₹500 से ₹700 रोज, Paytm Se Paise Kaise Kamaye? – 10 Best तरीकों, घर बैठकर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Paytm Se Paise Kaise Kamaye- Paytm के बारे में आज कौन नहीं जानता है। आज एक समय में Paytm बहुत पॉपुलर ऐप बन चुका है, जिसकी मदद से ऑनलाइन पैसे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और उसी के साथ आप Paytm से पैसे भी कमा सकते हैं।

लेकिन कुछ लोगों को पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता होता है। इसलिए मैं इस पोस्ट में Paytm से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया हूँ।

जिससे आप Paytm से पैसे कमा सकते हैं, इसमें कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिससे आप Lifetime तक पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Paytm Se Earning Kaise Kare, इसके बारे में जानते हैं।

Table of Contents

Paytm क्या है?

Paytm एक UPI ऐप है जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से मनी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। Paytm से पैसे ट्रांसफर करने के लिए इसमें बैंक अकाउंट जोड़ना होता है। फिर उसके बाद आपका UPI ID मिलती है, उसके बाद आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paytm को 2010 में ही लॉन्च कर दिया गया था। शुरुआत में Paytm से केवल DTH और मोबाइल रिचार्ज होते थे, लेकिन आज के समय में किसी भी प्रकार का बिल पे कर सकते हैं और वाहन बीमा भी बना सकते हैं।

Paytm में वॉलेट भी होता है, जिससे आप वॉलेट में भी पैसे रख सकते हैं। और तो और, कुछ समय पहले Paytm Payments Bank द्वारा Saving Account भी खोले जाते थे, लेकिन अब RBI द्वारा इसे Disapprove कर दिया गया है। पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा जी हैं।

Paytm App Overview

App NamePaytm
CEOविजय शेखर शर्मा
Rating4.5 Star
Review20 Million+
Installation500Millions+
Size36MB

Paytm App डाउनलोड कैसे करें?

Paytm App डाउनलोड करना बहुत आसान है। अगर आप Paytm से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

  • Google Play Store या App Store खोलें
  • सर्च बार में “Paytm” टाइप करें
  • Paytm App आइकन पर क्लिक करके Install/डाउनलोड करें
  • डाउनलोड होने के बाद App को Open करें

अब App ओपन होने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से साइन अप या लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के बाद आप Paytm के कई फीचर्स जैसे Wallet, Recharge, UPI और Online Payment का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Paytm App में रजिस्टर कैसे करें?

Paytm App में पैसे कमाने के लिए सबसे पहला कदम है ऐप में सही तरीके से रजिस्टर करना। अगर आप नया यूजर हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • पेटीएम ऐप ओपन करें और “Sign Up” पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें।
  • अब अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड भरें।
  • अगर आपके पास Referral Code है तो उसे डालें। इससे आप बोनस या कैशबैक भी पा सकते हैं।
  • सारी जानकारी भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।

अब आपका Paytm अकाउंट तैयार है और आप इस अकाउंट से पैसे भेजना, रिचार्ज करना, बिल पे करना और पैसे कमाने वाले ऑफर्स का फायदा उठाना शुरू कर सकते हैं।

Paytm से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप Paytm से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान चीज़ों की ज़रूरत होती है। ये ज़रूरी नहीं कि आपके पास बड़ा Business हो या बहुत पैसा हो। बस सही तरीका और थोड़ा समय चाहिए।

  • Paytm Account: सबसे पहले आपका Paytm account होना चाहिए। ये Free में बन जाता है।
  • Mobile Number: Active mobile number होना चाहिए जो Paytm से linked हो।
  • Bank Account: पैसे Withdraw करने के लिए Bank account होना चाहिए।
  • Internet Connection: Paytm App या website को use करने के लिए इंटरनेट जरूरी है।
  • Smartphone या Computer: App download करके transactions और earning track करने के लिए।

Paytm से पैसे कमाना आसान है अगर आप सही तरीके से काम करें। आप पैसे Earn कर सकते हैं cashback, Affiliate program, या Paytm Offers के जरिए। धीरे-धीरे, थोड़े effort से आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

अगर आप शुरुआत में छोटे steps उठाएंगे और Paytm के Offers का ध्यान रखेंगे तो पैसे कमाना आसान और मज़ेदार हो सकता है।

Paytm Se Paise Kaise Kamaye?

चलिए अब Paytm से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं। इसमें मैं आपको जिस भी तरीके के बारे में बताऊँगा, अगर आप सही से काम करते हैं, तो आप Paytm से सच में पैसे कमा सकते हैं।

Paytm Se Paise Kamane Ka Tarikaपैसे कैसे मिलेंगे?
Paytm Affiliate ProgramPaytm Mall के प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमाएँ। Affiliate Link से खरीदारी होने पर पैसे मिलते हैं।
Paytm First Gameगेम खेलें और जीतें। जीतने पर Paytm Cash आपके वॉलेट में जुड़ता है।
Paytm CashbackMobile Recharge, DTH, Bill Payment या QR Code पेमेंट करके कैशबैक पाएं। नए यूजर को ज्यादा कैशबैक मिलता है।
Paytm Money Appस्टॉक, म्यूचुअल फंड, NPS में निवेश करके पैसे कमाएँ। रेफर करके 400 रुपये तक कमा सकते हैं।
Paytm Invite Friendsदोस्तों को रेफर करें। प्रति रेफरल ₹100–₹151 तक मिलता है।
Paytm Gold Investmentडिजिटल गोल्ड खरीदें। प्राइस बढ़ने पर प्रॉफिट कमाएँ।
Paytm Mall Sellerअपने प्रोडक्ट को Paytm Mall में लिस्ट करें और बेचें।
Paytm में JobPaytm की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरी करें और सैलरी पाएं।

#1 – Paytm Affiliate Program Join करके

Paytm द्वारा Paytm Mall को बनाया गया है जिसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इसमें आपको अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं। जिस प्रोडक्ट की जिसको जरूरत होती है, वह उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तो इस प्रकार से आप Paytm में Affiliate Program को ज्वाइन करके Paytm के प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा सकते हैं।

जब आप Paytm Affiliate Program जॉइन कर लेंगे, तो आपको उसका Dashboard मिल जाएगा जहाँ से आप Paytm के किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate कर सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसके कुछ पैसे मिलते हैं। तो इस प्रकार से आप Paytm Affiliate Program से पैसे कमा सकते हैं।

#2 – Paytm First Game खेलकर पैसे कमाएं

Paytm द्वारा एक गेम भी बनाया गया है जिसका नाम Paytm First Game है। इसमें आपको अनेकों प्रकार के गेम मिलते हैं, जिन्हें अगर आप खेलते हैं और जीतते हैं, तो आपको Paytm Cash मिलता है, जो आपके वॉलेट में जुड़ता है। फिर उसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस गेम में आपको पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं होती है। फ्री में ही आप किसी भी गेम को खेलकर पैसे जीत सकते हैं।

#3 – Paytm Cashback लेकर पैसे कमाएं

Paytm Cashback का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग Paytm का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी किसी प्रकार का money transaction करते हैं, तो आपको Cashback मिलता है। जब कोई नया यूजर Paytm में अकाउंट बनाकर उसमें UPI Setup करता है, तो उसको ज्यादा Cashback मिलता है।

Paytm में ज्यादा कैशबैक पाने के लिए आप Bill Pay करें। इसके लिए आप Mobile Recharge, DTH Recharge और बिजली बिल आदि बहुत कर सकते हैं, जिसमें आपको ज्यादा Cashback मिलता है। और अगर आप किसी के QR Code पर पैसे भेजते हैं, तो भी आपको कैशबैक मिलता है। तो इस प्रकार से आप पेटीएम में कैशबैक कमा सकते हैं।

#4 – Paytm Money App से पैसे कमाएं

Paytm द्वारा एक और ऐप बनाया गया है जिसका नाम Paytm Money है। इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। Paytm Money ऐप में आपको स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, NPS रिटायरमेंट फंड जैसे बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिसकी मदद से आप इनमें से किसी में भी पैसे निवेश कर सकते हैं।

अगर पैसे निवेश करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं, तो इसमें रेफर करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन दिया गया है। जिससे आप अगर अपने किसी भी दोस्त को रेफर करते हैं, तो 400 रुपये मिलते हैं। तो आप चाहें तो रेफर करके पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। जो भी प्रॉफिट होता है, उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#5 – Paytm Invite Friends से पैसे कमाएं

Paytm में आपको Invite Friends का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त को refer करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें एक रेफेर पर 151 रुपये मिलते हैं, जो कि आपके Paytm Wallet में Add कर दिए जाते हैं। शुरुआत में Paytm में रेफेर करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं, लेकिन कुछ समय बाद एक रेफेर पर 100 रुपये ही मिलते हैं।

Paytm में रेफेर करने के पैसे आपको तभी मिलेंगे जब जिसको आप रेफेर करते हैं, वो आपके रेफेर लिंक पर क्लिक करके Paytm को डाउनलोड करता है और उसमें अकाउंट बनाकर UPI Setup करता है। उसके बाद Money Transaction होने पर ही आपको रेफेर के पैसे मिलते हैं।

अगर आप चाहें तो रोज 5 लोगों के Refer करके रोज का ₹500 से ₹700 तक कमा सकते हैं।

#6 – Paytm Gold में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाएं

Paytm App में नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Paytm Gold का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसके माध्यम से आप उसमें पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। जैसे-जैसे गोल्ड का प्राइस बढ़ेगा, वैसे-वैसे आपका पैसा भी बढ़ेगा। इसमें आप जो भी गोल्ड खरीदते हैं, वो डिजिटल होता है।

यानि कि उस गोल्ड को आप अपने घर नहीं रख सकते हैं, वो केवल आपके Paytm App में दिखाई देगा। जब आपका प्रॉफिट होगा, तो आप उस गोल्ड को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप जितना चाहे, उतना पैसा निवेश कर सकते हैं।

#7 – Paytm Mall Seller बनकर पैसे कमाएं

Paytm Mall Seller बनकर भी आप Paytm से पैसे कमा सकते हैं, जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ। Paytm में आपको एक Mall का ऑप्शन दिखाई देता है, जिससे आप शॉपिंग कर सकते हैं और जिस भी प्रोडक्ट की जरूरत हो, उस प्रोडक्ट को आप खरीद सकते हैं।

अगर आप भी किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट बनाते हैं, तो उसे आप Paytm Mall में लिस्ट करके बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यानी कि Paytm में केवल प्रोडक्ट खरीद ही नहीं सकते हैं, बल्कि अपने प्रोडक्ट को बेच भी सकते हैं।

#8 – Paytm में Job करके पैसे कमाएं

Paytm में बहुत से कर्मचारी काम करते हैं जो अलग-अलग पद पर लगे होते हैं और उनकी पद के अनुसार सैलरी भी होती है। तो आप भी Paytm में नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Paytm की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, Opportunity Page of Paytm के ऑप्शन पर क्लिक करके जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें।

अगर आप Paytm में नौकरी करने के लिए योग्य होंगे, तो आपको Paytm में नौकरी मिल जाएगी, जिससे आप पेटीएम में नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढें –

Paytm Affiliate Program कैसे Join करें?

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपने Paytm से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जान लिया है। तो चलिए अब Paytm के Affiliate Program कैसे ज्वाइन करते हैं, इसके बारे में स्टेप से जानते हैं। इसके लिए नीचे आप इस प्रोसेस को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप गूगल में जाकर Paytm Affiliate Program लिखकर सर्च करें।
  • अब सबसे ऊपर ही आपको Paytm की Official वेबसाइट दिखेगी, उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको Name, Mobile Number, Email Address और City का ऑप्शन दिखाई देगा। इन सभी को भरने के बाद आप Join Us बटन पर क्लिक करें।
  • अब जब Paytm के कर्मचारी आपके फॉर्म देखेंगे, तो उनकी तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपसे Affiliate Marketing के लिए Confirm की जाएगी।
  • फिर उसके बाद आपके ईमेल पर सभी Details भेज दिए जाएंगे, जिससे आप इसमें Login कर सकते हैं और किसी भी उत्पाद का Affiliate Link जनरेट कर सकते हैं।

Paytm में UPI Id कैसे बनायें?

Paytm में UPI Id बनाना बहुत आसान है और इससे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि Paytm में UPI Id कैसे बनायें, तो नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

  • सबसे पहले Paytm App खोलें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • UPI Section या Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें। अगर अकाउंट पहले से लिंक है तो बस Set UPI ऑप्शन चुनें।
  • अपनी UPI Id सेट करें। यह आपके नाम के साथ कुछ नंबर या नाम जोड़कर बनाई जा सकती है।
  • अब एक MPIN बनाएँ। यह आपके UPI ट्रांजेक्शन की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
  • सब कुछ सेट होने के बाद आपका UPI Id तैयार है और आप Paytm से आसानी से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं।

UPI Id बनाना सुरक्षित है और इससे आपके लिए पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाता है। आप इसे किसी को भी शेयर कर सकते हैं और तुरंत पैसे ले या भेज सकते हैं।

अगर आप Paytm UPI Id सही तरीके से सेट कर लेते हैं, तो आप अपने छोटे-बड़े Business या Personal ट्रांजेक्शन को बहुत ही जल्दी और सुरक्षित तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

Paytm से पैसा कमाने के लिए जरूरी Tips 

Paytm सिर्फ पैसे भेजने या मॉल में शॉपिंग करने का ऐप नहीं है। इसे सही तरीके से इस्तेमाल करके आप आसानी में पैसे कमा सकते हैं।

Cashback Offers का फायदा उठाएं – Paytm अक्सर recharges, bill payments और shopping पर cashback देती है। इसे नोट करें और smart तरीके से इस्तेमाल करें।

Paytm Affiliate Program join करें – अगर आपके पास कोई social media या blog है, तो Paytm का affiliate link share करके commission कमाया जा सकता है।

Paytm Wallet Offers और Games – Paytm ऐप में गेम्स और scratch cards भी होते हैं। इन्हें daily खेलकर छोटे-मोटे rewards पा सकते हैं।

Paytm Postpaid या Loans का सही use करें – सही समय पर pay करके reward points या cashback हासिल कर सकते हैं।

Refer & Earn Program – Paytm में दोस्तों को refer करने पर भी पैसा मिलता है। ज्यादा लोग refer करेंगे तो earning भी बढ़ेगी।

Paytm से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस आपको सही तरीके से offers और programs का use करना होगा। रोजाना थोड़ा ध्यान देने से छोटे-छोटे rewards धीरे-धीरे अच्छी income में बदल सकते हैं।

Paytm से पैसे कमाने के फायदे 

Paytm एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप सिर्फ पैसे भेजने और लेने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे आप ऑनलाइन कमाई भी कर सकते हैं। अगर आप जानते हैं कि सही तरीके से इसका इस्तेमाल कैसे करना है, तो Paytm आपके लिए अच्छा कमाई का जरिया बन सकता है।

  • Cashback और Offers: Paytm पर बहुत सारे ऑफर और कैशबैक मिलते हैं, जिससे रोजमर्रा की खरीदारी पर पैसा बचता है।
  • Affiliate Program: आप Paytm के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करके कमीशन कमा सकते हैं।
  • Paytm Wallet & Bank Transfer: पैसे तुरंत अपने वॉलेट या बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • Mini App और Games: Paytm के Mini App और Games में हिस्सा लेकर छोटे-मोटे पैसे कमा सकते हैं।

Paytm से कमाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से डिजिटल है और आप घर बैठे भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं। बस आपको स्मार्ट तरीके से ऑफर और प्रमोशन का इस्तेमाल करना होगा।

अगर आप नियमित रूप से Paytm के नए ऑफर्स और Mini Apps पर ध्यान देंगे, तो धीरे-धीरे यह आपके लिए एक स्थिर ऑनलाइन कमाई का जरिया बन सकता है।

Paytm से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Paytm से पैसे कमाना अब बहुत आसान हो गया है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप सिर्फ पैसे ट्रांसफर या बिल पे करने के अलावा अलग-अलग तरीकों से कमाई कर सकते हैं। अगर आप सही तरीके से काम करें तो यह आपके लिए एक अच्छा इनकम सोर्स बन सकता है।

सबसे पहले, आप Paytm के Affiliate Program का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें आप Paytm के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करते हैं और जब कोई आपके लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है। इसके अलावा, Paytm ऐप में कैशबैक और ऑफर भी मिलते हैं, जिससे आप स्मार्ट शॉपिंग करके भी पैसे बचा सकते हैं।

Paytm Wallet और Bank Transfer का इस्तेमाल करके आप छोटे-छोटे बिज़नेस आइडियाज़ जैसे Mobile Recharge, Bill Payments, या Online Services के जरिए पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा नेटवर्क और Social Media Presence है, तो आप अपने दोस्तों और परिवार को Paytm पे लेन-देन करने के लिए भी इन्वाइट कर सकते हैं और रेफ़रल बोनस ले सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि Paytm से पैसा कमाने की लिमिट आपकी मेहनत और समय पर निर्भर करती है। शुरुआती स्टेप्स में रोज़ाना 200-500 रुपये कमाना आसान है, लेकिन धीरे-धीरे सही स्ट्रैटेजी और प्रमोशन से यह 1000 रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

FAQ – Paytm Se Income Kaise Kare?

Q1. पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं?

Ans👉अगर आप बिना मेहनत किए पेटीएम से पैसे कमाना चाहते हैं तो Refer & Earn बहुत अच्छा तरीका है। इसके लिए आप अपने दोस्तों को Refer करें और प्रति रेफर के आपको 151 रुपये मिलते हैं।

Q2. क्या पेटीएम में बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?

Ans👉नहीं, आप पेटीएम से बैंक अकाउंट नहीं खोल सकते हैं क्योंकि RBI द्वारा इसे रद्द कर दिया गया है।

निष्कर्ष – Paytm Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों, Paytm से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा? इसमें मैं आपको पेटीएम से पैसे कमाने के लिए कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ।

जिससे आप उन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है, मैं करीब 3 साल से Make Money Online, Blogging, Finance पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, और अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के Proven तरीकों और Finance के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment