इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं? – 15+ तरीकों से

दोस्तों, आज एक समय में इंटरनेट का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं, लेकिन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप भी इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है, तो परेशान न हो। इस पोस्ट में ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ।

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप इंटरनेट से पैसा कमाना सीख जाएंगे, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं। घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।

Table of Contents

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं?

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहा हूँ जिन्हें कोई भी कर सकता है और पैसा कमा सकता है, चाहे वह महिला हो या पुरुष। अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आप इन तरीकों से पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सकते हैं।

#1. Blogging करके इंटरनेट से पैसे कमाएं

Blogging

जितने भी लोग ऑनलाइन या इंटरनेट से पैसा कमाने में रुचि रखते हैं, वे Blogging का नाम जरूर सुने होंगे क्योंकि Blogging एक ऐसा तरीका है जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे ही लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसमें आपको एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है, फिर उस पर कंटेंट लिखना होता है। जब ब्लॉग गूगल में रैंक होने लगता है, तो ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है।

तो जो भी ब्लॉग का मालिक होता है, वह अपने ब्लॉग पर Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमाता है। Google Adsense के अलावा भी आप बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग लेने की जरूरत होती है, जिसके लिए आपको पैसे भी देने होते हैं।

अगर आप चाहें, तो Blogger.com पर फ्री में ही अपना ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन वह ब्लॉग जल्दी गूगल में रैंक नहीं होता है। इसलिए मैं आपको WordPress पर ब्लॉग बनाने की राय दूंगा, जो गूगल में बहुत जल्दी रैंक करता है।

और उससे आप कमाई भी कर सकते हैं। Blogging के जरिये इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुनें, जिस टॉपिक पर कंटेंट लिखना चाहते हैं। ध्यान रहे कि उस टॉपिक के बारे में आपको बहुत ज्यादा जानकारी होनी चाहिए ताकि कंटेंट लिखने में आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
  • अब उसी टॉपिक से संबंधित कोई डोमेन खरीदें, जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है। फिर Web Hosting खरीदें, जिसमें आपके वेबसाइट का पूरा डाटा स्टोर होता है। आप चाहें, तो Hostinger से होस्टिंग खरीद सकते हैं, जिसमें आपको एक डोमेन फ्री मिलता है।
  • अब अपने ब्लॉग का सेटअप करें। इसके लिए आप Hosting के Cpanel में जाएं और उसमें WordPress का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां WordPress को इंस्टॉल करके अपना ब्लॉग का सेटअप करें और उसे डिज़ाइन करें।
  • अब कंटेंट लिखना शुरू करें। जिस भी टॉपिक को आप चुने हैं, उससे संबंधित कंटेंट लिखना शुरू करें। जब आपके ब्लॉग पर 50 से 60 पोस्ट हो जाएं और उस पर ट्रैफिक आने लगे, तो Google Adsense का अप्रूवल लें। फिर आपके ब्लॉग पर Ads चलने लगेंगी, जिससे आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी।

Blogging से पैसा कमाने के लिए आपको इन स्किल्स को सीखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप Blogging में सफल नहीं हो सकते हैं। जो नीचे इस प्रकार हैं।

  • SEO – Search Engien Optimization 
  • Content Writing 
  • Web Design 
  • Graphic Design 
  • Technical SEO 

#2. YouTube Channel शूरु करके इंटरनेट से पैसे कमाएं

Youtube

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यूट्यूब भी बहुत अच्छा तरीका है, जिससे आप घर बैठे इंटरनेट से लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब चैनल बनाना होता है। फिर चैनल पर 4K घंटे का वॉच टाइम और 1K Subscriber पूरे हो जाते हैं।

तो उसका Monetization Enable करके आप पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए यूट्यूब के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी लेनी होगी।

तभी आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आप पहले कोई टॉपिक चुनें, जिस टॉपिक पर वीडियो बनाने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, और फिर यूट्यूब चैनल बनाएं। उस पर प्रतिदिन वीडियो अपलोड करें। जब आपका चैनल ग्रो होने लगे, तो उसे मोनेटाइज करके आप पैसा कमा सकते हैं।

वैसे तो यूट्यूब पर व्यूज और टॉपिक के अनुसार कमाई होती है, क्योंकि कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं, जिनमें कम व्यूज आने पर ही ज्यादा कमाई होती है और कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं, जिन पर ज्यादा व्यूज आने पर कम कमाई होती है।

#3. Affiliate Marketing करके इंटरनेट से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिससे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको Amazon और Flipkart जैसी कंपनियों का Affiliate Program Join करना होता है।

और किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करके उसे प्रोमोट करना होता है। अगर कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।

इसमें जितने भी पैसे मिलते हैं, वो Products का Affiliate Commission और Sales के ऊपर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आपका प्रोडक्ट बिकेगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आप किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करें, फिर उसके Products का Affiliate Link बनाकर प्रमोट करें।

फिर जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपकी कमाई होगी। लेकिन सवाल आता है कि एफिलिएट प्रोडक्ट को आप प्रोमोट कहाँ करेंगे। तो इसके लिए आप Blogs या Social Media की मदद ले सकते हैं। कुछ टॉप Affiliate Program नीचे इस प्रकार हैं, जिनको ज्वाइन करके आप पैसा कमा सकते हैं।

  • Clickback 
  • Amazon 
  • Hostinger 
  • Chroma 
  • Bluehost 

#4. Freelancing के जरिए इंटरनेट से पैसे कमाएं

Freelancing

इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए Freelancing भी बहुत अच्छा तरीका है जिससे घर से ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं। इसमें किसी व्यक्ति का ऑनलाइन काम करना होता है, जिसके बदले वह व्यक्ति आपको पैसा देता है।

लेकिन इसके लिए आपको कोई ऑनलाइन स्किल आनी चाहिए। अगर आपको Content Writing, SEO, Web Design आदि किसी भी प्रकार की स्किल आती है, तो उससे संबंधित आप Fiverr या Upwork पर Gig बनाएं। जब किसी भी व्यक्ति को Freelancer की जरूरत होगी, तो वह उसमें सर्च करेगा। अगर उसमें आपकी gig दिखाई देगी, तो वहां से आपको Order आएंगे।

जब आप उस Order को Complete करेंगे, तो उसका पैसा आपको मिल जाएगा। अगर आप Fiverr पर काम करते हैं, तो जब आपका $100 हो जाता है, तो उसे आप Withdraw कर सकते हैं।

#5. Refer & Earn के जरिए इंटरनेट से पैसे कमाएं

Refer & Earn

Refer & Earn का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज के समय में बहुत से ऐसे ऐप या वेबसाइट हैं जिनमें Refer And Earn Program चलाए जाते हैं, जिसमें आपको अपना रेफरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करना होता है।

फिर आपका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। इस प्रकार से आप ऑनलाइन रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की भी जरूरत नहीं होती है, केवल मोबाइल से ही इस काम को कर सकते हैं। Refer & Earn से पैसा कमाने के लिए आप पहले किसी भी ऐसे ऐप या वेबसाइट को खोजें, जिसमें Refer करने के बहुत ज्यादा पैसे मिलते हों। फिर उसमें अपना अकाउंट बनाएं, जिससे आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा।

और अपने रेफरल लिंक को अपने किसी भी दोस्तों को शेयर करें। अगर आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उसमें sign up करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। कुछ पॉपुलर Referral Program नीचे इस प्रकार हैं, जिसमें रेफर करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।

#6. URL Shortener के जरिए इंटरनेट से पैसे कमाएं

URL Shortener के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जिसके जरिये आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। URL Shortener से पैसा कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत से URL Shortener टूल हैं।

जिसमें अकाउंट बनाने के बाद किसी भी यूआरएल को शॉर्ट कर सकते हैं और उस पर क्लिक करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी यूआरएल शॉर्टनर टूल को खोजें।

और उसमें अकाउंट बनाएं, फिर किसी भी यूआरएल को शॉर्ट करें और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। फिर जब कोई व्यक्ति उस यूआरएल पर क्लिक करेगा,

तो उसे पहले विज्ञापन दिखाई देंगे, फिर बाद में वो यूआरएल खुलेगा। उन विज्ञापनों को देखने के लिए ही आपको पैसे मिलेंगे। इस प्रकार से आप यूआरएल शॉर्टनर से पैसा कमा सकते हैं।

