Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं – 9 Best तरीकों से

Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो आपने Rozdhan का नाम जरूर सुना होगा, जो कि एक Earning App है, जिससे आप बहुत आसानी से अपने फ़ोन से पैसे कमा सकते हैं।

तो इसलिए मैं इस पोस्ट में Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ, जिसमें मैं Rozdhan से पैसे कमाने के 9 तरीकों के बारे में बताया हूँ। 

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं

Rozdhan App क्या है?

Rozdhan एक Earning App है जिसके माध्यम से आप Refer करके, गेम खेलकर, आर्टिकल पढ़कर आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपनी मोबाइल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते हैं।

बल्कि Coin मिलते हैं, फिर उन्हें आप पैसे में Convert करके Withdraw कर सकते हैं। तो चलिए अब Rozdhan से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Rozdhan App Overview 

App NameRoz Dhan
CategoryEarning
Rating3.7 Star
Reviews200k+
FounderYogeshwar Rajput
Installation10 Millions+

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं?

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं

Rozdhan से आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में नीचे पूरा विस्तार से बताया गया है।

Game 50 Coin
Daily Check In20-300Coin
Refer & Earn ₹6-₹7.5 Per Refer
Article पढ़कर50 Coin
Watch Videos 50 Coin
Apps डाउनलोड50-300 Coin
Sign Up₹25
Other Website Sign Up100 Coin
Article Share200 Coin

#1 – Game खेलकर Rozdhan App से पैसे कमाएं

Rozdhan में आपको गेम खेलने का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप Rozdhan में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अनेकों प्रकार के गेम देखने को मिलते हैं।

जिससे आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी गेम को खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको दो फायदा हो जाएगा – गेम खेलकर मनोरंजन भी हो जाएगा और पैसे भी कमा लेंगे।

इसमें सभी गेम के लिए Limited Time दिया जाता है, जिससे उसी टाइम में आपको उसे खेलना होता है। और जितना आपका स्कोर होता है, उसी के अनुसार पैसे मिलते हैं।

#2 – Daily Check In से Rozdhan App में पैसे कमाएं

Rozdhan में डेली चेक इन का ऑप्शन होता है, जिसमें आपको Rozdhan को रोजाना चलाने का बोनस मिलता है। इसमें आपको डेली इस ऐप को ओपन करना होता है।

और डेली कॉइन लेना होता है। इसमें आप जितना ज्यादा Rozdhan का इस्तेमाल करेंगे, उतना ज्यादा Coin बढ़ेगा।

#3 – Refer करके Rozdhan App से पैसे कमाएं

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं

Rozdhan में रेफर करके भी कमाने का ऑप्शन होता है, जिससे अगर आप इस ऐप में अपना Invite Code अपने किसी दोस्त को शेयर करते हैं।

और वो आपके Invite Code से रोजधन ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको पहले रेफर पर 20 रुपये मिलते हैं। फिर उसके बाद अगर आप किसी और को शेयर करते हैं और वो आपके Invite Code से डाउनलोड करता है, तो आपको 26 रुपये मिलते हैं। उसी प्रकार से, आप जितने ज्यादा लोगों को शेयर करेंगे और वो लोग आपके लिंक से डाउनलोड करेंगे, तो आपका पैसा बढ़ता जाएगा।

और अगर 30 से ज्यादा लोग आपके लिंक से Rozdhan App को डाउनलोड करते हैं, तो उसके बाद से आपको एक रेफर पर 1600 रुपये मिलते हैं।

#4 – आर्टिकल पढ़कर Rozdhan App से पैसे कमाएं

इसमें आपको अलग-अलग कैटेगरी जैसे Education, News, Bollywood आदि के आर्टिकल मिलते हैं। अगर आप उन आर्टिकल को पढ़ते हैं, तो आपको Coin मिलते हैं, जिसे आप बाद में पैसे में बदल सकते हैं।

#5 – Videos देखकर Rozdhan App से पैसे कमाएं

Rozdhan में वीडियो देखकर भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है। अगर आप इसमें वीडियो को देखते हैं, तो आपको Coin मिलते हैं। इसमें आपको किसी भी वीडियो को पूरा देखना होता है, तभी पैसे मिलते हैं।

