें। फिर आपको वह खुद Ebook लिखकर देगा।

फिर उस Ebook को आप Amazon Kindle या Apple Book पर बेच सकते हैं। उस Ebook को बेचने से पहले एक बार खुद पढ़ें। अगर उसमें सभी जानकारी सही हो, तभी उसे बेचना शुरू करें।

अब जितना ज्यादा आपकी Ebook बिकेगी, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। सेल बढ़ाने के लिए आप Ebook की कीमत सही रखें, तभी लोग आपकी Ebook को ज्यादा से ज्यादा खरीदेंगे।

#3 – Blogging करके DeepSeek से पैसे कमाएं

जब भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की बात की जाती है, तो उसमें Blogging का नाम जरूर आता है। क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने का यह बहुत पॉपुलर तरीका है। आज के समय में बहुत से लोग Blogging से लाखों रुपये कमा रहे हैं।

इसके लिए एक डोमेन और होस्टिंग लेकर ब्लॉग बनाना होता है और उस ब्लॉग पर कंटेंट लिखना होता है। जब आपका कंटेंट गूगल में रैंक करने लगता है, तो वहां से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।

जिसके बाद आप उस ब्लॉग से कमाई शुरू कर सकते हैं। जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

हालांकि Blogging करने के लिए Web Design, Content Writing, Graphic Design, SEO आदि स्किल का आना जरूरी है।

अगर ये स्किल आती हैं, तो बहुत जल्दी ही आप Blogging में सफल हो सकते हैं। DeepSeek Ai से Blogging करने के लिए आप इससे कंटेंट लिखें और अपने ब्लॉग पर शेयर करें।

जिसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप अपने ब्लॉग से कमाई शुरू कर पाएंगे। नीचे मैं आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहा हूँ। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, तो उन सभी तरीकों से आप पैसा कमा सकते हैं।

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Post
  • Online Course Selling
  • Direct Ads

#4 – Copywriting करके DeepSeek से पैसे कमाएं

DeepSeek Ai से आप Copywriting करके भी पैसे कमा सकते हैं। आज के डिजिटल युग में किसी ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए उसका Ads चलाया जाता है। लेकिन उस प्रोडक्ट के बारे में जो थोड़ा सा Title लिखा जाता है, उसे ही Copywriting कहते हैं। उस टाइटल को पढ़ने के बाद ही यूजर उस प्रोडक्ट के बारे में जानता है और उसे खरीदता है।

तो ऐसे में आप DeepSeek Ai से Copywriting करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप DeepSeek में Prompt डालें, जिसके बाद वह आपको अच्छी Copywriting करके देगा, जिसे आप अपने Ads में जोड़ सकते हैं।

#5 – Online Course बनाकर DeepSeek से पैसे कमाएं

दोस्तों, आपको तो पता ही होगा कि आज के समय में किसी व्यक्ति को कुछ सीखना होता है, तो वह उससे रिलेटेड ऑनलाइन कोर्स खरीदता है और उस कोर्स के माध्यम से सीखता है। हालांकि यूट्यूब के माध्यम से आप फ्री में ही सीख सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा समय देना होता है, तभी आपको उसके बारे में समझ आता है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन कोर्स खरीदकर सीखते हैं, तो बहुत कम समय में ही सीख सकते हैं।

तो ऐसे में आप भी ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचकर पैसा कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि जिस भी टॉपिक के बारे में आप कोर्स बना रहे हैं, उस टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी होनी चाहिए।

कोर्स बनाने के लिए आप DeepSeek Ai से आईडिया लें और उसी के अनुसार कोर्स बनाएं। जब आपका कोर्स बन जाए, तो उसे आप Udemy और Courseia पर लिस्ट करें।

वहां लोग आपके कोर्स को देखेंगे। अगर उन्हें आपके कोर्स की जरूरत होगी, तो खरीदेंगे। कोर्स को ज्यादा बेचने के लिए आप उसकी कीमत कम रखें, क्योंकि जब कीमत कम होगी, तो ज्यादा लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे।

#6 – Script लिखकर DeepSeek से पैसे कमाएं

अगर आप एक Youtuber हैं, तो Script Writing करके भी पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि किसी भी यूट्यूब वीडियो को बनाने से पहले उसकी Script तैयार की जाती है। फिर उसके अनुसार वीडियो बनाई जाती है। तो ऐसे में आप जिस भी टॉपिक के बारे में वीडियो बनाना चाहते हैं, उसके बारे में script लिखें, जिसके लिए आप DeepSeek Ai का सहारा ले सकते हैं। जिस भी टॉपिक के बारे में Script लिखना चाहते हैं, उसे आप DeepSeek Ai में Prompt डालें।

इसके बाद यह Ai Tool उसके बारे में बेहतरीन Script लिखकर देगा। उसी के हिसाब से आप यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं।

जब आपकी वीडियो पर व्यूज आने लगे, तो Monetization के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