#7. Ebook बेचकर इंटरनेट से पैसे कमाएं

Ebook Selling

Ebook बेचकर पैसा कमाना एक बहुत अच्छा तरीका है, जिसमें आपको किसी एक टॉपिक पर ebook लिखनी होती है और उस ebook को बेचना होता है। फिर जितना ज्यादा आपकी ebook बिकेगी, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

अगर आप इंटरनेट के माध्यम से ebook बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक टॉपिक चुनें, जिस पर आपको बहुत ज्यादा जानकारी हो।

अगर आपको लगता है कि आप उस टॉपिक के बारे में किसी को भी लिखकर समझा सकते हैं, तो उस टॉपिक पर ebook लिखें और अपनी ebook को Amazon Kindle या Apple Books में स्टोर करें। अगर किसी को आपके ebook की जरूरत होगी, तो वह आपके ebook को खरीदेगा और आपकी कमाई होगी। इस प्रकार से आप ebook बेचकर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं

लेकिन ध्यान रहे कि ebook में जो भी जानकारी आप लिख रहे हैं, वह किसी भी व्यक्ति को बहुत आसानी से समझ आ जानी चाहिए। तभी आपकी ebook ज्यादा बिकेगी।

#8. Online Course बेचकर इंटरनेट से पैसे कमाएं

Course Selling

आज के समय में लोग किसी भी चीज़ को सीखने के लिए ऑनलाइन उसका कोर्स खरीदते हैं और सीखते हैं। इस प्रकार से जो कोर्स बेचते हैं, उनकी कमाई भी हो जाती है और जो कोर्स खरीदते हैं, वो सीख भी लेते हैं।

अगर आपको भी कोई स्किल आती है और आप उस फील्ड में माहिर हैं, तो कोर्स बनाकर बेचकर पैसा कमा सकते हैं। कोर्स बेचकर पैसा कमाने के लिए आप जिस भी काम में माहिर हों, उससे संबंधित कोर्स बनाएं।

फिर उस कोर्स को Udemy और Coursera पर बेचें। जितने ज्यादा लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी। अगर चाहते हैं कि आपका कोर्स ज्यादा बिके, तो इसके लिए अपने कोर्स में सही जानकारी दें।

जिससे लोग आपके कोर्स के माध्यम से कुछ सीखेंगे और अच्छे रिव्यू भी देंगे, जिससे आपके ऑनलाइन कोर्स की सेल्स बढ़ जाएगी।

#9. Share Market के जरिए इंटरनेट से पैसे कमाएं

Share Market से ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे निवेश करने की जरूरत होती है क्योंकि शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है फिर उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है।

तो उसको बेचकर पैसा कमाया जाता है। आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए Groww या Upstox के माध्यम से अपना Demat Account खोलें।

फिर जितने भी कंपनी के शेयर होंगे, वो सब आपको दिखाई देंगे और शेयर का ग्राफ भी दिखाई देगा। जिस भी शेयर को आप खरीदना चाहते हैं, तो उसको खरीद सकते हैं और जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाए, तो उसको बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी शेयर को खरीदने से पहले सोच-समझ लें, उस शेयर के बारे में पूरी रिसर्च करें।

क्योंकि अगर शेयर की कीमत बढ़ने की बजाय कम हो जाए, तो आपका Loss भी हो सकता है। रिसर्च करने के बाद जिस शेयर की कीमत बढ़ने की संभावना हो, उसी शेयर में पैसे निवेश करें।

#10. Cryptocurrency में निवेश करके इंटरनेट से पैसे कमाएं

Cryptocurrency भी शेयर मार्केट की तरह होती है, जो एक डिजिटल करेंसी होती है। आज के समय में सबसे बड़ी Cryptocurrency की बात करें तो वो Bitcoin है, जिसकी कीमत 2009 में एक रुपये से भी कम थी, लेकिन आज के समय में उसकी कीमत 86 लाख से अधिक है।

उस समय जो लोग भी बिटकॉइन में पैसा निवेश किए थे, वो आज करोड़पति बन गए हैं। इस प्रकार से आप Cryptocurrency में पैसा निवेश करके प्रॉफिट कमा सकते हैं। Cryptocurrency में पैसा निवेश करने के लिए आप CoinDCX या Coinbase में अकाउंट बनाएं। फिर आपको बहुत सी Cryptocurrency दिखाई देंगी, जिसमें पैसा निवेश कर सकते हैं। जब कीमत बढ़ जाए, तो INR में बदलकर उसको Withdraw कर सकते हैं।

