क्या आप ईबुक के बारे में जानते हैं जो एक डिजिटल बुक होता है जिसको आप हाथ से छू नहीं सकते हैं बस अपनी मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से पढ़ सकते हैं आज के समय में Ebook से पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है।
लेकिन कुछ लोगों को Ebook से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता होता है अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और Ebook से पैसा कमाना सीखें चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Ebook क्या होता है?
Ebook एक डिजिटल बुक होता है जिसको आप हाथ में नहीं ले सकते हैं या छू नहीं सकते हैं बल्कि अपने मोबाइल के माध्यम से उसको ऑनलाइन पढ़ सकते हैं Ebook को कोई एक टॉपिक के लिए बनाया जाता है।
जिससे जब किसी भी उस टॉपिक के बारे में जानकारी लेनी होती है तो वो उस टॉपिक से Related Ebook को खरीदता है।
और जानकारी लेता है जैसे Blogging कैसे सीखें ,SEO Kaise सीखें,Google Ads कैसे चलाएं ये इस प्रकार से टॉपिक होते हैं जिसको सीखने के लिए Ebook लिखा जाता है।
इबुक PDF और Text किसी भी फाइल फॉर्मेट में हो सकती है किसी भी Ebook को बनाने के लिए Text और Images का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कोई यूजर Ebook पढ़कर जानकारी हासिल करता है।
Ebook से पैसे कैसे कमाएं?
Ebook से पैसे कमाने के लिए आपको Ebook बनाने की जरूरत होती है फिर उस Ebook बेचकर पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए मैं आपको निचे Steps में बताया हूँ जिससे आप अपनी Ebook बनाकर उसको बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
1. Ebook बनायें
Ebook से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले ebook बनाने की जरूरत होती है तो जिस टॉपिक में आपको अच्छी जानकारी है और आपका लगता है की आप उस टॉपिक के बारे में किसी को भी समझा और सीखा सकते हैं।
तो उस टॉपिक पर अपनी Ebook लिखें और यूजर को समझने के लिए Images का इस्तेमाल करें ताकि कोई यूजर आपकी ebook को पढ़े तो उसको समझने में आसानी हो।
फिर उस Ebook को आप PDF और Text जैसे अलग अलग फाइल फॉर्मेट में बनायें ताकि किसी भी फॉर्मेट में आपकी Ebook को पढ़ सकें इस प्रकार से आपकी Ebook बनकर तैयार हो जाती है।
लेकिन ध्यान रहे की आप जिस भी टॉपिक पर लिख रहे हैं उसके बारे में Details में लिखें जिससे यूजर की हेल्प हो तभी लोग आपकी Ebook को खरीदेंगे।
2. Ebook बेचें
अब इसके बाद आप अपनी ebook को बेचें क्योंकि जब तक आप अपनी ebook को नहीं बेचेंगे तब तक आपकी कमाई नहीं होगी तो मैं आपको बता देता हूँ की Ebook बेचने के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म होते हैं जिससे अपनी पसंद के अनुसार आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर ebook बेच सकते हैं कुछ पॉपुलर Ebook Selling प्लेटफॉर्म निचे इस प्रकार हैं…
- Visme
- Amazon Kindle
- Smashwords
- Rakuten Kobo
- Sellfy
ये कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप अपनी Ebook को बेच सकते हैं इसमें आप ebook के अलावा और भी डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
3. Ebook की कीमत रखें
अब अपनी Ebook की कीमत रखें क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसकी सही कीमत रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर किसी भी प्रोडक्ट की सही कीमत नहीं रखते हैं तो आपका प्रोडक्ट जल्दी नहीं बिकता है।
इसके लिए आप Ebook की सही कीमत रखें इसके लिए और भी Ebook की कीमत देख सकते हैं जो आपके टॉपिक से related हो फिर उसी के हिसाब से अपने Ebook का दाम भी रखें।
