Coding Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आपने भी कभी Coding या Programming का नाम सुना है लेकिन इसके बारे में पूरा जानकारी नहीं है तो चिंता मत कीजिये आज इस मे आप Coding से पैसे कैसे कमाएं? और भी बहुत कुछ Coding के बारे में जानेंगे इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिसमे मैं Coding के बारे में पूरी जानकारी बहुत सरल भाषा में बताया हूँ।
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Coding क्या होती है या Coding से पैसे कैसे मिलते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Coding क्या होती है?
Coding कंप्यूटर की भाषा होती है जिससे Code करके किसी भी प्रकार का App या Software बनाया जाता है इसको Programming भी कहते हैं और जो लोग भी इसको करते हैं इसको प्रोग्रामर कहते हैं।
Coding में जीतनी भी भासा होती है उन सभी का अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे HTML का इस्तेमाल ब्लॉग लिखने के लिए जाता है।
और CSS का इस्तेमाल किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट डिज़ाइन करने के किया जाता है और इस प्रकार से आप Coding से अलग अलग काम करके पैसा कमा सकते हैं।
Coding से पैसे कैसे कमाएं?
Coding के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब कोडिंग से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए मैं निचे आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ से आप Coding से पैसा कमा सकते हैं।
1. Website बनाकर
अगर आपको Coding आती है तो वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते हैं Coding के माध्यम से HTML ,CSS और Java Script का इस्तेमाल करके वेबसाइट बनाई जाती है।
जिसमे आप अपनी किसी भी प्रकार की Service बेचकर पैसा कमा सकते हैं या तो ब्लॉग लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं वैसे तो अगर आपको Coding नहीं आती है तो भी Website बना सकते हैं।
लेकिन इसमें हम लोग Coding करके पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बात कर रहे हैं तो इसलिए मैं आपको Coding से वेबसाइट बनाकर पैसा कमाने के बारे में बताऊंगा।
तो इसके लिए आप किसी भी कंपनी से PHP Server और डोमेन लें और अपनी वेबसाइट बनायें फिर जिस भी Service को आप बेचना चाहते हैं उसको अपनी वेबसाइट में लिस्ट करें और उसका SEO करें।
जब कोई यूजर गूगल में आपके वेबसाइट से Related कुछ सर्च करेगा तो आपकी वेबसाइट दिखाई देगी और जब कोई यूजर आपके वेबसाइट पर क्लिक करके आपकी Service या Products को खरीदेगा।
तो आपकी कमाई होगी अगर ब्लॉग लिखते हैं तो उस पर Google Adsense की Ads लगाकर गूगल से ट्रैफिक लाएं और पैसे कमाएं।
2. App बनाकर
अगर आप मोबाइल चलाते होंगे तो आपको जरूर पता होगा की मोबाइल में Apps के बिना कोई भी काम नहीं होता है तो मोबाइल में जितने भी Apps होते हैं उनको Coding के माध्यम से बनाया जाता है।
तो Coding के जरिये आप अपना कोई App बनायें फिर उसको Play Store पर लांच करें और उस Admob की Ads लगाएं तो जब कोई यूजर आपके App को खोलेगा तो उसको पहले Ads दिखाई देगी फिर उसके बाद वो App खुलेगा जिससे आपकी कमाई होगी।
वो App किसी भी प्रकार का हो सकता है अगर आपको गेम में रूचि हो तो कोई Gaming App बनायें और Education में रूचि हो Education App बनायें।
3. Ai Tools बनाकर
Ai Tools के बारे में तो जानते ही होंगे जिससे किसी भी काम बहुत कम समय में वो भी बहुत आसानी से किया जा सकता है चाहे वो लिखने का काम हो या फिर कुछ बनाने का काम हो सभी में Ai का इस्तेमाल किया जाता है और अपने काम को आसान बनाया जाता है तो आप चाहे तो किसी भी प्रकार Ai Tools भी बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप जिस काम के लिए Ai Tools बनाना चाहते हैं उसको बनायें फिर उसमे Free और Paid दो प्लान जोड़ें जिसमे अगर कम काम करना हो तो Free में ही हो जाये और अगर ज्यादा काम करना हो तो उसके लिए Paid प्लान लेना पड़े फिर जब कोई व्यक्ति आपके Ai टूल का paid प्लान खरीदेगा तो आपकी कमाई होगी।
जैसे आप ChatGPT को ही देख लीजिये उसमे Free और Paid दो प्लान होते हैं जब कोई व्यक्ति उसके Paid Plan को खरीदता है तो ChatGPT की कमाई होती है।
4. Freelancing से
Freelancing के जरिये भी आप Coding से पैसा कमा सकते हैं Coding के जरिये जितने भी काम होते हैं जैसे App Devlopment ,Data Scienctist ,Web Devlpoment आदि किसी भी काम मे Freelancing करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Fiverr और Upwork पर अपनी Gig बनायें जीतनी भी Coding भाषा आपको आती है उसको Gig में जोड़ें।
जब किसी क्लाइंट को Programer की जरूरत होगी तो उसमे लिखकर सर्च करेगा अगर उसको आपका Gig दिखता हैं तो वहां से आपको क्लाइंट द्वारा Order आएंगे जिसके प्रोजेक्ट को पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं।
क्लाइंट द्वारा आपको जितने भी पैसे मिलेंगे वो आपके Fiverr या Upwork Account में जोड़ दिया जायेंगे फिर $100 पूरा हो जाने के बाद आप उसको Withdraw कर सकते हैं।
5. Software बनाकर
अगर आपको Coding में बहुत ज्यादा भाषा आती हों और आपको लगता हो की आफ बड़े बड़े Software बना सकते हैं तो ऐसे में आप अपना कोई सॉफ्टवेयर बनायें और उसको बेचें जिससे आपकी लाखों में कमाई होगी जिस भी प्रकार का आप सॉफ्टवेयर बनाना चाहते हैं उसको बनायें और अपने सॉफ्टवेयर के बारे में लोगों को Ads या कोई अन्य तरीके से बताएं।
फिर जितने भी लोग आपके सॉफ्टवेयर के बारे में जानेंगे वो लोग आपके सॉफ्टवेयर को खरीदेंगे और उसका इस्तेमाल करेंगे जिससे आपकी कमाई होगी।
6. Coding Course से
अगर आपको Coding आती है और Coding से पैसा कामना चाहते हैं तो Coding Course बनाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं क्योंकि Technology जीतनी तेजी से बढ़ रही है उसी को देखते हुए बहुत लोग Coding सीखना चाहते हैं लेकिन उनको अच्छा Course नहीं मिल पाता है तो ऐसे में आप Coding Course बनायें और उसको बेचें।
इसके लिए सबसे पहले आप Course की Outline बनायें जो आप Cover करना चाहते हैं फिर उसके बाद Course बनाना शुरू करें जब आपका कोर्स बनकर तैयार हो तो जाये तो उसको आप Coursea और Udemy में लिस्ट करें जिसको भी आपके कोर्स की जरूरत होगी वो आपके कोर्स को खरीदेगा और Coding सीखेगा।
इसमें कमाई आपके कोर्स की कीमत के हिसाब से होगी अगर आप ज्यादा पैसे मे कोर्स बेचेंगे तो आपकी कमाई ज्यादा होगी और कम पैसे में बेचेंगे तो आपकी कमाई कम होगी लेकिन ध्यान रहे कोर्स के अनुसार ही उसकी कीमत रखनी है नहीं तो लोग आपके कोर्स को नहीं खरेंगे।
7. Youtube से
Coding सिख कर आप खाली घर बैठे हैं तो Youtube की मदद से भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है फिर उस पर Coding से Related वीडियो बनाकर अपलोड करनी है जब आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज आने लगेंगे और आपका चैनल Grow हो जायेगा तो चैनल को monetize करके पैसा कमा सकते है।
लेकिन ध्यान की आपका चैनल का Monetization तभी Enable होगा जब उसका 4000 घंटा Watch Time और 1000 Subscriber पूरा रहेगा फिर आपके यूट्यूब वीडियो पर ads चलने लगेगी और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी जैसा का Apna Collage और Coding sikho यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं जिसमे Coding के Related वीडियो बनायी जाती है।
8. Job करके
जीतनी भी सॉफ्टवेयर कंपनी हैं उसमे प्रोग्रामर की बहुत जरूरत होती है क्योंकि Coding के माध्यम से ही Software बनाया जाता है और उसको Upgrad भी किया जाता है तो ऐसे में आप किसी भी सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोग्रामर की नौकरी करके पैसा कमा सकते हैं जिसमे जितने भी कमाई होगी वो आपके सैलरी के अनुसार होगी।
लेकिन फिर भी 25000 से 50000 तक प्रोगामर की नौकरी करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Linkedin पर अपना अकाउंट बनाएं और उसमे अपनी प्रोग्रामर की Certificate को Add करें फिर उससे Related आपको बहुत जी Job दिखाई देगी जिसमे आप Apply कर सकते हैं और Job पाकर पैसा कमा सकते हैं।
Popular Coding भाषा
Coding के बारे में तो आपने जान लिया और Coding से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में भी जान लिया तो चलिए अब मैं आपको Coding में पॉपुलर भाषा को बताता हूँ जिसको अगर आप सिख लेते हैं तो बहुत आसानी से किसी भी कंपनी में Job पा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं….
- HTML
- CSS
- Java Script
- Pythan
- PHP
Coding ये बहुत टॉप Languadge है जिसको आपको सीखना बहुत जरूरी होता है तभी आप किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।
Coding से क्या करते हैं?
कुछ लोग बस केवल Coding का नाम सुने रहते हैं लेकिन Coding से क्या किया जाता इसके बारे में नहीं पाता होता है तो इसलिए निचे मैं कुछ Work के बारे में बताया हूँ जो Coding द्वारा किया जाता है।
- App Development
- Web Develpment
- Software Engineer
- Data Scientist
- Ai Machin Learning
अगर आप Coding या Programing सिख लेते हैं तो ऊपर मैं जितने भी काम के बारे में बताया हूँ सभी को कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Coding से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको Coding से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी कैसी लगी जिसमे मैं Coding से पैसे कमाने के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया हूँ।
जिससे आप Coding से पैसा कमा सकते हैं तो अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
- Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाएं
- 10 Best पैसा कमाने वाला गेम ऐप
- Paisa Kamane Wala App
- URL Shortener से पैसे कैसे कमाएं
- पैसा कमाने वाली वेबसाइट
- Ebook से पैसे कैसे कमाएं
- Ai से पैसे कैसे कमाएं
- ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं
- Free में Laptop से पैसे कैसे कमाएं
- Google Pay से पैसे कैसे कमाएं
- Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं
- Telegram से पैसे कैसे कमाएं
- Youtube से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Coding Se Paise Kaise Kamaye
Q1. Coding से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Coding से आप अपने काम के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं जैसे अगर आप अपना खुद का कोई सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो उसको बेचकर आप लाखों में कमाई कर सकते हैं और अगर किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो 50000 तक कमा सकते हैं।
Q2. Coding कहाँ सीखें?
Coding सीखने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं या फिर अगर आपके पास थोड़े पैसे हों तो कोर्स खरीद कर सिख सकते हैं।