पैसे से पैसे कैसे कमाएं? – Top 12 तरीकों से 

Paise Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों पैसे कमाए जा सकते हैं इसके बारे मे सभी लोग जानते हैं लेकिन पैसे से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। क्या इसके बारे में आप जानते हैं? जी हाँ! आपने सही सुना पैसे से भी पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपको पैसे से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

पैसे से पैसे कैसे कमाएं

इस पोस्ट में मैं पैसे से पैसे बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप पैसे से कमाना सिख जायेंगे। 

इससे आपका पैसा भी बचा रहेगा और पैसे से पैसा भी आता रहेगा तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और पैसे से पैसे बनाने के तरीके बारे में जानते हैं। 

Table of Contents

Top 12 – पैसे से पैसे कमाने के तरीके

पैसे से पैसे कमाने के लिए निचे मैं आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे अब बहुत आसानी से पैसा से पैसा बना सकते हैं। जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है कम मेहनत में भी आप पैसा लगाकर पैसा कमा सकते हैं। 

#1 – Upwork में पैसे से पैसे कमाएं

Upwork के Freelancing Marketplace है जिसमे अनेकों प्रकार के Freelancer अपनी Freelancing Service बेचते हैं और पैसे कमाते हैं इसके लिए आपको किसी ऑनलाइन स्किल की जरूरत होती है अगर आपको Web Design, Content Writing, Graphic Design, Ai Service अत्यादि। 

कोई स्किल है तो Upwork पर आप उससे Related Service बेचकर पैसा कमा सकते हैं मैं इसमें पैसे से पैसे कमाने के लिए इसलिए बोला हूँ!

क्योंकि इसमें प्रोजेक्ट के लिए काम शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत होती है जब आप Upwork पर अपना पोर्टफोलियो बना लेंगे। तो उससे रिलेटेड आपको बहुत प्रोजेक्ट दिखेंगे लेकिन प्रोजेक्ट के लिए आपको क्लाइंट से संपर्क करने की जरूरत होती है। 

जिसके लिए आपको अपने Upwork Account से पैसे कटाने की जरूरत होती है जैसे अगर कोई प्रोजेक्ट $100 का है तो उसके लिए $5 – $10 लगाकर क्लाइंट से बात करते हैं। 

और क्लाइंट आपको प्रोजेक्ट देने के लिए तैयार हो जाती है तो $90 तक आपकी कमाई हो जाती है। लेकिन इसके लिए सही पोर्टफोलियो बनाने की जरूरत होती है क्योंकि जब किसी क्लाइंट को Massage करते हैं तो वो पहले आपका पोर्टफोलियो ही देखते हैं। 

अगर पोर्टफोलियो अच्छा बना रहता है तो वो प्रोजेक्ट देने के लिए तैयार हो जाते हैं तो इस प्रकार से Upwork में आप पैसे से पैसा कमा सकते हैं। 

#2 – Share Market में पैसे से पैसे कमाएं

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते होंगे तो आपने Share Market का नाम जरूर सुना होगा जिसमे किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है फिर शेयर की कीमत बढ़ जाने पर उसको बेच देना होता है। 

जितना भी शेयर की कीमत बढ़ी रहती है उतना आपका प्रॉफिट होता है जैसे मान लिए आप किसी कंपनी के शेयर खरीदें जिसकी कीमत ₹2,000 है। एक महीने बाद उसकी कीमत बढ़कर ₹4000 हो जाती है तो उसको आप बेचते हैं। 

तो ₹2000 आपकी बचत होती है। Share Market को Stock Market भी कहा जाता है Stock Market में पैसा लगाकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप Angel One, Groww, Upstox, Mstock किसी भी ऐप के जरिये अपना Demat Account खोलें। 

जिसके बाद आपको शेयर बाजार में पैसे निवेश करने के ऑप्शन दिखाई देंगे तो जिस भी शेयर में पैसा निवेश करना चाहते हैं उसमे पैसा निवेश करें। 

फिर उसकी कीमत बढ़ जाने पर उसको बेच दें हालांकि इसके लिए आपको रिसर्च करने की जरूरत होती है क्योंकि अगर आप ऐसे शेयर खरीद लेते हैं जिसकी कीमत बढ़ने की बजाय कम हो जाती है तो आपका नुकसान भी हो सकता है। 

इसलिए पहले आप रिसर्च करें जिस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने की संभावना हो उसमे पैसा निवेश करें। 

#3 – Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाएं 

Mutual Funds में भी पैसे निवेश करके पैसा से पैसा बना सकते हैं इसमें शेयर मार्केट की तरह ज्यादा रिस्क नहीं होता है क्योंकि Mutual Funds में बड़े बड़े निवेशक होते हैं जो अन्य लोगों से पैसे लेकर किसी ऐसी जगह पैसा निवेश करते हैं। 

जहां प्रॉफिट होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है फिर उसमे से कुछ पैसा अपने पास रखते हैं और पूरा पैसा उन ब्यक्तियों को दे देते हैं जिससे वो पैसे लेकर पैसा निवेश किये रहते हैं। 

Mutual Funds में पैसा निवेश करने के लिए Angel One, Groww, Upstox, Mstock जैसे बहुत से ऐप होते हैं जिसमे अकाउंट बनाने की जरूरत होती है। जिसके बाद म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं। 

#4 – Gold में पैसे निवेश करके पैसे कमाएं

अगर आप सोने व चांदी की सामान खरीदते होंगे या पहनते होंगे तो आपको पता ही होगा की Gold की महंगाई बढ़ती जा रही है। मैं देखा की Bankbazaar वेबसाइट के अनुसार गोल्ड की कीमत 2010 में ₹18500 थी और 2025 में ₹79200 हो गयी है। 

जिसको देखते हुए बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म बन चुकें हैं जिसके माध्यम से आप Gold में पैसा निवेश करके पैसा से पैसा कमा सकते हैं। 

जब Gold में पैसा निवेश करते हैं तो जैसे जैसे गोल्ड कीमत बढ़ती है वैसे ही आपका प्रॉफिट भी बढ़ता है मान लिए जब 2010 में गोल्ड की कीमत 18500 थी तो उस समय आप गोल्ड में पैसा निवेश किये होते हैं। 

तो गोल्ड की कीमत इस समय 80000 के करीब हो जाती जिससे आपका 60000 तक का मुनाफा होता। Paytm Money, Phonepe, Jar App में अकाउंट बनाकर आप गोल्ड में पैसा निवेश कर सकते हैं मुनाफा कमा सकते हैं। 

#5 – Blogging करके पैसे से पैसे कमाएं

जब ऑनलाइन पैसे के तरीके के बारे में या इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में बात की जाती है तो Blogging का नाम उसमे जरूर आता है। क्योंकि Blogging ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका होता है। जिसमे आप कुछ पैसे लगाकर डोमेन और होस्टिंग खरीदकर के एक ब्लॉग बनाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

डोमेन जो होता है वो आपके ब्लॉग का नाम होता है और होस्टिंग एक सर्वर होता है जिसमे आपके ब्लॉग का पूरा डाटा स्टोर होता है। 

Blogging से पैसा कमाने के लिए आप अपना एक ब्लॉग बनायें और उस ब्लॉग पर प्रतिदिन पोस्ट लिखें जब आपकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो जाएगी। तो सर्च से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा फिर अपने ब्लॉग को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। 

Blogging में केवल ब्लॉग पर ट्राफ़िल लाना मुश्किल होता है जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपने ब्लॉग से इन सभी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं… 

  • Google Adsense 
  • Affiliate Marketing 
  • Direct Ads
  • Sponsored Posts
  • Course Selling 
  • Ebook Selling 
  • Service Selling

ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आप इन सभी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी स्किल की जरूरत होती है अगर आपको Content Writing, SEO, Web Design, Graphic Design आदि स्किल आती है। तो आप ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकते हैं। 

#6 – दुकान खोलकर पैसे से पैसे कमाएं

जब पैसा से पैसा कमाना हो और आपको इंटरनेट या कंप्यूटर की बेसिक जानकारी न हो तो दुकान खोलकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने आस पास किसी भी मार्केट मे देखें की कौन सी दुकान नहीं है। फिर अच्छा सा रूम लेकर उसमे आप वो दुकान खोलें। 

और पैसे कमाएं शुरुवात में आपकी ज्यादा कमाई नहीं होगी पहले आपको ग्राहक बनाने की जरूरत होगी जब आपके ग्राहक बन जायेंगे तो आप अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं। 

#7 – Business शुरू करके पैसे से पैसे कमाएं 

जैसा की आपको पता ही होगा की Business शुरू करने के लिए पहले पैसे लगते हैं लेकिन जब बिज़नेस सही चल जाता है तो जितना पैसा आप लगाए रहते हैं उसका कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले बिज़नेस कैसे किया जाता है? है इसके बारे में सीखने की जरूरत होती है। 

जब आपको Business शुरू करने का तरीका पता होगा तभी आप अपने Business को नयी बुलंदियों पर ले जा सकते हैं और अपना खुद का ब्रांड बना सकते हैं। 

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप तय करें की किस प्रकार का बिज़नेस शुरू करना है फिर उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें फिर अपना बिज़नेस शुरू करें। 

#8 – Meta Ads चलाकर पैसे से पैसे कमाएं

Meta Ads से भी आप पैसे से पैसा कमा सकते हैं Meta Ads Run करने पर वो ads Facebook और Instagram पर चलती है। Meta Ads चलाकर पैसा कमाने के लिए पहले आप कोई प्रोडक्ट बनायें और उसको बेचने के लिए Meta Ads लगाएं।

