Winzo App से पैसे कैसे कमाएं – 10 Best तरीकों से

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, अगर आप मोबाइल चलाते हैं, तो आपने Winzo का नाम जरूर सुना होगा। तो इसी के बारे में मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ, जिसमें मैं Winzo App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।

जिसमें मैं पैसे कमाने से लेकर पैसे को कैसे Withdraw करते हैं, इन सभी के बारे में बताया हूँ। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Winzo App से पैसे कैसे कमाएं

Winzo App क्या है?

Winzo App एक Gaming Platform है जिसमें आप अनेकों प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। Winzo में आपको 100+ Games मिलते हैं, जिन्हें आप बहुत आसानी से खेल सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आप फ्री में भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, पैसे लगाकर गेम खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं। Winzo App में गेम खेलकर पैसे कमाने के अलावा भी बहुत से ऑप्शन होते हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

Winzo में आप My11Circle और Dream11 की तरह Fantasy गेम क्रिकेट, फुटबॉल आदि में टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें Daily Spin का भी ऑप्शन होता है, जिसमें आप प्रत्येक दिन 10 बार Spin करके इनाम जीत सकते हैं। इसमें बहुत भाषाएँ होती हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार किसी भी को चुन सकते हैं।

Winzo App Overview 

App NameWinzo
CategoryGame
Rating4.0 Star
Reviews13K
FounderPavaan Nanda
Installationa5 Millions+

Winzo App से पैसे कैसे कमाएं

मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि आप गेम खेलकर इससे पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा भी आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में मैं नीचे पूरा विस्तार से बता रहा हूँ…

1. Sign Up करके पैसे कमाएं

सबसे पहले, आप इसमें Sign Up करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप विंजो में नए मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाते हैं, तो 550 रुपये बोनस के रूप में मिलते हैं।

हालांकि, इसके लिए आपको ऐसे नंबर से इसमें Sign Up करना होगा जो पहले से इसमें रजिस्टर न हो, तभी आपको Sign Up बोनस मिलेगा, अन्यथा नहीं। और मैं आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ कि आप इस Sign Up बोनस को Withdraw नहीं कर सकते हैं। इसे आप विंजो में गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, और फिर जब इन पैसों को लगाकर गेम जीतते हैं, तब आप जीते हुए पैसे को Withdraw कर सकते हैं।

आप इसमें न्यूनतम 30 रुपये Withdraw कर सकते हैं। यानी, अगर आप 30 रुपये से अधिक गेम खेलकर पैसे जीतते हैं, तो उस जीते हुए पैसे को आप Withdraw कर सकते हैं।

2. गेम खेलकर पैसे कमाएं

अब इसके बाद, आप इसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है, इसमें आप फ्री और पैसे लगाकर दोनों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। विंजो में आपको बहुत से गेम मिलते हैं।

आप अपने अनुभव के अनुसार किसी भी गेम को खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं। इसमें आप लूडो, तीन पत्ती और भी बहुत सारे गेम खेल सकते हैं।

आपको किसी भी गेम को अच्छे से खेलना होगा, तभी आप गेम जीत पाएंगे। अगर अच्छे से नहीं खेलेंगे, तो गेम हार भी सकते हैं। इसलिए मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि जिस गेम में आपको ज्यादा अच्छा अनुभव है, उसी गेम को खेलें और पैसे जीतें।

#3. Daily Spin करके पैसे कमाएं

Daily-spin-in-winzo

इसमें Daily Spin करके भी कमाने का भी ऑप्शन होता है जिसमे आपको Spin पर क्लिक करना होता है जिसके बाद Spin किया गया जहाँ रुकता है वही इनाम आपको मिलता हैं।

इसमें आपको स्पिन करने के पैसे भी मिलते हैं और बहुत इनाम होते हैं जैसे की इसमें आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं जिससे अगर किसी चीज को खरीदते हैं तो उसमे कुछ प्रतिशत छूट मिलता है। 

अगर इसमें आप लगातार 10 दिनों तक स्पिन को खोलते हैं तो आपको 1,000 तक का इनाम मिलता है फिर उसके बाद और लगातार 10 दिन तक Spin को खेलते हैं तो आपको उससे भी ज्यादा इनाम मिलता है। 

#4. Fantasy Game खेलकर पैसे कमाएं

winzo-fantasy-game

अब इसके बाद आप Fantasy गेम क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि में अपनी टीम बनाते हैं और आपके द्वारा बनाई गई टीम अच्छी खेलती है तो आपको अच्छी रैंक मिलती है और उसी रैंक के अनुसार आपको इनाम भी मिलता है। इसके लिए सबसे पहले आप Winzo को ओपन करें, फिर उसके बाद Fantasy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

जिसके बाद आपको बहुत से गेम दिखाई देंगे, जिनमें से आप किसी भी गेम में अपनी टीम बना सकते हैं। टीम बनाने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने पड़ते हैं, जो आप अपने Wallet से कटवा सकते हैं।

5. World War में भाग लेकर पैसे कमाएं

इसमें आपको World War का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। Bubble Shooter, Knife Hub आदि गेम में खेलते हैं, फिर उसके बाद आप अपने स्कोर को सबमिट करके दिखाते हैं। उसके बाद जिसका भी स्कोर ज्यादा होता है, वो उस गेम जीतता है और उसको इनाम मिलते हैं।

इसमें आपको जितने भी पैसे मिलते हैं, वो आपके Wallet में चला जाता है, जिसे आप बहुत आसानी से Withdraw कर सकते हैं।

#6. Player Exchange करके पैसे कमाएं

players-exchange-in-winzo

इसमें Player Exchange करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन है। यह बिलकुल ट्रेडिंग की तरह होता है, जिस प्रकार से ट्रेडिंग में किसी भी कंपनी का शेयर ख़रीदा जाता है। फिर उसके बाद वो कंपनी अच्छी परफॉर्मेंस करती है।

तो उस शेयर की कीमत भी बढ़ती है। उसी तरह से विंजो में Player Exchange होता है, लेकिन इसमें किसी भी कंपनी का शेयर नहीं खरीदना होता है।

किसी गेम में जो भी प्लेयर खेलते हैं, उन पर पैसा लगाना होता है। और फिर जब वो प्लेयर खेल में जितना अच्छा खेलता है, उतना आपका पैसा बढ़ता है। जैसे मान लीजिए, क्रिकेट मैच शुरू होने वाला है।

और आप विराट कोहली पर पैसे लगाते हैं। फिर उसके बाद मैच के दौरान अगर वो अच्छा खेलते हैं, तो आपके पैसे बढ़ते हैं। और अगर अच्छा नहीं खेलते हैं, तो आपके पैसे नहीं बढ़ते हैं।

7. Streaks से पैसे कमाएं

अब इसके बाद इसमें Streaks का ऑप्शन होता है, जिसमें आपको कुछ टास्क दिए रहते हैं। उसमें से आप किसी भी टास्क में ज्वाइन होकर उस टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। उसके बाद आपको Streaks का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। उसके बाद जितने भी टास्क होंगे, वो आपको दिखाई देंगे, जिसमें से आप किसी भी टास्क में ज्वाइन कर सकते हैं।

#8. Refer करके पैसे कमाएं

Winzo-refer-and-earn

फिर उसके बाद इसमें रेफर करके भी पैसे कमाने के ऑप्शन होते हैं। इसमें आपको एक व्यक्ति को रेफर करने पर 50 रुपये मिलते हैं, लेकिन वो पैसे तुरंत नहीं मिलते हैं। रेफर करने के तुरंत बाद केवल 25 रुपये ही मिलते हैं।

फिर उसके बाद जिस व्यक्ति को आप रेफर करते हैं, वो व्यक्ति इसमें गेम खेलता है और कुछ पैसे जीतता है, तो उसके बाद आपको पूरे पैसे मिलते हैं।

इसमें लेवल के अनुसार कमाई होती है, यानी कि अगर जिसको आप रेफर करते हैं, वो भी किसी को रेफर करता है, तो भी आपकी कमाई होती है। लेकिन आप रेफर से कमाई किए पैसे को Withdraw नहीं कर सकते हैं।

उससे आप किसी भी गेम को खेल सकते हैं और फिर उसके बाद उस गेम में जो पैसे जीतते हैं, उसे Withdraw कर सकते हैं।

#9. Winzo का Social Media Account फॉलो करके पैसे कमाएं

Winzo-social-media-account

इसमें Social Media अकाउंट को फॉलो करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है जिसमे अगर आप Winzo के Social Media अकाउंट जैसे Facebook ,Instagram ,Twitter आदि को फॉलो करना होता है जिसके बाद आपको पैसे मिलते हैं और बड़ी बड़ी Calibrity से मिलाने का मौका भी पा सकते हैं ।

10. Winzo Mania Game खेलकर पैसे कमाएं

Winzomania

जैसा कि मैं आपको बताया हूँ कि इसमें आप पैसे लगाकर गेम खेल सकते हैं, लेकिन इसमें एक Winzo Mania का भी ऑप्शन होता है, जिसमें आपको बहुत से गेम मिलते हैं।

और उसमें से आप किसी भी गेम को एक बार फ्री में खेल सकते हैं, जिसमें अगर आप उस गेम में विजेता होते हैं, तो आप 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप विंजो में गेम खेलकर और रेफर करके, सोशल अकाउंट को फॉलो करके आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Winzo App को इंस्टॉल कैसे करें

विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब विंजो को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Play Store को ओपन करें।
  • अब Winzo लिखकर सर्च करें, जिससे पहले नंबर पर ही आपको विंजो ऐप दिख जाएगा।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें, जिसके कुछ समय बाद आपके फ़ोन में Winzo App इंस्टॉल हो जाएगा।

Winzo में Sign Up कैसे करें

  • अब चलिए विंजो में Sign Up कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  • सबसे पहले आप Winzo App को ओपन करें।
  • उसके बाद आप अपनी भाषा को चुनें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप मोबाइल नंबर डालें, जिस मोबाइल नंबर को आप डालेंगे, उस पर OTP जाएगा। OTP डालें।
  • OTP डालने के बाद आप Winzo में Sign Up कर लेंगे।

Winzo में पैसे Deposit कैसे करें

Winzo App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपको पता ही होगा कि Winzo में किसी भी गेम को खेलने के लिए पैसे लगाने होते हैं।

तो इसके लिए आपके वॉलेट में पैसे रहेंगे, तभी आप वहाँ से पैसे लगा पाएंगे। तो विंजो के वॉलेट में पैसे डालने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें…

  • इसके लिए आप विंजो App को ओपन करें।
  • अब वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Add Money पर क्लिक करें।
  • अब आप Amount डालें, फिर उसके बाद किसी UPI App को सेलेक्ट करें।
  • फिर उसके बाद पेमेंट करें। तो इस तरह से आप Winzo में पैसे Deposit कर सकते हैं।

Winzo से पैसे कैसे निकालें

विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में मैंने तो आपको बता दिया। चलिए अब अपने कमाए हुए पैसे को Winzo से कैसे निकालते हैं, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Winzo को ओपन करें और वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद Withdraw बटन पर क्लिक करें और Amount डालें।
  • अब आप UPI या बैंक में किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • फिर Withdraw पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका पैसा Withdraw हो जाएगा।

FAQ – Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. मैं विंजो से प्रतिदिन कितना कमा सकता हूं?

अगर अच्छे से किसी भी गेम को खेलते हैं, तो आप विंजो में एक दिन में 1000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

Q2. क्या हम Winzo से असली पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ, आप विंजो में असली पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको विंजो में दिए गए गेम को अच्छे से खेलना है और पैसे जीतने हैं।

निष्कर्ष – Winzo App से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट Winzo App से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं। इस पोस्ट में मैंने विंजो के बारे में सभी जानकारी पूरा विस्तार से बताई है।

जिससे आप विंजो से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में अच्छे से समझ सकते हैं। अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment