Freelancing से पैसे कैसे कमाएं? – स्टेप से सीखें – ₹1000 रोज की कमाई।

दोस्तों क्या आप भी Freelancing करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन Freelancing से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं इस लिए मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ।

जिसमे मैं Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिसको पूरा पढ़ने के बाद आप Freelancing से पैसा कमाना सिख जायेंगे।

Freelancing से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए? जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Freelancing क्या होती है?

Freelancing एक प्रकार का ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका होता है जिसमे किसी कंपनी या किसी दूसरे व्यक्ति का ऑनलाइन काम करना होता है जब वह काम पूरा हो जाता है तो उसका पैसा भी आपको मिल जाता है।

Freelancing करने के लिए किसी भी ऑनलाइन स्किल का होना बहुत जरूरी है जब आपको कोई ऑनलाइन स्किल आएगी।

तभी ऑनलाइन काम कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे जैसे मान लीजिये आपको thumbnail डिज़ाइन करना आता है कोई Youtuber आपको अपने लिए Thumbnail डिज़ाइन करने के लिए बोलता है अगर आप उसका Thumbnail बना देते हैं।

तो वो Youtuber आपको पैसा देता है इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing कहते हैं और जो Freelancing करके पैसा कमाता है उसको Freelancer कहते हैं। 

Freelancing से पैसे कैसे कमाएं

Freelancing में आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कोई भी ऑनलाइन स्किल का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपको कोई स्किल आएगी तभी आप काम करेंगे।

और पैसे कमा पाएंगे Freelancing से पैसा कमाने के लिए निचे मैं आपको स्टेप से बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से Freelancing से कमाई कर सकते हैं। 

Step1. स्किल सीखें

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ Freelancing से पैसा कमाने के लिए किसी भी ऑनलाइन स्किल का आना जरूरी होता है तभी आपको ऑनलाइन काम मिलता है अगर आपको कोई भी ऑनलाइन स्किल नहीं आती है तो पहले आप कोई स्किल सीखें निचे मैं आपको कुछ skils के बारे में बताया हूँ जिसको आप सिख हैं।

  • Content Writing 
  • Script Writing 
  • Thumbnail Design 
  • Logo Design 
  • Ghost Writing 
  • SEO – Search Engien Optimization 
  • Video Editing 
  • Web Design 
  • Web Creation 
  • Data Entry 
  • Photo Editing 

ये कुछ पॉपुलर Freelancing स्किल है जिसको सीखने के बाद आपको बहुत काम मिलेंगे इसमें से किसी भी स्किल को सीखने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं या फिर कोई ऑनलाइन कोर्स खरीद कर सिख सकते हैं। 

Step2. Freelancing प्लेटफॉर्म चुनें 

जब आप कोई ऑनलाइन स्किल लेते हैं तो अब कोई Freelancing प्लेटफॉर्म चुने क्योंकि केवल स्किल सीखने से ही आपको काम नहीं मिलेगा जब लोग आपके बारे में जानेंगे की आपको कौन सी स्किल आती है।

तभी आपको काम मिलेंगे इसके लिए आपको किसी Freelancing वेबसाइट पर अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा तभी लोग आपके स्किल के बारे में जानेंगे और आपको काम देंगे कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट निचे इस प्रकार हैं…

  • Fiverr 
  • Upwork 
  • Freelancer 
  • Linkedin 
  • Toptal 
  • Guru 
  • Truelancer 
  • 99Design 
  • Flexjob 
  • Worknhire 
  • Designhill

ये कुछ Freelancing Website हैं जिसमे आप अपने स्किल से Related पोर्टफोलियो बना सकते हैं मुझे से सबसे अच्छा Fiverr लगता है क्योंकि इसमें Gig बनानी होती है और इसमें से बहुत आसानी से पैसा Withdraw भी सकते हैं। 

Step3. Gig बनायें

अगर आप भी Fiverr को चुने हैं तो उसमे Gig बनाने की जरूरत होती है जब आपका Gig बन जाता है फिर अगर किसी क्लाइंट को Freelancer की जरूरत होती है तो वो Fiverr मे सर्च करता है तो आपकी Gig दिखती है तो क्लाइंट आपसे सम्पर्क करते हैं Fiverr में Gig बनाने के लिए निचे आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Fiverr की वेबसाइट पर जाएँ और उसमे Selling वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके Create Gig के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Overview का सेक्शन दिखाई देगा जिसको आप सही से भरे और Save Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Price Rate डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जितना भी पैसा आप लेना चाहते हैं उसको डालें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Description सेक्शन खुलेगा जिसमे आपको अपनी स्किल से Related सभी जानकारी को विस्तार से भरनी है।
  • अब जो भी स्किल आप सीखें हैं उसका Resume या Certificate अपलोड करे तभी लोगों को पता चलेगा की आप उस काम को करने में कितना तेज हैं। 
  • अब आपको अपनी Gig का Feature Image लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप Feature Image को लगाएं और Publish बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका Gig बन जायेगा। 

Step4. Order पूरा करें

Gig बनाने के बाद क्लाइंट को आपकी Gig दिखेगी जहाँ से लोग आपके स्किल के में जानेंगे अगर उनको आपका काम अच्छा लगता है तो वो आपको Order देंगे जिसके लिए आपको उनका काम करना पड़ेगा।

जैसे आप उनका काम पूरा करके देंगे उसका पैसा मिल जायेगा जो आपके Fiverr Account में चले जायेंगे जितना जल्दी आप उस ऑर्डर को पूरा कर देंगे उतना ही जल्दी आपको पैसा मिल जायेगा। 

Step5. पैसे लें

क्लाइंट जितना भी पैसा आपको भेजेंगे वो आपके Fiverr Account में ही रहेगा जब उसमे $100 पूरा हो जायेगा तो उसको Withdraw कर सकते हैं Fiverr से पैसे लेने या Withdraw करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Fiverr में अपना अकाउंट लॉगिन करें और Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Fiverr में जीतनी भी कमाई होगी वो आपको दिख जाएगी उसमे Withdraw बटन पर क्लिक करें।
  • अब उसमे आप अमाउंट डालें जीतना भी पैसा आप Withdraw करना चाहते हैं डालने के बाद Withdraw बटन पर क्लिक करें फिर 7 दिन के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में चले जायेंगे।

तो इस प्रकार से आप Freelancing से पैसा कमा सकते हैं जितनी भी Freelancing वेबसाइट हैं सभी मे पैसे कमाने का नियम एक जैसा होता है इसी प्रकार से आप किसी भी Freelancing वेबसाइट के जरिये freelancing करके पैसा कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष – Freelancing से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको Freelancing से पैसे कैसे कमाएं यह जानकारी कैसी लगी जिसमे मैं Freelancing से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ।

जिससे कोई भी व्यक्ति Freelancing करके पैसा कमा सकता है अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Freelancing से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Freelancing में पैसा आप अपने स्किल के अनुसार कमा सकते हैं क्योंकि कुछ ऐसे काम होते हैं जिसको करने के कम पैसे मिलते हैं और कुछ ऐसे काम होते हैं जिसको करने के ज्यादा पैसे मिलते हैं जैसे अगर मैं आपकी बात करूँ तो 20PPW लिखता हूँ। 

Q2. क्या Freelancing एक जॉब होती है?

Freelancing जॉब नहीं होती है इसमें व्यक्ति Free रहते हैं जब उनको काम आते हैं तो किसी भी टाइम उसको पूरा करके पैसा कमा सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top