#11. Dropshipping करके इंटरनेट से पैसे कमाएं

आज के समय में Dropshipping बहुत पॉपुलर हो रहा है। बहुत लोग इससे लाखों की कमाई कर रहे हैं। Dropshipping में किसी भी प्रोडक्ट को बिना ख़रीदे, उसको ज्यादा कीमत में बेचकर प्रॉफिट कमाना होता है। जैसे अगर किसी प्रोडक्ट की कीमत 500 रुपये हो, तो उसको आप 750 रुपये में बेचते हैं, तो 250 आपका प्रॉफिट होगा।

Dropshipping करने के लिए आप Shopify पर अपना स्टोर बनाएं, अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करें। जितने भी लोग आपके स्टोर पर विजिट करेंगे और प्रोडक्ट को आर्डर करेंगे, उसको Wholeseller से Retailer तक भेजें। इसमें आपको कुछ नहीं करना होगा, बस आर्डर लाना होगा, जिससे आपकी कमाई होगी।

#12. Print On Demand के जरिए इंटरनेट से पैसे कमाएं

Print On Demand से भी आप पैसा कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। बस सर्ट या टी-शर्ट पर कोई Design बनाना होता है। फिर अगर किसी को आपका डिज़ाइन पसंद आता है, तो वो उसको खरीदता है, जिससे आपकी कमाई होती है। इसके लिए आप Printful या Printify अकाउंट बनाएं, जिसमें आपको बहुत से सिम्पल प्रोडक्ट दिखाई देंगे।

जिसको Customize करके आप ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं। इसके लिए डिज़ाइन अच्छा बनाना होगा ताकि जब कोई उसे देखे, तो तुरंत आर्डर करे, जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी।

#13. App बनाकर इंटरनेट से पैसे कमाएं

App बनाकर भी आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको थोड़ा बहुत Coding आती है, तो कोई App बनाएं और उसको Google Play Store पर लॉन्च करें। जब आपके ऐप के यूजर बढ़ जाएं, तो उसमें AdMob का अप्रूवल लेकर पैसा कमा सकते हैं।

AdMob का अप्रूवल लेने के बाद, जब कोई व्यक्ति आपके ऐप को खोलेगा, तो उसे Ads दिखाई देंगी, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

#14. Survey करके इंटरनेट से पैसे कमाएं

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों में सर्वे बहुत अच्छा तरीका है, जिसमें आपको किसी भी प्रकार का Investment करने की जरूरत नहीं होती है। इसे मोबाइल से कर सकते हैं। सर्वे में आपको किसी प्रोडक्ट या टॉपिक के बारे में सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब आपको अपनी भाषा में देना होता है। उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

Survey करके पैसे कमाने के लिए आप Ysense या Swagbucks को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें और उसमें अकाउंट बनाएं। फिर बहुत से सर्वे आपको दिखाई देंगे, जिन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे।

#15. Content लिखकर इंटरनेट से पैसे कमाएं

Content Writing

कंटेंट लिखकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको कंटेंट लिखना आता है और आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Fiverr या Upwork पर कंटेंट राइटिंग से संबंधित गिग बनाएं। जब किसी क्लाइंट को कंटेंट राइटर की जरूरत होगी, तो वह उसमें लिखकर सर्च करेगा। अगर आपकी गिग उसे दिखती है, तो वहां से आपको ऑर्डर आएंगे, जिसे पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा, आप किसी भी ब्लॉगर से संपर्क कर सकते हैं और उसे अपनी कंटेंट राइटिंग स्किल के बारे में बता सकते हैं, जिससे वहां से भी आपको काम मिलेगा।

निष्कर्ष – इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं?

तो ये रहे इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। तो इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा, जिसमें मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहा हूँ।

जिससे आप घर बैठे बहुत आसानी से इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Internet Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

Blogging से पैसा कमाने के लिए आप पहले कोई ब्लॉग बनाएं और उस पर कंटेंट लिखें। फिर Google Adsense की Ads लगाएं। जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Q2. Freelancing कैसे करें?

Freelancing करने के लिए पहले आप कोई स्किल सीखें, फिर उससे संबंधित Fiverr या Upwork पर अकाउंट बनाएं, जहाँ से आपको Order मिलेंगे, जिन्हें पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं।

Leave a Comment