Paytm First Game से पैसे कैसे कमाएं – दोस्तों क्या आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं या गेम खेलने के शौकीन होंगे।
तो आपने Paytm First Game का नाम जरूर सुना होगा, जो की पेटीएम द्वारा बनाया गया एक गेम एप्लीकेशन है।
जिसमे Rummy, Fantasy, Arcade Games, Puzzle games, Sports जैसे बहुत से गेम मिलते हैं इनमे से किसी भी गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
और साथ ही इसमें रेफरल प्रोग्राम का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको Paytm First Game से पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसके बाद Paytm First Game से पैसा कमाना सिख जायेंगे।
Paytm First Game क्या है?
Paytm First Game पेटीएम द्वारा ही बनाया गया एक गेम ऐप है जिसमे आपको Rummy, Fantasy, Arcade Games, Puzzle games,Sports जैसे बहुत गेम खेलने को मिलते हैं इन में से किसी भी गेम को खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।
और तो और उसमे इसमें रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
Paytm First Game 2018 में बनाया था इसका उद्देश्य मोबाइल से गेम खेलकर पैसा कमाना है जिसके जरिये आप इसमें गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।
Paytm First Game डाउनलोड कैसे करें?
Paytm First Game में पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले इसको डाउनलोड करने की बारी आती है क्योंकि बिना डाउनलोड किये आप इससे पैसा नहीं कमा पाएंगे। पहले Paytm First Game को डाउनलोड करना बहुत मुश्किल होता था।
लेकिन अब गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम है जिसके बहुत आसानी से इसको अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं तो इसके लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब उसमे सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Paytm First Game लिखकर सर्च करें।
- फिर सबसे ऊपर ही आपको Paytm First Game दिख जायेगा उसमे इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Paytm First Game आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा।
Paytm First Game में रजिस्टर कैसे करें?
अब तो Paytm First Game को डाउनलोड करना सिख लिया चलिए अब इसमें अकाउंट कैसे बनाते हैं या Sign Up कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब इसमें आप रजिस्टर करेंगे तभी इसके फीचर दिखेंगे और इससे आप पैसा कमाना शुरू कर पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले Paytm First Game को खोलें और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा तो उसमे अपना नंबर डालें फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
- फिर आप से आपके बारे में कुछ जानकारी जैसे नाम जन्मतिथि आदि सही से भरें।
- अब आपको ईमेल डालने का ऑप्शन दिखेगा जैसे ही इसमें आप ईमेल डालकर वेरीफाई करेंगे इसमें आपका अकाउंट बन जायेगा।
Paytm First Game से पैसे कैसे कमाएं?
Paytm First Game से पैसे कमाने के लिए निचे मैं कुछ तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया हूँ जिसके जरिये आप Paytm First Game से पैसा कमा सकते हैं।
#1 – Turnament में भाग लेकर पैसे कमाएं?
Paytm First Game में पैसा कमाने के लिए Turnament या Fantasy Game का ऑप्शन मिलता है जिसमे भाग लेकर आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Paytm First Game में चल रहे टूर्नामेंट में भाग लेना होता है।
और टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करना होता है जितना अच्छा स्कोर आपका आता है उतना ही ज्यादा गेम जितने की सम्भावना होती है।
तो इसके लिए आप Paytm First Game को खोलें और टूर्नामेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें अब जितने भी टूर्नमेंटन चल रहे होंगे दिख जायेंगे। उसमे से जिस भी टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं ले सकते हैं और पैसा जीत सकते हैं।
#2 – रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाएं
जैसा की मैं पहले ही बता दिया हूँ की इसमें पैसा कमाने के लिए रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। जो भी ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Paytm First Game को डाउनलोड करता है।
उसको 50 रुपये ज्वाइन बोनस मिलते हैं और आपको 500 रुपये तक मिलते हैं लेकिन ये पैसा आपको तभी मिलता है जब कोई यूजर इसमें ज्वाइन करता है।
इसमें जितने भी गेम होते हैं उन सभी गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Paytm First Game को खोलें फिर रेफरल प्रोग्राम के सेक्शन में जायें।
फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिल जायेगा अब जिसको भी आप रेफरल लिंक शेयर करना चाहते हैं वहां से शेयर कर सकते हैं जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Paytm First Game को डाउनलोड करके रजिस्टर करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
#3 – ऑफर और प्रमोशन से पैसे कमाएं
ऑफर और प्रमोशन के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं इसमें हर समय नए नए ऑफर प्रमोशन आते हैं जिसको पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं। जिसमे कुछ टास्क दिया जाता है उसी टास्क को पूरा करने के बदले ही पैसे मिलते हैं।
इसके लिए आप Paytm First Game को खोलें और ऑफर के ऑप्शन पर क्लिक करें जितने भी ऑफर चल रहे होंगे दिख जायेंगे उसमे से किसी भी ऑफर को पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं।
#4 – Rummy Game खेलकर पैसे कमाएं
रमी गेम खेलकर भी आप इसमें पैसा कमा सकते हैं अगर रमी गेम के बारे में नहीं जानते हैं तो इसके मैं थोड़ा सा बता देता हूँ यह एक कार्ड गेम होता है। जिसको तीन पत्ती के नाम से भी जाना जाता है।
Paytm First game में रमी गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप रमी के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको बहुत से रमी गेम दिखेंगे जिस भी गेम को खेलना चाहते हैं, उस गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
#5 – Quiz Game खेलकर पैसे कमाएं
Quiz Game खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको Quiz गेम भी मिलता है जिसमे बॉलीवुड, क्रिकेट, न्यूज से रिलेटेड सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका सवाल सही होता है तभी आपको पैसे मिलते हैं अन्यथा नहीं मिलते है।
इसके लिए आप Paytm First Game को खोलें और Quiz के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको बहुत से Quiz गेम दिखेंगे उसमे से किसी भी गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
#6 – गेम खेलकर पैसे कमाएं
जैसा की मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ की यह एक गेम एप्लीकेशन है जिसमे आपको अनेकों प्रकार के गेम मिलते हैं। तो उसमे से आप किसी भी गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Paytm First Game को खोलें।
फिर आपको बहुत से गेम दिख जायेंगे जो भी गेम आपको अच्छा लगता है उसको खेलकर पैसा कमा सकते हैं जितना भी पैसा आप कमाते हैं वो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं।
#7 – Challenge जीतकर पैसे कमाएं
इसमें आपको बहुत से चैलेंज मिलते हैं जिसमे भाग लेकर उस चैलेंज को जीतकर पैसा कमा सकते हैं इसमें जो भी चैलेंज होते हैं उसकी समय 11 से 22 घंटे के बिच होती है उतने ही समय में चैलेंज का रिजल्ट आ जाता है अगर चैलेंज जीते रहते हैं तो आपको इनाम मिलते हैं।
Paytm First Game से पैसे कैसे निकालें?
Paytm First Game से पैसा कमाना तो आपने सिख लिया तो चलिए अब इसमें से अपने कमाए पैसे को कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले Paytm First Game को खोलें।
- अब वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करें जितने भी पैसे आप कमाए रहेंगे वो दिख जायेगा।
- उसमे Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें और पेमेंट मेथड की जानकारी को भरें।
- अब अमाउंट को डालें और Withdraw बटन पर क्लिक कर दें जिसके बाद पैसे विथड्रॉ हो जायेंगे।
Paytm First Game में पैसे कैसे जोड़ें?
Paytm First Game में जितने भी गेम होते हैं उन सभी गेम को खेलने के लिए पैसे लगाने होते हैं तभी आप गेम को खेलकर पैसा जीत सकते हैं तो इसमें पैसे Deposit करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले Paytm First Game को खोलें।
- अब ऊपर आपको (+) का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- जितना भी पैसा डालना चाहते हैं उस अमाउंट को डालें।
- अब बैंक अकाउंट की सभी जानकारी को भरें।
- फिर Add Money के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद पैसे आपके वॉलेट जुड़ जायेंगे।
Paytm First Game में KYC कैसे करें?
Paytm First Game में KYC करना होता है उसके बाद ही इसमें आप पैसा कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसे को Successfully Withdraw कर सकते हैं। तो Paytm First Game में KYC करने के लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले Paytm First Game को खोलें।
- अब My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको KYC का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप अपना आधार कार्ड का फोटो अपलोड करें
- फिर पैन कार्ड नंबर और उसका फोटो अपलोड करें।
- सभी जानकारी को सबमिट करें फिर आपकी सभी जानकारी वेरीफाई होगी जिसके बाद इसमें आपका KYC हो जायेगा।
निष्कर्ष – Paytm First Game से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसमें मैं Paytm First Game से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ। उमसे से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उस तरीके से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको अभी भी Paytm First Game के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा।
अगर आपको Paytm First Game से पैसे कैसे कमाएं यह जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढें –
- OLX से पैसे कैसे कमाएं
- Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
- 10+ पैसा कमाने वाली वेबसाइट
- Ebook से पैसे कैसे कमाएं
- Free में Google Map से पैसे कैसे कमाएं
- बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं
- CSC से पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye
Q1. पेटीएम फर्स्ट गेम में कितना पैसा कमा सकते हैं?
पेटीएम फर्स्ट गेम से आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई सटीक जवाब नहीं दे सकता है जितना अच्छा गेम खेलेंगे उतना ही ज्यादा आपका स्कोर होगा और स्कोर के अनुसार ही आप पैसा कमा पाएंगे।
Q2. पेटीएम फिस्ट गेम में कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं?
पेटीएम फर्स्ट गेम मे आप सात तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और उन सभी तरीकों के बारे में इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक बताया हूँ जिसको पढ़ने के बात आप Paytm First Game से पैसा कमाना सिख जायेंगे।