लेकिन इसमें वीडियो देखने की भी लिमिटेड होती है, यानि इसमें आपको कुछ वीडियो दिए जाते हैं, जिन्हें देखना होता है। फिर उसके बाद दूसरे दिन नए वीडियो दिए जाते हैं, जिन्हें देखना होता है।

#6 – App डाउनलोड करके Rozdhan App से पैसे कमाएं

इसमें Apps डाउनलोड करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है, जिसमें आपको कुछ Apps को डाउनलोड करना होता है और फिर उसके बाद उसमें Sign Up करना होता है।

उसके बाद आपको Coin मिलते हैं और किस App को डाउनलोड करने के बाद कितना Coin मिलेगा, वो आपको पहले ही दिखाई देता है।

#7 – Sign Up करके Rozdhan App से पैसे कमाएं

इसमें आप Sign Up करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप नए मोबाइल नंबर से Rozdhan App में Sign Up करते हैं, तो आपको 100 रुपये Sign Up Bonus के रूप में मिलते हैं। इस प्रकार से आप Rozdhan में Sign Up करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#8 – दूसरी वेबसाइट में Sign Up करके Rozdhan App से पैसे कमाएं

जिस प्रकार से आप ऐप डाउनलोड करके इसमें पैसे कमा सकते हैं, उसी प्रकार से इसमें बहुत सी वेबसाइट दी जाती हैं। अगर आप उन वेबसाइट में जाकर उसमें Sign Up करते हैं, तो आपको कुछ Coin मिलते हैं। किस वेबसाइट के लिए कितने Coin मिलते हैं, वो सभी आपको पहले ही दिखता है।

#9 – आर्टिकल शेयर करके Rozdhan App से पैसे कमाएं

इसमें आपको आर्टिकल पढ़कर पैसे कमाने के साथ-साथ आर्टिकल शेयर करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है। इसमें आप जिस भी आर्टिकल को पढ़ते हैं और वो आर्टिकल आपको अच्छा लगता है, उस आर्टिकल को आप अपने Social Media साइट पर शेयर करते हैं, तो आपको Coin मिलते हैं।

इन्हे भी पढें –

Rozdhan App को Download कैसे करें?

रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में तो आपने जान लिया। तो चलिए अब इसको अपने फ़ोन में डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

क्योंकि जब आप इसको डाउनलोड करेंगे, तभी पैसे कमा पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Rozdhan-Install
  1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करें।
  2. अब Rozdhan लिखकर सर्च करें जिससे आपको यह पहले ही दिखाई देगा।
  3. अब Install बटन पर क्लिक करें जिससे Rozdhan आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा। 

Rozdhan में Sign Up कैसे करें?

रोजधान को डाउनलोड करने के बाद इसमें साइन अप कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Rozdhan-Sign-Up
  • सबसे पहले आप Rozdhan App को ओपन करें।
  • अब अपनी Language को चुनें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप Mobile या Gmail किसी भी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अगर आप मोबाइल नंबर डालेंगे तो उस पर OTP जाएगा, उसे डालें।
  • अब Verify Button पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप Rozdhan App में Sign Up कर सकते हैं।

Rozdhan से पैसे कैसे निकालें?

Rozdhan के बारे में आपने इतना कुछ जान लिया है, तो चलिए अब Rozdhan से पैसे कैसे निकालते हैं, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए नीचे वाले स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Rozdhan App को खोलें।
  • अब Wallet बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Withdraw बटन पर क्लिक करें, फिर उसके बाद Amount सेलेक्ट करें।
  • UPI Id को जोड़ें और withdraw बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका पैसा Withdraw हो जाएगा।

FAQ – Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. रोजधन एप से 1 दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?

Rozdhan में पैसे कमाने के इतने सारे ऑप्शन होते हैं कि इसमें आप 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं।

Q2. रोज धन ऐप असली है या नकली?

रोजधन असली ऐप जिससे आप जितने भी पैसे कमाते हैं, उसे आप बहुत आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं

तो दोस्तों Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं, आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी? मुझे रोज़ धन में रेफर करके पैसे कमाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें मैं जितना ज्यादा लोगों को रेफर करता हूँ, उतना ही मेरा पैसा बढ़ता जाता है।

मैं आपको इस पोस्ट में Rozdhan से पैसे कमाने के 9 तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिससे आप रोजधन से पैसे कमा सकते हैं। अगर इसमें कुछ सिखने को मिला हो, तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment