Navi App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो Navi App आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है, जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
और Digital Gold, Mutual Fund में भी इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। तो इसलिए मैं इस पोस्ट में Navi App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।
जिससे आप दिन का ₹500 से ₹1000 तक रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Zupee App Se Earning Kaise Kare इसके बारे में जानते हैं।
Navi App क्या है?
Navi एक Finance App है जो Loan लेने और Mutual Fund में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है। इस App के माध्यम से आप घर बैठे ही बहुत आसानी से 20 लाख तक लोन ले सकते हैं।
जल्दी ही इस App में UPI सुविधा भी जोड़ी गई है, जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके UPI के माध्यम से पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।
और तो और, इस App के माध्यम से आप Digital Gold में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। Gold की बढ़ती महंगाई के अनुसार आप अपने पैसे को भी बढ़ा सकते हैं, और इससे आप अपने दोस्तों को Refer करके पैसे भी कमा सकते हैं।
Navi App Overviews
| App Name | Navi |
| Category | Finance |
| Installation | 50Millions+ |
| Reviews | 16लाख+ |
| Rating | 4.3 star |
| Owner | Sachin Bansal & Ankit Agarwal |
Navi App डाउनलोड कैसे करें?
Navi App से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले चलिए Navi App को डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब इसको अपने फोन में इंस्टॉल करेंगे तभी इससे पैसे कमा पाएंगे। तो इसके लिए नीचे इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब उसमें सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें और Navi App लिखकर सर्च करें।
- फिर सबसे ऊपर ही आपको Navi App दिख जाएगा, उसमें आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही कुछ समय बाद Navi ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
Navi App में रजिस्टर कैसे करें?
Navi App को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें अकाउंट बनाने या Sign Up करने की बारी आती है, जिसके लिए नीचे आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Navi App को खोलें।
- फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। उस OTP को डालकर वेरीफाई करें, जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
Navi App में KYC कैसे करें?
Navi App में रजिस्टर कैसे करते हैं, इसके बारे में तो आपने जान लिया है, तो चलिए अब इसमें KYC कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं।
क्योंकि यह एक इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है, तो जब तक आप इसमें KYC नहीं करेंगे, पैसे निवेश नहीं कर पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप नावी ऐप को खोलें।
- अब उसमें आपको Invest Now का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपकी कुछ जानकारी पूछी जाएगी, उसे सही से भरें।
- अब आपको पैन कार्ड की जानकारी भरनी होगी, उसे सही से भरें।
- अब आपके सामने कैमरा खुलेगा, उसमें आप सेल्फी लें और वेरीफाई करें।
- फिर आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें, जिसके बाद Navi App में आपकी KYC हो जाएगी।
Navi App Se Paise Kaise Kamaye?
Navi App के बारे में तो आपने जान लिया, चलिए अब Navi App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं। Navi App से आप तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। और Navi App में कमाए गए पैसे को आप बहुत आसानी से अपने बैंक में Withdraw भी कर सकते हैं।
#1. Refer करके Navi App से पैसे कमायें

Navi App से तो सबसे पहले आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं। इस App में रेफर करने पर 100 रुपये मिलते हैं और जो व्यक्ति आपके Refer Link से इस App को डाउनलोड करता है, उसे भी 100 रुपये मिलते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप Navi App को अपने फ़ोन में Install करें और Sign Up करके अपना Account बनायें, जिसके बाद आप Refer & Earn पर क्लिक करके अपने Refer Link को शेयर कर सकते हैं।
Note: इसके लिए आपको KYC पूरी करनी होगी, तभी आपको 100 रुपये मिलेंगे और इसके लिए आपको Pan Card की जरूरत होती है।
#2. Mutual Fund में Invest करके Navi App से पैसे कमायें

अब इसके बाद आप इस ऐप के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में रेफर करके बहुत कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन म्यूचुअल फंड से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा समय देना होता है। लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट करने के लिए म्यूचुअल फंड बहुत अच्छा ऑप्शन है।
इसमें अगर आप म्यूचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको 100 रुपये दो या तीन में ही वो पैसा बढ़कर 120 हो जाता है। इसी प्रकार से अगर आप 100 रुपये भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप महीने के 1000 से 1500 तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको होम वाले सेक्शन में म्यूचुअल फंड का ऑप्शन मिल जाता है। उस पर क्लिक करके आप म्यूचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
#3. Digital Gold में इन्वेस्ट करके Navi App से पैसे कमायें

अब इसके बाद आप Digital Gold में पैसे इन्वेस्ट करके Navi से पैसे कमा सकते हैं। जिस प्रकार से आपको Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करना होता है, उसी प्रकार से Digital Gold में भी पैसे इन्वेस्ट करना होता है।
अगर आप इस ऐप के माध्यम से Digital Gold में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आपके पैसे को बढ़ने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
जैसे अगर 2010 में देखा जाए तो सोने का दाम 18000 रुपये प्रति भर था, लेकिन अब देखा जाए तो 60000 से भी ज्यादा हो गया है। उसी प्रकार से अगर आप Digital Gold में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो जितना तेजी से सोने का भाव बढ़ेगा, उसी प्रकार से आपके पैसे भी बढ़ेंगे।
Navi App से पैसे कैसे निकालें?
अब तक तो आपने Navi App से पैसे कमाने के बारे में जाना है। चलिए अब Navi App से अपने कमाए हुए पैसे को Withdraw कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। जिसके नीचे आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप Navi App को खोलें और Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जितना भी पैसा आप कमाए वो आपके Wallet में दिख जाएगा। उसमें आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब उसमें आप UPI को चुनें, फिर उसकी सभी जानकारी भरें और Amount डालकर Withdraw पर क्लिक करें।
- अब 3 – 4 घंटे में पैसे Withdraw हो जाएंगे।
Navi App के लिए Tips और Tricks
Navi App से पैसे कमाना अब आसान हो गया है। यह App सिर्फ Loans और Insurance के लिए नहीं है, बल्कि इसमें पैसे कमाने के भी कुछ Smart तरीके हैं। अगर आप जानते हैं कि सही तरीके से इसका इस्तेमाल कैसे करें, तो आप Extra Income भी Generate कर सकते हैं।
- Refer & Earn: Navi App में आप अपने Friends को Refer कर सकते हैं और हर Successful Signup पर Reward पा सकते हैं।
- Loan Offers का फायदा उठाएं: App में समय-समय पर Special Loan Offers आते रहते हैं। सही Offer पर Apply करके आप Cashback या Bonus Points कमाई सकते हैं।
- Insurance Plans खरीदें: Navi App में Health और Life Insurance Plans लेने पर कभी-कभी Bonus या Reward Points मिलते हैं।
- App Contests और Rewards Check करें: Navi App कभी-कभी Special Contests या Reward Campaign चलाती है। इन्हें Participate करके Extra Earning हो सकती है।
इन Tips को Follow करके आप Navi App से सही तरीके से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। ध्यान रखें कि App का इस्तेमाल हमेशा Safe और Legitimate तरीके से करें। Regularly Offers और Rewards को Check करना न भूलें, क्योंकि यही आपकी Earning बढ़ाने का आसान तरीका है।
अगर आप Smart तरीके से Navi App का Use करेंगे, तो Extra Income के साथ-साथ Finance Management भी बेहतर होगा।
Navi App के फायदे और नुकसान
Navi App एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो Users को आसान और तेज़ तरीक़े से Finance Services देता है। इस App के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं और साथ ही अपनी Financial जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं।
फायदे:
- Easy Loans: App से Loan लेना बहुत आसान है, बिना ज़्यादा Paperwork के।
- Fast Processing: Loan Approval और Payment जल्दी मिलता है।
- User-Friendly Interface: App Use करना बहुत सरल है, जो Beginners भी आसानी से समझ सकते हैं।
- Interest कम: कुछ Loans पर Interest Rate अन्य Banks से कम होता है।
- Affiliate Program: App के Referral या Affiliate Program से Extra पैसे कमाए जा सकते हैं।
नुकसान:
- High Penalty: अगर समय पर Payment नहीं करेंगे तो Penalty लग सकती है।
- Limited Features: कुछ Advanced Finance Services केवल Select Users के लिए हैं।
- Dependence on Internet: App पूरी तरह Online है, Offline Use नहीं कर सकते।
Navi App Beginners के लिए Finance Management और Extra Income का एक अच्छा तरीका है। लेकिन ध्यान रहे कि Loan या Investment करते समय पूरी जानकारी लेना ज़रूरी है ताकि किसी तरह का नुकसान न हो।
अगर आप Smart तरीके से App का Use करें और समय पर Payments करें, तो Navi App आपके पैसे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।
FAQ – Navi App से पैसे कैसे कमाएं?
Q1. Navi App से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans👉वो आपके ऊपर निर्भर करता है। अगर आप एक दिन 5 लोगों को रेफर करते हैं, तो एक दिन में 500 रुपये कमा सकते हैं, और अगर 10 लोगों को रेफर करते हैं, तो एक दिन में 1000 रुपये कमा सकते हैं।
Q2. क्या Navi Real App है?
Ans👉जी हाँ, पैसे कमाने के लिए Navi एक रियल ऐप है। इस ऐप में आप अपने कमाए गए पैसे को बहुत आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, या UPI के माध्यम से भी पैसे निकाल सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- Frizza App से पैसे कैसे कमाएं
- Dhani App से पैसे कैसे कमाएं
- Winzo App से पैसे कैसे कमायें
- Groww App से पैसे कैसे कमायें
- My11Circle App से पैसे कैसे कमाएं
- Probo App से पैसे कैसे कमायें
- Zupee App से पैसे कैसे कमायें
- Threads App से पैसे कैसे कमायें
- Canva से पैसे कैसे कमाएं
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाएं
- GroMo App से पैसे कैसे कमाएं
- Upwork से पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – Navi App Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों, अगर आप सच में Navi App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो Refer एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का, जिससे आप रेफर करके Navi App से पैसे कमा सकते हैं।
तो मेरी यह पोस्ट Navi App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi आपको कैसी लगी, कमेंट जरूर बताएं। और अगर इस पोस्ट से Related कुछ पूछना हो, तो कमेंट में जरूर पूछें, मैं आपके सवालों के उत्तर जरूर दूंगा।