फिर जितने भी Facebook और Instagram यूजर होंगे उनको वो Ads दिखाई देगी जिससे वो आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे अगर उनको आपको प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो उसको खरीदेंगे। 

तो इस प्रकार से आप Meta Ads के जरिये पैसा कमा सकते हैं या तो क्लाइंट के लिए भी काम कर सकते हैं यानि किसी दूसरे कंपनी का Ads चलाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। 

#9 – E-Commers Store खोलकर पैसे से पैसे कमाएं

E’Commers Store खोलकर भी पैसा कमा सकते हैं जिस प्रकार से Amazon और Flipkart बहुत बड़ी कंपनी हैं जिसमे अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट बेचें जाते हैं उसी प्रकार आप अपना कोई Ecommers Store खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए पहले आप अपना कोई डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट बनायें और उस प्रोडक्ट को अपने स्टोर पर लिस्ट करें जहां से लोग आपके प्रोडक्ट को देखेंगे और उनको अच्छा लगता है तो उसको खरीदेंगे। 

अपना ecommers शुरू करने के लिए आप Shopify या Woocommers प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं जहाँ आप अच्छा सा स्टोर बना सकते हैं। 

#10 – जमीन खरीदकर पैसे से पैसे कमाएं

जमीन की महंगाई तो आप देख ही रहे होंगे पैसे से पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप किसी अच्छी जगह जैसे बाजार में या बाजार के बगल में अपनी जमीन खरीदें फिर उसकी ज्यादा कीमत लगाकर उसको बेचें। 

जैसे अगर आप कोई जमीन खरीदें हैं जिसकी कीमत दस लाख है तो उसको बिस लाख में बचें जिससे दस लाख आपका फायदा होगा। 

#11 – FD में निवेश करके पैसे से पैसे कमाएं

FD (Fixed Deposit) के बारे में आप जानते होंगे जितनी भी बड़ी बड़ी बैंक है उनमे FD का ऑप्शन होता है जिसमे आप नियमित समय के लिए अपना पैसा Fixed कर सकते हैं। जब समय पूरा हो जाता है तो वो पूरा पैसा आपको ब्याज के साथ मिलता है। 

कुछ बैंक आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट देती हैं और कुछ बैंक कम इंटरेस्ट रेट देती है तो जो भी बैंक आपको ज्यादा ब्याज दे उसमे अपना पैसा निवेश करें और पैसे कमाएं। 

#12 – SIP शुरू करके पैसे से पैसे कमाएं 

SIP भी एक तरह का निवेश होगा जिसमे आपको कुछ पैसे Weekly या Monthly जमा करना होता है फिर जब उसका समय पूरा हो जाता है तो वो पैसा आपको  ब्याज के साथ मिलता है यह FD की तरह ही होता है लेकिन इसमें आपको पूरा पैसा एक साथ नहीं जमा करना होता है। 

बल्कि धीरे धीरे करके जमा करना होता है SIP आप अपने मोबाइल से ही शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको Angel One या Groww में Demat Account खोलने की जरूरत होती है। 

पैसे से पैसे कमाने के फायदे :

पैसे से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए पैसे से पैसे कमाने के फायदे के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं…

  • पैसा निवेश करके पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है बिना मेहनत की ही आप पैसा कमा सकते हैं। 
  • इससे आपका पैसा भी बचा रहता है और पैसे से पैसा भी बनता रहता है। 
  • जब पैसे से पैसा बनाना शुरू हो जाता है भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। 
  • पैसे से पैसा कमाकर आप अपने बड़े से बड़े सपनो को पूरा कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – पैसे से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों आपको पैसे से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे जानकारी कैसी लगी? इसमें मैं पैसे से पैसा बनाने के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ! जिससे आप पैसा से पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको अभी भी इस पोस्ट रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं हम जल्दी ही आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। 

और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – पैसे से पैसे कैसे कमाएं 

Q1. Freelancing करके पैसे से पैसे कैसे कमाएं

Freelancing करके पैसे से पैसा कमाने के लिए आप Upwork पर अपना पोर्टफोलियो बनायें जिस भी प्रकार की सर्विस आप बेचना चाहते हैं उससे रिलेटेड प्रोजेक्ट पूरा करें और पैसे कमाएं। 

Q2. Blogging करके पैसे से पैसे कैसे कमाएं

Blogging से पैसा कमाने के लिये कुछ पैसे निवेश करके आप डोमेन और होस्टिंग खरीदें फिर अपना ब्लॉग बनाकर कंटेंट लिखें जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो Google Adsense की Ads लगाकर आप पैसा कमा सकते हैं। 

1 thought on “पैसे से पैसे कैसे कमाएं? – Top 12 तरीकों से ”

  1. Pingback: [FREE] घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (30 तरीके, रोज़ाना करें ₹2,000/- की कमाई) - Online कमाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top