#7 – Programming करके DeepSeek से पैसे कमाएं

अगर आपको Programming आती है और आप कोई ऐप या वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो DeepSeek Ai Programming में भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए जिस Programming को करना चाहते हैं, DeepSeek को Prompt के जरिए बताएं।

फिर उसी प्रकार का Code करके DeepSeek Ai आपको देगा, जिससे प्रोग्रामिंग में आपकी बहुत मदद हो जाएगी। तो इस प्रकार से आप प्रोग्रामिंग करके भी DeepSeek Ai से कमाई कर सकते हैं।

#8 – Screen Writing करके DeepSeek से पैसे कमाएं

दोस्तों, Movies तो आप देखते ही होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ये Movies बनती कैसे हैं? इसके लिए पहले Movies की कहानी लिखी जाती है। फिर उसके बाद Screen Writing की जाती है, जिसमें बैकग्राउंड, फ़िल्टर, इफ़ेक्ट आदि कैसा होना चाहिए, ये सब पता चलता है।

तो अगर आपको Screen Writing आती है, तो DeepSeek Ai से आप Screen Writing करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#9 – Quiz Survey करके DeepSeek से पैसे कमाएं

दोस्तों, आज के समय में ऐसे बहुत से Quiz Survey आपने देखे होंगे, जिसमें कुछ सवालों के जवाब देकर लोग पैसे कमाते हैं। तो DeepSeek Ai से Quiz Survey करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए किसी Quiz game वाली वेबसाइट को ज्वाइन करना है।

और उसमें जितने भी सवाल पूछे जाएं, उन सवालों का जवाब आपको DeepSeek Ai से पूछकर देना है। तो इस प्रकार से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। नीचे मैं आपको कुछ गेम के बारे में बता रहा हूँ, जिसमें आप Quiz गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

  • hq trivia
  • trivia crack
  • QuizUp
  • Brainout
  • Jeopardy! World Tour

#10 – Email Writing करके DeepSeek से पैसे कमाएं

अगर आपको इंटरनेट के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी होगी, तो आप ईमेल मार्केटिंग का नाम जरूर सुने होंगे। जितनी भी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी होती हैं, सभी में अलग से एक व्यक्ति होता है, जो लोगों को ईमेल भेजता है। लेकिन किसी भी ईमेल को लिखने के लिए ज्यादा समय लग जाता है।

तो ऐसे में आप DeepSeek Ai का सहारा ले सकते हैं। जिस प्रकार की ईमेल आप लिखना चाहते हैं, DeepSeek Ai को Prompt दें, जिसके बाद वह आपको ईमेल लिखकर देगा। फिर उसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

#11 – Affiliate Marketing करके DeepSeek से पैसे कमाएं

ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाती है, तो एफिलिएट मार्केटिंग सबसे पहले आता है। इसमें किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा बेचना होता है, जिसके बदले आपको एफिलिएट कमीशन मिलता है।

DeepSeek Ai के जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है।

और ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यू कंटेंट लिखकर शेयर कर देना है और साथ में उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी शेयर करना है।

अगर कोई व्यक्ति उस कंटेंट को पढ़ता है और उसे वह प्रोडक्ट पसंद आता है, तो आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, जिससे आपको भी कुछ कमीशन मिलेगा।

#12 – Content Research करके DeepSeek से पैसे कमाएं

अगर आप कंटेंट मार्केटिंग करते होंगे, तो यह ऑप्शन भी आपके लिए बेहतर हो सकता है। अगर किसी टॉपिक के बारे में आप कंटेंट लिखना चाहते हैं, लेकिन उसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है, तो उस टॉपिक को आप DeepSeek Ai में डालें। फिर उससे रिलेटेड आपको बहुत जानकारी मिल जाएगी।

फिर उसी के अनुसार आप कंटेंट लिख सकते हैं और उस कंटेंट को बेच सकते हैं। तो इस प्रकार से आप कंटेंट रिसर्च करके भी पैसा कमा सकते हैं।

ChatGPT vs DeepSeek Ai

दोस्तों, ChatGPT और DeepSeek बिलकुल Similar हैं। जो काम ChatGPT से किया जा सकता है, वह काम DeepSeek से भी किया जा सकता है।

इसलिए मुझे इनमें ज्यादा कुछ अंतर देखने को नहीं मिला है। अंतर बस इतना है कि DeepSeek को 2025 में बनाया गया है और ChatGPT को 2022 में भी बना दिया गया था।

निष्कर्ष – DeepSeek Ai से पैसे कैसे कमाएं?

आपको DeepSeek Ai के बारे में जानकारी कैसी लगी है? इसमें मैंने आपको DeepSeek के बारे में भी बताया है। और DeepSeek Ai से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में बताया है। तो इसमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है, उस तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको मुझसे कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – DeepSeek Ai Se Paise Kaise Kamaye

Q1. DeepSeek Ai की देश का है?

Deepseek Ai चीन का है, जिसे हाल ही में 2025 में बनाया गया है।

Q2. DeepSeek Ai से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इसका कोई सही जवाब नहीं दे सकता है क्योंकि इसमें आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment