10+ पैसा कमाने वाली वेबसाइट – जाने वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं

Paise Kamane Wali Website – दोस्तों, क्या आप भी पैसा कमाने वाली वेबसाइट की खोज कर रहे हैं और पैसा कमाना चाहते हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। इसमें मैं आपको कुछ पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताऊँगा।

जिसमें आपको अकाउंट बनाना है और उसमें जो काम होते हैं, उन्हें पूरा करके पैसा कमाना है। सभी वेबसाइट में अलग-अलग काम होते हैं।

पैसा कमाने वाली वेबसाइट

तो वेबसाइट जो आपको अच्छी लगती है, उससे आप पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में जानते हैं।

Top 10 पैसा कमाने वाली वेबसाइट

वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए नीचे मैं आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, जिससे आप कुछ टास्क, सर्वे या स्किल के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

इसमें मैं जितनी भी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, सभी में अलग-अलग प्रकार के काम होते हैं और उसी के अनुसार पैसे भी मिलते हैं।

#1 – Ysense.com

Ysense

Ysense एक सर्वे वेबसाइट है जिसमें आपको सर्वे दिए जाते हैं, जिसको पूरा करने के बदले पैसे मिलते हैं। इसमें सर्वे आपसे रिलेटेड ही होते हैं क्योंकि जब आप इसमें sign up करते हैं, तो आपसे पूछा जाता है कि आपको किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट है। फिर उसी से रिलेटेड सर्वे मिलते हैं, जिसको पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। जितना ज्यादा बड़ा सर्वे होता है, उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है।

और जितना छोटा सर्वे होता है, उतना कम पैसा मिलता है। Ysense से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में ysense लिखकर सर्च करें।

जिसके बाद आपको सबसे ऊपर ही यह वेबसाइट दिख जाएगी। उस पर क्लिक करें और इसमें अपना अकाउंट बनाएं। जैसे ही आप इसमें अपना अकाउंट बनाएंगे, आपको बहुत से सर्वे दिखेंगे, जिनको पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।

#2 – 5Paisa.com

5paisa

5Paisa की Ads आपने कभी जरूर देखी होंगी जो कि एक इन्वेस्टमेंट वेबसाइट है। इससे पैसा कमाने के लिए आपको IPO, SIP, FD, Mutual Fund आदि बहुत से ऑप्शन मिलते हैं।

जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं, जिसमें भी आप अपना पैसा निवेश कर रहे हैं, उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप प्रॉफिट कमा सकते हैं।

तो इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाएं और अपना अकाउंट बनाएं, जिसके बाद आपको इसके सभी फीचर दिखाई देंगे। अब जिसके जरिए आपको पैसे निवेश करके प्रॉफिट कमाना है, उसे चुनें और पैसे कमाएं। अगर आपको Trading आती है, तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसके माध्यम से आप ट्रेडिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं।

#3 – Fiverr.com

Fiverr

Fiverr एक बहुत बड़ी freelancing वेबसाइट है जिसके लिए आपको कोई भी स्किल होना जरूरी होता है। इसमें आपको Sign Up करके अकाउंट बनाना होता है और जो भी स्किल आपको आती है, उससे रिलेटेड Gig बनानी होती है।

फिर क्लाइंट आपसे संपर्क करते हैं और आपकी स्किल से संबंधित काम करने के लिए बोलते हैं, जैसे ही आप उनके काम को पूरा करते हैं।

तो क्लाइंट द्वारा आपको पैसे मिलते हैं। Fiverr में जब लगातार अच्छा काम करते हैं, तो आपको रिव्यू मिलता है और आपको ऑर्डर भी ज्यादा आते हैं। जब आपके Fiverr अकाउंट में $100 हो जाते हैं, तो आप उसे Withdraw कर सकते हैं।

#4 – Ezoic.com

Ezoic

Ezoic के Advertising वेबसाइट हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट बनाने की जरूरत होती है, फिर अपनी वेबसाइट पर Ezoic का अप्रूवल लेने की जरूरत होती है। तब आपके वेबसाइट पर Ezoic की Ads दिखती हैं।

जिससे आप कमाई कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आना चाहिए। जितना ज्यादा आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

तो इसके लिए आप Ezoic पर अकाउंट बनाएं, फिर उसे अपने वेबसाइट से लिंक करें और पैसे कमाएं। अगर आप अपने वेबसाइट पर ऐसा कंटेंट शेयर करते हैं जिसका CPC ज्यादा होता है, तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।

#5 – Youtube.com

Youtube

यूट्यूब के बारे में आज के समय कौन नहीं जानता है? लगभग सभी लोग यूट्यूब के बारे में जानते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं। यूट्यूब से भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है, फिर उस पर वीडियो अपलोड करना होता है।

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा हो जाता है, तब उसका मोनेटाइजेशन एनेबल करके आप पैसा कमा सकते हैं। जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो आपके सभी वीडियो पर ऐड्स चलने लगती हैं, जिससे आपकी कमाई होती है। इसके लिए यूट्यूब की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखकर काम करना होता है, तभी आपका चैनल मोनेटाइज होता है।

#6 – KDP.Amazon.com

Amazon Kindle

Amazon के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन Amazon Kindle के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिसमें eBook बेची जाती है। अगर आपके पास भी eBook बनाने की स्किल है, तो eBook बेचकर Amazon Kindle से पैसा कमा सकते हैं, जिसको Digital Book भी कहा जाता है। इसके लिए सबसे पहले आपको eBook बनाना होता है।

फिर उसको Amazon Kindle पर लिस्ट करना होता है, जहाँ से लोग आपकी eBook को खरीदते हैं और आपकी कमाई होती है। जितना ज्यादा आपकी eBook बिकेगी, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

#7 – Chegg.com

Chegg

Chegg एक ऐसी वेबसाइट है जहां अनेकों प्रकार के सवाल दिए जाते हैं। जब आप उन सवालों का जवाब देते हैं और आपका जवाब सही होता है, तो आपको कुछ पैसे इनाम के रूप में मिलते हैं।

जिसे आप अपने बैंक में ले सकते हैं। अगर आप एक छात्र हैं, तो यह तरीका आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। इसके लिए आप Chegg वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाएं।

और अपनी पसंदीदा विषय को चुनें। फिर उसी से संबंधित आपको सवाल दिखाई देंगे, जिसका जवाब देकर आप पैसा कमा सकते हैं।

#8 – GPlinks.com

Gplinks

URL Shortener का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमें किसी भी यूआरएल को छोटा किया जाता है। फिर उस यूआरएल पर जितने क्लिक आते हैं, उस क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

तो Gplinks भी एक URL shortener टूल है, जिससे पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद आप किसी भी यूआरएल को शॉर्ट कर सकते हैं।

जब आप उस शॉर्ट यूआरएल को कहीं शेयर करते हैं और कोई व्यक्ति उस यूआरएल पर क्लिक करता है, तो पहले उसे Ads दिखाई देती हैं। फिर उसके बाद यूआरएल खुलता है और Ads को देखने के ही पैसे मिलते हैं।

#9 – Quora.com

Quora

Quora एक Q&A वेबसाइट है जिसमें अनेकों प्रकार के प्रश्न होते हैं, जिनका उत्तर देना होता है। यहां से लोग आपके उत्तर को पढ़ते हैं और आपको फॉलो करते हैं। फिर अपने Quora अकाउंट को Monetize करके आप पैसा कमा सकते हैं। जितना ज्यादा लोग आपके उत्तर को पढ़ेंगे, उतना ही ज्यादा कमाई होगी।

इसके लिए आप Quora पर अकाउंट बनाएं, फिर उसमें ऐसे प्रश्न को खोजें जिसका उत्तर पहले से कोई नहीं दिया हो और उसका उत्तर दें।

फिर Monetization सक्षम करके पैसे कमाएं। आप Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप जो भी उत्तर पोस्ट करें, उसमें किसी भी उत्पाद का Affiliate Link जोड़ें।

जब कोई व्यक्ति उस affiliate link से उत्पाद को खरीदेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा। इस प्रकार से आप Quora वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं।

#10 – Shutterstock.com

Stutterstock

अगर आप फोटो खींचने या फोटो बनाने में रुचि रखते हैं, तो Shutterstock वेबसाइट पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छी है। इसमें आपको फोटो अपलोड करना होता है। जब कोई व्यक्ति आपके फोटो को डाउनलोड करता है, तो उसे पैसे देने होते हैं, जिसमें से कुछ पैसा वेबसाइट अपने पास रखती है और कुछ पैसा आपको मिलता है।

इसमें आप केवल फोटो अपलोड करके ही नहीं, बल्कि वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं। जितना ज्यादा आपके कंटेंट डाउनलोड होंगे, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।

#11 – Upwork.com

Upwork

Upwork भी Fiverr की तरह ही freelancing वेबसाइट है, जिसके लिए किसी स्किल का होना जरूरी है। अगर आपको कोई स्किल आती है, तो Upwork पर अपनी स्किल से संबंधित पोर्टफोलियो बनायें। फिर क्लाइंट आपको काम देंगे।

और जब आप उनके काम को पूरा करेंगे, तो आपको पैसा मिलेगा। Upwork से पैसा कमाने के लिए Upwork पर पोर्टफोलियो बनायें और किसी प्रोजेक्ट के लिए आवेदन करें।

जब आपको वह प्रोजेक्ट मिल जायेगा, तो उसे पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं। जितना ज्यादा प्रोजेक्ट आपको मिलेंगे, उतना ही ज्यादा कमाई होगी।

#12 – PaidWork.com

Paidwork

Paidwork एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट है जिसमें आप Ads देखकर, गेम खेलकर, Apps डाउनलोड करके आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Paidwork में Account बनाना है।

फिर उसके बाद आपको बहुत से टास्क दिखाई देंगे, जिन्हें पूरा करके पैसा कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

Conclusion – Paisa Kamane Wali Website

तो दोस्तों, आपको इन पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में जानकर कैसा लगा, जिसमें आप छोटे-मोटे काम करके पैसा कमा सकते हैं? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Paisa Kamane Wali Websites 

Q1. क्या हम Fiverr वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ, आप Fiverr से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप कोई स्किल सीखें। फिर Fiverr पर Gig बनायें, जहाँ से आपको काम मिलेगा, जिसे पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं।

Q2. Quora वेबसाइट से पैसे कब मिलते हैं?

Quora वेबसाइट में जब आपके Followers बढ़ जाते हैं, तो उसका Monetization Enable करके पैसा कमा सकते हैं।

Leave a Comment