Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन या यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सीख रहे होंगे, तो आपने Google Adsense का नाम जरूर सुना होगा, जो कि गूगल द्वारा बनाया गया बहुत बड़ा Ads Network है।
जिससे Publisher कमाई कर सकते हैं, लेकिन सभी को Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता होता है। अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है, तो…
तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस पोस्ट के माध्यम से Google Adsense से पैसा कमाना सिख जाएंगे। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Google Adsense क्या है?
Google AdSense बहुत बड़ा Ad Network है जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर Ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं। Google AdSense को गूगल द्वारा 18 जून 2003 में बनाया गया था।
जिससे Publisher अपने कंटेंट को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। Google AdSense Publisher को Click और Impression के अनुसार पैसे देते हैं।
यानि अगर कोई व्यक्ति आपके कंटेंट के माध्यम से कोई Ads देखेगा तो भी आपको पैसा मिलेगा और Ads पर क्लिक करेगा तो भी आपको पैसा मिलेगा। शुरुआत में Google AdSense केवल वेबसाइट के लिए बनाया गया था।
लेकिन जब YouTube बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया तो लोग अपनी वीडियो को भी Google AdSense से Monetize करके पैसे कमाने लगे।
Google AdSense कैसे काम करता है?
Google AdSense से पैसा कमाया जाता है इसके बारे में सभी लोग जानते हैं लेकिन Google AdSense कैसे काम करता है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तो मैं आपको बता देता हूँ!
Google AdSense गूगल का ही प्रोडक्ट है जिससे जब कोई व्यक्ति अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए Google Ads पर Campaign Create करता है।
तो उसी समय कुछ Audience को टारगेट करना होता है जिससे उसी से Related Keyword लिखा जाता है। फिर उसी प्रकार की Audience को आपकी Ads दिखाई जाती है।
जैसे अगर कोई ऐसी कंपनी का Ads Run कर रही है जो Laptop बनाती हो, वो उसी प्रकार के कंटेंट पर अपना Ads दिखाएगी जिसमें Laptop के बारे में चर्चा की जाए।
फिर उससे जितनी भी कमाई होती है उसमें से Google 68% Publisher को देता है और अपने पास रखता है। इस प्रकार से Google की कमाई हो जाती है और जो कंटेंट शेयर करते हैं उनकी भी कमाई हो जाती है।
Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye?
Google AdSense के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिया है, तो चलिए अब Google AdSense से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। जैसा कि मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ!
Google AdSense से कोई भी व्यक्ति अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर ads दिखाकर पैसा कमा सकता है। तो चलिए अब इसके बारे में पूरा विस्तार से जानते हैं।
#1 – YouTube से पैसे कमाएं
यूट्यूब के बारे में तो जानते ही होंगे और यूट्यूब का इस्तेमाल भी करते होंगे। यूट्यूब पर आप जितनी भी वीडियो देखते होंगे, उसको कोई व्यक्ति ही बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता है। फिर जब उसका चैनल Monetize हो जाता है।
तो उसकी वीडियो पर Ads दिखती है जिससे उसकी कमाई होती है। उसकी जितनी भी कमाई होती है, वो Google AdSense में मिलती है, जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
लेकिन कोई भी यूट्यूब चैनल का Monetization तभी Enable होता है जब आप उसके सभी criteria पूरा करते हैं। जिसमें अगर आप भी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हैं, वो आपके द्वारा बनाई गई हो, किसी और का Copy नहीं होना चाहिए।
फिर जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे Watch Time पूरा हो जाता है, तो Monetization के लिए Apply कर सकते हैं।
जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, तो आपकी Videos पर Ads चलने लगेगी और यूट्यूब से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
#2 – Blogs / Website से पैसे कमाएं
Google AdSense को खास करके वेबसाइट से ही पैसा कमाने के लिए बनाया गया है, जिसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होता है। फिर किसी एक टॉपिक से Related कंटेंट लिखना होता है।
जब आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर 20 से 30 पोस्ट हो जाएं, तो Google AdSense के लिए Apply करें। जब Google AdSense का अप्रूवल आपको मिल जाता है।
तो आपकी वेबसाइट पर Google AdSense की Ads चलने लगती है, जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। फिर जितना ज्यादा आपके ब्लॉग ट्रैफिक आएगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट का कंटेंट 100% Unique और Helpful होना चाहिए, तभी आपकी वेबसाइट पर Google AdSense का अप्रूवल मिलेगा।
जब आपके ब्लॉग पर 100k traffic आने लगता है तो आप ₹50,000 से ₹1,00,000 तक हर महीने कमा सकते हैं।
#3 – AdSense Account बेचकर पैसे कमाएं
पहले Google AdSense Account बहुत आसानी से बन जाता था, लेकिन अब जल्दी किसी का Google AdSense Account नहीं बनता है। जिसके कारण लोग Google AdSense Account Sale करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
तो अगर आपको Google AdSense Account बनाने आता हो, तो Google AdSense अकाउंट बनाएं फिर उसको बेचें, जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी।
इन्हे भी पढें –
- Telegram से पैसे कैसे कमाएं
- Youtube से पैसे कैसे कमाएं
- Instagram से पैसे कैसे कमाएं
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं
- Amazon से पैसे कैसे कमाएं
- रोज 1000 रूपये कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Social Media से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं
- Pollpe App से पैसे कैसे कमाएं
- Linkedin से पैसे कैसे कमाएं
- Clipclaps App पैसे कैसे कमाएं
- Google Map से पैसे कैसे कमाएं
- Explurger App से पैसे कैसे कमाएं
- Content Writing से पैसे कैसे कमाएं
- रोज 500 रुपये कैसे कमाएं
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
Google Adsense Account कैसे बनायें?
Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो जान चुके हैं, चलिए अब Google Adsense अकाउंट कैसे बनायें इसके बारे में जानते हैं, जिसके लिए आप नीचे बताये गए Steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप कोई Gmail Account बनायें और उसे अपने Device में लॉगिन करें।
- अब इसके बाद आप Chrome Browser में Google Adsense लिखकर सर्च करें, जिसके बाद सबसे ऊपर ही आपको Google Adsense की Official Website दिख जाएगी, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको उसमें Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। फिर जितना भी Google Account आपकी Device में लॉगिन होगा, वह दिख जायेगा।
- तो जिस Gmail से आप Google Adsense अकाउंट बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। फिर एक फॉर्म दिखाई देगा, उसे सही से भरें।
- फिर उसके बाद Create Adsense Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Payment Information पूछी जाएगी, उसे सही से भरें।
- ध्यान रहे कि Google Adsense अकाउंट किसी भी व्यक्ति का केवल एक ही बन सकता है। अगर पहले से ही आपका Google Adsense अकाउंट है, तो दूसरा आप नहीं बना सकते हैं।
Google Adsense Policy
Google Adsense से पैसे कमाने के बारे में जितना आसानी से बताया जाता है, उतना आसान Google Adsense से पैसा कमाना नहीं होता है। इसके लिए Google Adsense कुछ Policy होती हैं। अगर उन्हें पूरा करते हैं, तभी Google Adsense से आप पैसा कमा सकते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं।
- आप जो भी कंटेंट लिख रहे हैं, वह Google Adsense की Supportable भाषा में लिखा होना चाहिए और कंटेंट unique होना चाहिए ताकि जब कोई यूजर आपके कंटेंट को पढ़े, तो उसकी हेल्प हो।
- आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जितने भी ट्रैफिक हों, वे रियल ट्रैफिक होने चाहिए, किसी Bots द्वारा Fake ट्रैफिक नहीं होना चाहिए।
- वेबसाइट का डिज़ाइन User और Mobile Friendly होना चाहिए ताकि जब कोई यूजर किसी भी डिवाइस से आपकी वेबसाइट पर Visit करे, तो किसी भी पोस्ट को आसानी से खोज सके।
- आपकी वेबसाइट में कुछ जरूरी Pages जैसे Privacy Policy, About Us, Contact Us आदि होना चाहिए।
- वेबसाइट पर सर्च से ट्रैफिक आना चाहिए। चलिए कुछ सोशल मीडिया से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हैं, जिसके कारण उन्हें Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता है।
Google Adsense से पैसा कमाने के लिए जरूरी स्किल
Google Adsense से पैसा कमाने के लिए कुछ खास स्किल्स सीखना जरूरी है। ये स्किल्स आपको न सिर्फ सही तरीके से कमाई करने में मदद करेंगी बल्कि आपका Blog या Website भी बढ़िया दिखेगा।
- Content Writing (कंटेंट लिखना): अच्छे और आसान शब्दों में जानकारी देना सीखें। Content ऐसा होना चाहिए जो लोग पढ़ना पसंद करें।
- SEO Knowledge: अपने Blog या Website को Google में ऊपर लाने के लिए SEO basics जानना जरूरी है।
- Basic Website Management: WordPress या Blogger जैसे tools इस्तेमाल करना सीखें।
- Patience और Consistency: Adsense से पैसा जल्दी नहीं आता, Regular काम करना जरूरी है।
- Traffic बढ़ाने की स्किल: Social media और SEO के जरिए अपने Visitors बढ़ाना सीखें।
अगर आप ये स्किल्स अच्छे से सीख लेते हैं, तो Adsense से पैसे कमाना आसान हो जाएगा। बस ध्यान रखें कि हमेशा सही और Helpful Content बनाएं। इससे Google भी आपकी Website को पसंद करेगा और Visitors भी बढ़ेंगे।
Google Adsense ज्यादा पैसे कमाने के लिए Tips
Google Adsense एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने Blog, Website या YouTube Channel से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप सही तरीके से काम करें तो ये अच्छा Income Source बन सकता है।
- Quality Content बनाएं – Readers के लिए आसान और Useful Content लिखें। जितना अच्छा Content होगा, Visitors उतने ज्यादा होंगे।
- High CPC Keywords का Use करें – ऐसे Keywords चुनें जिन पर Advertisers ज्यादा पैसा देते हैं।
- Website या Blog Speed बढ़ाएं – Fast Loading Site पर Ads ज्यादा Click होते हैं।
- Mobile Friendly Site – आजकल ज्यादातर लोग Mobile पर आते हैं, इसलिए Site Responsive होनी चाहिए।
- Ad Placement Smartly करें – Ads को ऐसे जगह रखें जहाँ Users आसानी से देख सकें पर Content की Reading नहीं रुके।
- Regular Update करें – पुराने Content को Update करना जरूरी है, इससे Traffic बढ़ता है।
- Traffic Sources Diversify करें – सिर्फ Google Traffic पर निर्भर न रहें, Social Media और SEO से भी Visitors लाएं।
Adsense से पैसा कमाना धीरे-धीरे होता है। अगर आप Patience रखें और ऊपर दिए Tips को Follow करें तो आप अच्छा Revenue Generate कर सकते हैं। सबसे जरूरी है कि Visitors को Value दें, तभी Ads पर Click और Income दोनों बढ़ेंगे।
Google Adsense से पैसा बैंक अकाउंट कैसे भेजें?
Google Adsense से पैसे कमाना आसान है, लेकिन पैसे बैंक अकाउंट में भेजने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। यहां आसान और सरल भाषा में समझाया गया है।
Google Adsense अकाउंट बनाएँ – सबसे पहले आपको अपना Adsense अकाउंट एक्टिव करना होगा। इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग, YouTube चैनल या वेबसाइट होना चाहिए।
Payment method सेट करें – अकाउंट में लॉगिन करके Payment Settings में जाएँ और बैंक अकाउंट जोड़ें। बैंक अकाउंट सही होना चाहिए क्योंकि पैसे सीधे वहां जाएंगे।
Minimum payout तक पहुंचें – Adsense में पैसे निकालने के लिए आपके earnings $100 या भारत में ₹7500 तक पहुँचनी चाहिए।
Bank details verify करें – बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद Google छोटा सा टेस्ट deposit भेजता है। इसे verify करना जरूरी है।
Payment request submit करें – जब आपका balance minimum payout तक पहुँच जाए और अकाउंट verify हो जाए, तो Google अपने आप पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है।
इस तरह, Google Adsense से कमाए गए पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आसानी से भेजे जा सकते हैं। बस सही जानकारी डालें और समय पर verification करें।
Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Google Adsense से पैसे कमाना अब काफी आसान हो गया है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ basic knowledge और सही strategy की जरूरत होती है। Adsense एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपके Blog, Website या YouTube चैनल पर ads दिखाकर आपको पैसा देता है।
जितना ज्यादा traffic या visitors आपके content पर आएंगे, उतना ज्यादा earning का मौका बढ़ता है। Google Adsense से कमाई कई factors पर depend करती है। जैसे कि आपके niche की demand, audience location, और ads की type।
सामान्य तौर पर India में एक normal Blog से शुरुआत में ₹1000 से ₹5000 महीना तक कमाई की उम्मीद की जा सकती है। अगर आपका Blog या Website high traffic वाला है और ads ठीक से optimize हैं, तो यह figure काफी बढ़ सकती है।
Adsense की earning CPM (Cost Per Mille), CPC (Cost Per Click) और RPM (Revenue Per Mille) पर depend करती है। मतलब, हर 1000 views, हर click और user engagement के हिसाब से आपका पैसा बढ़ता है।
सही SEO और quality content से आप visitors की संख्या बढ़ा सकते हैं और earning maximize कर सकते हैं। सिर्फ content डालना ही काफी नहीं है, आपको Regular updates, सही keywords और reader-friendly design रखना जरूरी है।
इससे आपके Blog या Website पर लोग ज्यादा समय बिताएंगे और Adsense से पैसा कमाने का मौका बढ़ेगा। धीरे-धीरे consistency और strategy से आप अच्छी passive income generate कर सकते हैं।
FAQ – Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं?
Q1. गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे कमाया जाता है?
Ans👉गूगल एडसेंस से आप यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको यूट्यूब चैनल या वेबसाइट बनानी होती है। फिर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना होता है। उसके बाद आप गूगल एडसेंस से कमाई कर सकते हैं।
Q2. गूगल एडसेंस से कितना पैसा मिलता है?
Ans👉गूगल एडसेंस से कितना पैसा कमाया जा सकता है, इसका कोई भी सटीक जवाब नहीं है क्योंकि टॉपिक के अनुसार गूगल एडसेंस से कमाई होती है। कुछ टॉपिक्स में ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ टॉपिक्स में कम पैसे मिलते हैं।
निष्कर्ष – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye in Hindi?
तो दोस्तों, आपको Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानकर कैसा लगा? इसमें मैंने गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिए बहुत आसान भाषा में बताया है।
और ये एक Case Study है जो दो साल में Google Adsense $1,00,000 से ज्यादा कमाई कर चुके हैं अधिक जानकारी लेने के लिए आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