जैसे अगर कोई व्यक्ति आपके टॉपिक से related ही कोई Ebook 1000 में बेच रहा है तो आप अपनी Ebook की Price 599 में रखें जिससे आपकी Ebook ज्यादा Sale होगी।
4. Landing Page बनायें
Landing Page बनाकर भी आप अपनी Ebook को बेच सकते हैं इसके लिए आप किसी Web Devloper से Shopify या Woocommers पर Landing Page बनायें और Buy Button में अपनी Ebook का लिंक जोड़ें।
जिससे जब यूजर आपके Landing पर आएगा और ebook को खरीदने के लिए Buy बटन पर क्लिक करेगा तो वो रेडिरेक्ट हो जायेगा जहाँ आप अपनी Ebook को लिस्ट किये हैं।
अगर आप Amazon Kindle पर अपनी Ebook को लिस्ट किये हैं तो यूजर वहां रेडिरेक्ट हो जायेगा और आपकी Ebook को खरीदेगा इस प्रकार से Landing Page किसी भी प्रोडक्ट की Sales बढ़ाने में हेल्प करता है।
5. Ebook को प्रमोट करें
अब अपनी Ebook को प्रमोट करें क्योंकि ebook बनाकर किसी भी प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने से आपकी Ebook Sale नहीं होगी इसके लिए आपको अपनी Ebook को Promote करने की जरूरत होती है।
जब अपनी Ebook को Promote करेंगे तो लोग आपकी Ebook के बारे में जानेंगे और उसको खरीदेंगे जिसके लिए आप Ads चला सकते हैं।
या तो Social Media का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके किसी भी Social Media प्लेटफॉर्म पर ज्यादा Followers हैं तो वहां आप अपनी Ebook को प्रमोट करें जहाँ से अच्छी Sales ला सकते हैं।
6. Sales Track करें
Sales Track करें जब अपने प्रोडक्ट की Sale Track करते हैं तो आपको उसके Buyer के बारे में सच कुछ पता चलता है यानि की जो भी व्यक्ति आपकी ebook को खरीद रहा है वो उसको पूरा पढ़ रहा है की नही अगर पूरा नहीं पढ़ रहा है तो आपको समझ जाना है।
की Ebook में दी गयी जानकारी लोगों को समझ नहीं आ रही है तो उसको और भी आसान बनाना है ताकि जब कोई व्यक्ति आपकी Ebook को पढ़ें तो उसमे दी गयी जानकारी आसानी से समझ पाये।
7. Ebook Update करें
Ebook Update आज के समय में किसी भी प्रोडक्ट को समय के अनुसार Update नहीं किया जाय तो उसकी Sales Down हो जाती है तो इसी बात का ध्यान आप अपनी Ebook बेचते समय रखें और अपनी Ebook को Update करते रहें।
जैसे अगर आप Blogging के बारे में ebook लिखें हैं तो जब Blogging में कुछ बदलाव होता है तो उसको आप अपनी Ebook में भी बताएं।
अब तक तो अपने Ebook से पैसा कमाना सिख लिया होगा क्योंकि इसमें आसान भाषा में ebook से पैसे कमाने के बारे में बताया हूँ तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
- Ai से पैसे कैसे कमाएं
- ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- Google Pay से पैसे कैसे कमाएं
- Laptop से पैसे कैसे कमाएं
- Telegram से पैसे कैसे कमाएं
- Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं
- Youtube से पैसे कैसे कमाएं
- Survey करके पैसे कैसे कमाएं
- Instagram से पैसे कैसे कमाएं
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं
- Flipkart से पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- रोज 1000 रूपये कैसे कमाएं
FAQ – Ebook Se Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या हम सच में Ebook से पैसा कमा सकते हैं?
जी हाँ आप सच में ebook से पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Ebook बेचने का सही तरीका पता होना चाहिए जिसके लिए मैं इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताया हूँ।
Q2. Ebook किस टॉपिक पर बनायें
जिस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी जानकारी हो उस टॉपिक पर ebook बना सकते हैं जैसे Blogging ,Content Writing ,Basic SEO ,Google Ads आदि बहुत से टॉपिक हैं जिसपर आप अपनी Ebook बना सकते हैं।