Rapido App से पैसे कैसे कमाएं? Best Guide  

Rapido App से पैसे कैसे कमाएं – आज के समय में महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि सभी लोगों के लिए पैसा कमाना जरूरी हो गया है। जिसके कारण बहुत से लोग पैसा कमाने का आसान तरीका खोजते हैं, उसी में एक Rapido App भी है। जिसके माध्यम से बाइक चलाकर पैसा कमा सकते हैं।

Rapido App से पैसे कैसे कमाएं

जी हाँ! आपने सही सुना, अगर आपके पास बाइक है तो आप बाइक चलाकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए मैं इस लेख में Rapido App में बाइक से पैसे कमाने के लिए पूरी जानकारी आसान भाषा में बताने जा रहा हूँ।  

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Rapido App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।  

Rapido App क्या है?  

Rapido App एक ट्रैवल सर्विस एप्लीकेशन है, इसमें आपको ऑटो और बाइक की सर्विस दी जाती है। जब किसी भी व्यक्ति को कहीं जाने की जरूरत होती है, तो वो Rapido App से बाइक और ऑटो की सर्विस ले सकता है।  

और ट्रैवल कर सकता है। इससे जो व्यक्ति सर्विस देता है उसकी कमाई होती है और जो व्यक्ति सर्विस लेता है वो बहुत आसानी से बहुत कम समय में ट्रैवल कर पाता है।  

Rapido App को 2015 में अरविंद संका और पवन गुन्तुपल्ली ने बनाया था। इसको बनाने का उद्देश्य लोगों तक बाइक और ऑटो सर्विस देना है।  

Rapido App भारत के 100 से अधिक शहरों में चल रहा है। अगर आपके पास भी बाइक है तो Rapido में अपनी बाइक लगाकर पैसा कमा सकते हैं।  

Rapido App Overview

App NameRapido
Rating4.7 Star
Size21MB
Reviews2.7 Millions+
CategoryEarning
Installation10Cr+

Rapido App डाउनलोड कैसे करें?  

Rapido App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होता है, तभी आप इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो Rapido ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे इस स्टेप को फॉलो करें।  

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें।  
  • अब उसमें सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Rapido App लिखकर सर्च करें।  
  • फिर सबसे ऊपर ही आपको Rapido ऐप दिख जाएगा, उसमें इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
Rapido App download
  • क्लिक करते ही Rapido ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।  

Rapido App में रजिस्टर कैसे करें?  

Rapido App को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें रजिस्टर या Sign Up करने की जरूरत पड़ती है, जिसके बाद आपको इसके सभी फीचर दिखते हैं।

फिर उसमें आप चाहे तो सर्विस ले सकते हैं या फिर सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। Rapido App में रजिस्टर करने के लिए नीचे इन स्टेप को फॉलो करें।  

  • सबसे पहले Rapido App को खोलें।  
  • अब आपसे कुछ Permission पूछी जाएंगी, उन्हें Allow करें।  
  • फिर भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा, जिस भी भाषा में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनें।
Rapido App Sign Up
  • अब मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा, उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें, और Continue बटन पर क्लिक करें।
Rapido App Sign Up
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसे डालकर वेरिफाई करें।
  • अब आपको नाम, जेंडर, रेफरल कोड डालने का ऑप्शन दिखेगा, सभी जानकारी को भरें, और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद Rapido ऐप में आपका अकाउंट बन जाएगा, अब किसी भी सर्विस को बुक कर सकते हैं।  

Rapido App से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें!  

Rapido App से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है। अगर वो सब चीजें आपके पास हैं, तभी आप Rapido ऐप से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। जो नीचे इस प्रकार हैं –  

  • मोबाइल  
  • इंटरनेट  
  • UPI  
  • बैंक अकाउंट  
  • ईमेल  

Rapido App से पैसे कैसे कमाएं?  

चलिए अब इस लेख के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Rapido App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए नीचे मैं कुछ आसान तरीकों को बता रहा हूँ, जिसके जरिए आप Rapido App से पैसा कमा सकते हैं।  

#1 – बाइक चलाकर पैसे कमाएं  

मुझे तो Rapido ऐप में बाइक चलाकर पैसा कमाना बेहतर ऑप्शन लगता है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है, बस बाइक, सभी दस्तावेज और एक अच्छी बाइक होनी चाहिए।  

जिसके बाद आप Rapido App में बाइक चलाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Captain Account बनाने की जरूरत होती है।  

उसके बाद ही आप इसमें बाइक लगाकर बाइक सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।  

#2 – ऑटो चलाकर पैसे कमाएं  

जिस प्रकार से Rapido App में बाइक चलाकर पैसा कमा सकते हैं, उसी प्रकार से ऑटो चलाकर भी पैसा कमा सकते हैं। बस आपके पास ऑटो होना चाहिए, जिसके बाद आप अपना ऑटो लगाकर ऑटो सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।  

इसके लिए भी आपको Captain Account की जरूरत पड़ती है और Vehicle Type में Auto सेलेक्ट करना होता है, जिसके बाद ऑटो सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।  

#3 – रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाएं  

जिस प्रकार से सभी पैसे कमाने वाले ऐप में रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है, उसी प्रकार से Rapido App में भी रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।  

हालांकि ये पैसे आपको तभी मिलते हैं जब व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Rapido App को डाउनलोड करता है और उसमें बाइक या ऑटो सर्विस देकर पैसा कमाता है।  

इसके लिए Rapido App को खोलें, अब ऊपर आपको थ्री लाइन दिखेगी, उस पर क्लिक करें, जिसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। फिर आपको आपका रेफरल लिंक दिख जाएगा। वहां से किसी को भी रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं।  

Rapido में अपनी बाइक कैसे लगाएं?  

अब तक तो आपको पता चला है कि Rapido ऐप में बाइक से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन Rapido ऐप में बाइक को कैसे लगाते हैं इसके बारे में नहीं जाना है। इसके लिए आपको Rapido App में Captain अकाउंट बनाने की जरूरत होती है।  

Rapido App में लगाने वाले जरूरी दस्तावेज –  

Rapido ऐप में बाइक लगाकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ती है, जो नीचे इस प्रकार हैं।  

  • ड्राइविंग लाइसेंस  
  • गाड़ी की RC  
  • आधार कार्ड  
  • पैन कार्ड  
  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस  

Rapido App में Captain अकाउंट कैसे बनाएं?  

अगर ये सभी दस्तावेज आपके पास हैं, तो चलिए अब Rapido App में Captain Account बनाना सिखाते हैं, जिसके लिए नीचे इन स्टेप को फॉलो करें।  

  • सबसे पहले तो इसमें आप अपना अकाउंट बनाएं, जिसके लिए ऊपर मैंने कुछ स्टेप बताए हैं, जिनके जरिए आप Rapido ऐप में रजिस्टर कर सकते हैं।
  • फिर आपको Register As a Captain का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।  
Rapido Captain Account
  • जिस जगह आप बाइक सर्विस देना चाहते हैं, उस जगह को चुनें।
Rapido App Captain Account
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि किस प्रकार सर्विस देना चाहते हैं, तो Vehicle Type में आप Bike को चुनें।
Rapido Captain Account
  • अब आपको सभी दस्तावेज की जानकारी भरनी होगी और उनका फोटो अपलोड करना होगा।
Rapido App Captain Account
  • फिर आपका Captain Account Activate हो जाएगा, जिसके बाद आप अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी सबमिट कर सकते हैं और अपना पेमेंट ले सकते हैं।  

Rapido App में बाइक कैसे बुक करें?  

अब तक तो आपने Rapido ऐप से पैसा कमाना सिख लिया है, तो चलिए अब Rapido ऐप में बाइक कैसे बुक करें इसके बारे में जानते हैं, जिससे अगर आपको कभी बाइक की सर्विस कहीं जाने के लिए जरूरत होगी तो आप बुक कर सकते हैं।  

  • सबसे पहले आप Rapido App को खोलें और उसमें रजिस्टर करें।  
  • इसमें आपको Pickup Location डालना होगा, तो जहाँ से बैठना चाहते हैं, उस जगह की लोकेशन डालें।  
  • फिर Drop Location डालना होगा, तो जहाँ भी आप जाना चाहते हैं, उस जगह की लोकेशन डालें।  
  • अब आपको Vehicle Type का ऑप्शन दिखेगा, तो बाइक सर्विस लेना चाहते हैं, तो Bike को सेलेक्ट करें।  
  • फिर Payment Method को चुनें, अगर ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन करें और Cash करना चाहते हैं तो Cash के ऑप्शन को चुनें।  
  • अब आप Book Bike का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके बाइक बुक कर सकते हैं। और कॉल का भी ऑप्शन रहेगा, जिससे आप कॉल करके अपनी जगह का पता ले सकते हैं।  

निष्कर्ष – Rapido App से पैसे कैसे कमाएं?  

तो दोस्तों, अब तक तो आपने Rapido App से पैसा कमाना सिख लिया है। इसमें मैंने Rapido ऐप से पैसे कमाने की सभी जानकारी को आसान भाषा में बताया है, जिसके माध्यम से आप Rapido ऐप में बाइक से पैसा कमाना सिख सकते हैं।  

अगर आपको अभी भी Rapido App के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपकी कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे।  

अगर आपको मेरा यह लेख Rapido App से पैसे कैसे कमाएं अच्छा लगा हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Rapido App से पैसे कैसे कमाएं?  

Q1. Rapido App से कितना पैसा कमा सकते हैं?  

Rapido ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं, वो आपके ऊपर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आप सर्विस देंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। फिर अगर आप बाइक सर्विस देते हैं, तो उसके लिए आपको प्रति किमी 10 से 15 रुपये मिलते हैं।  

2. Rapido App किस देश का है?  

Rapido App भारत का है, जिसे 2015 में बनाया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top